बुधवार, 30 सितंबर 2020

बाड़मेर शहर में सामान्य अंतराले से एक दिन की देरी से होगी जलापूर्ति

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ फीडर पर विद्युत शटडाउन हाने के कारण 1 एवं 2 अक्टूबर को बाड़मेर शहर में होने वाली समस्त जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से एक दिन की देरी से होगी।

जलदाय विभाग नगर खण्ड बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता हजारीराम बालवां ने बताया कि बुधवार 30 सितम्बर को बाड़मेर शहर के जीरो पोइंट हैडवर्कस पर विद्युत कटौती तथा 1 अक्टूबर को बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के मोहनगढ़ फीडर पर प्रातः 8 बजे से सांय 6 बजे तक विद्युत शटडाउन के कारण बाड़मेर शहर में होने वाली समस्त जलापूर्ति सामान्य अंतराल से एक दिन की देरी से होगी।
-0-

जिले में कोरोना जागरुकता अभियान को जन आंदोलन बनाया जायेगा

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कहा है कि जिले में कोरोना जागरुकता अभियान को जनहित में एक जन आन्दोलन बनाने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ आमजन की सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। वह बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कोरोना जागरुकता जन आन्दोलन अभियान के संबंध में आयोजित बैठक में बोल रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिवर्तित करने के इस अभियान को सरकार के पांच विभाग उच्च व तकनीकी शिक्षा, स्कूल शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निकाय विकास विभाग एवं युवा एवं खेल मंत्रालय विभाग के समन्वित प्रयासों से कार्य योजना तैयार करके मूर्तरूप दिया जायेगा। शिक्षकों, एनएसएस, एनसीसी व स्काउट से सम्बद्ध सभी अधिकारियों व छात्र-छात्राओं को इस जन आन्दोलन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना जन जागरुकता आन्दोलन के नोडल अधिकारी जिला कलक्टर होंगे। नोडल अधिकारी के अधीन आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के सीओ कार्य करेंगे। जन जागरुकता अभियान के लिए शहर के सभी वार्डों को अलग अलग हिस्सों में बांटा जायेगा। जिले में शहरी क्षेत्र के पार्षद, समाजसेवी, व्यापारिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, भामाशाह, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी तय कर, कार्य कर क्षेत्र विभाजन कर इस जन आन्दोलन को स्थानीय स्तर पर क्रियान्वयन किया जायेगा।
  इस मौके पर विधायक मेवाराम जैन ने जन आन्दोलन कार्यक्रम के तहत जिले के शहरी वार्डों में मास्क वितरण का कार्यक्रम पार्षद के नेतृत्व में करने को कहा। उन्होंने कहा कि विशेष तौर से भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे-सब्जी मण्डी, अनाज मण्डी, बाजार, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि स्थानों पर आवश्तानुसार मास्क वितरण किये जाएंगे। इस मौके पर विधायक अमीन खान ने भीड़ एकत्र होने वाले कार्यकर्मो पर रोक लगाने को कहा। उन्होंने मास्क नही पहनने पर सख्ती कार्यवाही के निर्देश दिए।
बैठक में समाज सेवी फतेह खान, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से ग्रामीण विकास संस्थान से श्रीमती रूमा देवी, श्योर संस्थान से लता कच्छवाह तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से यज्ञ दत्त जोशी उपस्थित थे।
-0-

कोरोना जागरूकता जन आंदोलन की वीसी आयोजित

 बाड़मेर, 30 सितंबर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गांधी जयंती से जन जागरूकता आंदोलन के संबंध में बुधवार को मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई।

  जिला मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, शिव विधायक अमीन खांन, नगर परिषद सभापति दीपक माली, उपसभापति सुरतान सिंह, समाज सेवी फतेह खान, जिला कलक्टर विश्राम मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई, उप वन संरक्षक संजय प्रकाश भादू तथा स्वयंसेवी संस्थाओं से ग्रामीण विकास संस्थान से श्रीमती रूमा देवी, श्योर संस्थान से लता कच्छवाह, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी से यज्ञ दत्त जोशी तथा महिला मंडल संस्थान से आदिल शेख ने भाग लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने आगामी करोना जागरूकता जनआंदोलन की प्रस्तावना, रूपरेखा एवं विस्तृत कार्यक्रम के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तृत जानकारी हासिल की।
-0-

बुधवार को 12100 रूपये का जुर्माना वसूला शिव क्षेत्र में सर्वाधिक 36 लोगों पर कार्यवाही

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही के दौरान बुधवार को जिले में 62 व्यक्तियों से 12100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 11 लोगों से 2200, सिणधरी में 2 लोगों से 200, शिव में 36 लोगों से 7200, गडरारोड में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी में 2 लोगों से 400, धोरीमना में 8 लोगों से 900 तथा सिवाना में 2 लोगों से 1000 को मिलाकर कुल 62 लोगों से 12100 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 7128 लोगों से कुल 13,35,800 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

डिप्लोमा में प्रवेश के लिए अन्तिम तिथि 10 अक्टूबर तक

बाडमेर, 30 सितम्बर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर में सत्र 2020-21 में डिप्लोमा (यांत्रिकी, विद्युत, इलेक्ट्रोनिक्स, केमीकल एवं मैकाट्रोनिक्स ब्रान्च) में प्रवेश के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 10 अक्टूबर की गई है।
राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार जयसवाल ने बताया कि प्रवेश के लिए फीस एवं मूल दस्तावेजों सहित अभ्यर्थी 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार डिप्लोमा द्वितीय वर्ष (पार्श्व प्रवेश) के लिए 12वीं पास (विज्ञान व गठित/जीव विज्ञान)/दो वर्षीय आईटीआई उतीर्ण अभ्यर्थी डिप्लोमा (यांत्रिकी, विद्युत, इलेक्ट्रोनिक्स एवं केमीकल ब्रान्च) में प्रवेश हेतु संस्थान में आवेदन पत्र जमा कराने की अन्तिम तिथि बढाकर 7 अक्टूबर कर दी गई है। प्रवेश के लिए फीस एवं मूल दस्तावेजों सहित अभ्यर्थी 8 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे उपस्थित हो सकते है।
-0-

कोविड केयर सेन्टर के लिए राजकीय अम्बेडकर छात्रावास समदडी अधिग्रहित

 बाड़मेर, 30 सितम्बर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं उत्पन्न स्थिति को मद्देनजर कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर स्थापना के लिए राजकीय अम्बेडकर छात्रावास समदड़ी को अधिग्रहित किया गया है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी सिवाना द्वारा कोविड-19 से संबंधित कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु कोविड केयर सेन्टर की स्थापना के लिए राजकीय अम्बेडकर छात्रावास समदडी को अधिग्रहण करने हेतु निवेदन किया गया है, जिस पर जिला कलक्टर मीणा द्वारा आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के नियम 65 (2) (ग) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त भवन को 28 सितम्बर से अग्रिम आदेश तक के लिए अधिग्रहित किया गया है। उन्होंने तहसीलदार समदडी को उक्त भवन के स्वामी, कब्जाधारी से भवन का कब्जा प्राप्त कर विकास अधिकारी पंचायत समिति समदडी को सुपुर्द करते हुए पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि उक्त कोविड केयर सेन्टर के प्रभारी पंचायत समिति समदडी के विकास अधिकारी होंगे।
इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी सिवाना द्वारा की गई अभिशंषा के आधार पर पूर्व में कोरोना वायरस के मरीजों के ठहराव हेतु सनराईज पब्लिक स्कूल भवन मौखण्डी (सिवाना) कोविड केयर सेन्टर को अधिग्रहण किये जाने की स्वीकृति को निरस्त कर दिया गया है। उक्त सनराईज पब्लिक स्कूल भवन को सेनेटराईज करके सुपुर्द करने के निर्देश दिए गए है।
-0-

राजस्थान राज्य ओपन स्कूल में प्रवेश के लिए आवेदन अब 7 अक्टूबर 2020 तक

 साथिनों ने अब तक जिले में 514 ड्राप आउट बालिकाओ को जोड़ा

बाड़मेर 30 सितम्बर। राजस्थान राज्य ओपन स्कूल के सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अब 7 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 8 से 15 अक्टूबर तक 250 रुपए, 16 से 31 अक्टूबर तक 350 रुपए और 1 से 30 नवंबर तक 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ प्रवेश के लिए संदर्भ केन्द्रों मे आवेदन कर सकेंगे। शिव, धोरीमन्ना, बालोतरा, सिणधरी, सिवाना, चौहटन, बायतू एवं बाड़मेर के उच्च माध्यमिक विद्यालय में आवेदन पत्र भरे जा रहे है।
महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर जिले में अब तक साथिनों के माध्यम से 514 ड्रॉप आउट बालिकाओ को शिक्षा सेतु योजना के अंतर्गत प्रवेश करवाया गया है। बालिकाओ और महिलाओं की फीस निशुल्क है। इस परीक्षा के अंतर्गत 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए 5 साल का समय तथा 9 प्रयास दिए जाएंगे। साल में यह परीक्षा नवंबर-दिसंबर और मार्च-अप्रैल में कराई जाती है। सिर्फ 5 विषय लेकर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण की जा सकती है।
-0-

यूटीबी आधार पर चिकित्सा कार्मिकों की तुरन्त भर्ती होगी प्रभावी होगा बिजली कंट्रोल रूम

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा


बाड़मेर, 30 सितम्बर। जिले में कोरोना कॉल के समय यूटीबी के आधार पर 20 चिकित्सा अधिकारी एवं 40 पैरा मेडिकल स्टॉफ की तुरंत भर्ती की जाएगी ताकि चिकित्सा व्यवस्था में राहत मिल सके। जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने इस संबंध में तुरंत विज्ञप्ति जारी कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
    कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में लंबे समय तक बिजली बंद नही रहनी चाहिए। साथ ही बार बार के व्यवधानों को कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने 40 पेयजल स्रोतों पर बकाया बिजली कनेक्शन 10 दिनों में जारी करने के निर्देश दिए। ताकि पानी की आपूर्ति में सुधार हो सके।
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के मध्य नजर जिला कलेक्टर ने राजकीय मेडिकल कॉलेज से सलंग्न जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाए सुधारने को कहा। उन्होंने कहा कि यहां किसी भी स्थिति में ऑक्सीजन की कमी नहीं आनी चाहिए तथा प्रत्येक समय 100 सिलेंडर स्टॉक में रिजर्व रहने चाहिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में बिना मास्क के प्रवेश को पूरी तरह निषेध करने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहां संचालित हेल्पलाइन 181 को 24 घंटे प्रभावी रखने के निर्देश दिए तथा इसका रेस्पॉन्स समय 30 मिनट के भीतर करने को कहा।
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच  बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 दिन से अधिक बकाया मामलो में संबंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
      बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के. के. गोयल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...