शनिवार, 16 जनवरी 2021

बाड़मेर में कोविड वैक्सीनेशन शुरू, सबसे पहला टीका लगवाया प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने जिला कलक्टर ने किया वैक्सीनेशन का शुभारंभ

बाड़मेर, 16 जनवरी। जिले में कोविड वैक्सीनेशन की शनिवार को विधिवत शुरुआत हुई। जिला चिकित्सालय के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने वैक्सीनेशन कार्य का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आसेरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल. विश्नोई एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एल. मसूरिया के अलावा चिकित्सा कार्मिक मौजूद थे। इस दौरान सबसे पहले कोविड वैक्सीन जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनुसरिया को लगाई गई। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बिश्नोई को कोविड का टीकाकरण किया गया।

जिला कलक्टर ने वैक्सीन लगाए जाने के उपरान्त ऑब्जर्वेशन रूम मे चिकित्सकों से चर्चा की। इस मौके पर प्रधानमंत्री के कोविड-19 टीकाकरण शुभारंभ समारोह का लाइव वेबकास्ट के जरिए सीधा प्रसारण किया गया। इसी तरह बालोतरा एवं बायतु मैं भी कोविड-19 का टीकाकरण की शुरुआत हुई।  बालोतरा में नाहटा चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। यहां विधायक मदन प्रजापत तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रानूमल खत्री की उपस्थिति में टीकाकरण की शुरुआत हुई। वहीं बायतु में उप मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पी.सी. दीपन ने टीकाकरण की शुरुआत की। प्रथम दिन कुल 214 स्वास्थ्य कार्मिको को टीका लगाया गया।

-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...