शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

फतेह खान बीसूका समिति के उपाध्यक्ष मनोनीत

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु जिला प्रथम स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष पद पर बाड़मेर जिले में फतेह खान को मनोनीत किया गया है।

संयुक्त शासन सचिव आयोजना (बीस सूत्री कार्यक्रम) विभाग जयपुर की आज्ञा दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 अनुसार बाड़मेर जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम के आयोजन, क्रियान्वयन एवं समन्वय हेतु जिला प्रथम स्तरीय समिति के उपाध्यक्ष पद पर फतेह खान को मनोनीत किया गया है।
-0-

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 103339 नवीन मतदाताओं के आवेदन प्राप्त

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए गए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता दिनांक 01 जनवरी, 2022 के अन्तर्गत जिले में कुल 103339 नवीन मतदाताओं के आवेदन पत्र प्राप्त किए गए है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर कलक्टर) ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत वे समस्त मतदाता जिन्होने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाया अथवा संशोधन कराया है, वे आयोग की वेबसाइट eci.gov.in अथवा नेशनल सर्विस वोटर पोर्टल NVSP अथवा वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से अपना ई-ईपीक आज ही डाउनलोड कर सकते है। जिले में 12 वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2022 के अवसर पर समस्त नवीन मतदाताओं को भौतिक ईपीक कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। उन्होने बताया कि यदि किसी मतदाता को भौतिक ईपीक कार्ड समय पर प्राप्त ना हो तो वे अपने बीएलओ अथवा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।
-0-

राजस्व अधिकारियों की बैठक 12 को

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी। बैठक में राजस्व सबंधी निर्धारित बिन्दुओं एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यो पर समीक्षा की जाएगी।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने राजस्व अधिकारियों को निर्धारित एजेण्डानुसार 16 सितम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 तक की निर्धारित प्रपत्रों में उपखण्डवार संकलित सूचना तैयार कर 06 जनवरी तक भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

सतर्कता समिति की बैठक 7 को

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में वीसी के माध्यम से 07 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि समस्त अधिकारी एवं परिवादी अपने-अपने क्षेत्र में स्थित उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति कार्यालय के वीसी रूम से बैठक में उपस्थित होंगे। बाड़मेर उपखण्ड के समस्त अधिकारी एवं परिवादी पंचायत समिति कार्यालय बाडमेर के वीसी रूप से बैठक में उपस्थित होंगे।
उन्होने संबंधित अधिकारियों को विचाराधीन प्रकरणों में की गई कार्यवाही की पालना रिपोर्ट 3 जनवरी तक भिजवाने तथा निर्धारित दिनांक एवं समय पर संबंधित पंचायत समिति कार्यालय में वीसी के माध्यम से बैठक में भाग लेने के निर्देश दिए है।
-0-

गणतन्त्र दिवस समारोह 2022 विभिन्न कार्यकमों के निर्धारण हेतु बैठक 4 को

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2022) के अवसर पर जिला मुख्यालय बाड़मेर पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 4 जनवरी को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

जिला कलक्टर ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को किया सम्मानित

 बाड़मेर, 31 दिसम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान तथा राजस्व संबंधी कार्यो में जिला स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई भी मौजूद रहे।

सम्मानित होने वालों में जिला कलक्टर कार्यालय के तहसील राजस्व लेखाकार रमेश कुमार, कनिष्ठ सहायक छेलसिंह, मोहित कुमार, देवाराम, सहायक कर्मचारी दलपतसिंह एवं बंशीलाल, उपखण्ड कार्यालय बाड़मेर के कनिष्ठ सहायक राजूसिंह, सोहनलाल, वीरसिंह, उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी के कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार विश्नोई, सहायक कर्मचारी पदमपुरी, तहसील कार्यालय गुडामालानी के भू अभिलेख निरीक्षक ओमप्रकाश जांगिड़, कनिष्ठ सहायक गणपतलाल, पटवारी गिरधारीराम, तहसील कार्यालय शिव के कनिष्ठ सहायक नारायणराम, पटवारी भगवानाराम, तहसील कार्यालय गिड़ा के भू अभिलेख निरीक्षक खेताराम, कनिष्ठ सहायक पारसमल, पटवारी नकताराम, सहायक कर्मचारी नेनाराम, तहसील कार्यालय चौहटन के भू अभिलेख निरीक्षक भूराराम चौधरी, कनिष्ट सहायक गेनाराम, पटवारी जोगाराम, तहसील कार्यालय बायतु के भू अभिलेख निरीक्षक ऊर्जाराम, वरिष्ठ सहायक प्रकाश, पटवारी मेहराजराम, सहायक कर्मचारी लूम्बाराम, उपखण्ड कार्यालय चौहटन के वरिष्ठ सहायक दिलीप कुमार, तहसील कार्यालय सिवाना के भू अभिलेख निरीक्षक मगाराम, पटवारी तिलोकचन्द दुबे, तहसील कार्यालय सेड़वा के कनिष्ठ सहायक हनुमानाराम, तहसील कार्यालय सिणधरी के भू अभिलेख निरीक्षक हनुवंतसिंह, कनिष्ठ सहायक देवाराम, पटवारी किशनाराम गोदारा, उपखण्ड कार्यालय रामसर के वरिष्ठ सहायक जूंजारसिंह, कनिष्ठ सहायक नीरज कुमार कर्दम, सहायक कर्मचारी ओमप्रकाश, तहसील कार्यालय गडरारोड़ के कनिष्ठ सहायक सुरेन्द्रसिंह भाटी, तहसील कार्यालय समदडी के भू अभिलेख निरीक्षक भूपेश कुमार, पटवारी इन्दुबाला, तहसील कार्यालय धोरीमना के भू अभिलेख निरीक्षक रामलाल, पटवारी मगाराम, तहसील कार्यालय रामसर के भू अभिलेख निरीक्षक डाउराम गर्ग, पटवारी कमलेश कुमार, तहसील कार्यालय बाड़मेर ग्रामीण के भू अभिलेख निरीक्षक चम्पालाल, पटवारी प्रतापसिंह, तहसील कार्यालय बाड़मेर के भू अभिलेख निरीक्षक सुमेरसिंह चारण, पटवारी रामाराम, पटवारी सुमेरसिंह, तहसील कार्यालय सेड़वा के भू अभिलेख निरीक्षक हीराराम, पटवारी नेमाराम, तहसील कार्यालय धनाऊ के कनिष्ठ सहायक श्रवण कुमार, तहसील कार्यालय नोखड़ा के भू अभिलेख निरीक्षक हनुमानसिंह, पटवारी खुमाराम, तहसील कार्यालय पचपदरा के भू अभिलेख निरीक्षक राधेश्याम, कनिष्ठ सहायक कपिल मीणा तथा पटवारी जयपाल करीर शामिल है।
-0-







जिला निष्पादन समिति कीे बैठक आयोजित

बाड़मेर 31 दिसम्बर। जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार प्रातः कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित हुई। बैठक में उन्होनें विद्यालयों के सुदृढीकरण एवं सिविल निर्माण के कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विद्यालय सुदृढ़ीकरण सहित मुख्य जन सहभागिता योजना की प्रगति, स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल योजना, आईसीटी योजना, आईसीटी लैब फेज प्रथम एवं द्वितीय में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण, औपचारित शिक्षा- स्कूल कम्पोजिट ग्रान्ट, बालिका छात्रावास, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, छात्रवृतियां एवं विद्यार्थी कल्याणकारी योजनाओं, विद्यालयों में नामांकन वृद्धि, कोविड-19 की पालना एवं जिले की रैकिंग सुधार की विस्तृत समीक्षा पश्चात् बन्द पड़े सिविल निर्माण कार्यो पर प्रभावी कार्यवाही कर निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
उन्होने विद्यालयों में अनुपयोगी सामग्री के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर अतिशीध्र कियान्विति करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले की रैकिंग सुधार के लिए समस्त ब्लॉकों में विशेष प्रयास करने को कहा। बैठक के दौरान उन्होने ब्लॉक स्तर पर प्रतिदिन सुधार योग्य बिन्दुओं का विश्लेषण कर ठोस उपलब्धि अर्जित करने की हिदायत दी।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत समेत शिक्षा विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-

मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही के निर्देश

 शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

1 जनवरी से 31 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान
बाड़मेर, 31 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने एक जनवरी से शुरू होने वाले शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के दौरान अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ नियमित एवं प्रभावी निरीक्षण कर मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिक्री करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने निर्देश दिए है।
शुक्रवार को जिला स्तरीय प्रबन्धन समिति की बैठक में जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने तथा मिलावटी खाद्य पदार्थो की रोकथाम के लिए जिले में 01 जनवरी से 31 मार्च, 2022 तक व्यापक स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र के अतिरिक्त बड़े कस्बों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित थोक एवं खुदरा प्रतिष्ठानों पर नियमित निरीक्षण करने तथा खाद्य पदार्थो यथा दुध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पादों, आटा, बेसन, खाद्य तेल, घी, सुखे मेवे एवं मसालों की जॉच एवं नमूनीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही खाद्य पदार्थो में मिालावट पाये जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी प्रकार की अवधि पार या खराब खाद्य सामग्री पाये जाने पर मौके पर नष्टीकरण की कार्यवाही की जाए। उन्होने अभियान के दौरान वजन तोलने की मशीन, पेट्रोल पम्प इत्यादि पर जॉच कर विधिक माप अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  
जिला कलक्टर ने कहा कि मिलावटी खाद्य सामग्री की रोकथाम के लिए प्रत्येक कस्बे एवं गांव में व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जाए। उन्होने कहा कि प्रत्येक कस्बे में ऐसे खाद्य कारोबारकर्ता जिन्होने खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं बनवाए है, उन्हें नोटिस देकर खाद्य अनुज्ञा पत्र बनाने हेतु पाबन्द किया जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, उपखण्ड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई, जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-





गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

जिला स्तरीय एसडीजीएस क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक 3 जनवरी को

बाड़मेर, 30 दिसम्बर। सतत् विकास लक्ष्यों के जिला स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन एवं निगरानी हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 3 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के साथ आयोजित की जाएगी।

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक 5 जनवरी को

बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की माह दिसम्बर 2021 की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 5 जनवरी को सायं 4 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह ने बताया कि बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां एवं निविदा/कार्यादेश की स्थिति, स्वीकृत योजनाओं की भौतिक एवं वितीय प्रगति, डीपीएमयू/आरएसए/थर्ड पार्टी निरीक्षण के गठन की स्थिति, जिला कार्ययोजना के निर्माण एवं अनुमोदन, राजकीय विद्यालय, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र एवं राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में नल कनेक्शन के कार्यो की स्थिति, परियोजना में सम्मिलित गांवों की कार्ययोजना समेत अन्य बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।
-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी चार दिवसीय जिले की यात्रा पर रहेंगे

नव क्रमोन्नत विद्यालयों के उद्घाटन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे

बाड़मेर, 30 दिसम्बर। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी शुक्रवार 31 दिसम्बर को बाड़मेर आएंगे। अपनी चार दिवसीय जिले की यात्रा के दौरान वे विभिन्न स्थानों पर नव क्रमोन्नत विद्यालयों के उद्घाटन समेत विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी शुक्रवार 31 दिसम्बर को जोधपुर से प्रातः 9 बजे प्रस्थान कर सायं 4 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे 31 दिसम्बर एवं एक जनवरी को गुडामालानी विधानसभा का दौरा करेंगे एवं विभिन्न समारोहों में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर में करेंगे।
वन एवं पर्यावरण मंत्री चौधरी रविवार 2 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागभरे की बेरी, दोपहर 12 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय बूल, दोपहर 2 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारते की बेरी, सायं 4 बजे एसवीएम इंगलिश मिडियम स्कूल एवं एमआर मेमोरियल कॉलेज धोरीमना का उद्घाटन करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस बाड़मेर में करेंगे। चौधरी सोमवार 3 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय खरड, दोपहर 12 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय सीलगण, दोपहर 2 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय माध्यमिक विद्यालय सनावडा कला एवं सायं 4 बजे नव क्रमोन्नत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खारोड़ी का उद्घाटन करने के बाद सायं 6 बजे बाड़मेर से जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश

किश्ते प्राप्त करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं कराने पर होगी वसूली

बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सांसद, विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना सहित ग्रामीण विकास योजनाओं के अपूर्ण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि किश्तंे प्राप्त करने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं कराने वालो से वसूली की कार्यवाही की जाए।
गुरूवार को वीडियों कांफ्रेन्स के माध्यम से कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के विकास अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण विकास योजनाओं की बकाया स्वीकृतियां शीध्र जारी करने के साथ स्वीकृत कार्यो के शत प्रतिशत लाभार्थियों को प्रथम किश्त जारी की जाए। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत आवास नार्म्स के अनुसार गुणवतापूर्ण बने यह सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे के दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिकाधिक लोगों के पंजीकरण कराने तथा टीकाकरण से वंचित लोगों का सर्वोच्च प्राथमिकता से टीकाकरण कराने को कहा। उन्होने कहा कि जिन लोगों को प्रथम डोज लग चुकी है, उनके द्वितीय डोज शीध्र लगवाई जाए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले के सरपंचों के साथ बैठक कर ग्रामीण विकास योजनाओं के अपूर्ण कार्य पूर्ण कराने, जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकाधिक लोगों का पंजीकरण कराने, वैक्सीनेशन से वंचित लोगों लोगों को प्रोत्साहित कर टीकाकरण कराने, खेलों को बढावा देने के लिए ग्राम स्तरीय ऑलम्पिक खेलों में सक्रिय सहयोग करने को कहा।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जिले में ग्रामीण विकास योजना के तहत स्वीकृत कार्यो की प्रगति की ब्लॉकवार समीक्षा की तथा अपूर्ण कार्यो को शीध्र पूर्ण कराने को कहा। उन्होने स्वीकृत कार्यो की तकनीकी स्वीकृतियां जारी करने तथा पूर्ण कार्यो के पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र शीध्र भिजवाने के निर्देश दिए।
-0-




बुधवार, 29 दिसंबर 2021

अमृता हाट मेले में चौथे दिन पांच लाख से अधिक की बिक्री

अनमोल जीवन अभियान के तहत कठपूतली शो का आयोजन

बाड़मेर, 29 दिसम्बर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), स्टेशन रोड, बाड़मेर में चल रहे जिला स्तरीय पांच दिवसीय अमृता हाट मेले के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से आये हुए श्रेष्ठ महिला स्वयं सहायता समूहों के उच्च गुणवत्तायुक्त व वाजिब दाम वाले उत्पादों की जमकर खरीददारी हो रही है, मेले में चौथे दिन पांच लाख बाईस हजार चार सौ रूपये की ब्रिकी हुई।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मेले में आने वाले शहरवासियों का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बाड़मेर जिले मंे बढ़ती आत्महत्या की प्रवृति को रोकने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा चलाए गए अनमोल जीवन अभियान के तहत युनिसेफ एवं एक्शनऐड के सहयोग से कठपूतली शो (पपेट शो) का आयोजन किया गया। मेले में आनन्दसिंह राजपुरोहित पुलिस उपाधीक्षक बाड़मेर सहित शहर के कई गणमान्य लोगों द्वारा भ्रमण किया जा रहा है। महिला अधिकारिता उप निदेशक प्रहलादसिंह ने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि अमृता हाट मेले के गुरूवार को आखिरी पांचवे दिन मेले के हस्तनिर्मित व शुद्ध देशी उत्पादों की अधिक से अधिक खरीददारी कर मेले को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें तथा 30 दिसम्बर को पांच दिवसीय अमृता हाट मेले का समापन होगा।
-0-



मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर होंगे आयोजित

बाड़मेर, 29 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 30 दिसम्बर को विशाला आगोर, भीलों की ढाणी कला, लूणवा जागीर, बावड़ी कला, लोहिड़ी, भीमरलाई, गोलिया, 31 दिसम्बर को गंगासरा, बिसारणिया, तरला, धारवी खुर्द, खलीफे की बावड़ी, बागावास, कुम्पलिया, 1 जनवरी को सांईयों का तला, मांगता, सिंघासवा हरनियान, कापराऊ, रेडाणा, समदडों का तला, मुकनपुरा, ठाकरखेडा, 3 जनवरी को हुडों की ढाणी, मेघवालों को तला, अरटवाव, बालेवा, सिणधरी चारणान, ग्वालनाडा, भीमगोडा, 4 जनवरी को दूधिया कला, पराडिया, हडवा, फोगेरा, खंरटिया, कानोड, अम्बों का वाडा तथा 5 जनवरी को गोदारों की बेरी, जालीला, भलगांव, खानियानी, मालपुरा, कनाना एवं लापून्दडा बारठान स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 31 दिसम्बर को चौहटन एवं 5 जनवरी को शिव सीएससी में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य दंत रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लंबित विकास कार्यो की होगी समीक्षा

 वीसी के माध्यम से बैठक गुरूवार 30 दिसम्बर को

बाड़मेर, 29 दिसम्बर। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण आवास योजना प्लस में स्वीकृतियां जारी करने एवं प्रथम किश्त जारी करने, अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने तथा एमएलए, एमपीलेड के लंबित कार्यो के संबंध में जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में गुरूवार 30 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे वीसी के माध्यम से बैठक का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि उक्त विडियो कांफ्रेन्स (वीसी) में समस्त विकास अधिकारी आवश्यक रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने बताया कि पूर्व में उनके द्वारा समस्त स्वीकृत अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त किए गए है। कोई भी कार्मिक/अधिकारी जिला कलक्टर की अनुमति बिना अनुपस्थित नहीं रहेंगे।
-0-

मंगलवार, 28 दिसंबर 2021

भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की फ्लैगशिप योजनाओं पर चर्चा

बाड़मेर, 28 दिसम्बर। भारतीय सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंगलवार प्रातः कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक के दौरान राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने बाड़मेर जिले की कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, भौगोलिक स्थिति, लोक जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली। जिले में सभी विभागों से संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की पीपीटी के जरिये जानकारी कराई। इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने रिफाइनरी समेत जिले में वृहद परियोजनाओं के संबंध में जानकारी कराई। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त आयुक्त स्पेशल ब्यूरो एस.एन. जैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी मौजूद रहें। इसके पश्चात् प्रशिक्षु अधिकारियों ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) स्टेशन रोड में आयोजित अमृता हाट का अवलोकन किया। इस दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों का बड़े ही उत्साह के साथ अवलोकन किया। उन्होने हैण्डीक्राफ्ट मार्केट को महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का बेहतर जरिया बताया।
इसके पश्चात् अधिकारियों ने श्योर संस्थान द्वारा संचालित अंध मूक बधिर विद्यालय, चेतना संस्थान द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यकमों का अवलोकन किया। इस दौरान अधिकारियों ने किशोर सुधार गृह का भी अवलोकन किया। इसके बाद अधिकारियों ने ग्राम विजिट के लिए प्रस्थान किया। वे बुधवार एवं गुरूवार को ग्राम विजिट के दौरान बायतु, चौहटन, धोरीमना, रामसर एवं शिव पंचायत समिति क्षेत्रों में विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे। इसी कड़ी में वे शुक्रवार को बॉर्डर विजिट के तहत बॉर्डर आउट पोस्ट मुनाबाव, बावरवाला, रोहिडी, परेऊ, नुरी का टिब्बी (गडरारोड) बीएसएफ बीओपी पादरिया, तामलोर आदि पर सेना के अधिकारियों एवं जवानों के साथ चर्चा करेंगे।
-0-







सोमवार, 27 दिसंबर 2021

रिफाइनरी के पास सड़क सुरक्षा को लगेंगे यातायात संकेतक

 जिला यातायात समिति की बैठक

बाड़मेर, 27 दिसम्बर। जिला मुख्यालय पर यात्री वाहनों रोडवेज तथा निजी बसों के ठहराव तथा यात्रियों की भीड़भाड के मद्देनजर सिणधरी चौराहा क्षेत्र को पूर्णतः नो पार्किग जोन की कड़ाई से पालना करवाई जाएगी। जिला कलक्टर लोक बंधु ने इसकी कडाई से पालना कराने की हिदायत दी है। वह सोमवार को जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में जिले में सुगम तथा सुचारू यातायात व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में विधायक मेवाराम जैन भी मौजूद रहे।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने बताया कि पूर्व में सिणधरी चौराहे पर ऑवरब्रिज के नीचे सर्विस लाईन पर यात्री बसो के जमावड़े की शिकायते मिली थी इसलिए यहां सुगम यातायात के मद्देनजर नो पार्किग जोन घोषित किया गया है अतः इसकी कडाई से पालना करने की जरूरत है। उन्होने पुलिस तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को इसे सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए। विधायक जैन ने फ्लाई ओवर के सामने होटलों व दुकानों के पास नगरपरिषद के पार्किग स्थल में बसों के ठहराव को कहा।
  इस अवसर पर जिला कलक्टर ने लोक परिवहन एव निजी बसों के ठहराव स्थल के निर्धारण के लिये बनी कमेटी को पुनः निरीक्षण कर सभी मार्गों के लिए बसों का स्टॉपेज निर्धारित करने को कहा।
बैठक में कवास ग्राम के ओवर ब्रिज के नीचे से सीढ़ियों का पुर्निर्माण कर इसे बस स्टॉप के पास में बनाने को कहा। इसी तरह धोरीमना कस्बे के ब्रिज के नीचे सर्विस लाईन पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था के लिए जिला कलक्टर ने एनएचआई के द्वारा कराए गए कार्यों की एसडीएम से रिपोर्ट लेने को कहा। इसी प्रकार हाईवे के दोनों तरफ लगवाए गए पौधों के संबंध में जिला कलक्टर ने उनकी संख्या तथा उतरजीवितता के संबंध में वन विभाग से जॉच कराने को कहा गया। बाडमेर, शिव, धोरीमना आदि क्षेत्रों के हाईवे पर पर्याप्त यातायात संकेतक लगाने एवं रोड लाईटों के संबंध में आयुक्त नगर परिषद एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर को जॉच करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह, जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
-0-






मंगलवार को 132 केवी मेहलू लाईन की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 27 दिसम्बर। 132 केवी जीएसएस बाड़मेर से निकलने वाली 132 केवी मेहलू लाइन की विद्युत आपूर्ति मंगलवार 28 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक बन्द रहेगी।

132 केवी जीएसएस के सहायक अभियन्ता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि 132 केवी जीएसएस बाड़मेर से निकलने वाली 132 केवी मेहलू लाईन की विद्युत आपूर्ति 28 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक बन्द रहेगी, जिसके कारण मेहलू से निकलने वाले 33 केवी के फीडर भी बन्द रहेंगे।
-0-

मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर होंगे आयोजित

बाड़मेर, 27 दिसम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि उक्त शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जायेगा। उन्होनें बताया कि 28 दिसम्बर को नोख, लोलो की बेरी, पुंजाबेरी, नेतराड़, कोटड़ा, खीपली खेड़ा, मोतीसरा स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 29 दिसम्बर को मीठड़ा, सगराणियों की बेरी, रतासर, केकड़, धनोणी मेघवालों की ढाणी, तिरसिगड़ी सोढा, अर्जियाणा, 30 दिसम्बर को विशाला आगोर, भीलों की ढाणी कला, लूणवा जागीर, बावड़ी कला, लोहिड़ी, भीमरलाई, गोलिया एवं 31 दिसम्बर को गंगासरा, बिसारणिया, तरला, धारवी खुर्द, खलीफे की बावड़ी, बागावास, कुम्पलिया स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।
ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर
उन्होनें बताया कि 29 दिसम्बर को सीएचसी गडरारोड़ एवं 31 दिसम्बर को चौहटन में ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर आयोजित होगा, जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु मेडिकल बोर्ड, मोतियाबिंद, पाईल्स एवं अन्य शल्य क्रिया, महिला एवं पुरूष नसबंदी, आरसीटी, स्केलिंग व अन्य दंत रोगियों को सेवाये देने हेतु नैत्र रोग विशेषज्ञ, सर्जन एवं दंत रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल बाड़मेर से अपनी सेवाएं देंगे।
-0-

अमृता हाट मेले के प्रति आमजन में भारी उत्साह

बाड़मेर, 27 दिसम्बर। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम),  स्टेशन रोड, बाड़मेर में चल रहे जिला स्तरीय पांच दिवसीय अमृता हाट मेले के प्रति आमजन भारी उत्साह के साथ मेले में प्रदर्शित उत्पादों को खरीद रहे है।

महिला अधिकारिता विभाग उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मेले के दूसरे दिन राज्य के विभिन्न जिलों से आये स्वयं सहायता समूहों के उच्च गुणवत्तायुक्त एवं वाजिब दाम वाले उत्पादों जैसे मिट्टी के बर्तन, गर्मपट्टू, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, घर का साज-सज्जा का सामान, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया तथा खाने-पीने का शुद्व देशी सामान की तहेदिल से खरीददारी की। जिससे समूहों के दूसरेे दिन की बिक्री राशि रू. छः लाख छियासी हजार दौ सौ सत्तर की हुई। पांच दिवसीय मेले में आज दूसरे दिन तक 1207090/- की बिक्री हुई। मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न झूलों का लुत्फ लिया जा रहा है। मेले में सोमवार को समाजसेवी समुन्दरसिंह फोगेरा, विक्रमसिंह विकास अधिकारी गडरारोड, भूरसिंह भाटी निरीक्षण सहकारिता विभाग सहित कई गणमान्य लोगो ने मेले का भ्रमण किया। मेला आयोजन में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद, चिकित्सा विभाग का भरपुर सहयोग प्रदान कर रहे है। विभाग के प्रचेता एवं समस्त कर्मचारीगण मुस्तैदी के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे है।
-0-




रविवार, 26 दिसंबर 2021

अमृता हाट मेले का आगाज, स्वंय सहायता समुहों के उत्पादों का प्रदर्शन

बाड़मेर, 26 दिसंबर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर द्वारा आयोजित अमृता हाट मेले का आगाज रविवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय  स्टेशन रोड़ बाडमेर में जिला कलेक्टर लोक बंधु व पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने फीता काटकर किया गया ।

  स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हस्त निर्मित/मूल्य संवर्धित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित अमृता हाट मेले लगे स्टाल का जिला कलेक्टर लोक बंधु व पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बारीकी से अवलोकन किया।
 हाट मेले में बाड़मेर जिले सहित प्रदेश के कई हिस्सों से 50 से अधिक महिला स्वयं सहायता समूहों की लगभग 100 महिलाएं अपने उत्पादों की हाट लगाने  भाग लिया है। हाट मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने व कोरोना के प्रति जागरूक करने के स्टॉल गया है। वही हाथ मेले में पहली बार पुलिस की ओर से बाड़मेर जिले में हो रही सामूहिक आत्महत्याओं को रोकने व महिलाओं को कानूनी जानकारी देने के लिए विशेष कार्यक्रम जीवन है अनमोल की जानकारी दी गई।
-0-



जिला कलेक्टर ने जनसेवाओं की धरातल पर की पड़ताल

ग्राम्यांचलों का दौरा कर जनसुविधाओं की ली जानकारी

बाड़मेर, 26 दिसम्बर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जनसेवाओ की अदायगी एवं जनसुविधाओ की पड़ताल के लिए रविवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने दूर दराज के क्षेत्र का दौरा कर जायजा लिया।
     जिला कलेक्टर लोक बंधु रविवार को सर्वप्रथम चोहटन  पहुंचे, जहां उन्होंने उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने राशन वितरण की जानकारी ली। साथ ही निर्धारित समय पर राशन वितरण की हिदायत दी। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सार्वजनिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया एवं राशन वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने राशन डीलर से पोस मशीन के द्वारा बायोमेट्रिक रूप से राशन वितरण करने के बारे में पूछताछ की। उन्होंने उपस्थित लोगो से राशन वितरण के बारे में जानकारी ली एवं राशन सामग्री देने के बारे में पूछा।
  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने रविवार को चौहटन कस्बे सहित बीजराड़ का भी दौरा किया। उन्होंने बीजराड़ में श्योर संस्था के हस्तशिल्प कार्य एवं अन्य गतिविधियों का किया अवलोकन।
 वही चौहटन में ग्राम सेवा सहकारी समिति,ईमित्र केन्द्रों व राशन की दुकानों का निरीक्षण कर इनकी पब्लिक सर्विस डिलीवरी की जाँच की। उन्होंने ईमित्र संचालक को सभी सरकारी सेवाओ एवं कामो के लिए निर्धारित शुल्क लेने को पाबंद किया।
  जिला कलेक्टर ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना व कोविड वेक्सीनेशन का सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के दिए निर्देश 
साथ ही ई मित्र केन्द्रों व राशन की दुकानों पर स्टॉक ,कार्य व रेट लिस्ट चस्पा करने के दिए निर्देश दिए।
   इस दौरान उपखंड़ अधिकारी भागीरथराम  भी साथ रहे।
-0-





शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

कंज्यूमर राईट की रक्षा करें सुनिश्चित

 जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। उपभोक्ताओं से एमआरपी से अधिक की वसूली करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर लोक बंधु ने शुक्रवार को आयोजित जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में विभागों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत उपभोक्ता के कई अधिकार है, लेकिन इसकी जानकारी के अभाव में ये अधिकार नहीं मिल पाते है। उन्होने कहा कि समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों के जरिए बाजार में उपभोक्ताओ के साथ होने वाली धोखाधड़ी, मिलावटी सामान, कम नाप-तौल, गारंटी के बाद सेवाएं नहीं मिलने के बारे में उपभोक्ता को जागरूक करने का प्रयास किया जाए। उन्होने विभागीय अधिकारियो को खाने-पीने की वस्तुओ, पेट्रोल में मिलावट के बारे में आमजन को सहज एवं सरल तरीके अवगत कराने के निर्देश दिए, ताकि आम आदमी आसानी से गलत एवं सही की पहचान कर सके।
  जिला कलेक्टर बंधु ने समय-समय पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैम्पलिंग करने एवं मिलावट पाए जाने पर सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना के बावजूद अनुपस्थित सहायक औषधि नियंत्रक को कारण बताओं नोटिस जारी करने को कहा।
इससे पूर्व जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने परिषद के कार्य कलाप की जानकारी दी। बैठक में नगर परिषद सभापति दिलीप माली सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





नवसृजित बाड़मेर ग्रामीण तहसील का कामकाज होगा शुरू

 मुख्यमंत्री ने किया नए राजस्व कार्यालयों का शुभारंभ

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जिले की तीन नई तहसीलों एवं 2 उपतहसीलो का वर्चुअल शुभारंभ किया।
  इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन, जिला कलेक्टर लोक बन्धु, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, तहसीलदार प्रेम सिंह चौधरी मौजूद रहे। नए शुरू हुए राजस्व कार्यलयो में बाड़मेर ग्रामीण, नोखड़ा एवं कल्याणपुर तहसील एवं बाटाडू तथा दूधवा में उपतहसील शामिल हैं।
-0-



मिलावट रोकने को चलेगा डीकॉय ऑपरेशऩ

 बाड़मेर, 24 दिसम्बर। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उदृेश्य से जिले में 01 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक व्यापक स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान प्रारम्भ किया जायेगा।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि फुड सेफ्टी एण्ड स्टेन्डर्ड एक्ट 2006 के प्रावधानो के अनुसार मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्ति कर्ताओ के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं अभियान के संचालन जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रबन्धन समिति एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष जांच दल का गठन किया गया है। अभियान के दौरान डिकॉय ऑपेरशन भी किये जायेगे, डिकॉय ऑपरेशन के उपरान्त सूचना सही पाये जाने पर सूचित करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखते हुये ईनाम राशि 51000/- दी जायेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. विश्नोई ने बताया कि दुध, मावा, पनीर व अन्य दुग्ध उत्पादों की जांच, आटा, बेसन, खाद्य तेल एवं अन्य घी की जांच, सुखे, मेवे व मसालांे की जांच, बाट एवं माप की जांच का कार्य किया जाएगा। अभियान के दौरान मिलावट की संभावना वाले खाद्य पदार्थ विक्रय केन्द्रांे को चिन्हित किया जायेगा। साथ ही उनके विरूद्व नियमानुसार जांच/सैम्पलिंग की जाकर मिलावट पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। जांच दल द्वारा संस्थानों का निरीक्षण कर नमूने लिये जायेंगे तथा मौके पर कठोर कार्यवाही करते हुये निकटस्थ फूड लैब में नमूनो की जांच कर विधिक कार्यवाही की जावेगी। फुड सेफ्टी एण्ड स्टेन्डर्ड एक्ट 2006 व नियम 2011 के प्रावधानो के अनुसार मिलावटी माल के मौके पर नष्ट करवाने की कार्यवाही की जायेगी। विधिक माप विज्ञान अधिकारी द्वारा वजन तोलने की मशीन, पेट्रोल, डीजल पम्प आदि की जांच का कार्य किया जायेगा ।
-0-

विधायक जैन एवं जिला कलेक्टर करेंगे मेले का उद्घाटन

 अमृता हाट का शुभारम्भ रविवार से

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग बाड़मेर द्वारा आयोजित अमृता हाट मेले का आयोजन 26 से 30 दिसम्बर तक महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) स्टेशन रोड़ बाडमेर में किया जाएगा।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अमृता हाट मेले का शुभारम्भ रविवार 26 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बाड़मेर मेवाराम जैन होंगे तथा अध्यक्षता जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी करेंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव एवं नगर परिषद सभापति दिलीप माली होंगे।
उन्होने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हस्त निर्मित/मूल्य संवर्धित उत्पादों के प्रदर्शन एवं विपणन को बढ़ावा देने के लिए अमृता हाट मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 50 से अधिक स्वयं सहायता समूहों की लगभग 100 महिलाएं अपने उत्पादों की हाट लगाने हेतु भाग लेगी।
-0-

आई.टी.आई. में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए करें ऑनलाईन आवेदन

 बाड़मेर, 24 दिसम्बर। राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर, धनाऊ, सेड़वा एवं गडरारोड में रिक्त सीटों में संस्थान स्तर पर प्रवेश के लिए 30 दिसम्बर सायं 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए गए है।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाड़मेर के प्रवेश प्रभारी ने बताया कि दसवीं पास व्यवसाय विद्युतकार बालिका में 16 सीट, फीटर में 16, पेन्टर जनरल में 27 एवं टर्नर में 40 सीटे रिक्त है। साथ ही आठवी पास व्यवसाय वायरमैन में 11, प्लम्बर में 48, शीट मेटल वर्कर में 20 एवं वेल्डर में 60 सीटे रिक्त है। उन्होने बताया कि एससीवीटी/एनसीवीटी योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन कर उसकी प्रिन्ट मय वांछित दस्तावेजो सहित आईटीआई बाडमेर में 30 दिसम्बर सायं 5 बजे तक आवेदन जमा करवा सकते है। जिन छात्रों ने पूर्व में अपना आवेदन पत्र संस्थान में जमा करवा दिया है, उन्हे दोबारा आवेदन पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं है। छात्रों को 31 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे अपने मूल दस्तावेज मय प्रवेश शुल्क सहित संस्थान में उपस्थित होना होगा। प्रवेश संबंधी विस्तृत सूचना एवं जानकारी विभागीय वेबसाईट सपअमसपीववकेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर देखी जा सकती है।
-0-

डिजिटल क्विजथान के विजेताओं को पुरस्कार वितरित

बाड़मेर, 24 दिसम्बर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयन्ती पर आयोजित डिजिटल क्विजथान के विजेताओं को शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने पुरूस्कार वितरीत किए।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल रूप से विजेता बच्चों से संवाद किया एवं उनसे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली एवं उनसे मेहनत कर अपने सपनों को साकार करने को कहा।
इस दौरान जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर लोक बंधु, राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रंो. एम.एल. गर्ग समेत विजेता बच्चे हनुमानराम, कंवराराम, अनिता, सुनीता एवं बसन्ता कुमारी मौजूद रही।
-0-








गुरुवार, 23 दिसंबर 2021

विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। शुक्रवार 24 दिसम्बर को 400 केवी जीएसएस बाडमेर से निकलने वाली 33 केवी लाइन्स की की सप्लाई बन्द रहेगी।

400 केवी जीएसएस अधिशाषी अभियन्ता इ.एस.के. मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार 24 दिसम्बर को 400 केवी जीएसएस बाडमेर में 132/33 केवी 10/12.5 एमवीए ट्रांसफार्मर के रखरखाव हेतु शटडाउन रहेगा, जिसके कारण 400 केवी जीएसएस बाड़मेर से निकलने वाली 33 केवी लाइन्स (33 के.वी. जालीपा, 33 केवी एनपीएच और 33 केवी जोगासर कुआ) की सप्लाई बन्द रहेगी।
-0-

पंचायत समिति चौहटन की सदस्य संख्या 23 से उर्मिला निर्वाचित

 पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव दिसम्बर, 2021 के निर्वाचन के अन्तर्गत पंचायत समिति चौहटन की सदस्य संख्या 23 की मतगणना गुरूवार 23 दिसम्बर को की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि पंचायत समिति चौहटन की सदस्य संख्या 23 की मतगणना मंें भारतीय जनता पार्टी की उर्मिला को 878 मत, इण्डियन नेशनल कांग्रेस की ममता देवी को 578 मत एवं नोटा को 29 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी की उर्मिला को 300 मतों से निर्वाचित घोषित किया गया।
-0-

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक शुक्रवार 24 दिसम्बर को

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शुक्रवार 24 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कीे जाएगी।

जिला रसद अधिकारी महावीर प्रसाद व्यास ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर उक्त बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
-0-

सुशासन सप्ताह में चिन्हित प्रकरणों का होगा शत फीसदी निस्तारण

 आजादी का अमृत महोत्सव

बाड़मेर, 23 दिसम्बर। जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 26 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने सुशासन सप्ताह के दौरान जिले के उपखण्ड अधिकारियों को पंचायत समिति स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन कर चिन्हित प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड क्षेत्र में विभिन्न ब्लॉक स्तरीय विभागों में लम्बित लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2011, राजस्थान सुनवाई का अधिकार 2012, सीपी ग्राम पोर्टल, राजस्थान सम्पर्क परिवाद एवं अन्य लोक शिकायतों का चिन्हीकरण करने एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से चर्चा कर चिन्हित प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि विशेष शिविर के प्रभारी संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं सहायक प्रभारी संबंधित विकास अधिकारी रहेंगे।
जिला कलक्टर ने उक्त शिविरों में राजस्व, जो.वि.वि.नि.लि., जलदाय, समाज कल्याण, मनरेगा, पंचायतीराज विभाग से संबंधित असंतुष्ट परिवारियों को दूरभाष द्वारा आमंत्रित कर उचित समझाईश द्वारा शत प्रतिशत संतुष्टि स्तर प्राप्त करने की कार्यवाही संबंधित विभागों से कराने के निर्देश दिए है। उन्होने आमजन से बकाया प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष शिविर में उपस्थित होकर समस्याओं का समाधान कराने को कहा है।
-0-

बिना इन्टर्नशिप के नही मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

 मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021

बेरोजगारो को 31 दिसम्बर तक दर्ज करानी होंगी व्यावसायिक दक्षता
बाड़मेर, 23 दिसम्बर। जिले में बेरोजगारी भत्ता लेने वाले सभी आशार्थियों को एक जनवरी से राजकीय कार्यालयों में चार घण्टे इन्टर्नशिप अनिवार्य रूप से करनी होगी। इसके अभाव में बेरोजगारी भते का भुगतान नहीं किया जाएगा।
    जिला रोजगार अधिकारी श्रवण चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2021-22 के अनुसार पूर्व में संचालित मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना को और बेहतर बनाते हुए स्नातक बेरोजगार आशार्थियों को बेरोजगारी भत्ता देने एवं योजना को कौशल एवं रोजगार से जोड़ने हेतू एक जनवरी 2022 से यह योजना नए रूप से लागू होगी।
प्रतिदिन 4 घण्टे इंटर्नशिप अनिवार्य
चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अन्तर्गत प्रात्र लाभार्थियों को 1 जनवरी 2022 से चार घंटे इन्टर्नशिप करना अनिवार्य होगा। इन्टर्नशिप भत्ता प्राप्ति तक निरंतर जारी रखनी होगी। इस योजना के अन्तर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाला आशार्थी जिले के चिन्हित राजकीय विभागों में प्रतिदिन 4 घण्टे अपनी सेवाएं देगा। इन्टर्नशिप में उसे रोज चार घंटे सरकारी ऑफिस में आवंटित काम करना होगा। साथ ही माह की समाप्ति पर इसका प्रमाण पत्र देना होगा तभी बेरोजगारी भते का भुगतान उसे मिलेगा।
31 तक देनी होगी सहमति
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता लेने वाले सभी आशार्थियों को 31 दिसंबर तक अपने प्रोफेशनल कोर्स के प्रमाण पत्र खुद की एसएसओ आईडी से रोजगार विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। साथ ही इंटर्नशिप के लिए सहमति को भी अपलोड करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें एक जनवरी से भत्ता नही मिलेगा।
अकुशल बेरोजगारों को प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि अकुशल बेरोजगारो को प्रशिक्षण लेने के बाद ही भत्ता मिलेगा। यह कौशल प्रशिक्षण न्यूनतम 3 माह का अनिवार्य होगा। कौशल प्रशिक्षण आरएसएलडीसी के माध्यम से एवं उसके द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों का मान्य होगा। यदि किसी आवेदक ने पूर्व में ही प्रोफेशनल कोर्स यथा बीएड, बीटेक, एमबीबीएस, बीएससी नर्सिंग, बी फार्मा इत्यादि डिग्री, डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट किया हुआ हो तो तीन माह के कौशल प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होगी।
इन्टर्न की होगी पहचान
उन्होनें बताया कि इन्टर्नशिप कर रहे लाभार्थिषें को एक विजिबल पहचान दी जावेगी। इसके तहत लाभार्थी को कार्यस्थल पर टीशर्ट, कैप अथवा कोई मौसम में जैकेट पहनना जरूरी होगा, जिसपर मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना लाभार्थी इंटर्न स्पष्ट रूप से लिया हागा।
4000 से 4500 तक मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
उन्होनें बताया कि योजनान्तर्गत पात्र पुरूष प्रार्थी को 4000 रूपये प्रतिमाह तथा महिला को 4500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ते का भुगतान किया जा सकेगा। बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष की अधिकतम अवधि अथवा रोजगार पाने तक के लिए किया जायेगा। यदि कोई लाभार्थी नियमानुसार अपात्र हो जाता है तो उसका भता उसी दिनांक से बंद किया जायेगा।
यह है आवेदन प्रक्रिया
बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र प्रार्थी को स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय जहां वह पंजीकृत है, ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के साथ वांछित दस्तावेज ई-साइन कर अपलोड़ करने होंगे। प्रार्थी आवेदन की तिथि से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना आवश्यक है। एक से अधिक आवेदन रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होने पर प्रार्थी को अयोग्य घोषित कर दिया जावेगा।
-0-

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक सोमवार को

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति एवं सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी संजीव चौधरी ने संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है।
-0-

आजादी के अमृत महोत्सव पर बीआरओ की मोटरसाइकिल रैली

जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा जैसलमेर के लिए किया रवाना

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सीमा सड़क संगठन की मोटर साइकिल रैली को बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
  यह मोटर साइकिल रैली बाड़मेर से जैसलमेंर के वार म्युजियम पहुँचेगी, जहाँ पर रिथ्यूलिंग सेरेमनी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, बाद में यह रैली पोकरण के लिये रवाना हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि बी.आर.ओ. ने देश के चारों कोनों को छूते हुए बीस हजार किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए सात चरणों में ‘‘इंडिया/75 बीआरओ मोटर साइकिल अभियान 2021‘‘ का आयोजन किया है, जिसे 14 अक्टूबर 2021 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक से झंडी दिखाकर रवाना किया था। लखपत किले, गुजरात से अपने 7 वें चरण में अभियान का झंडा लेकर, सीमा सड़कों से दस मोटर साइकिल सवार बाड़मेर के बाद जैसलमेर व बीकानेर के रेगिस्तान और अमृतसर, फिरोजपुर पंजाब से गुजरेंगे और अंत में 25 दिसंबर 2021 को दिल्ली में अभियान को पूरा करेंगे। छह दिनों में लगभग 2400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
रैली की रवानगी से पूर्व देश के पहले सीडीएस विपिन रावत एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान 96 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर मेजर प्रवीण मैनन समेत सीमा सड़क संगठन के अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-






जिला दूर संचार समिति की बैठक आयोजित

जब्त होंगे बिना अनुमति के लगे मोबाइल टॉवर

बाड़मेर, 22 दिसम्बर। बुधवार को जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में जिला दूर संचार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
  इस दौरान जिला कलक्टर ने दूर संचार के नेटवर्क का विस्तार कर बेहतर जन सुविधाओं पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने नेटवर्क रहित पंचायतो में दूरसंचार कंपनियों को प्राथमिकता से मोबाइल टॉवर लगाने को कहा।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने दूर संचार से जुड़ी निजी कम्पनियों को टॉवर निर्माण से पूर्व आवश्यक रूप से अनुमति लेने के निर्देश दिए तथा पूर्व में बिना अनुमति के लगे टॉवरों को एक माह में नियमानुसार राजकोष में शुल्क जमा करवा कर नियमित करने को कहा। उन्होंने निर्धारित समय मे नियमितीकरण नही करने पर इन्हें जब्त करने को कहा।
उन्होनें कहा कि एनओसी जारी होने के बाद टॉवर लगाने में बाधा उत्पन्न न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें टॉवर की अनुमति एवं टॉवर के इन्सटॉलेशन की प्रक्रिया को आसान बनाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि सर्विस प्रोवाईडर्स को हर संभव मदद दी जाए, ताकि नेटवर्क क्षेत्र का विस्तार हो तथा आमजन को बेहतर सुविधाएं मिलें।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के सयुंक्त निदेशक अजय कुमार डोयल एवं संबंधित दूरसंचार कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
-0-






मंगलवार, 21 दिसंबर 2021

तीन साल में बाड़मेर जिले में हुआ उल्लेखनीय विकास : विश्नोई

 राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ

प्रभारी मंत्री ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी, कहा-कल्याणकारी योजनाओं का संवेदनशीलता से हो रहा क्रियान्वयन
बाड़मेर, 21 दिसम्बर। राज्य के श्रम एवं कारखाना मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा है कि पिछले 3 वर्ष के कार्यकाल में राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है और सभी वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं का सूत्रपात कर बड़े ही संवेदनशीलता के साथ उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।
 प्रभारी मंत्री विश्नोई मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता '3 वर्ष: आपका विश्वास, हमारा प्रयास' को संबोधित कर रहे थे। 
 इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहली ही केबिनेट बैठक में जन घोषणा पत्र को नीतिगत दस्तावेज घोषित कर काम शुरू किया और कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश के विकास के लिए बेहतर काम कर दिखाया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खास पहल के तहत खोले गए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में पढ़ाने की योग्यता रखने वाले शिक्षकों का इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया है तथा भविष्य में इन स्कूलों के लिए पृथक से अध्यापक भर्ती किए जाने की दिशा में प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 5000 से अधिक की आबादी वाले अन्य गांवों में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले जाएंगे। 
 जिले में पिछले तीन साल में किये गये कार्यों पर चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में चिकित्सा, शिक्षा, ऊर्जा, पेयजल, सड़क और उच्च शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में भरपूर काम किया गया है। बड़ी संख्या में कॉलेजों के साथ-साथ बायतु में कृषि महाविद्यालय खोला गया है। जिलेवासियों को समुचित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन में करोड़ों रुपये की लागत से विभिन्न परियोजनाओं का सूत्रपात किया गया है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में गुणवत्तापूर्ण पेयजल और बिजली उपलब्ध हो, इस दिशा में व्यापक इंतजाम सुनिश्चित किए जा रहे हैं। कोरोना जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन करते हुए राज्य के विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किया है। कोरोना महामारी के दौरान जिले में न केवल बेहतरीन चिकित्सा व्यवस्था प्रबंधन किया गया, अपितु मुख्यमंत्री के 'कोई भूखा न सोए' के संकल्प को भी सभी के सहयोग से साकार किया गया।  
प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रशासन गांव के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान जिले के लाखों व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले के विकास के लिए की गई अधिकांश बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है और अन्य प्रक्रिया में हैं, जिन्हें शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। 
 विश्नोई ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का संवेदनशीलता से क्रियान्वयन कर आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लोगों को पंजीकृत कर 5 लाख रुपये तक की केशलेस इलाज की सुविधा निजी चिकित्सालयों में मुहैया करवाई जा रही है।
   इस दौरान प्रभारी सचिव डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि जिले में संवेदनशील पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन सुनिश्चित किया जा रहा है तथा आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। 
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने जिले में अर्जित विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। उप निदेशक जनसंपर्क श्रवण चौधरी ने आभार जताया।
-0-





संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने किया प्रशासन शहरों के संग शिविर का निरीक्षण

बाड़मेर, 21 दिसम्बर। मंगलवार को संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा व जिला कलक्टर लोकबंधु ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा आयोजित इन्द्रा कॉलोनी के कैम्प का निरीक्षण किया।

 संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर के द्वारा परिषद तथा अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से टेबल टू टेबल किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने बताया कि चामुन्डा मन्दिर गांधी नगर, बी.एन.सी. चौराहे तक सर्विस रोड़ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है, रोड़ के नीचे पानी की पाईप लाईने टूटी हुई है, जिसको जलदाय विभाग द्वारा सही नहीं करवाया जा रहा है। शहर के अन्दर अन्डर ग्राउन्ड विद्युत लाईन बिछाई गई है, जो कि अव्यवस्थित होने से करंट आने की सम्भावना बनी रहती है। इस पर संभागीय आयुक्त ने कैम्प में ही मौजूद विद्युत विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान हेतु हिदायत दी गई। जिला कलक्टर लोकबंधु ने विभिन्न प्रकार की समस्यओं के संबंध में नगर परिषद आयुक्त दलीप पुनिया को विस्तृत नोट बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
 संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर के द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आम जन को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने की हिदायत दी गई। जिला कलक्टर द्वारा चिरंजीवी योजना, भामाशाह योजना, पेंशन सहित अन्य योजनाओं की शहर में विस्तृत सर्वे हेतु आयुक्त को निर्देशित किया गया।
 शिविर में धारा 69ए के 15 पट्टे, कृषि भूमि नियमन के 6 पट्टे, फ्री होल्ड का 1 पट्टा, स्टेटग्रांट एक्ट का एक पट्टा, पटा पुनर्वेध के 5 पट्टे तथा 2 नामान्तरण पत्र, एक भवन निर्माण स्वीकृति जारी की गयी।
 इसके बाद शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को संभागीय आयुक्त एवं जिला कलक्टर व सभापति के द्वारा विभिन्न योजनाओं के पट्टों का वितरण किया गया।
 उक्त निरीक्षण दरम्यान शिविर में पार्षद सिकन्दर, राजू सिंघवी व कैलाश आचार्य उपस्थित रहे।
-0-




संभागीय आयुक्त ने की फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा

पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाए-शर्मा

बाड़मेर, 21 दिसम्बर। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ.राजेश शर्मा ने राज्य सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं फ्लैगशिप योजनाओं का अधिकाधिक लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए है।

   वह मंगलवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न सेवाओं तथा योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ. शर्मा ने जिले में कोविड़-19 वैक्सीनेशन कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा ओमिक्रोन की आशंका के मद्देनजर अधिकतम टीकाकरण के निर्देश दिए।

 उन्होनें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित रहे लोगो का पंजीयन करवाने के निर्देश दिए है।उन्होने जिले की चिकित्सा इकाईयों में बच्चों के लिए किए गए इंतजामों के बारे में समीक्षा की। इस दौरान उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की तथा विधावा महिलाओं के 0-18 आयु वर्ग के पात्रताधारी वंचित बच्चों को  पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। सम्भागीय आयुक्त ने पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि कार्यो में गुणवता के साथ समझौता नहीं करने को कहा। 

  सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि आने वाले समय में इन्वेस्ट राजस्थान सबमिट का आयोजन किया जाना है इसके लिए विशेष तैयारी की जाए तथा बाड़मेर में संभाव्य उद्योगों के विकास के लिए पूरे प्रयास किए जाएं एवं इसके लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जाए।

उन्होने निर्देश दिए कि अधिकारी जन सेवाओं की प्रदायगी के लिए धरातल पर अधिक कार्य करें। उन्होंने मानव के साथ ही पशुधन के लिए पेयजल एवं चारे पानी को प्रबंधन की अभी से पूरी तैयारी करने को कहा।

उन्होंने अधूरे प्रोजेक्ट के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्कॉम को पेयजल स्रोतों पर नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने तथा नए विकसित स्रोतों पर त्वरित गति से विद्युत कनेक्शन मुहैया कराने को कहा। उन्होंने बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों से सतत् समन्वय कायम रखने की हिदायत दी। 

  इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति तथा बजट घोषणाओं की पालना से अवगत कराया। 

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

-0-






लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...