शुक्रवार, 12 मई 2023

महंगाई राहत शिविर - तीन लाख परिवार लाभान्वित, सोलह लाख कार्ड से मिली गारन्टी

बाड़मेर, 12 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। बाड़मेर जिले में 3 लाख 02 हजार 227 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 16 लाख 17 हजार 735 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

शुक्रवार को वितरित किये 01 लाख 12 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 20,784 परिवारों को कुल 01 लाख 12 हजार 104 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 14087, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 16904, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 16904, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1294, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 12554, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 10198, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 16818, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 6532, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 16688, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
-0-

राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष का महंगाई राहत कैम्प नाँद का दौरा

वृद्धजन की पेंशन में बढ़ोतरी सरकार का बड़ा कदम - जैन

बाड़मेर, 12 मई। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत नांद में महंगाई राहत कैंप का दौरा कर लाभार्थियों से रूबरू हुए।
इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किए और उपस्थित जनसमुह से आव्हान किया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वर्ग के हित के लिए 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन कैंपों में हाथो हाथ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा 10 जनकल्याणकारी योजनाओं में पेंशन योजना जिसमें की व्यक्ति वृद्धावस्था में किसी के मोहताज नहीं हो इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी, दिव्यांगों की पेंशन में बढ़ोतरी इसके साथ साथ विधवा पेंशन इत्यादि में बढ़ोतरी कर उनको सम्बल देने का काम किया है। हम सब जानते हैं कि घर के हमारे बुजुर्ग जब घर में बहन बेटी आए तो उसको वापस जाते समय संभाल दी जाती है। यह संभाल वृद्ध जनों को बेटे बहु से नहीं मांगने पड़े उनके जेब में पैसे हो इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी ने पेंशन योजना में राशि के बढोतरी का जो निर्णय लिया है वाकई अभूतपूर्व है।
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत नाँद के समग्र विकास के लिए हम कटिबद्ध हैं। हमने प्रयास किया है कि इस पंचायत के विकास के लिए हमने पूर्व में बड़ा निर्णय लेते हुए यहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति दिलवाई। आज आपके सामने करीबन दो करोड़ की लागत से विशाल भवन जिसमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ इत्यादि कार्यरत है और आप लोगों को इलाज के लिए गांव से दूर नहीं जाना पड़ रहा है। यह इस गांव के लिए बहुत बड़ी सौगात है इसके साथ-साथ अभी हमने गांव में पेयजल समस्या के समाधान हेतु ट्यूबवेल हैंड पंप भी स्वीकृत किए हैं। डामर सड़कें भी स्वीकृत की है हमारा प्रयास है कि विकास के स्तर पर यह ग्राम पंचायत पीछे नहीं रहनी चाहिए।
दिव्यांग कंवराराम जाणी को मिली हैंडपम्प की सौगात
नाँद कैम्प में दिव्यांग कंवराराम जाणी जब मेवाराम जैन से मिला, चूंकि यह दिव्यांग स्कूटी चला नही सकता, इनके घर पेयजल की समस्या थी दिव्यांग की मांग पर विधायक ने इनके घर पर हैंडपम्प लगाने की घोषणा की।
-0-





असम के राज्यपाल कटारिया सोमवार को बालोतरा आएगें

बाडमेर,12 मई। असम के राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया जिले की यात्रा पर सोमवार, 15 मई को बालोतरा आएंगे। इस दौरान वे श्री नाकोड़ा जैन मन्दिर के दर्शन करेगें तथा सामाजिक समारोह में भाग लेगें।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि असम राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार वे सोमवार 15 मई को प्रातः 8 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे नाकोड़ा पहुंचेंगे तथा यहां वे श्री नाकोड़ा जैन मन्दिर के दर्शन करेगें तथा दोपहर 02ः30 बजे नाकोड़ा से प्रस्थान कर 3 बजे बालोतरा पहंुचकर जूरी रिजॉर्ट बालोतरा एवं श्री चम्पालाल बाठिया चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेगें। इसके पश्चात वे सायं 05ः15 बजे बालोतरा से राज रिजॉर्ट, लालबाग के लिए प्रस्थान करेगें। वे सायं 05ः30 बजे राज रिजॉर्ट, लालबाग और लघु उद्योग भारती के उद्यमी सम्मेलन में भाग लेगें तथा रात्रि विश्राम नाकोड़ा में करेगें तथा मंगलवार 16 मई को प्रातः 7 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
-0-

पत्रकारों के लिए विशेष महंगाई राहत कैंप हुआ आयोजित

बाडमेर, 12 मई। जिला सुचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय परिसर में शुक्रवार को पत्रकारों के लिए विशेष महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर पत्रकारों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा महंगाई राहत कैंप में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।
इस दौरान उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार की 10 योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन एवं प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत की वृद्वि के साथ, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
जैन ने सभी पत्रकारों से योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के साथ व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान की शानदार योजना है जिसमें सभी को लाभ लेने की अपील की। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बाडमेर के विकास में कोई कमी नही आने दी। बाडमेंर आज हर क्षेत्र में निरन्तर आगे बढ़ रहा है।
इस अवसर पर जिला सुचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक श्रवण कुमार चौधरी के साथ समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।
-0-








बाड़मेर-सफलता की कहानी - पूनमाराम को मिली नौ योजनाओं मे राहत की गारन्टी

न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना का लाभ पति और पत्नी को

बाडमेर, 12 मई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शिविर प्रभारी ने बताया कि पंचायत समिति गुड़ामलानी में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प गुड़ामलानी में निवासी बारुडी पूनमाराम को उनकी पात्रता अनुसार 9 योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करावाये गये।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन पति और पत्नी दोनों को, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
पूनमाराम ने मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - लाभ पाकर खीमसिंह बोले - गहलोत साहब तो घर बैठा गंगा लाया

बाडमेर, 12 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि केलनोर में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में खीमसिंह को पात्रतानुसार 8 प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
खीमसिंह ने बताया कि आज साकळे उठयो जदे देख्यो गांव में टेंट लागूड़ो हो थोड़ी जेजऊ अफसरां री गाडीयां आई तो मैं छोरा ने पूछ्यो ओ गांव में के आड़ण्गो है। जिना छोरे कयो ओ आपणं गांव में महंगाई राहत कैंप लागीयो है। इणमें कई फायदो हूई जदे हूं घरगा पूरा कागद लेर इत आयो इत तो गांव रा सगळा लोग बैठा हा सगळा बांता कर हा की हमके घणों फायदो हूई। जदे हूई लेण में लाग गीयो, मिने 8 योजनारो लाभ मिळयो।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
आज मिन गांव मांय एक ही जगह माथे कई लाभ मिळया गहलोत साहब तो घर बैठा गंगा लाया इण वास्त अशोक गहलोत जी ने घणी घणी बधाई हो।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - मुना देवी को मिला छः योजनाओं का लाभ

निःशुल्क बिजली, राशन, पेंशन सब एक साथ

बाडमेर, 12 मई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शिविर प्रभारी ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प पादरू में मुना देवी को उनकी पात्रतानुसार छः योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
मुना देवी ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविर के माध्यम से घरेलु कार्य हेतु 100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, 500 में सिलेण्डर, 1000 रूपए पेंशन तथा 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करा आर्थिक संबल देने का कार्य किया है।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने पर लाभार्थी मुना देवी द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-




बाड़मेर-सफलता की कहानी - गुड्डी को मिली महंगाई से राहत

निःशुल्क बिजली, राशन के साथ पेंशन का लाभ
बाडमेर, 12 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
शिविर प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत ढूंढा कवास में आयोजित महंगाई राहत कैम्प ढुंढा कवास निवासी गुड्डी को उनकी पात्रतानुसार सात योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
गुड्डी जो की एक दिव्यांग बालिका है, ने शिविर के दौरान अपना सफलता पुर्वक पंजीकरण करवाया। उन्होने खुशी जाहर करते हुए बताया कि राज्य सरकार जनकल्याण की भावना से कार्य कर रही है, आज मुझे भी इसका लाभ मिला। शिविर में मिले लाभ से मुझे सामाजिक एवं आर्थिक रूप से राहत मिली है।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने पर लाभार्थी गुड्डी द्वारा आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-



महंगाई राहत शिविर - जिले में आदर्श ढुंढा, केसरपुरा, माधासर और राजड़ाल में 13 मई को होगें शिविर

बाड़मेर, 12 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होने सभी से अपील की राहत शिविर में अपना पंजीकरण करा राज्य सरकार की 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का अवश्य लें।
शनिवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि शनिवार, 13 मई को जिले में नान्द, दूदवा मल्लीनाथा, देवरिया, लापून्दडा बारठान, गोदारों की बेरी, बाण्ड, खबडाला, काश्मीर, सालारिया, देताणी, कापराउ, पायला खुर्द और देवडा ग्राम पंचायत पर दुसरे दिन भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ आदर्श ढुंढा, केसरपुरा, माधासर, राजड़ाल, नेहरों की नाडी और मांगी ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...