शुक्रवार, 7 मई 2021

जन अनुशासन पखवाड़े में लापरवाही बर्दाश्त नही उल्लंघन पर गुस्वार को 600 लोगो के विरुद्ध कार्यवाही

 बाड़मेर, 07 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए गुरूवार को जिले में 600 व्यक्तियों से कुल 92,100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में गुरूवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 401 व्यक्तियों से 54300 रुपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 8 व्यक्तियों से 2800 रूपये, चौहटन में 13 व्यक्तियों से 1300 रूपये, सेड़वा में 15 व्यक्तियों से 3100 रूपये, सिणधरी में 19 व्यक्तियों से 6500 रूपये, शिव में 8 व्यक्तियों से 1200 रूपये, रामसर में 8 व्यक्तियों से 2200 रूपये, बालोतरा में 89 व्यक्तियों से 15200 रूपये, धोरीमन्ना में 4 व्यक्तियों से 1600 तथा सिवाना में 35 व्यक्तियों से 3900 को मिलाकर कुल 600 व्यक्तियों से 92,100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में गुरूवार तक 59613 व्यक्तियों से 1,05,05,376 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

कोविड नियमों के उल्लंघन पर शुक्रवार को 1 लाख 22 हजार का जुर्माना

 बाड़मेर, 07 मई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को जिले में 709 व्यक्तियों से कुल 1,22,800 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में शुक्रवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 452 व्यक्तियों से 59500 रुपये, उपखण्ड क्षंेत्र बाड़मेर में 1 व्यक्ति से 5000 रूपये, उपखण्ड क्षेत्र बायतु में 10 व्यक्तियों से 2000 रूपये, चौहटन में 16व्यक्तियों से 4200 रूपये, सेड़वा में 34 व्यक्तियों से 9500 रूपये, सिणधरी में 14 व्यक्तियों से 3100 रूपये, शिव में 8 व्यक्तियों से 2100 रूपये, गडरारोड़ में 1 व्यक्ति से 1000 रूपयेे, बालोतरा में 84 व्यक्तियों से 12400 रूपये, गुडामालानी में 2 व्यक्तियों से 2000 रूपये, धोरीमन्ना में 5 व्यक्तियों से 2500 तथा सिवाना में 82 व्यक्तियों से 20500 को मिलाकर कुल 709 व्यक्तियों से 1,22,800 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में शुक्रवार तक 60322 व्यक्तियों से 1,06,28,106 रूपये की वूसली की जा चुकी है।
-0-

इन्द्राकॉलोनी, नेहरू नगर, महावीर नगर, अम्बेडकर नगर एवं बलदेव नगर में कर्फ्यू

 बाड़मेर, 07 मई। बाड़मेर शहर के इन्द्राकॉलोनी, नेहरू नगर, महावीर नगर, अम्बेडकर नगर एवं बलदेव नगर के क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी की जाकर कर्फ्यू लगाया गया है।

बाड़मेर उपखण्ड मजिस्ट्रेट रोहित चौहान ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी की सी.सी. रोड जो उगमसिंह सर्किल से एनएच-68 को जाती है को छोड़कर शेष समस्त गलीयां बंद रहेगी। इसी प्रकार नेहरू नगर, महावीर नगर, अम्बेडकर नगर में स्टेडिमय रोड़ से 80 फीट रोड़ जो एनएच-68 को जाती है को छोड़कर शेष समस्त गलीयां बंद रहेंगी। वहीं बलदेव नगर में सिणधरी चौराहे से जोधपुर रोड़ पर गली नम्बर 3 एवं भुरटिया रोड़ को छोड़कर शेष सभी गलियां बंद रहेगी। सिणधरी चौराहे से सिणधरी रोड पर सभी गलीयां बलदेव नगर की तरफ बंद रहेगी। उन्होने बताया कि उपरोक्त क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा जारी कर कर्फ्यू लगाया गया है।
उपखण्ड अधिकारी चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

राजस्व मंत्री चौधरी ने नाहटा अस्पताल का निरीक्षण कर देखे हालात

 बाड़मेर, 7 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को बालोतरा के नाहटा अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चिकित्सालय में ऑक्सीजन सहित आवश्यक दवाईयों एवं उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी लेकर चिकित्सा व्यवस्थाओं को परखा।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने नाहटा अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होनें कोविड प्रबंधन के लिए प्रयाप्त बैड, ऑक्सीजन आपूर्ति, ऑक्सीजन युक्त बैड्स एवं अन्य आवश्यक संसाधनों के संबंध मे जानकारी लेकर उपलब्ध संसाधनों का उपयुक्त प्रयोग करते हुए आमजन को कोविड महामारी के दौर में राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि कोविड जैसी भयावह महामारी के दौर में किसी भी मरीज को ईलाज से वंचित नहीं रखा जाए।
राजस्व मंत्री चौधरी ने कोरोना रोकथाम एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि का फीडबैक लिया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, मेडिकल स्टाफ एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद कर अधिकाधिक लोगों को टीकाकरण करवाने तथा लक्षण पाए जाने की स्थिति में जांच के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनंे राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन गाईडलाईन की पालना के लिए लोगो में जन जागृति लाने के निर्देश दिए।
-0-

कोविड प्रबंधन में राजस्व मंत्री चौधरी बायतु कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

 बाड़मेर, 7 मई। शुक्रवार को राजस्व मंत्री चौधरी बायतु स्थित कोविड केयर सेन्टर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होनें कोविड केयर सेंटर में प्रयाप्त आवश्यक संसांधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा इस कार्य में जनसहभागीता की बात कही।

इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी ने कोविड मरीजों के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखते हुए समस्त मूलभूत सुविधाओं को पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होनें स्वास्थय सेवाओं में बढ़ोतरी पर जोर देने की बात कही। उन्होने कहा कि कोविड केयर सेंटर के प्रबंधन में किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। साथ ही सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होने केयर सेंटर के परिसर को निर्धारित अंतराल में पूर्णरूपेण सेनेटाईज करते रहने तथा आवश्यक ऐहतियाती उपाय जैसे मास्क, सामाजिक दूरी, सैनेटाईजेशन इत्यादि की पूर्ण पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कोविड रोकथाम के लिए विवेकपूर्ण एवं न्यायसंगत प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कोविड केयर सेंटर पर पर्याप्त बेड व्यवस्था सहित सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...