मंगलवार, 16 मई 2017

प्रभारी मंत्री गोयल कल बाड़मेर आएंगे

प्रभारी मंत्री गोयल कल विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे
                बाड़मेर, 16 मई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।

                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को प्रातः 11 बजे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इधर, प्रभारी मंत्री के निजी सहायक दुर्गासिंह के मुताबिक प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 18 मई को प्रातः 7 बजे जेतारण से रवाना होकर 10.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री गुरूवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत उनका जेतारण के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

हज यात्रा-2017, खादिम उल हुज्जाज के लिए आवेदन आमंत्रित

                बाड़मेर, 16 मई । हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों की खिदमत के लिए खादिम उल हुज्जाज स्वयंसेवक के लिए इच्छुक सरकारी सेवा में सेवारत स्थाई मुस्लिम अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

                राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी अमानुउल्लाह खान ने बताया कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी आयु एक जुलाई 2017 को 25 से 58 वर्ष हो तथा हज या उमरा किया हुआ हो एवं शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ हो तथा सार्वजनिक गतिविधियों के प्रबन्धन का अनुभव हो, आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अरबी भाषा का ज्ञान रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयु प्रमाण पत्र, विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना अवश्य है। उन्होंने बताया कि परिपत्र में दिए गए निर्देशों एवं शर्तो के अनुसार आवेदन पत्र मय संबंधित प्रमाण पत्रों का भिजवाया जाना आवश्यक है। इनमें किसी भी प्रकार की कमी होने पर आवेदन पत्र स्वतः निरस्त हो जायेगा, जिसके लिये आवेदक स्वयं जवाब देह होगा। उन्होंने बताया कि दिशा निर्देश एवं आवेदन पत्र हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in के सर्कुलर नवंबर-12 से प्राप्त की जा सकती है एवं राजस्थान स्टेट हज कमेटी के कार्यालय के कमरा नंबर 1106, मुख्य भवन शासन सचिवालय, जयपुर से कार्यालय समय में व्यक्तिशः भी प्राप्त किए  जा सकते है। उन्होंने बताया कि निर्धारित योग्यताएं रखने वाले इच्छुक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने आवेदन पत्र पूर्ण विवरण मय फोटो के निर्धारित प्रपत्र में अपने विभागाध्यक्ष से अग्रेषित कराकर 7 जून 2017 तक अधिशाषी अधिकारी, राजस्थान स्टेट हज कमेटी, शासन सचिवालय, जयपुर को भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 7 जून 2017 को सायं 6 बजे तक प्राप्त आवेदन पत्र के समस्त अभ्यथियों का साक्षात्कार सोमवार 12 जून 2017 को प्रातः 1030 बजे कमरा नम्बर 1041, ग्राउण्ड  फ्लोर, मुख्य भवन शासन सचिवालय, जयपुर में किया जाएगा।

कोई भी विद्यालय विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहे : चौधरी

विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
                बाड़मेर, 16 मई। जिले मंे पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत विद्यालयांे मंे प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाए। कोई भी विद्यालय विद्युत कनेक्शन से वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके लिए ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित संस्था प्रधान की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे स्कूल सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।

                सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि बाड़मेर एवं बालोतरा क्षेत्र मंे विद्युतीकरण के लिए 500 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है। मौजूदा समय मंे सर्वे का कार्य चल रहा है। आगामी डेढ़ साल मंे विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होगा। उन्हांेने कहा कि जिन विद्यालयांे के भवन मरम्मत योग्य अथवा बेहद खराब स्थिति मंे है उनको चिन्हित किया जाए। उन्हांेने कहा कि विद्यालयांे मंे आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियांे की कार्य संपादन के आधार पर ग्रेडिग निर्धारित की जाए। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी समय पर विद्यालयांे को क्रमोन्नत करवाने के प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाएं। ताकि समय रहते विद्यालयांे को क्रमोन्नत करवाया जा सके। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्राथमिकताएं निर्धारित करें। वे नियमित रूप से विद्यालयांे का निरीक्षण करने के साथ विद्यार्थियांे के शैक्षणिक स्तर को जांचे। उन्हांेने प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षकांे को हटाने के साथ वास्तविक रूप से इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षक कार्य मुक्त होने के साथ संबंधित विद्यालय मंे कार्यग्रहण करें। उन्हांेने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षक कार्यग्रहण नहीं करें,उसका वेतन नहीं बनाया जाए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रतिनियुक्ति निरस्त नहीं होने पर संबंधित ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी। उन्हांेने विद्यालय भवन निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियांे को निरंतर प्रयास करने के निर्देश देते हुए जिला स्तर से अपेक्षित सहयोग करवाने का भरोसा दिलाया। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के सर्वे से कोई परिवार पीछे नहीं छूटे, इसके लिए सरपंच एवं अन्य जन प्रतिनिधियांे के अलावा शिक्षकांे के जरिए भी आमजन तक जानकारी पहुंचाई जाए। उन्हांेने कहा कि मनरेगा के तहत बनाए गए ख्ेाल मैदानांे के समुचित उपयोग के लिए विद्यार्थियांे को प्रोत्साहित किया जाए। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि विद्यालयांे मंे शैक्षणिक सुधार के लिए प्रयास किए जाए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमचंद सांखला ने गत बैठक की कार्यवाही के पठन के साथ आगामी कार्य योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे रामकुमार जोशी ने विद्यालयांे के भवन निर्माण के लिए डिजाइन निर्धारित करने, ताराचंद जाटोल ने क्षतिग्रस्त भवनांे की मरम्मत करवाने, ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के विक्रमसिंह ने सरकारी स्कूलांे मंे हुए नवाचारांे की सोशियल मीडिया पर ब्राडिंग करने की जरूरत जताई।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...