शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

उत्पादन आरम्भ नहीं होने पर औद्योगिक प्रयोजनार्थ आवंटित भूखण्ड निरस्त होंगे - लोक बंधु

 विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 13 अगस्त। राजस्व ग्राम गुडामालानी में आरक्षित औद्योगिक भूमि पर औद्योगिक प्रयोजनार्थ आंवटित भूखण्डों में जिन भूखण्ड धारकों द्वारा औद्योगिक उत्पादन चालू नहीं किया है, उन भूखण्डों को निरस्त करने की कार्यवाही की जावें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को विवाद एवं शिकायत नवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की आयोजित बैठक के दौरान यह बात कही।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बिन्दुवार प्रकरणों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने क्षेत्रीय प्रबंधक रिको को रिको औद्योगिक क्षेत्र में टूटी नाली, रोड़ एवं सफाई व्यवस्था दुरस्त कर प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्हानें डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को बाड़मेर में बालोतरा औद्योगिक क्षेत्रों में विद्युत कटौती, खराबी इत्यादि की सूचना हेतु उपभोक्ताओं का वाट्सअप ग्रुप बनाकर सूचना देने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें नगर परिषद आयुक्त बालोतरा को बिठुजा क्षेत्र में जारी पट्टों के बारे में ब्योरा उपलब्ध कराने एवं जिन्हें पट्टे जानी नहीं किये है उनको नियमानुसार पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।
-0-

अधिकारी आमजन की परिवेदनाएं समय पर निपटाएं- हरीश चौधरी

 राजस्व मंत्री ने ग्राम्यांचलों में सुनी समस्याएं

बाड़मेर, 13 अगस्त। सरकारी योजनाओं की बेहतर क्रियान्वयन के लिए नवीन पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों का गठन किया गया है, ताकि ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। अधिकारीगण आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर राहत पहुंचाए। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को पाटौदी पंचायत समिति के खारीनाड़ी, भीलों की ढाणी, गंगापूरा एवं ग्राम पंचायत सांगरानाड़ी के नवसृजित राजस्व ग्राम रामदेव नगरी में आमजन से रूबरू होते हुए कही।
राजस्व मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्थाएं की गई है। अधिकारी प्रत्येक दिन एक घण्टे तक अपने दफ़्तर में जनसुनवाई कर आमजन को राहत दें। उन्होंने कहा कि सरकार जनता की सुविधाएं बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है।
इससे पूर्व राजस्व मंत्री चौधरी ने बालोतरा स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मेघवाल विकास संस्थान कल्याणपुर के पदाधिकारियों ने बालिका छात्रावास हेतु भूमि आवंटन के लिए आभार व्यक्त किया, जिसपर राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में विकास हेतु निरन्तर प्रयासरत है।
-0-






बायतु बनाएगा इतिहास, एक घण्टे में लगेंगे डेढ़ लाख पौधें

 हरियालो राजस्थान अभियान

बाड़मेर, 13 अगस्त। हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत सोमवार को जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र में इतिहास बनाया जाएगा। इस दौरान एक घंटे के अंतराल में डेढ़ लाख पोधों लगाए जाएंगे।
  इस दौरान मुख्य कार्यक्रम गिड़ा पंचायत समिति की रतेऊ ग्राम पंचायत में होगा। इसमें राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी एवं जिला कलक्टर लोक बंधु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियो की मौजूदगी में 5100 पौधे लगाए जाएंगे।
जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने बताया कि बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा क्षेत्र में 16 अगस्त, सोमवार को 1 घंटे में 1.50 लाख पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई। इसको देखते हुए बायतु को हरित बायतु के रूप में तब्दील करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बायतु विधानसभा की तीनों पंचायत समितियों में एक-एक पंचायत का चयन करते हुए स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम होंगे। इसमें बायतु पंचायत समिति में नगौणी धतरवालो की ढ़ाणी ग्राम पंचायत में स्थानीय प्रधान, विकास अधिकारी एवं स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधारोपण होगा। इसी तरह पाटौदी पंचायत समिति की केशरपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पौधरोपण होगा। वहीं में सिणधरी पंचायत समित्ति में आने वाली खरंटिया, गोदारों का सरा व सणपा मानजी ग्राम पंचायतों में सिणधरी प्रधान, विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम होगा।
16 अगस्त को 11 से 12 बजे के बीच एक घण्टे में विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 50 हजार पौधें लगाने का लक्ष्य है। जिला प्रमुख चौधरी ने हरियालों राजस्थान अभियान को सफल बनाते हुए सभी से आग्रह कर इस विशाल पौधारोपण कार्यक्रम को सफल व इतिहासिक बनाने में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
-0-

चौहटन तहसील के पांच राजस्व गंाव रामसर तहसील में सम्मिलित

बाड़मेर, 13 अगस्त। चौहटन तहसील के उपरला पटवार मण्डल की ग्राम पंचायत पराड़िया के पांच राजस्व ग्रामों यथा पराड़िया, जानी की बस्ती, देवपुरा, सुमार की बस्ती एवं मेघासर को तहसील रामसर के पटवार मण्डल चाड़ी में सम्मिलित किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बाड़मेर जिले की तहसील चौहटन के उपरला पटवार मण्डल की ग्राम पंचायत पराड़िया के पांच राजस्व ग्रामों यथा पराड़िया, जानी की बस्ती, देवपुरा, सुमार की बस्ती एवं मेघासर को तहसील रामसर के पटवार मण्डल चाड़ी में सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए है।
उन्होनें बताया कि पटवार मण्डल उपरला की ग्राम पंचायत पराड़िया के पांच राजस्व ग्रामों को तहसील रामसर के पटवार मण्डल चाड़ी में शामिल करने के बाद चौहटन तहसील में 24 पटवार मण्डल, 35 ग्राम पंचायते एवं 198 राजस्व ग्राम तथा रामसर तहसील में 21 पटवार मण्डल, 32 ग्राम पंचायत एवं 194 राजस्व ग्राम होंगे। उन्होनें संबंधित तहसीलदारों को उक्त पटवार मण्डलों का रिकॉर्ड हस्तानांतरण करवाते हुए पालना से अवगत कराने के निर्देश दिए है।
-0-

पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 27 को

बाड़मेर, 13 अगस्त। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणों की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 27 अगस्त को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
लेखा अनुभाग के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है, ताकि प्रकरण निस्तारण के संबंध में चर्चा की जा सके।
-0-

पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 13 अगस्त। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में प्रथम वर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रम की यांत्रिकी, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रान्च हेतु प्रत्येक में 20, मेकाट्रोनिक्स में 30 एवं केमिकल ब्रान्च में 40 सीटों के लिए 30 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल ने बताया कि वे छात्र जो पार्श्व प्रवेश पद्धति से पॉलिटेक्निक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक है, वे 26 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
-0-

बाड़मेर शहर में शनिवार 14 अगस्त को बाधित रहेगी जलापूर्ति

बाड़मेर, 13 अगस्त। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मुख्य पाईप लाईन की मरम्मत के चलते शनिवार 14 अगस्त को सांय 4 बजे तक बाड़मेर शहर की पेयजल आपूर्ति पूर्णतया बंद रहेगी।

जलदाय विभाग नगर खण्ड बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता सतवीरसिंह यादव ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना की मुख्य पाईप लाईन के वाल्व मरम्मत हेतु एक दिन का शट डाउन लिया गया है, जिसके फलस्वरूम शनिवार 14 अगस्त को सांय 4 बजे तक बाड़मेर शहर की पेयजल आपूर्ति पूर्णतया बंद रहेगी। उन्होनें बताया कि रविवार 15 अगस्त को होने वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से दो दिन के अधिक अंतराल से होगी।
-0-

नोखड़ा में तहसील एवं कल्याणपुर में बालिका छात्रावास के लिए भूमि आवंटित

बाड़मेर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आदेश जारी कर पचपदरा के रिछोली में मदरसा निर्माण, कल्याणपुर में बालिका छात्रावास तथा गुडामालानी के जगराम की ढाणी में नवसृजित तहसील नोखड़ा के कार्यालय भवन निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि आवंटित की है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि पचपदरा तहसील के रिछोली ग्राम में मदरसा निर्माण (शैक्षणिक प्रयोजन) हेतु मदरसा फैजाने रसूल बाबा मियां जिलानी शिक्षण संस्थान रिछोली को 5 बीघा भूमि, कल्याणपुर में बालिका छात्रावास निर्माण हेतु मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान बालोतरा को 3 बीघा भूमि तथा गुडामालानी तहसील के जगराम की ढ़ाणी (नोखड़ा) ग्राम में नवसृजित तहसील नोखड़ा के कार्यालय भवन निर्माण हेतु गुडामालानी तहसीलदार को 5 बीघा भूमि का निःशुल्क आवंटन किया गया है।
-0-

जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा आजादी का उत्सव स्वतन्त्रता दिवस कल, अन्तिम रिहर्सल सम्पन्न

 स्वतन्त्रता दिवस समारोह 2021

सोशल डिस्टेंस के साथ पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी
बाडमेर, 13 अगस्त। देश के 75 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का अन्तिम रिहर्सल शुक्रवार को आदर्श स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने संबंधित अधिकारियों को सोशल डिस्टेंस सहित कोविड-19 की गाइडलाईन की पूर्ण पालना के साथ पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होने मुख्य समारोह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का बारिकी से अवलोकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होने मुख्य समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंस सहित कोविड-19 की गाइडलाईन की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी आगन्तुकों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर थर्मल स्कैनिंग तथा हैंड सैनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अन्तिम अभ्यास के पश्चात् स्टेडियम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम में बेरिकेटिंग, सफाई, बैठक, पेयजल, मंच की सजावट सहित सभी व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम के दौरान बिजली की पुख्ता व्यवस्था के साथ माइक की सुचारू व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण करेंगे तथा मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। इसके पश्चात् परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होमगार्ड एवं एन.सी.सी. सीनियर की टुकडियां परेड में हिस्सा लेगी। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया जाएगा। इसी कडी में पुलिस विभाग के बैण्ड दल द्वारा बैण्ड वादन की प्रस्तुति दी जाएगी।  
उन्होने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित करने के पश्चात् जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा। इसी कडी विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद ख्याति प्राप्त अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार तथा दिव्यांग बाल कलाकार स्वरूप माहेश्वरी द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार पदमश्री अनवर खां और फकीरा खां भादरेश द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद फकीरा खां बिशाला और दीपसिंह भाटी द्वारा कोरोना जागरूकता पर लोकगीत प्रस्तुत किया जाएगा। इसी कड़ी में जिले के प्रसिद्ध गेर दलों की ओर से आकर्षिक गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन होगा। समारोह के अन्त में राष्ट्रगान होगा।
अन्तिम रिहर्सल के दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर रोहित चौहान, नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया, तहसीलदार बाडमेर प्रेमसिंह चौधरी, रामकुमार जोशी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें। अन्तिम रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य मुकेश पचौरी ने किया।
-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...