मंगलवार, 5 जनवरी 2021

बर्ड़ फ्लू पर नजर रखने को नियंत्रण कक्ष स्थापित

बाडमेर, 05 जनवरी। जिले में पक्षियों में संभावित बर्ड़ फ्लू संक्रामक रोग को लेकर सतर्कता बरती जा रही हैं।किसी भी स्थिति पर नजर रखने के लिए जिले में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में पक्षियों में बर्ड फ्लू से हो रही मौतों के मध्य नजर जिले में सतर्कता बरतने एवं आवश्यक तैयारियॉ को पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए हैं। वही स्थिति पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला मुख्यालय पर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय एवं प्रत्येक नोड़ल स्तर पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाकर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रतनलाल जीनगर ने बताया कि नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारियों का दायित्व होगा कि वे प्रतिदिन की सूचना जिला स्तर पर बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय बाडमेर में स्थापित नियंत्रण कक्ष को दोपहर 3 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवश्यक रूप से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे तथा बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय प्रभारी जिले से प्राप्त सूचना पृथक से रजिस्टर संधारित करने के उपरान्त संकलित कर प्रतिदिन उच्चाधिकारियों को अग्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

राजस्व मंत्री ने जोगासर एवं हेमजी का तला में की जनसुनवाई

किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता-चौधरी


बुधवार को बाटाडू में करेंगे जनसुनवाई
बाड़मेर, 05 जनवरी। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतु विधानसभा क्षेत्र में अपने एक सप्ताह के कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को जोगासर एवं हेमजी का तला में किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों की समस्याओं को नजदीकी से जाना एवं जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों एवं मांगों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस दौरान हेमजी का तला में आयोजित जनसुनवाई मे ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में भोजनशाला के पास एक सार्वजनिक भवन की आवश्यकता जताई जिस पर राजस्व मंत्री ने आश्वासन दिया। वहीं सगरमोनीयों गोदारों की ढाणी में पेयजल समस्या के समाधान की मांग पर चौधरी ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ग्रामीणों की मांग एवं शैक्षणिक विकास के मद्देनजर लम्बे समय से बंद केरलीपुरा विद्यालय को शुरू कर दिया गया है। इस दौरान हेमजी का तला ग्राम पंचायत को नई ग्राम पंचायत व चार नए राजस्व गांव बनाने पर ग्रामीणों ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी का आभार जताया।
अंतिम छोर तक जलापूर्ति प्राथमिकता-
जन सुनवाई के दौरान राजस्व मंत्री ने कहा कि पेयजल कि गंभीर समस्या को लेकर राज्य सरकार अत्यंत गंभीर है तथा योजनानुसार प्रत्येक परिवार को जल पहुंचाया जाएगा। उन्होने कहा कि अधिकारियों के साथ बैठक कर स्कीम के तहत ग्राम सभा बुलाकर किसी भी परिवार को पेयजल से वंचित नहीं रखा जाएगा। इस अवसर पर रावों की बस्ती, स्वामियों की ढाणी, देवासियों की ढाणी, भोमोणी व सारणों की ढाणी, खीचडों की ढाणी को पेयजल स्कीम से जोड़ने की मांग ग्रामीणों द्वारा रखी गई जिस पर राजस्व मंत्री चौधरी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जसदेर, राव सोनाराम नगर, आदूनगर में आंगनवाडी केन्द्र बनाने की प्राथमिकता का निवेदन किया। जनसुनवाई में लोगों ने बेरोजगार युवाओं को रिफाइनरी में रोजगार दिलाने के लिए प्राथमिकता की बात कही।
जनगणना के बाद वंचित राजस्व ग्रामों का निर्माण-
इस अवसर पर राजस्व मंत्री चौधरी ने जनगणना के बाद वंचित राजस्व ग्रामों के निर्माण का आश्वासन दिया। उन्होने बायतु एवं गिडा में शहीद स्मार बनाने को लेकर तहसीलदार एवं उपखण्ड अधिकारीको जगह तय करने के निर्देश दिए। उन्होने बायतु विधानसभा क्षेत्र के अधिकाधिक विकास के लिए हरसंभव प्रयास की बात कही।  
किसान आंदोलन में साथ का दिलाया भरोसा-
इस अवसर पर किसानों से संवाद के दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने नए कृषि बिलों से किसानों के कमजोर होने की बात कही। उन्होने कहा कि पारित नवीन कृषि बिल अत्यंत निंदनीय है तथा लोकतंत्र में किसानों की अनदेखी है। उन्होने इस संबंध में किसानों की समस्याओं को जाना तथा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस दौरान जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिकाधिक लोगों तक पहुचाकर लाभांवित करने की बात कही।  
इस दौरान प्रधान सिमरथाराम, उपखण्ड अधिकारी बायतु विवेक व्यास, विभिन्न विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजुद रहे।
बुधवार को बाटाडू में जनसुनवाई-
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बायतु विधानसभा क्षेत्र के दौरे के तहत बुधवार को बाटाडू में किसानों की कृषि ट्यूबवेल एवं अन्य समास्याओं के समाधान के लिए जन सुवानवाई करेंगे।
-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...