मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

बजट घोषणाएं निर्धारित समयावधि मंे पूर्ण करवाएं : डॉ.कल्ला


प्रभारी मंत्री कल्ला ने दिए नर्मदा नहर का पानी अंतिम छोर तक पहुंचाने के निर्देश

                बाड़मेर, 03 दिसंबर। राज्य सरकार की बजट घोषणाआंे को प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं। इसकी नियमित मोनेटरिंग करने के साथ प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। इसमंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाएं। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे विभागीय योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
                प्रभारी मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला ने कहा कि सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ नर्मदा नहर के पानी अंतिम छोर तक पहुंचाएं। पेयजल के लिए आपूर्ति के साथ किसानांे को उनकी जरूरत के मुताबिक पानी उपलब्ध करवाएं। उन्हांेने कहा कि पेयजल योजनाआंे के कार्य को समय पर पूर्ण करवाने का प्रयास करें। विकास कार्याें मंे गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। कल्ला ने कहा कि बजट घोषणाआंे की प्रगति की उनकी ओर से प्रत्येक 15 दिन मंे समीक्षा की जाएगी। उन्होंने बताया कि सिवाना क्षेत्र मंे पांच नए टयूवबैल खुदवाए जा रहे है, इससे जलापूर्ति व्यवस्था मंे सुधार होगा। प्रभारी मंत्री डॉ.कल्ला ने डिस्काम के अधिकारियांे को निर्धारित समयावधि मंे विद्युत ट्रांसफार्मर बदलने एवं विद्युत मीटर रीडिंग की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को डेगूं एवं मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए लगातार फोगिंग एवं अन्य कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत ऐसे विभाग जिनका अभी तक 50 फीसदी से कम लक्ष्य प्राप्त हुआ है, उनको विशेष प्रयास करने के लिए कहा।      उन्हांेने कहा कि आगामी चार माह मंे बीस सूत्री कार्यक्रम के लक्ष्य आवश्यक रूप से पूरे किए जाने है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को जन प्रतिनिधियांे के सुझावांे को प्राथमिकता देते हुए आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पेयजल परियोजनाआंे के कार्य मंे तेजी लाने, पानी की टंकियांे के अधूरे कार्य, रोहिली मंे टूटे विद्युत पोल बदलने समेत कई जन समस्याआंे से जुड़े मामले उठाए। चौहटन विधायक पदमाराम ने नर्मदा का पानी सरहदी गांवांे मंे पहुंचाने एवं विद्युत ट्रांसफार्मर की कमी के बारे मंे अवगत कराया। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना कस्बे मंे पेयजल समस्या एवं विद्युत सामग्री उपलब्ध नहीं होने का मामला उठाया। बाड़मेर जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने रिक्त स्थानांे वाले अस्पतालांे मंे नव नियुक्त एएनएम की नियुक्ति करने की बात कही। जिला कलक्टर अंशदीप ने समीक्षा बैठक मंे दिए निर्देशांे की पालना करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि भूमि आवंटन के प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जा रहा है। उन्हांेने बीस सूत्री कार्यक्रम एवं अन्य प्रोजेक्टस की प्रभावी मोनेटरिंग करने की बात कही।
                बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने महात्मा गांधी नरेगा एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा .कमलेश चौधरी ने चिकित्सा विभाग, अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी ने जलदाय विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण ने सड़क निर्माण, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट ने विद्युतापूर्ति, विद्युत कनेक्शन, आयुक्त पवन मीणा ने कच्ची बस्ती सुधार एवं अन्य अधिकारियांे ने संबंधित विभाग की योजनाआंे की प्रगति के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान प्रधान लक्ष्मणराम चौधरी, तेजाराम मेघवाल, कुंभाराम चौधरी समेत अन्य जन प्रतिनिधियांे ने जन समस्याआंे से अवगत कराया। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, सहायक निदेशक लोक सेवाएं कृष्ण कन्हैया गोयल, यूआईटी सचिव एच.एस.मीणा, बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली, उप सभापति सुरतानसिंह, सब्बीर हुसैन, जिला परिषद सदस्य फतेह मोहम्मद, प्रधान पुष्पा चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरूआत मंे सहायक निदेशक लोक सेवाएं कृष्ण कन्हैया गोयल ने सीएम पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार जानकारी देते हुए इसको प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।





कृषि उपभोक्ताआंे के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 31 जनवरी तक बढ़ाई


                बाड़मेर, 03 दिसंबर। जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि उपभोक्ताओं की सुविधा एवं कृषि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की गुणवता में वृद्धि तथा राजस्व हानि को रोकने के लिए कृषि कनेक्शन के   अनाधिकृत बढे हुए भार की स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना की अवधि 31 जनवरी तक बढ़ाई है। पूर्व में यह अवधि 30 नवंबर तक थी। योजना की सभी शर्त पूर्व के आदेश के अनुसार ही रहेगी।
                प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि ऐसे कृृषक जो उसी कुएं पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है या दूसरे कुएं पर जो उसी खसरा, खेत, परिसर, मुरब्बा में हो, दूसरी मोटर चलाने के लिए भार बढाते है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। उनके मुताबिक पूर्व में दो मोटर स्वीकृत है एवं कृृषक उनके भार में वृद्धि करना चाहता है तो वह इस योजना का लाभ ले सकेंगे। प्रबंध निदेशक ने बताया कि स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के तहत यदि कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढा हुआ पाया जाएगा तो उनसे कोई पैनल्टी राशि नहीं ली जाएगी। उनकी ओर से धरोहर राशि 15 रूपए प्रति एचपी प्रतिमाह की दर से दो माह के लिए जमा करवाने पर भार नियमित कर दिया जाएगा। प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठाते है, तो इस योजना की अवधि समाप्ति पर चैकिंग के दौरान उनका भार स्वीकृृत भार से अधिक पाये जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं से बढे हुए भार पर कृषि नीति के अनुसार राशि वसूली जाएगी। प्रबंध निदेशक सिंघवी ने बताया कि दो वर्ष तक कटे हुए कनेक्शनों को यदि उपभोक्ता भार वृद्धि के साथ जुड़वाना चाहता है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है। योजना अवधि में योजना का लाभ उठाने वाले कृषि उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक होने पर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि एवं नई 11 केवी लाइन एवं सब स्टेशन का खर्चा निगम की ओर से वहन किया जाएगा। यह योजना 31 अगस्त 2019 तक जारी कृषि कनेक्शन पर लागू होगी। उन्होंने बताया कि योजना लागू होने के दौरान किसी उपभोक्ता की बढे हुए भार की वीसीआर भरी जा चूकी है तो वह भी इस योजना के प्रावधान के अनुसार नियमित की जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना की समाप्ति के बाद भार सत्यापन के लिए विषेष अभियान चलाया जाएगा।

केयर्न ऑयल एंड गैस ‘‘डिजिटली एडवांस्ड कंपनी ऑफ द ईयर 2019‘‘ घोषित


तेल और गैस की खोज और उत्पादन कार्यों में अत्याधुनिक डिजिटल तकनीकों को लागू करने के लिए मिला पुरस्कार

                बाड़मेर, 03 दिसंबर। भारतीय पेट्रोलियम उद्योग महासंघ की ओर से देश की सबसे बड़ी निजी तेल और गैस खोज और उत्पादन कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांता लिमिटेड को ‘‘डिजिटली एडवांस्ड कंपनी ऑफ द ईयर‘‘ घोषित किया गया है। यह घोषणा महासंघ के वार्षिक शिखर सम्मेलन और पुरस्कार वितरण के दौरान की गई। यह पुरस्कार केयर्न ऑयल एंड गैस को व्यवसाय संचालन और अन्य कार्यों को संचालित करने के लिए डिजिटलीकरण पहल के आधार पर प्रदान किया गया है।
                केयर्न ऑयल एंड गैस, वेदांत लिमिटेड के सीईओ अजय कुमार दीक्षित के मुताबिक लोग मानते हैं कि तेल और गैस एक पारंपरिक ब्रिक एंड मोर्टार आधारित औद्योगिक क्षेत्र है। वस्तुतः, यह विश्व स्तर पर डिजिटलाइजेशन के कारण परिवर्तन देख रहा है। केयर्न में प्रत्येक डिजिटल पहल के लिए एक बिजनेस वैल्यूहै। हमने वास्तविक परिवर्तन लाने के लिए व्यावसायिक लक्ष्यों के साथ अपनी डिजिटल रणनीति को संलग्न किया। उनके मुताकि उनको इस उपलब्धि पर गर्व है और वे भारत ई एंड पी क्षेत्र के लिए एक डिजिटल रोडमैप तैयार करने के लिए केंद्रीय पेट्रोलियम एंड नेचुरल मंत्रालय, अन्य ऑपरेटरों और डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र के साथ सहयोग करने के लिए अपने इन अनुभवों का उपयोग कर रहे हैं।वर्तमान में, केयर्न भारत के घरेलू क्रूड उत्पादन का लगभग एक चौथाई योगदान देता है, और इसे 50 प्रतिशत तक ले जाने का लक्ष्य रखता है। वर्तमान में केयर्न एक परिवर्तन के केंद्र में है, जो पिछले साल की तुलना में 5 से 58 ब्लॉक और ् 6,000 से 65,000 वर्ग किमी के खोज क्षेत्र में सक्रिय है, यह दुनिया भर में सबसे बड़ी अन्वेषण कंपनियों में से एक बनने के लिए प्रयासरत है।  केयर्न का मानना है कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए डिजिटलाइजेशन महत्वपूर्ण है, क्योंकि उससे डेटा अन्वेषण और उत्पादन में महत्वपूर्ण गति और दक्षता हासिल हो सकती है।
                इस डिजिटलकरण के लिए, कंपनी ने सभी डिजिटल पहलों को परिभाषित करने, निष्पादित करने और बनाए रखने और व्यवसाय के साथ सह-स्वामित्व स्थापित करने के लिए केयर्न डिजिटल काउंसिल का गठन किया। कोर बिजनेस यूनिट्स और फंक्शंस में 30़ औपचारिक इंटरैक्शन के माध्यम से 100 से अधिक बिंदुओं की पहचान की गई। डिजिटल परिपक्वता मूल्यांकन और बेंचमार्किंग अभ्यास के माध्यम प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान से की गईं। तीन साल की अवधि में महत्वपूर्ण लाभ और लागत-बचत के साथ डिजाइन कार्यशालाओं के माध्यम से 15़ डिजिटल उपयोग के मामलों को प्राथमिकता दी गई। 2018-19 में कई डिजिटल पहल किए गए और सफलतापूर्वक निष्पादित किए गए। हाल ही में केयर्न ने ऑपरेशंस में उत्कृष्टता के लिए एसएपी इंडस्ट्री इनोवेशन अवार्ड 2019 जीता था।

राजस्व मंत्री बुधवार को बाड़मेर मंे विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे


                बाड़मेर, 03 दिसंबर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राजस्व मंत्री चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बुधवार को प्रातः 8.30 से 9 बजे तक बालोतरा मंे अपने निवास पर जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 9 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर 10 बजे हीरा की ढाणी मंे पहुंचकर सामाजिक कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके बाद राजस्व मंत्री चौधरी हीरा की ढाणी से प्रातः 11 बजे प्रस्थान कर 11.45 बजे काश्मीर पहुंचेंगे। जहां बाबा श्री रामदेव अवतार धाम रामदेरिया मंे नवनिर्मित मंदिर के मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मंे भाग लेंगे। राजस्व मंत्री का काश्मीर से दोपहर 1 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...