बुधवार, 31 जुलाई 2019

मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर को, प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश

बाडमेर, 31 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से अर्हता दिनांक एक जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 15 अक्टूबर, 2019 को किया जाएगा। इनका अन्तिम प्रकाशन जनवरी, 2020 में निर्धारित तिथि को किया जाएगा। उन्होंने जिले के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को उक्त कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन से पूर्व प्रारंभिक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य वर्तमान में स्वयं पंजीकृत मतदाताओं की ओर से अपनी प्रविष्टियों का एनवीएसपी, सीएससी पर सत्यापन किया जाएगा। एक सितम्बर से 30 सितम्बर के मध्य बूथ लेवल अधिकारी की ओर से घर-घर जाकर मतदान सूचियांे के सत्यापन का कार्य किया जाएगा। इसके बाद 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर के मध्य मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के संबंध में कार्यवाही की जाएगी। प्रारूप प्रकाशन से पूर्व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया के साथ बैठक आयोजित कर उक्त अभियान की जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्हांेने बताया कि 2 एवं 3 नवंबर तथा 9 व 10 नवंबर को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह मतदाता सूचियों में विशेष योग्यजनों को फ्लैग करने की कार्यवाही करने के साथ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों की ओर से मतदाता सूचियों का आयोग के पैरामीटर के अनुसार सत्यापन किया जाएगा।

कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर मंे 242 आशार्थियों का प्रारंभिक चयन

बाडमेर, 31 जुलाई। जिला प्रशासन एवं कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र परिसर में एक दिवसीय कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जिला उद्योग केन्द्र, नगर निगम एनयूएलएम, आरसेटी के अलावा एजु.जोब एकेडमी प्रा.लि. कोलकता, एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर उदयपुर, अल्प संख्यक मामलात विभाग, कैयर्न एन्टरप्राइजेज सेन्टर सहित 12 संस्थानों, विभागों ने भाग लिया। शिविर में लगभग 800 आशार्थियों ने भाग लिया। इसमंे से 242 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया। इसके अलावा एसआईएस द्वारा 10 आशार्थियों का शिविर स्थल पर चयन किया गया। शिविर में जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने आशार्थियों को मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना से संबंधित जानकारी कराई। वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक नानकचन्द चन्द्रोदय ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा उद्योग प्रसार अधिकारी चण्डीदान चारण ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी।

आदर्श स्टेडियम मंे रनिंग ट्रेक की होगी मरम्मत,बेडमिंटन कोर्ट बनेगा

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने आदर्श स्टेडियम एवं शिल्पग्राम का निरीक्षण किया

बाडमेर, 31 जुलाई। आदर्श स्टेडियम मंे शुरूआती दौर मंे रनिंग ट्रेक की मरम्मत करने के साथ बेडमिंटन कोर्ट बनाया जाएगा। इसके अलावा फाउंटेन शुरू करने के साथ पार्क का विकास किया जाएगा। इसको लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियांे के साथ बुधवार को आदर्श स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा ने गुरूवार को आदर्श स्टेडियम का दौरा कर व्यवस्थाआंे की जानकारी ली। उन्हांेने स्टेडियम मंे रनिंग ट्रेक एवं पार्क, फाउंटेन तथा वाकिंग ट्रेक का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने शुरूआती दौर मंे रनिंग ट्रेक की मरम्मत करवाने के साथ बेडमिटन कोर्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने यूआईटी एवं नगर परिषद के अधिकारियांे को आदर्श स्टेडियम मंे आने वाले आमजन की सुविधाआंे एवं पार्क के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने तथा अब तक की प्रस्तावित कार्य योजना से अवगत कराने के लिए कहा। उन्हांेने आदर्श स्टेडियम में स्थित पार्क मंे क्षतिग्रस्त विद्युत पोल बदलने, लाइटंे लगवाने तथा सुबह एवं शाम के समय भजन प्रसारण की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्हांेने शिल्पग्राम का निरीक्षण कर इसके विकास के लिए विभागीय अधिकारियांे से विचार-विमर्श किया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता दिलीप माथुर एवं प्रमोद माथुर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...