गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

स्कूटी की चाबी मिलने पर खिले छात्राओं के चेहरे

बाड़मेर, 26 अप्रैल। नयी नवेली स्कूटियों से ज्यादा मेधावी छात्राओं के चेहरे की चमक देखते ही बन रही थी। ठेठ ग्रामीण परिवेश और चुनौती पूर्ण हालात के बावजूद कामयाबी का परचम फहराती इन बेटियों की चाल में पुलक और ललक तो साफ थी ही कुछ अलग करने का जज्बा भी हिलोरें देता साफ दिखाई दे रहा था।
मुख्य अतिथि तरुणराय कागा, विधायक चौहटन, विशिष्ट अतिथि नगर सुधार न्यास अध्यक्ष डॉ.प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते और पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला के हाथों से अपनी स्कूटी की चाबी लेते हुए इन लड़कियों की आखों की चमक निराली बन पडी। एम.बी.सी. राज. महिला महाविद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के तहत गुरूवार को मेधावी छात्रा स्कूटी योजना और देवनारायण स्कूटी योजना के अंतर्गत क्रमशः 47 और 1 कुल 48 स्कूटियों का वितरण किया गया।
छात्राओं को प्रेरित करते हुए मुख्य अतिथि तरुणराय कागा विधायक चोह्टन ने कहा जीवन में कोशिश से कभी नहीं चूकना चाहिए, कोशिश ही कामयाबी की कुंजी है। कागा ने कहा मंजिले मकसूद को हासिल करने के लिए जरूरी है कि पहले लक्ष्य तय किया जाए और उसे हासिल करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रियंका चौधरी ने लाभान्वित छात्राओं के साथ साथ उनके परिवारों खास तौर पर माओं के योगदान की सराहना की। डॉ. चौधरी ने कहा हमें सोच बड़ी रखनी होगी और सोने के प्यार से आगे बढ़कर स्वर्ण पदक यानि गोल्ड मैडल को लक्ष्य बनाना चाहिए। डॉ चौधरी ने छात्राओं को सोशल साइट्स की वर्चुअल लाइफ की बजाय असल जिंदगी के करीब रहने का आग्रह किया।
जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा यह कामयाबी के सफर की शुरुआत भर है, और सपनों की गाड़ी को आगे बढाते रहने के लिए मेहनत का पेट्रोल लगातार डालना जरूरी है। पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंगला ने कहा मेधावी छात्रा स्कूटी जीतने वाली छात्राएं अपने आप में अपने समाज और परिवेश का रोल मॉडल बन गयीं हैं। इन्हें देखकर लोगों में बेटियों को पढ़ाने की ललक पैदा होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ.ललिता मेहता ने शायराना  अंदाज में बेटियों की मेहनत और लगन की दाद देते हुए कहा-कि इस अंदाज से लग रहा है आने वाला कल बहुत उजला और महिला शक्ति से संपन्न होगा। डॉ. मेहता ने सरकार की इस योजना को बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर बताया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हुकमाराम सुथार ने किया। कार्यक्रम का संचालन  प्रो.मुकेश पचौरी ने किया।
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। अतिथियों का मान साफा और  शोल तथा माल्यार्पण से हुआ। मोनिका खोरवाल ने आकर्षक  लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राज.स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पी.आर. चौधरी, डी.टी.ओ. डी.डी.मेघानी, बलदेव कन्या छात्रावास संचालक शिक्षाविद अमृत कौर, कैलाश कोटडिया, मोहनलाल कुर्डिया, अधिवक्ता जेठमल जैन, पूर्व छात्रा संघ अध्यक्षा तनुजा चारण, उपाध्यक्ष नीलम राठोड और महासचिव जीतू चौधरी, खेल अधिकारी देवाराम चौधरी, डॉ. मृणाली चौहान, डॉ. सरिता व्यास, मांगीलाल जैन, डायालाल सांखला, स्कूटी वितरण नोडल अधिकारी घनश्याम बीठू और हरीश खत्री लक्ष्मण चौधरी समेत तमाम छात्राएं और उनके अभिभावक उपस्थित थे।

विद्युत तंत्र की मरम्मत के लिए डिस्काम का सजग कार्यक्रम प्रारंभ


डिस्कॅाम में मानसून पूर्व विद्युत तंत्र मरम्मत कार्यक्रम सजग 25 मई तक

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। जोधपुर डिस्कॅाम ने मानसून पूर्व विद्युत तंत्र की मरम्मत के लिए गुरूवार से सजग कार्यक्रम प्रारंभ किया है। यह अभियान आगामी 25 मई तक चलाकर डिस्काम के समस्त क्षेत्रांे मंे तंत्र का पुनः सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
                डिस्काम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत समस्त 33 के वी लाईन एवं 33/11 के वी सब स्टेशन तथा प्रत्येक सब डिवीजन में अधिक से अधिक ट्रिपिग वाले दो 11 के वी फीडर की मरम्मत करवाई जाएगी। उन्होंनें बताया कि पेड़ों की टहनियों, झाड़ियों की कटिंग, झुके पोल, डी पी को सीधा करना, ढीले तारों को सही करना, पोलों के मध्य ज्यादा दूरी होने पर इन्टर मीडियम पोल खडा करना, धरातल, भवन, सड़क, आम रास्ता से लाईन की निर्धारित मानदण्ड के अनुसार ऊंचाई, दूरी बनाए रखना, लाईनांें से क्रासिंग पाइंटस पर क्लीयरेंस सही करना, टूटी हुई स्टे सही करना, टूटे हुए स्टे इंसुलेटर बदलना, जम्पर सही करने, टूटे हुए पिन, डिस्क इसेलेटर बदलने, कट पाइंट एवं डी पी पर जम्परस, पूरी लाईन अर्थिग वायर सही करने एवं अर्थिक पाइंस सही करना, लाईन के मध्य में, शुरू में जीओ, वी सी की यदि कहीं स्थापित हो तो उसे भी सही किया जाएगा।
33/11 के वी सब स्टेशन का रखरखाव कार्य : 33/11 के वी सब स्टेशन का रखरखाव किया जाएगा। इसमें पॅावर ट्रंासफार्म बुशिंग सहित साफ सफाई, पॅावर ट्रंासफार्मर में अॅायल लेवल चैक करने, ट्रंासफार्मर की न्यूटल अर्थिंग एवं बॅाडी अर्थिंग सही करने, फीडर की मीटरिंग के लिए स्थापित सी टी पी टी सेट, मीटर सही करने, सुरक्षा संबंधी कीट सहित अन्य जरूरी सुरक्षा उपकरण की उपलब्धियां सुनिश्चित करने, शट डाउन रजिस्टर, शिकायत रजिस्टर, लॅाग शीट, उपकरण मरम्मत रजिस्टर सहित सभी रजिस्टर मैनटेन करने, टूटे हुए खराब इंासुलेटर, लाईटिंग अरेस्टर बदलने, रेडियेटर आदि के अॅायल का आवागमन सुनिश्चित करना सहित अन्य कार्य किए जाएंगे।
11 के वी फीडर मरम्मत कार्य होगा : प्रत्येक उपखण्ड में सबसे खराब दो 11 के वी के फीडर चिन्हित किए जाएंगे, जिनमें अधिकतम ट्रिपिंग आ रही। मरम्मत कार्य के लिए यथा संभव शट डाउन प्रातः 7 से 11 बजे तक किया जाएगा, जिसकी जानकारी पूर्व में समाचार पत्रों में दी जाएगी। आवश्यक सेवा वाले विभागों सहित स्थानीय प्रशासन को भी शट डाउन की पूर्व सूचना दी जावे। उन्होंने बताया कि संबंधित अधीक्षण अभियंता अधीनस्थ स्टॅाफ के माध्यम से सर्वे करवाकर फीडर व सब स्टेशन का चिन्हिकरण करेंगें। इनकी सूची संभागीय अभियंता मार्फत अधीक्षण अभियंता प्लान को अगले चार दिन में भेजेंगे। मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता की पूर्ण जिम्मेदारी होगी कि न्यूनतम लागत में यह कार्य निष्पादित करवाएं। मरम्मत कार्य के दौरान सभी फील्ड अधिकारियों को सघन निरीक्षण, कार्य दौरान एवं समाप्ति पश्चात अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जाएगा। संभागीय मुख्य अभियंयता को एक सब स्टेशन प्रति उपखण्ड, अधीक्षण अभियंता को दो सब स्टेशन प्रति उपखण्ड एवं अधिशाषी अभियंता को खण्ड के तहत शत प्रतिशत सब स्टेशन का निरीक्षण करना होगा।

अधिवक्तागण आपसी समझाइश से अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं : नकाते


जिला कलक्टर ने अधिवक्ताआंे से की राजस्व लोक अदालत अभियान मंे सहयोग की अपील

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार मंे अधिवक्तागण आपसी समझाइश के जरिए अधिकाधिक प्रकरणांे का निस्तारण करवाएं। इससे आमजन को त्वरित राहत मिल सकेगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार अभियान के संबंध मंे वरिष्ठ अधिवक्ताआंे से चर्चा करते हुए यह बात कही।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अधिवक्तागण अपने क्षेत्रांे मंे विचाराधीन प्रकरणांे मंे दोनांे पक्षांे से समझाइश कर लंबित प्रकरणांे के निस्तारण करवाकर अभियान को सफल बना सकते है। उन्हांेने कहा कि शिविर स्थल अथवा उससे पहले भी दोनो पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति से मामलों का निस्तारण करवाया जाए। उन्हांेने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विगत वर्षाें की भांति इस बार भी 1 मई से 30 जून तक राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार का आयोजन होगा। इस दौरान राजस्व विभाग के कार्यो के अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन, चिकित्सा, महिला एवं बाल विकास विभाग, उर्जा, जलदाय, आयोजना, ग्रामीण विकास, श्रम, कृषि, रसद एवं आयुर्वेद समेत 15 विभागों की ओर से निर्धारित कार्य निष्पादित किए जाएंगे। उन्हांेने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान आयोजित होने वाले शिविरों में उपखंड अधिकारी, सहायक कलक्टर, तहसीलदार की अदालतांे में विचाराधीन, प्राप्त प्रकरणों, खातेदारी, स्थाई निषेधाज्ञा, पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, इजराय एवं अन्य राजस्व मामलों, नामांतरण संबंधी मामले, सहमति से खाता विभाजन संबंधी मामले, भू-प्रबंधन संबंधित इंद्राज दुरुस्ती के मामले,स्टांप एक्ट के मामले, बंद रास्तों को खुलवाने, संकरे रास्तों का अतिक्रमण हटवाने एवं नए रास्ते दर्ज कराने, रास्ते संबंधी समस्याओं का निराकरण, अधिकारों की घोषणा संबंधी प्रकरण, विभिन्न प्रकार के गैर खातेदारी के प्रकरणों में खातेदारी देने तथा राजस्व अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटियों का शुद्धिकरण किया जाएगा। इसके अलावा व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में चिन्हित लोगों के प्रकरणों के निस्तारण तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भौतिक सत्यापन की कार्यवाही होगी। इसी तरह ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बकाया प्रकरणों का निस्तारण करके अधिकाधिक लोगांे को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित करवाया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने राजस्व लोक अदालत अभियान से जुडे़ विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष करनाराम चौधरी, सचिव ईश्वरसिंह, अधिवक्ता सोहनलाल चौधरी, मदनलाल सिंघल, रूपसिंह राठौड़, धनराज जोशी, अंबालाल जोशी, महेन्द्र रामावत समेत विभिन्न अधिवक्तागण उपस्थित रहे।




पुलिस लाइन मंे मेगा रक्तदान शिविर शुक्रवार को


                बाड़मेर, 26 अप्रैल। जिला एवं पुलिस प्रशासन, परिवहन एवं चिकित्सा विभाग तथा खेमसिद्व डोनर्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान मंे उन्तीसवंे सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य मंे शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से पुलिस लाइन मंे मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि जिला अस्पताल मंे रक्त की कमी को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला ने जनहित मंे समस्त जनप्रतिनिधियांे, आमजन, अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे तथा स्वंयसेवी संस्थाआंे के प्रतिनिधियांे से स्वैच्छिक रक्तदान करने की अपील की है।

प्रवेशोत्सव मंे सहयोग के लिए राज्य मंत्री देवनानी ने जनप्रतिनिधियों को लिखा पत्र


विद्यालय प्रवेशोत्सव का पहला चरण प्रारंभ

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। प्रदेश के विद्यालयों में दो चरणों में होने वाले प्रवेशोत्सव के अंतर्गत नामांकन और ठहराव में सहयोग के लिए शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने जन प्रतिनिधियों को व्यक्तिशः पत्र लिखा है। प्रवेशोत्सव का पहला चरण गुरुवार से प्रारम्भ हुआ।
                शिक्षा राज्य मंत्री देवनानी ने जनप्रतिनिधियों को लिखे अपने पत्र में आह्वान किया है कि वे राजकीय विद्यालयों में अपने-अपने क्षेत्र में उम्र के हिसाब से कक्षाओं में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए अभिभावकों को प्रेरित करें। उन्होंने प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, सरपंचों से शत प्रतिशत नामांकन और ठहराव में सक्रिय सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करें कि एक भी बच्चा विद्यालय प्रवेश से वंचित नही रहे तथा प्रदेश में सभी को शिक्षा मिले। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन होगा, उन्हें उजियारी पंचायत के रूप में सम्मानित किया जाएगा। ओडीएफ की तर्ज पर उन्हें ड्रॉपआउट फ्री घोषित किया जाएगा। शिक्षा राज्य मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को लिखे पत्र में कहा है कि प्रवेशोत्सव के दौरान नामांकन के लिए घर-घर सर्वे कर रहे शिक्षकों को वे सहयोग दें और प्रयास करें कि क्षेत्र का एक भी बच्चा विद्यालय शिक्षा से वंचित नही रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत 6 से 14 आयुवर्ग का हर बालक विद्यालय जाए, यह हम सबका दायित्व है। उन्होंने आयु के अनुरूप बच्चों को पास की आंगनवाड़ी या विद्यालय भेजे जाने के लिए प्रेरित करने में सबके सहयोग की अपने पत्र में अपील की है।

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 27 अप्रैल से बाड़मेर जिले के दौरे पर


                बाड़मेर, 26 अप्रैल। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी शुक्रवार से 1 मई तक बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न स्थानांे पर कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी 27 अप्रैल को दूदवा मंे प्रातः 10.30 बजे रूपादे राणी सती मंदिर प्रतिष्ठा समारोह मंे शामिल होंगे। बालोतरा मंे रात्रि विश्राम के उपरांत 28 अप्रैल को भोपालगढ़ मंे आयोजित स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसी तरह 29 एवं 30 अप्रैल को स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ आमजन की समस्याएं सुनेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 1 मई को न्याय आपके द्वार अभियान का शुभारंभ करेंगे।

तम्बाकू पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए सुझाव आमंत्रित


                बाड़मेर, 26 अप्रैल। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने प्रदेश में तम्बाकू के उत्पादन, तम्बाकू से अन्य मानव सेवन के लिए बनाए गए पदार्थों के उत्पादन, भण्डारण, परिवहन, व्यापार एवं सेवन पर सम्पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए विधि बनाने के सम्बन्ध में राज्य सरकार को अनुशंसा करने के लिए समस्त हितधारियों से राय आमंत्रित की है।
                राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग की सचिव निवेदिता मेहरू के मुताबिक समस्त हितधारी इस विषय पर अपने राय एवं प्रतिक्रिया आयोग के ई-मेल rshrc@raj.nic.in अथवा फैक्स नं. 0141-2227738 अथवा डाक के जरिए पंजीयक, राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग, एस.एस.ओ. बिल्डिंग, शासन सचिवालय, जनपथ, सी-स्कीम, जयपुर-302005 के पते पर 30 मई, 2018 से पूर्व प्रस्तुत कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में आयोग की ओर से 31 मई, 2017 एवं 22 दिसम्बर, 2017 तथा 16 अप्रेल, 2018 को जारी आदेशों की प्रतिलिपियां आयोग कार्यालय से 2 से 4 बजे तक निःशुल्क प्राप्त की जा सकती हैं।

बालोतरा मंे प्रातः 8 से सायं 8 बजे तक भारी वाहनांे प्रवेश वर्जित रहेगा


बालोतरा शहर में पचपदरा रोड एवं समदडी रोड नो एन्ट्री जोन अधिसूचित

                बाडमेर, 26 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बालोतरा शहर में पचपदरा रोड पर शनिचर जी का थान से छत्रियों का मोर्चा तक एवं समदडी रोड जीरो रेल्वे फाटक से खेड रोड पर रेल्वे फाटक नम्बर 3 तक नो एन्ट्री जॉन अधिसूचित किया है। साथ ही नाहटा अस्पताल के सामने एवं आसपास का क्षेत्र, नगर परिषद से छत्रियों का मोर्चा तक, रेल्वे फाटक नम्बर जीरों से रेल्वे फाटक नम्बर तीन तक एवं जोधपुर रोड पर मुख्य सडक, नया बस स्टेण्ड से सिटी लाईट अस्पताल तक नो पार्किग जोन अधिसूचित किया गया है।
                जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट नकाते की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बालोतरा शहर में आम जनता की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जनहित में पचपदरा रोड पर शनिचर जी का थान से छत्रियों का मोर्चा तक एवं समदडी रोड जीरो रेल्वे फाटक से खेड रोड पर रेल्वे फाटक नम्बर 3 तक नो एन्ट्री जॉन अधिसूचित किया गया है। नौ एन्ट्री जोन स्थानों पर प्रातः 8 से सायं 8 बजे तक भारी माल वाहन ट्रक, टैंकर के साथ ही ट्रेक्टर ट्रॉली पत्थर, बजरी, अन्य माल आदि) के संचालन का प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही नाहटा अस्पताल के सामने एवं आसपास का क्षेत्र, नगर परिषद से छत्रियों का मोर्चा तक, रेल्वे फाटक नम्बर जीरों से रेल्वे फाटक नम्बर तीन तक एवं जोधपुर रोड पर मुख्य सडक नया बस स्टेण्ड से सिटी लाईट अस्पताल तक नो पार्किग जोन अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बालोतरा की ओर से इसकी पालना सुनिश्चित की जाएगी।

लाइट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की समीक्षा बैठक 30 को


                बाडमेर, 26 अप्रैल। विभागीय न्यायिक प्रकरणों में प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए न्याय विभाग की वेबसाईट लाईट्स पर विभागीय न्यायिक प्रकरणों की प्रविष्टि एवं अपडेशन की समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी लाईट्स ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित होगी।
                बैठक में लाईट्स सॉफ्टवेयर में मासिक सूचना का इन्द्राज, लाईट्स सॉफ्टवेयर में दर्ज डयू कोर्स प्रकरणों की समीक्षा, राज्य सरकार के विरूद्ध निर्णित प्रकरणों की पालना, अपील, एफ 1, एफ 2, एफरु का इन्द्राज, लाईट्स सॉफ्टवेयर में जवाबदावा पेशन करने से शेष न्यायिक प्रकरणों की संख्या एवं 10 से 20 वर्ष एवं 20 वर्ष से अधिक लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

आम जन से कारण सहित आपतियां आमंत्रित


जवाहर चौक से हनुमान मंदिर तक वन वे घोषित करने के लिए प्रारूप प्रकाशन

                बाड़मेर, 26 अप्रैल। बाड़मेर शहर में आम जनता की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के लिए जिला परिवहन अधिकारी के प्रस्ताव एवं जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार बाडमेर शहर में जवाहर चौक से हनुमान मंदिर तक वन वे घोषित किए जाने से पूर्व प्रारूप प्रकाशन किया गया है।
                जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि उपरोक्त प्रस्तावित वन वे के बारे मे यदि सर्व साधारण को कोई आपति हो तो नोटिस प्रकाशन तिथि 23 अप्रैल से सात दिवस के भीतर अपना अभ्यावेदन कारण सहित जिला कलक्टर के समक्ष कार्यालय समय में व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सुनवाई के लिए उपस्थित हो सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि समाप्त होने पर उपरोक्त स्थल को राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 के अन्तर्गत वन वे के रूप में अन्तिम रूप से घोषित कर अधिसूचित कर दिया जाएगा।

जिला कलक्टर की मई मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित


                बाड़मेर, 26 अप्रैल। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की मई माह मंे आयोजित होने वाली रात्रि चौपालांे का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि रतेउ कलस्टर के लिए सवाऊ मूलराज ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 1 मई, थोब कलस्टर के लिए भाडियावास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 22 मई को, कोनरा कलस्टर के लिए 25 मई को बावड़ी कला एवं गागरिया कलस्टर के लिए 30 मई को सज्जन का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...