शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

जिला अस्पताल में 20 आईसीयू और 10 एनआईसीयू का शिलान्यास

 चिकित्सा के क्षेत्र में पायनियर बनकर उभर रहा राजस्थान- मुख्यमंत्री

बाड़मेर, 09 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार के निरन्तर प्रयासों से राजस्थान स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में पायनियर बनकर उभर रहा है। देश के दूसरे राज्यों के लोग भी हमारी चिकित्सा सुविधाओं का लाभ लेने राजस्थान आ रहे हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है।
   श्री गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रदेश के 11 जिलों के 17 चिकित्सालयों मेें आईसीयू, नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू), शिशु गहन चिकित्सा इकाई (पीआईसीयू) तथा मदर केयर यूनिट के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। करीब 94 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से होने वाले इन कार्यों के पूरा होने से 531 बैड की बढ़ोतरी होगी। इसमें आईसीयू के 270, एनआईसीयू के 208, पीआईसीयू के 33 बैड तथा मदर केयर यूनिट के 20 बैड शामिल हैं। इसमें बाड़मेर  जिला अस्पताल में 456 लाख से 20 बैड आईसीयू और 167 लाख से 10 बैड एनआईसीयू  शामिल हैं।
   इस दौरान जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर लोक बंधु, विधायक मेवाराम जैन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल विश्नोई समेत अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
   इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने समाज के सभी वर्गाें को साथ लेकर कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर का मुकाबला किया। हमारे भीलवाड़ा और रामगंज मॉडल को देश-दुनिया में पहचान मिली और दूसरे राज्यों ने भी इसे अपनाया। दूसरी घातक लहर में ऑक्सीजन एवं दवाओं की आपूर्ति तथा बैड्स को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे सबक लेते हुए हमारी सरकार मेडिकल कॉलेजों से लेकर सीएचसी-पीएचसी स्तर तक चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत कर रही है ताकि तीसरी लहर आए तो हमें इस महामारी के मुकाबले में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़। आज हुए शिलान्यासों से इन जिलों में चिकित्सा व्यवस्था और मजबूत होगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से जान गंवाने वाले परिवारों को सम्बल देने के लिए हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना लागू की है। इससे अनाथ बच्चों एवं विधवा महिलाओं के जीवन की राह आसान हो सकेगी। इसके साथ ही प्रदेशवासियों को इलाज के भारी-भरकम खर्च से मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई है। सभी जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ आदि हर पात्र परिवार को इस योजना से जोड़ने में अपनी भागीदारी निभाएं। 
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि दूसरी लहर के कटु अनुभवों से सबक लेते हुए हमारी सरकार ऑक्सीजन उत्पादन एवं शिशु चिकित्सा इकाइयों में बढ़ोतरी की योजना पर तेजी से काम कर रही है। राज्य में एक हजार मेट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता हासिल करने की दिशा में हम अग्रसर हैं। 
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि पिछले डेढ़ वर्ष में राज्य सरकार ने पूरे समर्पण भाव और मुस्तैदी के साथ कोरोना का प्रबंधन किया है। 
शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री वैभव गालरिया ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन 1.50 लाख कोविड टेस्ट करने की क्षमता विकसित कर ली गई है। विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने का कार्य 15 अगस्त तक पूरा होना संभावित है।

ये हुए शिलान्यास
बाड़मेर - जिला अस्पताल में 456 लाख से 20 बैड आईसीयू और 167 लाख से 10 बैड एनआईसीयू

        ----000----



तीसरी लहर की आशंका के बावजूद कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं गाइडलाईन का उल्लंघन करने पर 44 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 9 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार 8 जुलाई को जिले में 44 व्यक्तियों से कुल 4,400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 41 व्यक्तियों से 4100 रुपये तथा बालोतरा में 3व्यक्तियों से 300 रूपयेे को मिलाकर कुल 44 व्यक्तियों से 4,400 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 84,430 व्यक्तियों से 1,41,59,976 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

पूर्व सैनिकों के बच्चों को देय छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

 बाड़मेर, 9 जुलाई। हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के बच्चों को केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से देय छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस.गंगवार ने बताया कि हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के प्रथम दो बच्चों के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट www.ksb.gov.in पर अथवा नजदीकी ई-मित्र पर सम्पर्क कर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। उन्होनें बताया कि कक्षा 1 से 9वीं तथा 11वीं उतीर्ण बच्चों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर है। इसी प्रकार कक्षा 10वीं एवं 12वीं उर्तीण बच्चों के लिए 30 अक्टूबर तथा स्नातक के बच्चों के लिए 30 नवम्बर आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित है।
-0-

इण्टीग्रेटेड सिक्योरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम जिला स्तरीय समिति की बैठक 15 को

 बाड़मेर, 9 जुलाई। जिले के महत्वपूर्ण क्षेत्रों यथा परमाणु, तेल व गैस, ऊर्जा, वित, रक्षा, स्टील व खनिज, संचार एवं सूचना पौद्योगिकी तथा सूचना एवं प्रसारण में इण्टीग्रेटेड सिक्योरिटी रेसपोन्स मैकेनेजिम स्थापित करने व सुरक्षा समन्वय बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 15 जुलाई को सांय 5 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उक्त बैठक में उपस्थिति होने के निर्देश दिए है।
-0-

पाक विस्थापितों की समस्या समाधन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 14 को

 बाड़मेर, 9 जुलाई। बाड़मेर जिले में वास कर रहे पाक विस्थापितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 14 जुलाई को सांय 4 बजे आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि पाक विस्थापितों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य स्तरीय उच्चाधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत सुझावों की क्रियान्विति सुनिश्चित करने एवं भविष्य में पाक विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण के लिए उक्त बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होनें बताया कि उक्त बैठक में पाक विस्थापितों की समस्याओं एवं उनके निराकरण के संबंध में पूर्व बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होने बताया कि संबंधित अधिकारियों को नियत तिथि को अपने विभाग से संबंधित सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए गए है।
-0-

अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक 14 को

 बाड़मेर, 9 जुलाई। अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण समिति की त्रैमासिक बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 14 जुलाई को सांय 5 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि इस दौरान महिलाओं पर अत्याचार निवारण तथा पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय की त्रैमासिक बैठकें भी होंगी। उन्होनें बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् जिला पैरोल सलाहकार समिति की मासिक बैठक इसी दिन सांय 5.30 बजे आयोजित की जाएगी।
-0-

जिले में 7 रिक्त सरपंच पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित

 19 को प्रस्तुत किए जा सकेंगे नाम निर्देशन पत्र, 25 को मतदान

संबंधित पंचायत क्षेत्रों मे आचार संहिता लागू
बाड़मेर, 9 जुलाई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतीराज संस्थानों के उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूंजासर, गुडामालाणी की मौखावा खुर्द, धोरीमन्ना की सुदाबेरी, पाटोदी की कालेवा एवं मुकनपुरा, कल्याणपुर की घडोई चारणान तथा समदडी की कम्मों का बाड़ा में रिक्त सरपंच पद के उपचुनाव कराए जाएंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 14 जुलाई को लोकसूचना जारी की जाएगी। वहीं 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि पंचायतीराज संस्थाओं में 15 जून 2021 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव कराने के संदर्भ में निर्वाचक नामावली अर्हता तिथि 1 जनवरी 2021 के आधार पर ग्राम पंचायतों में सरपंच के रिक्त पदों एवं इन्ही पंचायतों में उप सरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उपचुनाव का निर्णय लिया है। उन्होनें बताया कि सरपंच पद के लिए उपचुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) के माध्यम से सम्पन्न कराए जायेंगे।
कार्यक्रम विवरण
जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि घोषित कार्यक्रम अनुसार बुधवार 14 जुलाई को नियम 23 सपठित 56 के अंतर्गत निर्वाचन की लोकसूचना जारी की जाएगी। उन्होनें बताया कि सोमवार 19 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.30 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। वहीं मंगलवार 20 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा इसी दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उन्होनें बताया कि नाम वापसी के पश्चात इसी दिन चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रविवार 25 जुलाई को प्रातः 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। इसी दिन मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना की जाएगी।
आचार संहिता लागू
जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित समस्त पंचायत क्षेत्रों में राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के मार्गदर्शन के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपचुनाव से संबंधित क्षेत्र में ऐसा कोई कृत्य न हो, जिससे की आदर्श आचार संहिता भंग होने का अंदेशा रहे।
यहां संरपंच पदों के लिए होंगे उपचुनाव
उन्होनें बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम अनुसार जिले में धनाऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूंजासर, गुडामालाणी की मौखावा खुर्द, धोरीमन्ना की सुदाबेरी, पाटोदी की कालेवा एवं मुकनपुरा, कल्याणपुर की घडोई चारणान तथा समदडी की कम्मों का बाड़ा में रिक्त सरपंच पद के उपचुनाव कराए जाएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...