गुरुवार, 28 अक्तूबर 2021

इन्द्राराम बेलदार के पक्के आवास का सपना होगा साकार

 सफलता की कहानी

   बाड़मेर, 28 अक्टूबर।  जालीपा निवासी 65 वर्षीय इन्द्राराम बेलदार जो पिछले 25 वर्षों से जालीपा में रह रहा है, उन्हे गुरूवार को जालीपा में आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में ग्राम पंचायत जालीपा द्वारा आबादी भूमि में निःशुल्क भूमि आवंटन कर पट्टा जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एस.डी.ओ. रोहित चौहान ने बताया कि इन्द्राराम के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) योजनान्तर्गत आवासहीन परिवारों को पक्की छत उपलब्ध करवाने की योजना के तहत भूमिहीन की स्वीकृति विकास अधिकारी, बाड़मेर ग्रामीण द्वारा निकाली जा चुकी थी परन्तु भूमिहीन होने की वजह से जीयो टेग नहीं हो पा रही थी इसलिए आवास नहीं बना सकता था। पास की सरकारी भूमि पर कच्चे आवास में पूरा परिवार सर्दी, गर्मी, वर्षा में अत्यन्त कठिनाई से निवास कर रहा था। आज गुरूवार को शिविर में ग्राम पंचायत जालीपा द्वारा पास ही आबादी भूमि में निःशुल्क भूमि आवंटन कर पट्टा जारी किया गया।
शिविर प्रभारी एस.डी.ओ. रोहित चौहान, बी.डी.ओ. सुखराम विश्नोई, प्रधान श्रीमती जेठी देवी एवं सरपंच श्रीमती सोनु कंवर जालीपा ने पट्टा वितरण कर लाभार्थी इन्द्राराम को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभ का भागीदार बनाया। लाभार्थी इन्द्राराम ने आज निःशुल्क पट्टा प्राप्त कर न केवल आवासीय भूखण्ड प्राप्त किया वरन् प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत स्वीकृत अपने आवास के तहत पक्के आवास का सपना भी पूरा करेगा।
लाभार्थी इन्द्राराम ने आज के शिविर में मिली इस दोहरी खुशी पर राज्य सरकार व प्रशासन का आभार जताया।
-0-

चेतनाराम को विद्युत कनेक्शन मिलने से रोशन हुआ आंगन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिव की बरियाडा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में चेतनराम को विद्युत कनेक्शन जारी कर शिव विधायक अमीन खां के हाथों विद्युत मीटर उपलब्ध कराया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी शिव महावीरसिंह जोधा ने बताया कि शिविर में उपस्थित चेतनराम ने विद्युत कनेक्शन की मॉग की, जिस पर विद्युत विभाग के कार्मिकों द्वारा हाथो हाथ विद्युत कनेक्शन हेतु पत्रावली तैयार कर डिमाण्ड राशि जमा कराने के पश्चात् उसे विधिवत विद्युत मीटर जारी कर शिविर में ही शिव विधायक अमीन खां के हाथों उसे मीटर उपलब्ध कराया गया तथा तत्काल ही विद्युत कनेक्शन भी किया गया। चेतनराम ने तत्काल विद्युत कनेक्शन मिलने पर राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया।
-0-




मोवन बना मोहन

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सिणधरी की भूका भगतसिंह ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में भूका भगतसिंह निवासी मोहनराम का नाम जो कि राजस्व रिकार्ड में मोवन राम दर्ज था, उसे शुद्ध कर मौके पर ही नकल की प्रति उपलब्ध कराई गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सिणधरी वीरमाराम ने बताया कि मोहनराम का राजस्व रेकर्ड में गलत नाम दर्ज होने से उसे बैंक से ऋण प्राप्त करने एवं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ में परेशानियांे का सामना करना पड़ रहा था। शिविर में उसके आवेदन पर आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिपूर्ति एवं सत्यापन के उपरान्त उसका नाम शुद्ध किया जाकर मोहनराम दर्ज किया गया।
-0-




गुडामालानी विधायक चौधरी ने की अणदाणियों की ढाणी शिविर में शिरकत

 ग्रामीणों से शिविरों में भाग लेकर लाभ उठाने का किया आह्वान

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। गुडामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत धोरीमना पंचायत समिति की अणदाणियों की ढाणी ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होने राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अधिकाधिक संख्या में शिविरों में हिस्सा लेकर अपने विभिन्न विभागों से जुडे़ लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ-साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं को कहा। उन्होने शिविर में विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर जाकर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा उन्हें अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो सहित विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
-0-

संवेदनशीलता के साथ आमजन को राहत पहुंचाएं: जिला प्रमुख

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्रामीणों के राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाई जा रही है। इसी कड़ी में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरुवार को अकदड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर आयोजित हुआ।

जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने अकदड़ा ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होनें लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविरों में उपस्थित होकर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होनें विभिन्न विभागों के काउण्टरों पर जाकर निष्पादित किए जाने वाले कार्यो की जानकारी लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ लोगों के कार्य शिविर में ही सम्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो एवं विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया। इस दौरान बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, पीईईओ जालम सिंह, सरपंच हरखू देवी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी जगदीश सिंह आशिया ने बताया कि 24 जनों के आपसी बंटवारे, खातों के शु़द्धिकरण के 207 प्रकरण, आपसी सहमति से 3 खातों का विभाजन एवं 44 जनों के रोडवेज कार्ड बनाए गए। इस दौरान शिविर में 70 साल की सुआ देवी/पोकरराम भील को नया विधुत कनेक्शन उपलब्ध कराया गया।
-0-






एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों को प्रारूप प्रकाशन 1 नवम्बर को

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन सोमवार, 1 नवम्बर को किया जायेगा।

    जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) लोक बन्धु ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसके बाद 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की अवधि के लिए इस कार्य को लेकर दावे एवं आपतियां प्राप्त की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक की अवधि के लिए मतदाता सूचियों से सम्बन्धित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा तथा स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पाठन करने एवं सत्यापन करने के सम्बन्ध में गतिविधियां निर्धारित हैं।
  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 14 नवम्बर से 21 नवम्बर तक विभिन्न राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपतियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां (मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान) आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित हैं। इसके साथ ही आगामी 20 दिसम्बर 2021 तक दावे एवं आपतियों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही 5 जनवरी 2022 को एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
-0-

विधायक अमीन खां ने की कंटल का पार शिविर में शिरकत

 अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने की अपील

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। पंचायत समिति रामसर की ग्राम पंचायत कंटल का पार में आयोजित शिविर के दौरान शिव विधायक अमीन खां ने विभागीय अधिकारियों को आमजन से जुड़े विभिन्न कार्यो की त्वरित सुनवाई कर मौके पर ही पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान विधायक खान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप अधिकाधिक संख्या में शिविरों में हिस्सा लेकर अपने विभिन्न विभागों से जुडे़ लम्बित कार्यो का निस्तारण कराने के साथ-साथ राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होने शिविर में विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर जाकर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली तथा उन्हें अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होनें लाभार्थियों को पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण भी किया।
-0-



जसाई शिविर में 75 पट्टों का हुआ वितरण

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत गुरूवार को बाड़मेर पंचायत समिति कीे जसाई ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 22 विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा आमजन की विभिन्न समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण कर राहत पहुंचाई गई।

शिविर प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि जसाई ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान 75 आवासीय पट्टे, 2 व्यक्तिगत शौचालय स्वीकृतियां, 15 पेंशन पीपीओं, 23 नये जॉब कार्ड, 11 जन्म प्रमाण पत्र एवं 3 मृत्यु प्रमाण पत्र शिविर के दौरान जारी कर लाभार्थीयों को वितरित किए गए। साथ ही 32 बंटवारे, 85 नामान्तरकरण, 25 राजस्व अभिलेखों में शुद्धिकरण, 150 नकले जारी की गई तथा आबादी भूमि विस्तार के 4 आवेदन प्राप्त कर उनका निस्तारण करवाया गया।
उन्होने बताया कि शिविर के दौरान 145 मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं 5 स्प्रे मशीने वितरण की गई साथ ही 120 मिट्टी के नमूने लिये गये। शिविर में 865 व्यक्तियों को फसल बीमा पालिसी वितरण, 2 पालनहार आवेदन, 4 जन आधार एडिटिंग, 5 जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमे, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 8 आवेदन एवं अटल पेंशन योजना के 7 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जलदाय विभाग द्वारा 2 साल से बन्द पाईप लाईन से जल सप्लाई प्रारम्भ करवायी गयी तथा विद्युत विभाग द्वारा 12 नये विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि गिरधर सिंह सोढा, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी, विकास अधिकारी सुरेश कविया सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-








3 पीढ़ियों का सहमति से विभाजन होने पर 12 काश्तकारों को मिली राहत

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत रामसर पंचायत समिति की कंटल का पार ग्राम पंचायत में गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान पिछली तीन पीढियों की कृषि भूमि का विभाजन सहमति से करवाया गया। साथ ही शिविर में अछिया खड़ीन विद्यालय को 22 साल बाद भूमि का भी आवंटन किया गया ।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि कंटल का पार ग्राम पंचायत में एक साथ तीन पीढ़ियों की संयुक्त खातेदारी की कृषि भूमि का आपसी सहमति से विभाजन किया गया जिससे 12 काश्तकारों अमीन खान, अरबाब खां, आवास, इस्मत, कासम, नवाब खान, फजल, बाबल खान, मुकीमा, मिसरा, मोटू और सचू को लाभ मिला। उन्होने बताया कि शिविर में प्राथमिक स्कूल अछिया खडीन का राजीव गांधी पाठशाला के नाम से वर्ष 1999 में संचालन शुरू हुआ तथा विद्यालय के नाम 6 बीघा भूमि सरकार के पक्ष में समर्पित की गई थी। शिविर प्रभारी ने 22 साल बाद उक्त जमीन विद्यालय के नाम आवंटित करने के आदेश जारी किए। ग्रामीणों एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रशासन का शुक्रिया अदा किया गया।
-0-




बाड़मेर मगरा कैम्प स्थगित

 बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार 29 अक्टूबर को निर्धारित शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान ने बताया कि शिविर की नवीन तारीख अलग से निर्धारित कर सूचित किया जाएगा।
-0-

शुक्रवार को 11 एवं शनिवार को 9 स्थानों पर लगेंगे शिविर

 प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान

बाड़मेर, 28 अक्टूबर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के तहत आमजन के विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का त्वरित गति से निस्तारण कर राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 29 अक्टूबर को 11 तथा शनिवार 30 अक्टूबर को 9 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। वहीं प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 29 अक्टूबर को नगर परिषद बाड़मेर के वार्ड संख्या 2, 3, 4, एवं 5 के लिए शिविर आयोजित होंगे।
आज के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 29 अक्टूबर को बालोतरा पंचायत समिति में चान्देसरा, कल्याणपुर में पटाऊखुर्द, गिड़ा में सन्तरा, धोरीमना में भलीसर, गुडामालानी में बारासण, रामसर में भीण्डें का पार, फागलिया में हाथला, शिव में लक्ष्मीपुरा, सिणधरी में जूनामीठाखेडा, सिवाना में रमणिया एवं चौहटन में बिजराड़ ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कल के शिविर  
उन्होनें बताया कि वहीं शनिवार 30 अक्टूबर को बाड़मेर पंचायत समिति में मुरटालागाला, पाटोदी में औकातिया बेरा, कल्याणपुर में थोब, बायतु में लीलाला, गडरारोड़ में रोहिडी, आडेल में सडे़चा, सिणधरी में उचिया, समदडी में लालाणा तथा धनाऊ में अमी मोहम्मद शाह की बस्ती ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजित किया जाएगा।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार 29 अक्टूबर को नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 2, 3, 4 एवं 5 के लिए आजाद चौक में शिविर आयोजित किया जाएगा।
-0-

प्रत्येक व्यक्ति तक शिविरों का लाभ पहुंचाए - प्रभारी मंत्री

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

प्रभारी मंत्री ने किया शिविर का निरीक्षण
बाड़मेर, 28 अक्टूबर। जिले के दूर दराज कच्छ के रण किनारे बसे बाखासर में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया एवं सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल भी मौजूद रहें।
    प्रभारी मंत्री एवं वन तथा पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने बाखासर शिविर के दौरान विभिन्न विभागों के काउन्टरों पर पहुंचकर उनके द्वारा निष्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें अधिकाधिक लोगों के कार्य शिविरों में ही निपटाकर उन्हें राहत पहुंचाने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने कहा कि अभियान की सफलता की जिम्मेदारी अभियान से जुड़े सभी 22 विभागों के अधिकारियों पर है। इसे समझते हुए प्रत्येक विभाग के अधिकारी पूर्ण गंभीरता तथा जिम्मेदारी से कार्य सम्पादित कराएं। उन्होंने कहा कि शिविर में प्राप्त अंतिम प्रकरण के नियम सम्मत निस्तारण तक अधिकारी शिविरों में बने रहें तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को राहत पहुंचाने की तत्परता दिखाएं।
चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। प्रभारी अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा ने शिविर की प्रगति की जानकारी कराई।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...