मंगलवार, 13 जुलाई 2021

14 जुलाई को बाड़मेर एवं शिव फीडर की विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

 बाड़मेर, 13 जुलाई। 33 केवी बाड़मेर शहर एवं शिव फीडर की बुधवार 14 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 8ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

132 केवी जीएसएस के सहायक अभियंता लक्ष्मीश हिरानी ने बताया कि बुधवार 14 जुलाई को 132 केवी जीएसएस बाड़मेर में 33 केवी मैन बस सेक्शन 4 के रखरखाव कार्य के मध्यनजर यहां से निकलने वाली 33 केवी बाड़मेर शहर एवं शिव फीडर की बुधवार 14 जुलाई को प्रातः 7 बजे से 8ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

-0-

संभागीय आयुक्त शर्मा 16 को वीसी के माध्यम से करेंगे समीक्षा

 बाड़मेर, 13 जुलाई। संभागीय आयुक्त एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. राजेश शर्मा 16 जुलाई को सांय 4 बजे वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बजट घोषणाओं एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को बजट घोषणाओं एवं एजेण्डा बिन्दुओं की प्रगति रिपोर्ट 14 जुलाई तक भिजवाने तथा कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल म आयोजित वीसी में निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

तीसरी लहर की आशंका के बावजूद कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं गाइडलाईन का उल्लंघन करने पर 41 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 13 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए सोमवार 12 जुलाई को जिले में 41 व्यक्तियों से कुल 4,100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में सोमवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 32 व्यक्तियों से 3200 रुपये तथा बालोतरा में 9 व्यक्तियों से 900 रूपयेे को मिलाकर कुल 41 व्यक्तियों से 4,100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में सोमवार तक 84,680 व्यक्तियों से 1,41,86,976 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

ई-मित्र पर लम्बित सेन्ड बेक खाद्य सुरक्षा अपीलों का होगा निस्तारण

 आवेदनकर्ता संबंधित ई-मित्र से सम्पर्क कर दस्तावेजों की करें पूर्ति

बाड़मेर, 13 जुलाई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत 18 मई 2020 तक प्राप्त आवेदनों में से दस्तावेजों के अभाव में पुनः ई-मित्रों को प्रेषित आवेदनों का आवेदनकर्ता संबंधित ई-मित्र संचालक से सम्पर्क कर वांछित दस्तावेजों की पूर्ति कर पुनः आवेदन भिजवावे।
जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर ने बताया कि 18 मई 2020 तक जिले में कुल 12381 ऑनलाईन अपीलें जो उपखण्ड अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों के अभाव में पुनः संबंधित ई-मित्र संचालकों को भेजी गई है। उन्होनें आवेदनकर्ताओं को सूचित किया है कि जिन्होने 18 मई 2020 तक खाद्य सुरक्षा योजना हेतु ऑन लाईन ई-मित्र के माध्यम से अपील की है तथा दस्तावेजो के अभाव में संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा उनकी अपीलें पुनः ई-मित्र संचालक को (सेन्ड बेक टू ई-मित्र) भेजी गयी है, वे आवेदनकर्त्ता अपने संबंधित ई-मित्र संचालक से सम्पर्क करते हुए दस्तावेजों की पूर्ति कर ई-मित्र से पुनः ऑनलाईन भिजवाने की व्यवस्था करें, ताकि लम्बित सेड बेक अपीलों का निस्तारण किया जा सके।
-0-

आबकारी मामलों में फरार छः अभियुक्त गिरफ्तार

 बाड़मेर, 13 जुलाई। जिले में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पूर्व में दर्ज अभियोगों में फरार चल रहे छः अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि जिले में अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण तथा उत्पादन की रोकथाम एवं फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने हेतु आबकारी विभाग बाड़मेर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान पूर्व में दर्ज अभियोगों में फरार चल रहे अभियुक्त प्रेहलादराम पुत्र हेमाराम जाट निवासी मईयों का तला शोभाला, रामजीवन पुत्र धीमाराम विश्नोई समराथल धोरा सोनड़ी, मदनलाल पुत्र सन्तोषराम राव निवासी थानमाता हिंगलाज, सुजानसिंह पुत्र खंगारसिंह निवासी रूपजी कड़वासरा साजियाली, हेमाराम पुत्र चुतराराम निवासी खारड़ा भरतसिंह तथा भंवराराम पुत्र भैराराम निवासी सोयलों की ढाणी खोखसर पश्चिम पु.था. गिड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होनें बताया कि उक्त कार्यवाही में भंवरलाल आबकारी निरीक्षक बालोतरा, राकेश खत्री आबकारी निरीक्षक वृत बाड़मेर, कुन्नाराम प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल बालोतरा मय आबकारी जाप्ता शामिल रहे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...