रविवार, 18 अगस्त 2019

बाड़मेर मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर सोमवार से


                बाड़मेर, 18 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे की शुरूआत सोमवार से होगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होनेे इन षिविरांे मंे विभिन्न प्रकार के कार्य संपादित किए जाएंगे। इन षिविरांे मंे अधिकाधिक जन प्रतिनिधियांे से भी भागीदारी सुनिष्चित करने का अनुरोध किया गया है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाड़मेर जिले मंे 2 अक्टूबर तक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविरांे का आयोजन होगा। इन शिविरों में आमजन को पट्टा वितरण का कार्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन संबंधी कार्य, श्रमिक कार्ड, चारागाह विकास, सड़क विकास, मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान विकास से संबंधित कार्य किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि इन शिविरों में पीएम आवास योजना 2019-20 के तहत प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप कार्य की स्वीकृति जारी कर लाभार्थी को प्रथम किश्त दी जाएगी। राजीविका की ओर से स्वयं सहायता समूह का गठन कर बैंक के माध्यम से वित्तीय सहायता दिलवाई जाएगी। इसके अलावा पंचायत समिति मुख्यालय पर अम्बेडकर भवन का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भूमि आवंटन, प्रत्येक ग्राम का विलेज मास्टर प्लान तैयार करने एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया जाएगा।
रतनू ने बताया कि महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे। इन शिविरों में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रम विभाग, राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद से संबंधित विभागों के कार्य किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि 19 अगस्त को चौहटन पंचायत समिति मंे आकोड़ा, सिवाना मंे मेली, षिव मंे बीसूकला, बालोतरा मंे असाड़ा, बायतू मंे माधासर, बाड़मेर मंे राणीगांव, धोरीमन्ना मंे खूमे की बेरी, सिणधरी मंे अरणियाली महेचान, धनाउ मंे अमी मोहम्मद शाह की बस्ती, गुड़ामालानी मंे आलपुरा, गिड़ा मंे गिड़ा, गडरारोड़ मंे राणासर, समदडी मंे जेठंतरी, पाटोदी मंे सांभरा, कल्याणपुर मंे उमरलाई, रामसर में रामसर ग्राम पंचायत मंे महात्मा गांधी ग्रामोत्थान शिविर आयोजित होंगे। रतनू ने बताया कि विकास अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि इन शिविरांे मंे जन प्रतिनिधियांे की भागीदारी सुनिश्चित करवाने के साथ राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्य संपादित करवाकर आमजन को राहत प्रदान करवाएं।

पानी के बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील


                बाड़मेर,18 अगस्त। जिला प्रशासन ने आमजन से लूनी नदी के बहाव क्षेत्र एवं अन्य पानी भराव इलाकों से दूर रहने की अपील की है।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि मौजूदा समय में लूनी नदी में पानी की आवक चल रही है। ऐसे में खतरे की आशंका वाले इलाकों से आमजन को दूर रहें। पानी के बहाव वाले इलाकों में पैदल अथवा वाहन के जरिए रपट पार करने की कोशिश नहीं करें।उन्होने अभिभावकों एवं स्कूल के प्रधानाध्यापकों को भी बच्चों को पानी भराव वाले इलाकों से दूर रहने के लिए समझाइश करने का अनुरोध किया है। साथ ही विद्युत पोल एवं कहीं पर टूटे हुए तार होने पर उनसे दूर रहने रहने के लिए कहा है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों को लूनी नदी में लगातार बढ़ते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराकर लोगों को आगाह करने के निर्देश दिए हैं।

केम्पस प्लेसमेंट शिविरों का आयोजन 19 अगस्त से


                बाडमेर,18 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर के पदों पर भर्ती हेतु चयन के लिए 19 अगस्त से पंचायत समिति मुख्यालयों पर केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने भवानी प्रताप चारण बताया कि 19 अगस्त को विकास अधिकारी पंचायत समिति कार्यालय सिवाना, 20 को गुडामालानी, 21 को बालोतरा, 22 को सिणधरी, 23 को समदडी, 24 को सेडवा, 25 को चौहटन, 26 को शिव, 28 को बायतु, 29 को पाटौदी, 30 को कल्याणपुर, 1 सितम्बर को रामसर एवं 2 सितम्बर को बाडमेर पंचायत समिति मुख्यालय पर केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती हेतु चयन के लिए प्रार्थी की लम्बाई 170 सेमी, वजन 55 किलो, सीना 80-85 सेमी, आयु 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। सुरक्षा गार्ड को 12000 से 15000 रूपये तक एवं सुपरवाईजर को 14000 से 18000 हजार रूपये वेतनमान, पी.एफ., ग्रेच्युटी, बोनस, ईएसआई, मेडिकल की सुविधा, इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन आदि की सुविधा दी जाएगी। इच्छुक प्रार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर लाभ उठा सकते है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...