गुरुवार, 26 जनवरी 2023

गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह आदर्श स्टेडियम में आयोजित

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

बाडमेर, 26 जनवरी। 74 वें गणतन्त्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने 74 वें गणतन्त्र दिवस पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन हमने देश के संविधान को अंग्रीकृत किया था। आज का दिन हम सभी के लिए लोकतांत्रिक आजादी दिलाने वालों को याद करने का है। उन्होने कहा कि संविधान निर्माताओं की कल्पना के अनुरूप देश चले और आगे बढ़े।
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार के कुशल नेतृत्व एवं संसाधनों की उपलब्धता के चलते तथा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग समेत विभिन्न विभागों के आपसी समन्वय के साथ बेहतर प्रबन्धन तथा जनप्रतिनिधियों, दानदाताओं, भामाशाहों के सहयोग से विकास को नए आयाम दिये गये। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उन्नति कर रहा है, चार वर्षो में अनेक विकास के कार्य हुए है जो निरन्तर जारी हैं।
उन्होने कहा कि आज बाड़मेर जिला विकास के क्षेत्र में दुनिया के सामने मॉडल के रूप में उभर रहा है। रिफाईनरी, पॉवर प्लान्ट, तेल एवं लिग्नाईट के भण्डारों की बदौलत बाड़मेर जिला निरन्तर आगे बढ़ रहा है। रिफाईनरी का कार्य त्वरित गति से हो रहा है। वहीं इन्दिरा गांधी कैनाल एवं नर्मदा नहर के जरिये जिलेवासियों को मीठा पानी मुहैया हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण से चिकित्सा सुविधाओं में उल्लेखनीय बढोतरी हुई है। जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनने के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकीय सुविधाएं भी उपलब्ध होगी तथा लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के साथ अन्य स्थानों पर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर चौधरी ने राज्य सरकार की चार वर्षों की उपलब्धियों बताते हुए कहा कि बाड़मेर जिला में विगत चार वर्षों में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क परिवहन, ऊर्जा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए है। कोरोना प्रबन्धन में बाड़मेर सभी जिलों में अग्रणी रहा है। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के अन्तर्गत कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू किया गया तथा आमजन के लिए भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को संचालित किया जा रहा है। राज्य सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग का उत्थान करना है। इस अवसर पर शहीदों को याद कर नमन किया तथा शहरवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आने वाले बजट को आमजन को राहत पहुंचाने की बात कही।
गणतन्त्र दिवस के मुख्य समारोह में इस बार परेड कमाण्डर एस.आई. भंवराराम के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड एवं सीनियर एन.सी.सी. दल शामिल हुए। इसके पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के सन्देश का पठन किया गया। पुलिस विभाग के बैण्ड दल की प्रस्तुति के बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के बालक-बालिकाओं के द्वारा व्यायाम प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् समूह गान की प्रस्तुति दी गई। इस क्रम में जाकिर खां एण्ड पार्टी द्वारा मोरचंग, खड़ताल और भपंग वाद्य यंत्रों की जुगलबंदी प्रस्तुत की गई तथा लोक कलाकार ठाकराराम और साथियों द्वारा रावण हत्था की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए ख्यातनाम अन्तर्राष्ट्रीय लोक कलाकार स्वरूप पंवार एवं बिहारी पंवार द्वारा देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों.... प्रस्तुत किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम लोक कलाकार पदमश्री अनवर खां द्वारा लोक गीत की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित घूमर नृत्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड़, बाड़मेर की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा कलाकार थानू खां और साथियों द्वारा ‘‘चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’’ पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया। इसके साथ लोक कलाकार धोधे खां द्वारा अलगोजा वादन कर सबका मन मोह लिया। इसके पश्चात् गैर नृत्यकों के द्वारा गैर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा द्वारा संयुक्त अभ्यास का प्रदर्शन किया गया, जिसमें आपदा अथवा हवाई हमला होने के समय नागरिकों को किस तरह से सुरक्षित रखा जाए, हवाई हमले के बाद किस प्रकार रेस्क्यू आपरेशन कर जानमाल की सुरक्षा एवं राहत प्रदान की जाए, का चित्रण किया गया तथा गैस दुर्घटना के समय होने वाली जनहानि के बचाव संबंधी अभ्यास कार्य किया गया।
इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं के विभिन्न विषयों से जुड़ी झांकियों आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान परेड में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले दलों तथा कलाकारों को पुरस्कार प्रदान किए गए। अन्त में राष्ट्रगान के साथ प्रातः कालीन कार्यक्रम समाप्त हुआ।
समारोह में राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति दीपक माली, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह भाटी समेत पुलिस, प्रशासन, बीएसएफ, सेना, वायुसेना के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, जिले के शहीदों एवं स्वतन्त्रता सैनानियों के परिजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रातःकालीन कार्यक्रम की कमेन्ट्री प्राचार्य मुकेश पचौरी एवं सहयोगी रूपाली शर्मा द्वारा की गई।  
गणतन्त्र दिवस पर जिला कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला परिषद में जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद में सभापति दीपक माली ने ध्वजारोहण किया एवं गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं दी।  
-0-







































लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...