सोमवार, 20 नवंबर 2017

शहर में भीड वाले क्षेत्रों में विद्युत ट्रान्सफार्मर चैक करने के निर्देश

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में पानी, बिजली, चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा
बाड़मेर, 20 नवंबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को बिजली, पानी, चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उन्होने जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल. जाट को शहर में भीड़भाड वाले क्षेत्रों में लगे विद्युत ट्रान्सफार्मर चैक करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को पं. दीनदयाल उपाध्याय विद्युतिकरण के कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग कीे जाकर प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने पेयजल योजनाओं तथा नई सीएचसी एवं पीएचसी को प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को पानी की पाईप लाइनों से अवैध कनेक्शन हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा अवैध कनेक्शन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने, जलाशयों की नियमित सफाई करवाने, खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने तथा जिले में आर ओ प्लांट सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले में 104, 108 सहित अन्य विभागीय एम्बुलेन्स को चालू हालत में रखने के निर्देश दिए ताकि लोगों को राहत मिल सकें। उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम में गति लाने तथा स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित कर मेगा परिवार कल्याण के केम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउन्टर लगाने के निर्देश दिए तथा जिले में चिकित्साल्यों में सघन निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 
उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं ग्रामीण गौरव पथ के प्रगतिरत कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्यो में गुणवता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने क्षतिग्रस्त सड़कों के पेचवर्क का कार्य प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने रूडिप के अधिकारियों को सीवरेज कार्य के तहत प्रोपर्टी कनेक्शन का कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए।  
बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे.आर. जीनगर, डिस्कॉम के मांगी लाल जाट, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता हजारी राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चोधरी, रूडिप के अधिशाषी अभियन्ता बंशीधर पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा जागरूकता को विशाल रैली 24 को

निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताएं 21 से
रैली में पांच राक्षसों की टीम करेगी सुरक्षा के प्रति गंभीर
बाड़मेर, 20 नवम्बर। सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ जयपुर, परिवहन विभाग बाड़मेर, थार सड़क सुरक्षा समिति के बैनर तले 24 नवंबर को सड़क सुरक्षा वृहद जन जागरूकता अभियान के तहत शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली जाएगी। तत्पश्चात भगवान महावीर टाउन हॉल में सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न बैनर लगाकर प्रदर्शन किए जाएंगे, साथ ही ट्रैफिक नियमों व सड़क सुरक्षा को लेकर प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म का भी प्रदर्शन किया जाएगा। 23 नवंबर को विभिन्न विद्यालयों में सड़क सुरक्षा के बारे में प्रतियोगिता का आयोजन होगा वहीं चालकों का नेत्र परीक्षण कराया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि प्रादेशिक परिवहन आयुक्त एवं प्रादेशिक परिवहन अधिकारी के निर्देशानुसार 24 नवंबर को जिला मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा को लेकर भव्य व आकर्षक रैली व कार्यशाला के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जन चेतना लाई जाएगी। साथ ही प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति एक अच्छी सोच विकसित की जाएगी, ताकि वे भी बड़े होकर जब वाहन चलाएं तो सावधानी पूर्वक चलाए। इस पैदल व वाहन रैली में परिवहन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, यातायात सलाहकार, ऑपरेटर, थार सड़क सुरक्षा समिति के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी, केयर्न इंडिया के अधिकारी, महिला मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, धारा संस्थान के पदाधिकारी व कार्यकर्ता, नागरिक आदि शरीक होंगे। रैली में पांच राक्षसों की टीम के द्वारा संदेश दिए जाएंगे साथ ही नारे बोले जाएंगे। इस दौरान रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता सुरक्षा संबंधी नारे लिखी तख्तियां थामे रहेंगे। रैली में लाल-पीले-हरे गुब्बारे भी आकर्षक का केन्द्र रहेंगे। रैली में वाहन चालक आईएसआई मार्का हेलमेट एवं सीटबेल्ट का प्रयोग कर आम जन को जागरूक करेंगे। रैली को जयपुर से आए परिवहन विभाग के अधिकारी व जिला कलेक्टर हरी झंडी दिखाएंगे। इस दौरान लाल, पीले, हरे गुब्बारों का समूह आकाश में छोड़े जाएंगे। 
आकर्षक सजावट के बीच होगी कार्यशाला : रैली के भगवान महावीर टाउन हॉल में पहुंचने पर कार्यशाला प्रारंभ होगी। इसके लिए टाउन हॉल को आकर्षण रूप से सजाया जाएगा। कार्यशाला स्थल पर लाल पीले हरे गुब्बारे लगाए जाएंगे, वहीं सुंदर गमले भी लगेंगे। गुब्बारों से तैयार ट्रैफिक लाईट मॉडल प्रदर्शित की जाएगी। कृत्रिम पुष्प सज्जा से टाउन हॉल को सजाया जाएगा। कार्यशाला में समस्त विधायक, सांसद, जिला प्रमुख, नगरपालिका अध्यक्ष आदि आमंत्रित रहेंगे। इस दौरान आगन्तुकों को रोड सेफ्टी प्रकोष्ठ से प्राप्त सामग्री का वितरण किया जाएगा। कार्यशाला स्थल पर एलईडी स्क्रीन अथवा प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा फिल्मों का प्रदर्शन होगा।  इस मौके पर जयपुर से आई टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, जादू शो प्रदर्शन कर सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर पेन्टिंग, उद्बोधन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया जाएगा। इस दौरान पेंन्टिंग, पोस्टर, स्लोगन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले विद्यार्थियों की ओर से तैयार सामग्री को प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम में कुछ चालकों को चश्मे का वितरण होगा। रैली व कार्यशाला में बीएसएफ, एयरफोर्स, आर्मी, एनसीसी, स्काउट आदि के जवान व कैडेट्स भाग लेंगे 
प्रतियोगिताएं होगी : जिला परिवहन कार्यालय की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम अभियान के तहत 21 नवंबर को मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ महिला कॉलेज व गर्ल्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल में परिवहन उप निरीक्षक मीनाक्षी कैथरीन, परिवहन उप निरीक्षक लच्छाराम की देखरेख में चित्रकला प्रतियोगिता होगी। 22 नवंबर को पीजी कॉल्ेज बाड़मेर व सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल में निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन परिवहन उप निरीक्षक विनित चौहान, परिवहन उप निरीक्षक लच्छाराम की देखरेख में होगी। बालाजी फार्म हाउस में नेत्र ज्योति चिकित्सालय व राजकीय चिकित्सालय के सहयोग से वाहन चालकों की निःशुल्क नेत्र जांच होगी।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...