शनिवार, 24 जुलाई 2021

स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराए -लोक बन्धु

 जिला कलक्टर ने की विकास योजनाओं की समीक्षा

योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित हो
बाड़मेर, 24 जुलाई। जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर बंधु ने महात्मा गांधी नरेगा योजना, सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास कार्यक्रम, स्मार्ट विलेज, स्वच्छ भारत मिशन, राजीव गांधी जल संचय योजना, स्वविवेक सहित विभिन्न विकास योजनाओं के तहत वर्षवार स्वीकृत, प्रगतिरत एवं बकाया कार्यो की संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा पश्चात् स्वीकृत कार्यो को निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यो की प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है उनकी शीध्र तकनीकी स्वीकृति जारी करे ताकि वितीय स्वीकृति जारी की जा सकें। 
 उन्होंने कहा कि स्वीकृत कार्यो को कार्ययोजना बनाकर तत्परता से पूर्ण कराए ताकि लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के अंतर्गत स्वीकृत विकास कार्य की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद तकनीकी स्वीकृति जारी करने से पूर्व उसकी भौतिक सम्भावना या स्थिति का भली-भांति अध्ययन कर लिया जाए क्योकि लंबे समय बाद उक्त कार्य में फीजिबिलिटी नहीं होने अथवा अन्य किसी समस्या से कार्य पूर्ण नही होने पर सम्बंधित की जिम्मेदारी निर्धारित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
जिला कलेक्टर ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति समीक्षा के दौरान श्रम नियोजन में प्रगति लाने तथा अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि कोई भी पंचायत श्रम नियोजन से वंचित नहीं रहे। साथ ही उन्होंने हर संभव औसत मजदूरी बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने बीएडीपी में शामिल बकाया कार्यो की वर्षवार प्रगति की समीक्षा पश्चात् बकाया कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करवाकर यूसी सीसी भिजवाने के निर्देश दिए।  उन्होंने विशेष रूप से कमजोर प्रगति वाले विभागों को फोकस करते हुए बकाया कार्यो को निर्धारित टाइम लाइन के अनुरूप हर हाल में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। खासतौर पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यो पर असंतोष जताया। 
 प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में स्वयं विजिट कर भूमिहीन पात्र परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने माह में दो बार एईएन, जेटीए, ग्राम सेवकों की बैठक लेकर बकाया कार्यो की प्रभावी मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विकास अधिकारियों को प्रतिदिन स्वयं मॉनिटरिंग कर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिकायतों का गुणवतापूर्ण निस्तारण कर परिवादी को सन्तुष्ट किया जाए। इस दौरान उन्होंने जन आधार कार्ड, जन्म मृत्यु पंजीकरण आदि की भी विस्तृत समीक्षा की।
 इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में लेखाधिकारी जीयाराम चौधरी, अधीशासी अभियंता राजेंद्र सिंह सिंह चौधरी, भैराराम विश्नोई समेत सभी विकास अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

चौहटन अव्वल रहा
विकास योजनाओं के संचालन में गत माह के दौरान जिले की चौहटन पंचायत समिति अव्वल रही। अलग-अलग विकास योजनाओ की समग्र रैंकिंग में चौहटन प्रथम, बालोतरा द्वितीय एवं धनाऊ तीसरे स्थान पर रही। वही फागलिया सबसे फिसड्डी रहा, जो अंतिम पायदान पर रहा।
-0-




अंतिम प्रशिक्षण पश्चात मतदान दल रवाना, रविवार को होगा मतदान

 सरपंच पद के उपचुनाव

बाड़मेर, 24 जुलाई। जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच पद से उप चुनावों के लिए गठित मतदान दलों का अंतिम प्रशिक्षण शनिवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया। अंतिम प्रशिक्षण पश्चात मतदान दलों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की हिदायत के साथ अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में रिटर्निंग अधिकारियों एवं समस्त मतदान अधिकारियों के अंतिम प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव संपन्न कराने निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान चुनाव संबंधी बारीकियों का भली-भांति प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी आशंकाओं का समाधान करने के पश्चात प्रस्थान करने को कहा, ताकि चुनाव प्रक्रिया संपादित करने के दौरान कोई कठिनाई ना हो।

इस दौरान मुकेश पचौरी, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी समेत मास्टर ट्रेनर्स में चुनाव संबंधी विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी कराई।

रविवार को यहां होंगे उपचुनाव

जिले में गुडामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोखावा खुर्द, धोरीमन्ना की सुदाबेरी, पाटोदी की मुकनपुरा, कल्याणपुर की घडोई चारणान तथा समदडी की कम्मों का बाड़ा ग्राम पंचायत में रविवार 25 जुलाई को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इसी दिन मतदान के तुरंत पश्चात मतगणना कराई जाएगी।

-0-




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...