बुधवार, 2 दिसंबर 2020

अल्पसंख्यक छात्रों की उतर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित

बाड़मेर, 02 दिसम्बर। सत्र 2020-21 में अल्पसंख्यक समुदाय के गैर सरकारी एवं सरकारी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से उतर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए 31 दिसम्बर तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी अमीन खान मापुरी ने बताया कि वर्ष 2020-21 में अल्पसंख्यक छात्रों की उतर मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति (फ्रेस एवं रिन्युवल आवेदन) की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर, 2020 निर्धारित की गई है। अन्तिम तिथि के पश्चात् आवेदन पत्र ऑनलाईन स्वीकृत नहीं किये जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेवारी विद्यार्थी स्वयं की होगी।
उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 में एनएसपी में आंशिक परिवर्तन किये गये है जिसके द्वारा इस वर्ष अभ्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्रों में शुल्क विवरण भरते हुए (प्रवेश शुल्क, शिक्षण शुल्क एवं विविध शुल्क) विकल्प विद्यार्थियों के स्तर से इन्द्राज ना करवाके संस्था स्तर द्वारा इन्द्राज करवाया जाएगा तथा सत्यापन के समय शिक्षण संस्था अपने स्तर पर फीस एडिट कर सकती है। उक्त विकल्प संस्था की प्रोफाईल पर कोर्स वाईज फीस विकल्प के माध्यम से भरा जाएगा।
-0-

कोरोना वैक्सीन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित

बाड़मेर, 02 दिसंबर। जिले में कोविड-19 वैक्सीन के संबंध में गठित कार्यबल की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने कोरोना वैक्सीन के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

    इस अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने बताया कि कोविड वैक्सीन के भंडारण के संबंध में जिला मुख्यालय पर दानजी की होदी स्थित डीवीसी को चाक-चौबंद रखा जाए। उन्होंने यहां वैक्सीन के संबंध में आवश्यक तापमान संधारण तथा अन्य व्यवस्थाओ एवं संसाधनों पर चर्चा की तथा आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए। उन्होंने यहां अबाध बिजली आपूर्ति को कहा। वैक्सीन को लाने वाली चैन के संबंध में उन्होंने जानकारी ली तथा कड़ी से कड़ी जोड़ने के निर्देश दिए। निर्माण स्थल से लेकर वितरण स्थल तक की व्यवस्था की जानकारी ली एवं प्रथम चरण में प्राथमिकता के अनुसार वैक्सीन लेने वाले  चिकित्सा कार्मिकों का डेटाबेस भी तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेटर के प्रशिक्षण को भी कहा। साथ ही परिवहन के लिए आवश्यकतानुसार संसाधनों के आंकलन को कहा।
   इस मौके पर जिला कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 उपायो की भी समीक्षा की। उन्होंने हॉस्पिटल में कोविड-19 बेड की रियल टाइम सूचना देने के लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड-19 वार्ड में परिजनों का प्रवेश निषेध करने के निर्देश दिए। उन्होंने निजी चिकित्सालय में आवश्यकतानुसार मरीज भर्ती करने तथा वहां समन्वय के लिए प्रत्येक निजी चिकित्सालय में सरकारी चिकित्सक नियुक्त करने के निर्देश दिए।
   इससे पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.एल. बिश्नोई ने कोविड-19 प्रबंधन की जानकारी दी। प्रमुख चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ बी.एल. मसूरिया ने जिला अस्पताल में कोविड-19 प्रबंधन की जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी मौजूद थे।
-0-

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में करवाया ऑनलाईन वेबिनार

बाड़मेर, 02 दिसम्बर। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अतिरिक्त पाठयक्रम गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कैयर्न एनर्जी लि. द्वारा विभिन्न विषयों पर गूगल मीट पर ऑनलाईन वेबिनार आयोजित किया गया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. बिश्नोई ने बताया कि वेदान्ता-कैयर्न ऑयल एण्ड गैस के गोविन्द टिकयानी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर द्वारा ’’ट्रान्सफॉर्मर’’, तरूण अग्रवाल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर द्वारा ’’इलेक्ट्रीसिटी बिल टैरिफ’’ एवं सौरभ दास गुप्ता सीनियर पेट्रोलियम इंजीनियर द्वारा ’’रिग कॉम्पोनंेट्स’’ विषय पर ऑनलाईन वेबिनार आयोजित किया गया। साथ ही जेएसडब्ल्यु के निशांत चौधरी ने ’’एडवांटेज ऑफ मास्टर डिग्री’’ पर ऑनलाईन व्याख्यान देकर महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं फैकल्टी का मार्गदर्शन किया।
उन्होने बताया कि उक्त वेबिनार से महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल नॉलेज का बढ़ावा मिला तथा तकनीकी शिक्षा के अलावा इण्ड्रस्ट्रीयल गतिविधियों की जानकारी उपलब्ध करवायी गयी।
-0-

मतगणना 8 दिसम्बर को, सुचारू मतगणना के लिए व्यवस्थाएं निर्धारित

 पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद) के आम चुनाव 2020

बाडमेर, 02 दिसम्बर। पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गणना 8 दिसम्बर को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर में पंचायत समितिवार निर्धारित मतगणना कक्षों में दो चरणों में की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) (कलक्टर) विश्राम मीणा द्वारा एक आदेश जारी कर सुचारू एवं सुव्यवस्थित मतगणना के लिए व्यवस्थाओं का निर्धारण कर संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपे गये उतरदायित्व यथासमय पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में प्रातः 9 से अपरान्ह 1 बजे तक समस्त पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना एवं द्वितीय चरण में अपरान्ह 1.30 से मतगणना समाप्ति तक समस्त जिला परिषद सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी।
उन्होने बताया कि रामसर पंचायत समिति के कुल 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 112 मतदान केन्द्रों पर पडे़ वोटों की गणना भू-तल स्थित मतगणना कक्ष नम्बर 04 में की जाएगी। इसी प्रकार बायतू पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 128 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 03 में, शिव पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 127 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 05 में, गुडामालानी पंचायत समिति के 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 107 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 20ए में, पायला कलां पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 64 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 20बी में, धोरीमना पंचायत समिति के 21 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 154 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 33 में, सिवाना पंचायत समिति के 25 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 167 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित केमिस्ट्री लेक्चर थियेटर कक्ष में, बाडमेर ग्रामीण पंचायत समिति के 21 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 129 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित लाइब्रेरी हॉल में, बाडमेर पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 126 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित स्टॉफ रूम में, गिड़ा पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 118 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 25 में, समदडी पंचायत समिति के 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 104 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 23 में, कल्याणपुर पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 104 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना भू-तल स्थित कक्ष नम्बर 21 में, सेड़वा पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 96 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 11 में, धनाऊ पंचायत समिति के 19 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 114 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 10 में, फागलिया पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 87 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 12 में, चौहटन पंचायत समिति के 27 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 179 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित फिजिक्स लेब में, गडरारोड़ पंचायत समिति के 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 117 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 14 में, सिणधरी पंचायत समिति के 17 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 99 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 16 में, बालोतरा पंचायत समिति के 25 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 172 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 19 में, आडेल पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 66 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 26ए में तथा पाटोदी पंचायत समिति के 15 पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों के 91 मतदान केन्द्रों के मतों की गणना प्रथम तल स्थित कक्ष नम्बर 27 में की जाएगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...