बुधवार, 5 फ़रवरी 2020

2024 पशुधन सहायकों के नियुक्ति आदेश जारी

सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाएं होंगी मजबूत


बाड़मेर, 5 फरवरी। पशुपालन विभाग ने 2024 पशुधन सहायकों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। इन नियुक्तियों से दो हजार से ज्यादा युवक-युवतियों को रोजगार मिलने के साथ प्रदेश में सीमावर्ती क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाएं मजबूत होंगी।                                                
       पशुपालन मंत्री  लाल चंद कटारिया ने बताया कि गैर अनुसूचित क्षेत्र में 1791 एवं अनुसूचित क्षेत्र में 233 पशुधन सहायकों को नियुक्ति दी गई है। इन्हें रिक्त चल रहे पदों पर नियुक्ति देकर कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेशभर में नए पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने और नए कार्मिकों की नियुक्ति से पशु चिकित्सा सेवाओं का विस्तार होगा। पशु अस्पतालों को मजबूती मिलेगी और पशुओं का इलाज नजदीक ही उपलब्ध हो सकेगा, जिससे पशुपालकों को सहूलियत होगी। साथ ही दो हजार से अधिक युवक-युवतियों को रोजगार मिलेगा।            
उल्लेखनीय है कि इस भर्ती परीक्षा का प्रकरण काफी समय से न्यायालय में अटका रहा था। प्रकरण को न्यायालय से निस्तारित करवाकर परिणाम जारी करवाने और अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलवाने में पशुपालन मंत्री  लालचंद कटारिया की प्रभावी भूमिका रही है। उनके निर्देशों से विभाग ने प्रभावी पैरवी कर भर्ती प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त करवाया। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से परिणाम जारी होने के बाद श्री कटारिया ने विभागीय अधिकारियों को चयन बोर्ड से  समन्वय कर जरूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए पात्र व्यक्तियों को शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए थे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 21 अक्टूबर 2018 को पशुधन सहायक सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परीक्षा परिणाम 29 जनवरी 2019 को जारी किया गया था। कुछ अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा प्रक्रिया को उच्च न्यायालय में चुनौती दे दी थी। बोर्ड ने इसके बाद दुबारा परिणाम जारी किया था। पशुपालन मंत्री के निर्देश पर विभाग ने प्रभावी ढंग से न्यायालय में अपना पक्ष रखा और प्रकरण को निस्तारित करवाया।
-0-

स्थानीय अवकाश घोषित

बाडमेर, 5 फरवरी। जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा एक आदेश जारी कर कलैण्डर वर्ष 2020 में दो दिवसों का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर अंशदीप द्वारा जारी आदेशानुसार कलैण्डर वर्ष 2020 में गुरूवार 6 अगस्त को कजली तीज तथा शुक्रवार 13 नवम्बर को धनतेरस का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

प्राविधिक शिक्षा मण्डल नामांकन निरस्त हो चुके विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने का एक विशिष्ट अवसर

बाड़मेर, 5 फरवरी। राजस्थान प्राविधिक शिक्षा मण्डल, जोधपुर द्वारा सत्र 2010-11 एवं 2011-2012 में प्रथम वर्ष में नामांकित तथा सत्र 2011-12 एवं 2012-13 में पाश््रव प्रवेशित विद्यार्थी जिनका नामांकन चैक पॉंइन्ट के अन्तर्गत निरस्त हो चुका है ऐसे विद्यार्थियों को मण्डल द्वारा आयोजित सत्र 2019-2020 की वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने का एक विशिष्ट अवसर प्रदान किया गया है।
प्राविधिक शिक्षा मण्डल के रजिस्ट्रार ने बताया कि विस्तृत जानकारी प्राप्त करने एवं परीक्षा फार्म भरने हेतु विद्यार्थी अपनी संस्थान से सम्पर्क कर सकते हैं। इस के अलावा इस सम्बन्ध में मण्डल की अधिकृत वेबसाईट जमबीमकन.तंरंेजींद.हवअ.पद से जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
-0-

हज यात्रा-2020

आवेदन  22 फरवरी तक


बाड़मेर, 5 फरवरी। हज यात्रा -2020 पर जाने वाले इच्छुक (स्वयं सेवक) सरकारी सेवा में सेवारत स्थाई मुस्लिम अधिकारी एवं कर्मचारियों से 22 फरवरी 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जिनकी आयु 31 मई 2020 को 25 से 58 वर्ष हो तथा हज, उमरा किया हुआ हो, शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य उत्तम हो एवं सार्वजनिक गतिविधियों के प्रबन्धन का अनुभव हो तथा अरबी भाषा का ज्ञान रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी।  
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदको द्वारा आवेदन पत्र ऑनलाईन भरा जाना अनिवार्य है जो हज कमेटी ऑफ  इण्डिया, मुम्बई की वेबसाईट ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि आयु प्रमाण पत्र, विभाग का परिचय पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, हज उमरा का प्रमाण पत्र, विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र की प्रमाणित प्रति ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर राजस्थान स्टेट हज कमेटी, जयपुर को भिजवाया जाना आवश्यक है।
खान ने बताया कि आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कमी होने पर आवेदन पत्र स्वतः निरस्त हो जायेगा, जिसके लिये आवेदक स्वयं जवाब देह होगा। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्र हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाईट  ूूूण्ींरबवउउपजजममण्हवअण्पद के हज 2020 के सर्कुलर नम्बर 08 से प्राप्त किये जा सकते है।
खान ने बताया कि निर्धारित योग्यताएं रखने वाले इच्छुक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने आवेदन पत्र पूर्ण विवरण मय फोटो के निर्धारित प्रपत्र में अपने विभागाध्यक्ष से अग्रेषित कराकर 22 फरवरी, 2020 को सायं 5 बजे तक अधिशाषी अधिकारी राजस्थान स्टेट हज कमेटी, शासन सचिवालय जयपुर को पहुंचाना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

 सौर ऊर्जा से रोशन होंगी बाड़मेर की कृषि उपज मंडी


बाड़मेर, 5 फरवरी। बाड़मेर जिले की कृषि उपज मंडी समेत प्रदेश की कृषि उपज मण्डियां तथा उप मण्डियां जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होंगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए विभिन्न मण्डियों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने की योजना को स्वीकृति दे दी है।
श्री गहलोत द्वारा स्वीकृत कृषि विपणन विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, जिन कृषि मण्डियों और उप मण्डियोें के पास सोलर प्लांट की स्थापना के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध है, वहां केपेक्स मोड के माध्यम से संयंत्र लगाए जाएंगे। इस प्रक्रिया में विभिन्न बैंकों से संयंत्र की लागत राशि पर 70 से 80 प्रतिशत तक ऋण प्राप्त किया जा सकता है।
प्रस्ताव के अनुसार जिन मण्डी समितियों के पास बजट उपलब्ध नहीं है, वहां सोलर प्लांट की स्थापना का काम रेस्को मोड से होगा। मुख्यमंत्री ने इन संयंत्रों की स्थापना के लिए 12.32 करोड़ रूपए के प्रस्ताव के लिए वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की गई है। उल्लेखनीय है कि विभिन्न कृषि उपज मण्डी समितियां अपने प्रागंणो में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पहले ही प्रस्ताव भेज चुकी है। इस निर्णय से इन संयंत्रों की स्थापना जल्द होगी और मण्डियों में उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध हो सकेगी।
मुख्यमंत्री ने मुहाना में ठोस कचरा प्रबन्धन के लिए 33.37 करोड़ रूपये की लागत से संयंत्र की स्थापना, संचालन और रखरखाव के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। इस संयंत्र के लिए यार्ड मद एवं सड़क मद में उपलब्ध बचत राशि का उपयोग कर सकेगी। इस संयंत्र की स्थापना के बाद में मुहाना मंडी में ही भारी मात्रा में उपलब्ध ठोस कचरे का निस्तारण कर कम्पोस्ट बनाया जा सकेगा और जिससे मंडी परिसर साफ-सुथरा रहेगा।

बैटरी डीलर के लिए अब रजिस्ट्रीकरण अनिवार्य

बाड़मेर, 5 फरवरी। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल में बैटरी डीलर का ऑनलाइन रजिस्ट्रीकरण करवाना अनिर्वाय है। रजिस्ट्रीकरण की हार्डकॉपी व अन्य समस्त दस्तावेजोें सबंधित क्षेत्रीय कायरलय मेें प्रस्तुत किये जायें। इनके रजिस्ट्रीकरण अथवा नवीनीकरण एवं रजिस्ट्रीकरण के निलंबन, रद्दकरण, निरस्त करने के लिये क्षेत्रीय अधिकारी सक्षम होंगे।
मण्डल की सदस्य सचिव शैलजा देवल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक आवेदन पत्र के साथ 10 हजार रूपये का शुल्क देय होगा, जिसका भुगतान भी ऑनलाइन ही होगा। निर्धारित शुल्क के बिना प्राप्त आवेदन पत्र पर राज्य मण्डल द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जायेगी। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र व संदर्भित दस्तावेजों की प्राप्ति के पश्चात क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट निर्धारित प्रारूप में जारी किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन का निस्तारण सम्बंधित क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा प्राप्ति के 30 दिवस के अंदर सुनिश्चित किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी करने से पूर्व किसी प्रकार के निरीक्षण की आवश्यकता नहीं होगी। रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की प्रति उन सभी विनिर्माता आयातकर्ता समायोजक और मरम्मतकर्ताओ को भी प्रेेषित की जायेगी जिनके उत्पादोें का विक्रय डीलर द्वारा किया जाता है।
-0-

एयरफील्ड एनवायमेन्ट समिति की बैठक

वायु सेना क्षेत्र को प्रदुषण मुक्त रखने के पुख्ता प्रबंध के निर्देश


बाड़मेर, 5 फरवरी। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अंशदीप की अध्यक्षता में एयर फील्ड एनवायमेन्ट मैनेजमेन्ट समिति की बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। इस दौरान वायु सेना क्षेत्र को प्रदुषण मुक्त रखने को रणनीति बनाई गई।
इस मौके पर जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि बाड़मेर जिला सीमावर्ती जिला है इसलिए यहां स्थित रक्षा संस्थानों विशेषकर वायु सेना क्षेत्र को प्रदुषण मुक्त रखना अति आवश्यक है। इस संबंध में सभी विभाग अपने दायित्व सुनिश्चित करें। वायु सेना क्षेत्र के आसपास किसी भी प्रकार की गंदगी, कचरा व अवैध निर्माण एवं अवैध खनन  पूरी तरह से प्रतिबंधित है, ताकि उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होने इस दौरान  उत्त्तरलाई वायु सेना क्षेत्र के आसपास इकट्ठे हुए कचरे के कारण पक्षियों एवं पशुओं द्वारा अवरोध पैदा करने की चर्चा के दौरान नगरपरिषद आयुक्त तथा विकास अधिकारी बाड़मेर को जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वे कचरे डालने की व्यवस्था का स्थान अन्य जगह मुकरर्र करने की कार्यवाही करे ताकि कोई दुर्घटना की संभावना न रहे। वायु सेना क्षेत्र के आस पास मृत पशुओं को नहीं डाले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि मृत पशुओं को खड्डा खोदकर जमींदोज करने की कार्यवाही हेतु प्रयास करे।
जिला कलक्टर ने उत्तरलाई वायु सेना क्षेत्र के आसपास हो रहे अवैध खनन कार्यो कोे तुरन्त बंद करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने खनन अभियंता को हिदायत दी कि अवैध खनन कार्य पर निगरानी रखें तथा कोई भी अवैध खनन कार्य करते हुए पाया जाए तो उसके विरूद्ध कार्यवाई की जाए। उन्होंने माईनिंग इंजिनियर को इसकी समय-समय पर चैकिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, खनन अभियन्ता गोवर्धन राम, अधिक्षण अभियन्ता हेमंत चौधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...