मंगलवार, 16 मई 2023

जिले में 19 लाख से अधिक गारन्टी कार्ड जारी, अब तक 3,71,858 परिवार हुए लाभान्वित

बाड़मेर, 16 मई। आमजन को महंगाई से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। बाड़मेर जिले में 3 लाख 71 हजार 858 परिवारों को सरकार की 10 बड़ी योजनाओं के 19 लाख 99 हजार 693 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

मंगलवार को वितरित किये 01 लाख 12 हजार से ज्यादा गारंटी कार्ड
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 24061 परिवारों को कुल 01 लाख 30 हजार 283 मुख्यमंत्री महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 32095, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 38749, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 38749, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 4105, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 28722, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 22751, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 39313, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 15346, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 38773, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 287 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।
-0-

महंगाई के इस दौर में आमजन के लिए राहत दे रहे है महंगाई राहत कैम्प - जैन

बाडमेर, 16 मई। राजस्थान राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक मेवाराम जैन द्वारा मंगलवार को जिले में महंगाई से आमजन को राहत दिलाने के उदेश्य से आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप बलाउ एवं भुरटिया कैंप का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान ग्राम पंचायत बलाऊ एवं भुरटिया में आयोजित महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण कर लाभार्थियों से हुए रूबरू हुए तथा लाभार्थियों को गारंटी कार्ड का वितरण किया। उन्होने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आए दिन पूरे देश में बढ़ रही महंगाई से प्रदेश ही नहीं पूरे देश का आमजन त्रस्त है। लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी खाद्य तेल आटा मसाले सहित तमाम खाद्यान्नों के लगातार बढ़ रहे भावो से आमजन का जीना बेहाल हो गया है। ऐसे मुश्किल दौर में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में आमजन के हित में कई जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर आमजन को राहत देने का काम किया है।
  इसी क्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर महंगाई राहत कैंप आयोजित हो रहे हैं आमजन को गैंस सिलेंडर 1150 की जगह अब 500 रूपये में उपलब्ध होगा। इसी प्रकार 100 यूनिट तक बिजली निशुल्क रहेगी, किसानों के लिए कृषि विद्युत कनेक्शन में दो हजार यूनिट तक बिजली निशुल्क मिलेगी। इसके साथ साथ बुजुर्गों के लिए पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। महंगाई राहत कैंपों में आमजन की लगातार उमड़ रही भीड़ इस बात की साक्षी है कि इन शिविरों में आमजन को राहत मिल रही है। प्रदेश की लोक कल्याणकारी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। शिक्षा स्वास्थ्य चिकित्सा इत्यादि क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य किये है आप सभी ग्रामीण जनों से मेरा निवेदन है कि कांग्रेस पार्टी की सरकार जो कि आम आदमी के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है दिसंबर 2023 में आम चुनाव भी हैं इन योजनाओं का लाभ आप सभी को मिलता रहे इसलिए प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार बनाएं और ताकि योजनाओं की आमजन के लिए निरंतरता बनी रहे।
-0-








जिला समन्वयक ने किया महंगाई राहत कैंपों का अवलोकन

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की इच्छा हमेशा से लोगों के सहायक बनने की - रामसिंह राव

बाडमेर, 16 मई। राजस्थान वंशावली सरंक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी अध्यक्ष एवं बाड़मेर महंगाई राहत कैंप के जिला समन्वयक रामसिंह राव सोमवार से जिले के दौरे पर है। इस दौरान उन्होने मंगलवार को भुरटिया, चवा, होडु, सिणधरी, जुना मीठा खेडा, पादरू, पायला कला और लोलावा में महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक रामसिंह राव ने लाभार्थियों को कार्ड वितरण किए एवं सभी लोगों से हालचाल जाने योजना के बारे में सवाल किए लोगों ने उत्साहित होकर योजनाओं का समर्थन किया। राव ने बताया कि राजस्थान सरकार जो योजनाएं लेकर आई है वे योजनाएं राजस्थान के अलावा और किसी भी प्रदेश में संचालित नहीं है। राव ने बताया कि महंगाई राहत कैपो के साथ-साथ प्रशासन गांव के संग अभियान व प्रशासन शहरों के संग अभियान का भी आयोजन किया जा रहा है जो 30 जून तक आयोजित होंगे जिसमें 10 जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा रजिस्ट्रेशन कर मौके पर ही राहत दी जा रही है। हमारी योजनाओं की विशेषता है कि हमने योजनाओं में विशेष लाभ आमजन तक पहुंचाने का काम किया है। पहला सुख निरोगी काया का उदाहरण देते हुए राव ने कहा कि जननायक मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत साहब के दिल में हमेशा से लोगों के सहायक बनने के मंशा रही है।
  इसी के चलते जब वह मुख्यमंत्री बने पहले दवा फ्री फिर जांच फ्री फिर चिरंजीवी योजना के माध्यम से 25 लाख रुपए तक का बीमारी का इलाज निशुल्क करने की योजना दी है। ऐसी योजना राजस्थान के अलावा कहीं भी नहीं है दुर्घटनाओं में मृत्यु हो जाने पर राजस्थान पहला प्रदेश से मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने बताया मारवाड़ की भूमि में अकाल पड़ता है लेकिन जब अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने तब लोगों की मदद करने के उदेश्य से आज ग्रामीण रोजगार योजना मनरेगा में राजस्थान पहला प्रदेश है जहां लोगों को 125 दिन रोजगार मिलेगा और साथ ही साथ राजस्थान ने यह भी कीर्तिमान स्थापित किया है कि अब यह योजना अब शहरों में भी संचालित होगी शहरों में भी शहरी रोजगार योजना के माध्यम से 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा। कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की योजना को लागू करने पर जिस तरह कर्मचारी खुशी के मारे झूम उठे हैं उसी प्रकार अब राजस्थान में हर किसी को न्युनतम पेंशन एक हजार से कम नहीं होगी।
इस दौरान सिणधरी उपखण्ड अधिकारी विरमाराम, बाडमेर उपखण्ड अधिकारी समन्दर सिंह, अन्य पिछडा वर्ग के जिला अध्यक्ष बाबुलाल चौधरी, कांग्रेस संगठन महासचिव मेवाराम सोनी, जेठाराम प्रजापत, खरथाराम समेत समस्त स्थानीय जनप्रतिनिधी गण और विभागीय अधिकारी मौजुद रहे।
-0-






बाड़मेर-सफलता की कहानी - प्रियंका को मिली राहत, 500 में सिलेण्डर के साथ 2100 युनिट बिजली भी

बाडमेर, 16 मई। राज्य सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शिविर प्रभारी ने बताया कि समदडी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सिलोर में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में प्रियंका विश्नोई के परिवार को उनकी पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।

प्रियंका विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविर के माध्यम से 2100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, 500 में सिलेण्डर तथा 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करा आर्थिक संबल देने का कार्य किया है।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
प्रियंका विश्नोई ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - उसमान खो को मिली राहत, आई चेहरे पर मुस्कान

बाडमेर, 16 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

शिविर प्रभारी ने बताया कि पंचायत समिति शिव की ग्राम पंचायत गुंगा में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में उसमान खां को उनकी पात्रतानुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
शिविर प्रभारी ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
उसमान खां को मिले पेंशन लाभ पर खुशी जाहिर करते हुए बोला मुझे मिली राहत मैं बहुत खुश हुं। इस मौके पर उन्होने आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-



बाड़मेर-सफलता की कहानी - शेराराम लाभान्वित होकर बोला-‘‘यह सरकार गरीबों की सरकार‘‘

बाडमेर, 16 मई। पंचायत समिति पाटोदी में आयोजित हो रहे प्रशासन गाँवों के संग अभियान कैम्प के साथ मंहगाई राहत कैम्प में निवासी बड़नावा जागीर के शेराराम के परिवार को पात्रता के अनुसार आठ योजनाओं से लाभान्वित कर मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गये।

शेराराम जी निर्धन परिवार से आते है, वे बताते है कि उन्हे शिविर के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 500 रूपये में गैस सिेलेण्डर, 100 युनिट प्रतिमाह बिजली, 1000 हजार रूपये बढ़ी हुई पेंशन, निःशुल्क राशन के साथ बेहतर स्वास्थ्य हेतु बीमा कवर का लाभ मिला। उन्होने राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना की और कहा ‘‘यह सरकार गरीबों की सरकार‘‘ है।
उन्होंने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत 1000 रूपये प्रतिवर्ष 15 प्रतिशत वृद्धि के साथ, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला है।
राज्य सरकार की जनहितैशी योजनाओं का लाभ मौके पर ही मिलने पर लाभार्थी शेराराम ने आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - आम्बाराम हुआ निहाल, मिला सात योजनाओं का लाभ

बाडमेर, 16 मई। पंचायत समिति सिवाणा की ग्राम पंचायत पादरू में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में आम्बाराम के परिवार के लिए वरदान से कम नही है।

शिविर प्रभारी ने बताया कि आम्बाराम के परिवार को पात्रता के अनुसार सात योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड उपलब्ध किए गये।
उन्होंने बताया की राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिला है।
आम्बाराम ने बताया कि राज्य सरकार ने शिविर के माध्यम से महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत पहंुचाने का पावन कार्य किया है। उन्होने बताया कि घरेलु कार्य हेतु 100 युनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, 500 में सिलेण्डर, निःशुल्क राशन तथा 125 दिन का रोजगार उपलब्ध करा आर्थिक संबल देने का कार्य किया है।
योजनाओं का लाभ पाकर उन्होने खुशी जाहिर की तथा राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जननायक श्री अशोक गहलोत जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-



गांधव, गरड़िया और गिड़ा ग्राम पंचायत पर 17 मई को होगें शिविर

 बाड़मेर जिले में महंगाई राहत शिविर निरंतर जारी

बाड़मेर, 16 मई। राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले में प्रशासन गांव और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा। कैंपों के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी। उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाए तथा दूसरों को भी इस बारे में जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करावें।
बुधवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि बुधवार, 17 मई को जिले में भुरटिया, चिलानाडी, रोड़वा कला, खोखर पश्चिम, मालपुरा, फोगेरा, सारला, नवातला जैतमाल, लोलावा और बामसीन ग्राम पंचायत पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ सुरा चारणान, पारलू, डोली राजगुरा, अकदडा, लूखू, गांधव कला, गरड़िया, हाथीसिंह का गांव, गिड़ा, सारणों की नाडी, कमठाई और कुसीप ग्राम पंचायत पर भी प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
बुधवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप
जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने बताया कि बुधवार, 17 मई को बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 में मोक्षधाम रोड़ स्थित कोटडिया ग्राउण्ड, वार्ड संख्या 10 में गडरारोड स्थित जैन मन्दिर के पास स्थित चौक में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 में रबारियों का टांका सामुदायिक भवन में तथा सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में सदर बाजार चौक में प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
-0-

विधायक अमीन खांन और पदमाराम मेघवाल ने किया शिविरों का अवलोकन

आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करें - अमीन खान

बाडमेर, 16 मई। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शिव विधायक अमीन खान द्वारा नवातला जैतमाल में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होने आमजन से संवाद कायम करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत आमजन को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए काम कर रहे है। उन्होने आमजन को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
इसी प्रकार चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल द्वारा पंचायत समिति सेडवा की ग्राम पंचायत सारला में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर विधायक ने आमजन को योजनाओं की जानकारी प्रदान की तथा लाभार्थियों को गारन्टी कार्ड का वितरण किया। उन्होने आमजन से अपील की योजनाओं का बढ़ा लाभ प्राप्त करने हेतु पंजीकरण अवश्य करावें।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...