शनिवार, 14 अप्रैल 2018

जिला स्तरीय लेपटाप एवं स्कूटी वितरण समारोह रविवार को


                बाड़मेर, 14 अप्रैल। जिला स्तरीय लेपटाप एवं स्कूटी वितरण समारोह रविवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे प्रातः 11 बजे आयोजित होगा। इस दौरान राजकीय विद्यालयांे के मेघावी विद्यार्थियांे को लेपटाप एवं स्कूटी वितरण की जाएगी।
                जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, अध्यक्ष सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, अति विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी होगी। विशिष्ट अतिथि विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह, तरूणराय कागा, कैलाश चौधरी, हमीरसिंह भायल, मेवाराम जैन, राजस्थान उर्दू अकादमी के चैयरमैन असरफ अली, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला होंगे।

अंबेडकर जयंती पर हुए कई आयोजन, आदर्शाें को आत्मसात करने का संकल्प


                बाड़मेर, 14 अप्रैल। बाड़मेर जिले मंे डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर शनिवार को कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान डा.अंबेडकर के आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इधर, जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए।
                बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर सर्किल पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, सभापति लूणकरण बोथरा, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न जन प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत अंबेडकर सर्किल से महावीर टाउन हाल तक मौन जुलूस निकाला गया। इसी तरह महावीर नगर मंे डा.भीमराव अंबेडकर सभा भवन का राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, सभापति लूणकरण बोथरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की मौजूदगी मंे शिलान्यास हुआ। इस दौरान राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ अंबेडकर भवन के कार्य का शिलान्यास किया। समारोह मंे राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी समेत अन्य अतिथियांे ने डा.भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुडे़ विविध पहलूआंे पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शाें को जीवन मंे आत्मसात करने की बात कही। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री की वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत डा.अंबेडकर सभा भवन के कार्य का शिलान्यास किया गया है। यह स्थानीय नागरिकांे के लिए वरदान साबित होगा।
                जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल मंे डा.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के उपलक्ष्य मंे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, आदूराम मेघवाल, आजादसिंह राठौड़, छगनलाल जाटव, केप्टन हीरसिंह भाटी, भैरूसिंह फुलवारिया समेत विभिन्न वक्ताआंे ने अंबेडकर के जीवन से जुड़े विविध पहलूआंे पर प्रकाश डाला। इधर, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमांे एवं जूलूस निकालने के लिए प्राप्त हुए आवेदनांे पर पुलिस विभाग की ओर से विधिवत प्रक्रिया के तहत अनुमति प्रदान की गई। समस्त जिले मंे अंबेडकर जयंती शांतिपूर्वक मनाई गई। इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल सुरक्षा इंतजाम भी किए गए।















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...