बुधवार, 14 जून 2023

16 और 17 जुन रहेगा मनरेगा श्रमिकों का अवकाश

बाड़मेर, 14 जुन। जिले में चक्रवाती तूफान बिपरजोय को देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत संचालित किये जा रहे किसी भी कार्य पर श्रमिको का नियोजन नहीं किया जाकर पूर्णतया अवकाश रखा गया है।

जिला परिषद के अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि उक्त तिथियों के स्थान पर आगामी गुरुवार 22 जुन एवं 29 जुन को श्रमिको का नियोजन किया जाएगा।
-0-

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने की वीसी के माध्यम से तैयारियों को समीक्षा

 चक्रवाती तूफान बिपरजॉय

उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियो को दिए निर्देश
राहत के लिए उठाए त्वरित कदम
बाड़मेर, 14 जुन। आगामी 16 और 17 जुन को जिले में चक्रवाती तूफान के प्रवेश होने की संभावना के मद्देनजर बचाव एवं राहत के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित की अध्यक्षता में बुधवार शाम को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियो की बैठक आयोजित हुई।
 इस दौरान सभी उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने सभी उपखण्ड अधिकारियों और विकास अधिकारियो को ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक आयोजित कर आमजन को चक्रवाती तूफान से होने वाले खतरों से अवगत करवाने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नही हो। उन्होंने 16 और 17 जुन को संभावित अति भारी बारिश से निपटने के लिए राहत व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिए। निचले इलाकों की मुनादी कराते हुए निचले इलाकों तथा कच्चे मकानो में रह रहे लोगों को अन्यत्र सुरक्षित जगह पर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर पुरोहित ने आमजन में जागरूकता फैलाने और सतर्कता बरतने संबंधी जानकारी प्रदान करने को कहा साथ ही प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित कर नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशिक्षित तैराक सूची बनाने को कहा ताकि आवश्यकता के समय इनकी सेवाए ली जा सके। सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों को अधिग्रहित करने के साथ पर्याप्त भोजन, पानी की व्यवस्था करने को कहा।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने सभी अधिकारियों को सोशल मीडिया और सूजस व्हाट्स एप ग्रुप के माध्यम से तूफान के दौरान सुरक्षित रहने संबंधी जानकारी साझा करने को कहा। तूफान के खतरे को देखते हुए प्रत्येक ग्राम स्तर पर आमजन के सुरक्षित रहने हेतु माइक से व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने किसी भी कर्मचारी को मुख्यालय नही छोड़ने हेतु पाबंद किया। किसी प्रकार को अप्रिय घटना घटित होने एवं सहयोग हेतु जिला प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिए।
-0-

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 18 जुन को

बाड़मेर, 14 जुन। राजस्व संबंधी कार्यों एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों पर समीक्षा बैठक 18 जुन, रविवार प्रातः 11 बजे जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों के साथ राजस्व संबंधी कार्यों एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों पर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारीगण को पूर्ण तैयारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए।
-0-

बाड़मेर-सफलता की कहानी - मंगलाराम को मिली महंगाई से राहत, नौ योजनाओं से हुए लाभान्वित

बाडमेर, 14 जुन। राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का भी ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को राहत दिलानेे के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं।

इसी क्रम में शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मुंगेरिया में महंगाई राहत शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें शिविर प्रभारी गोपीकिशन पालीवाल ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प मे मंगलाराम पुत्र श्री बच्चूराम निवासी मुंगेरिया के परिवार को उनकी पात्रतानुसार नौ योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा कैम्प मे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के द्वारा गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाये गये।
उन्होने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत अधिकतम दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, न्युनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो, नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा।
इस मौके पर समाजसेवी हाजी शेरमोहम्मद, शिव विकास अधिकारी धनदान देथा, तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी गोविंदसिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मंगलाराम निःशुल्क बिजली, राशन, वृद्धावस्था पेंशन के लाभ पर खुशी जाहिर करते हुए बोला मुझे मिली राहत मैं बहुत खुश हुं। इस मौके पर उन्होने आदरणीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी के प्रति प्रशंसा व्यक्त कर आभार प्रकट किया गया।
-0-

महंगाई राहत शिविर - टाकूबेरी, कमो का बाडा और खड़ीन ग्राम पंचायत पर 15 जून को होगें शिविर

बाड़मेर, 14 जुन। राज्य सरकार द्वारा चलार्इ्र जा रही विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किये जा रहे है।

प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान
जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि गुरूवार, 15 जून को जिले में मीठड़ा, खेड़, कोसरिया, जाम्भेजी का मन्दिर, गादेवी, सुराली, आरंग, ओगाला, ईटादिया, सड़ा झुण्ड़, गोलिया के साथ बेरीवाला तला, नवोड़ा बेरा, सवाउ मूलराज, बोर चारणान, सडेचा, आदर्श केकड़, रतासर, टाकूबेरी, कमो का बाडा और खड़ीन ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
वही शहरी क्षेत्र में बाडमेर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 36 के टी. टी. पब्लिक स्कूल वालों का प्लॉट, सर्किट हाउस रोड़ में, वार्ड संख्या 42, 43 व 44 के लखारा सामुदायिक सभा भवन इन्दिरा कॉलानी में, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 29, 38 व 39 के मोमडन ग्राउण्ड में, सिवाना नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुरोहितों का वास में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जाएंगे।
जिला कलेक्टर ने आमजन से अपील की महंगाई राहत शिविरों में 30 जून तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा और जनाधार कार्ड में शामिल कोई भी परिवार का सदस्य शिविर में जाकर पंजीयन करवा सकता है।
-0-

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय - इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर स्थापित

बाड़मेर, 14 जून। जिला कलेक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने जिले में संभावित बाढ़ध्अतिवृष्टि की संभावना को ध्यान में रखते हुए इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

  इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर नियंत्रण कक्ष तीन पारियों में 24 घण्टे राउण्ड दा क्लॉक कार्यरत रहेगा। उक्त इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर के दूरभाष नम्बर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 है।
  जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर में प्रतिनियुक्त कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वे आपदा प्रबन्ध एवं सहायता कार्य से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान एवं उनके समाधार संबंधी प्राप्त सूचनाओं का कार्य सम्पादित करेंगे। उक्त कार्य हेतु प्राप्त सन्देश, सूचनाओं एवं उन पर की गई कार्यवाही का इन्द्राज करने के लिए एक पंजिका का संधारण किया जाएगा जिसमें उक्त कार्य से संबंधित सूचनाओं एवं उन पर की गई कार्यवाही का नियमित रूप से इन्द्राज किया जाएगा। इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर, नियन्त्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मचारीगण निर्धारित पारी अनुसार उपस्थित रहकर कार्य सम्पादित करेंगे एवं प्रथम पारी, द्वितीय पारी एवं तृतीय पारी के कर्मचारीगण के आगामी पारी के कर्मचारीगण के उपस्थित हो जाने के पश्चात् ही नियन्त्रण कक्ष छोड़ सकेंगे।
उक्त नियंत्रण कक्ष के ऑवर ऑल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर बाड़मेर होंगे।
-0-

बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनजर जिला कलक्टर अरूण पुरोहित की अपील

तूफान से संभावित नुकसान से बचने के लिए हर स्तर पर बरतें व्यापक सतर्कता और सावधानी

मौसम विभाग की गाईडलाईन की करें अक्षरशः पालना
बाड़मेर, 14 जून। जिला कलक्टर अरूण कुमार पुरोहित ने जिले में संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मध्येंजर आमजन से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होने मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की पूरी-पूरी पालना करने को कहा है
  जिला कलेक्टर ने बताया कि मोसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बीपरजॉय के मध्येंजर जिले में 16 तथा 17 जून को रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान जिले में भारी से अति भारी बारिश हो सकती हैं और 60-70 घंटे प्रति किमी की गति से तेज हवा चल सकती है। ऐसे में आमजन अत्यंत सावधानी बरते। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि इस तूफान के दौरान सतर्कता बरतें और सावधानी रखें। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा है कि कच्ची दीवारों, बड़े पेड़ों के पास खड़े न हों, पशुओं को पेड़ों से नहीं बांधे तथा अगर तेज हवा चल रही हो तो खुले मैदान में होने पर लेट जाएं।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के साथ, पुलिस, नगर परिषद, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस, जोधपुर डिस्कॉम, आदि सभी विभाग मुस्तैदी से क्रियाशील हैं।
उन्होंने सभी नागरिकों को इस दौरान जागरूक रहने तथा अन्य सभी लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया है ताकि इस तूफान से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर नागरिक जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम 02982-222226 से सम्पर्क कर सकते हैं।
-0-

मुख्य सचिव ने की तैयारियों की समीक्षा, जिला कलेक्टर पुरोहित ने दी तैयारियो की जानकारी

 चक्रवाती तूफान बिफरजॉय

बाडमेर, 14 जुन। मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव उषा शर्मा विडियो कान्फेन्स के माध्यम से जुड़ कर बिपरजॉय तूफान से होने वाली अतिवृष्टि व बाढ़ से बचाव व उपचार के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की।
इस मौके पर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने संभावित अतिवृष्टि व बाढ़ को देखते हुए सबन्धित विभाग को बचाव व उपचार के कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचने के लिए आमजन से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। जिला कलेक्टर ने जिले में बाढ या जलभराव की संभावना वाले स्थानों की पहचान करना तथा जल निकासी की व्यवस्था हेतु पर्याप्त पम्प सैट तैयार करने को कहा। प्रत्येक नियंत्रण कक्ष मे वायरलैस सैट, नावे, रक्षा पेटियों, रस्सों, मशालों, टार्चों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था व पेयजल स्त्रोतों के क्लोरीफिकेशन की समुचित व्यवस्था करने को कहा ताकि दुषित जल से बीमारियां फैलने की संभावना न रहे।
उन्होने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को उचित मूल्य की दुकानों पर गेहूँ, केरोसीन एवं अन्य सामग्री के भण्डारण करने, वितरण की व्यवस्था तथा स्थान आदि की सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। स्थानीय निकाय को शहर की सड़को की मरम्मत एवं नालो की सफाई करने के साथ प्रभावित व्यक्तियों को धर्मशाला, सार्वजनिक स्थल पर अस्थायी रूप से रूकवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। पानी निकालने के लिए पम्प सेटो एवं मृत पशुओं, मलबा, कचरा आदि को हटाने एवं सुरक्षात्मक स्वास्थ्य उपाय सुनिश्चित करने को कहा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिंह पुरोहित ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को जीवन रक्षक दवाईयों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने तथा मोबाईल चिकित्सा दलों का गठन करने के निर्देश दिए ताकि किसी बीमारी को फैलने से रोका जा सके। बाढ़ के दौरान तथा उसके उपरांत फैलने वाली बिमारियों के इलाज हेतु पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होने पुलिस विभाग को होमगार्ड एवं आर.ए.सी. की प्रशिक्षित व अन्य कम्पनियों को तैयार रखने, तैराक एवं नावों की व्यवस्था तथा गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। जीवन रक्षक यंत्रों जैसे जैकिट, रस्से, टॉर्च, संचार तंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित की जावे। आपातकाल की स्थिति में इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर, नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02982-222226 एवं टोल फ्री नम्बर 1077 पर फोन करें।
इस बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी समन्दरसिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चन्द्रशेखर गजराज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मसुरिया, जिला रसद अधिकारी कंवराराम समेत सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...