शनिवार, 15 मई 2021

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने समदड़ी सीएचसी का लिया जायजा

सांभरा व समदडी कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली

बाड़मेर, 15 मई। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समदड़ी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज को चिकित्सा सेवाओं के लिए असुविधा का सामना ना करना पड़े, इस प्राथमिकता के साथ कार्य किया जाना चाहिए। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सीएचसी की समस्याओं की जानकारी ली जिसमे एक महिला चिकित्सक व 108 की मांग व अन्य समस्याओं के हल को लेकर राजस्व मंत्री चौधरी ने शीघ्र समाधान करने का विश्वास दिलाया। उन्होंने इस महामारी पर नियंत्रण के लिए प्रदेश की संवेदनशील राजस्थान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सख़्ती से पालना कराने, क्षेत्र में जनसहभागिता के माध्यम से जन जागृति अभियान शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने समदङी स्थित राजकीय चिकित्सालय और कोविड केयर सेंटर का जायज़ा लेकर वहाँ भर्ती मरीज़ों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने सांभरा  मे संचालित किए जा रहे अस्थाई कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर यहां रहे रहे संक्रमित मरीजों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने पंचायत समिति परिसर समदडी के सभागार में आयोजित बैठक में सिवाना उपखण्ड अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, थानाधिकारी, विकास अधिकारी, सहित विभागीय अधिकारी को क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के विकास एवं कोविड प्रबंधन के आवश्यक निर्देश दिए।
-0-

सभी पंचायतो के हर वार्ड में कोरोना मुक्ति की मुहिम चलाई जाए - लोक बंधु

सरपंच प्रतिनिधि मण्डल से वार्ड मैनेजमेंट में  सहभागिता का आव्हान

ताउते चक्रवात के मध्यनजर वैकल्पिक प्रबंधो की हिदायत
बाड़मेर 15 मई। जिले में कोरोना सक्रमण रोकथाम के लिए जिला कलेक्टर लोक बंधु ने शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान वार्ड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
   इस मौके पर बैठक में मौजूद सरपंच प्रतिनिधि मंडल से पंचायत स्तर पर 20 से 30 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित करने एवं पंचायतों को वार्ड समूहों में बांट कर सभी वार्डों को कोरोना मुक्त करने के लिए मुहिम चलाकर सहयोग करने  में सक्रिय सहभागिता का आव्हान किया।
शत फीसदी मेडिकल किट बंटे
जिला कलक्टर  ने ग्राम स्तरीय ग्रुपों के कार्य में और तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर सर्वे के दोनों चरणों में चयनित सभी आईएलआई लक्षण वाले लोगों को मेडिकल किट वितरण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कोविड मरीजों के साथ-साथ आईएलआई लक्षण वाले रोगियों का भी होम आइसोलेशन सुनिश्चित किया जाए। 
झोलछाप हकीमों को पकड़े
उन्होंने लोगों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप हकीमा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए एवं लोगों को कोविड-19 लक्षण दिखने पर चिकित्सक से सलाह लेने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने ग्राम स्तरीय कमेटी से आईएलआई एवं संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा क्षेत्र में किसी प्रकार की मृत्यु भोज का आयोजन ना हो यह सुनिश्चित किया जाए एवं आयोजित होने वाले विवाह समारोह में राज्य सरकार की गाइड लाइन की पूर्ण करना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ओम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा इस संबंध में एफआईआर दर्ज करवाने को कहा। उन्होंने संवेदनशीलता के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। 
वार्ड मैनेजमेंट पर फोकस
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को वार्डो मे विभक्त कर हर वार्ड को कोरोना वायरस से मुक्त करने के लिए मुहिम चलाई जाए। इसके लिए उन्होंने सरपंच संघ के प्रतिनिधियों से सहभागिता की अपील की। इस दौरान हिंदू सिंह तामलोर के नेतृत्व में सरपंच संघ प्रतिनिधियों ने संपूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने वार्ड मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर लाने से पूर्व कोरोना संक्रमित के लिए ब्लॉक स्तर पर व्यवस्था की जाए तथा गंभीर स्थिति होने पर ही जिला स्तर पर भेजा जाए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बेवजह लोग बाहर ना घूमे इसके लिए केवल पासधारी कार्मिकों को ही आवाजाही की छूट दी जाए। उन्होंने निगरानी समिति को पूर्ण सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। 
चक्रवात के वैकल्पिक प्रबन्ध
अगले दो तीन दिन के दौरान चक्रवात के चलते बिजली जाने या किसी समस्या के लिए सभी वैकल्पिक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर ने कहा।
उन्होंने अधिकारियों को कोविड सेंटरो एवं अस्पताल में बिजली जाने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बंद होने की स्थिति में ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व में रखने के निर्देश दिए तथा पावर बैकअप सुनिश्चित करने को कहा। 
 इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनु,  अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, नोडल अधिकारी कपूर शंकर मान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, सरपंच संघ प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। 
-0-

ऑक्सीजन प्लांट पर व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 15 मई। कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर सुजकोन इंडस्ट्रीज गैसेज पचपदरा प्लांट पर ऑक्सीजन उत्पादन एवं आक्सीजन सिलेंडरों के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए बालोतरा रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि बालोतरा रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक को बालोतरा विकास अधिकारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर उक्त ऑक्सीजन प्लांट पर समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। 
-0-

ऑक्सीजन प्लांटों पर निर्बाध विद्युत सप्लाई के लिए जनरेटर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

बाड़मेर,15 मई। कोविड मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थित ऑक्सीजन प्लांटों पर अबाधित विद्युत सप्लाई के लिए डीजी जनरेटर की उपलब्धता की जांच एवं व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थित ऑक्सीजन एजेंसियों एवं प्लांटों यथा एमडी इंडस्ट्रियल गैस पचपदरा, सालासर गैस एजेंसी पचपदरा, सूजकोन इंडस्ट्रियल गैस पचपदरा, गुलजग इंडस्ट्रीज जालीपा तथा राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर, बालोतरा एवं गर्ल्स कॉलेज बाड़मेर में आंधी, तूफान, बारिश व अन्य परिस्थितियों के दौरान अबाधित विद्युत सप्लाई के लिए डीजी जनरेटर की उपलब्धता की जांच एवं व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत्त बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता को प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

चूली एवं आदर्श ढूँढा के समस्त राजस्व ग्राम में जीरो मोबिलिटी कर्फ्यू

बाड़मेर, 15 मई। बाड़मेर उपखण्ड की ग्राम पंचायत चूली तथा आदर्श ढूँढा के सम्पूर्ण राजस्व ग्राम में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने तथा अत्यधिक संक्रमण की आशंका के चलते बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान द्वारा उक्त राजस्व गांवों के सम्पूर्ण ग्राम क्षेत्रों को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया है। 

उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि उक्त क्षेत्रों में किसी व्यक्ति द्वारा प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन किये जाने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अध्यादेश 1957 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।
-0-

ऑक्सीजन कम होने पर प्रोनिंग तकनीक का प्रशिक्षण आयोजित

बाड़मेर, 15 मई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में आमजन के स्वस्थ विकास के लिए सिवाना उपखण्ड मुख्यालय पर आयुर्वेद काढा बनाने, योग एवं प्रोनिंग विधि का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान ने बताया कि शनिवार को राउमावि सिवाना में योग, प्रोनिंग एवं आयुर्वेदिक काढ़ा के लाभ एवं बनाने की विधि के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण आमजन, आईएलआई लक्षण वाले मरीजों एवं संक्रमित मरीजों को देने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे इस तकनीक का उपयोग अपने घरों में ही कर सके।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...