शुक्रवार, 30 जून 2017

पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन का शनिवार से मिलेगा लाभ

              बाड़मेर, 30 जून। वर्ष 2017-18 के बजट घोषणा के अनुरूप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत विधवाओं, परित्यक्ताओं, तलाकशुदा एवं विशेष योग्यजनों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ एक जुलाई, 2017 से मिलना शुरू होगा।

              प्रदेश मंे लगभग 6 लाख 23 हजार से अधिक पेंशनरों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। इसमें 0 से 75 वर्ष के 4 लाख से अधिक विशेष योग्यजनों को एवं 60 से 74 वर्ष के एक लाख 84 हजार 295 एवं 75 वर्ष से अधिक आयु के 39 हजार 27 विधवा महिलाओं को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना अंतर्गत विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा, 60 वर्ष से 75 वर्ष तक की आयु की पेंशनधारी महिलाओं को रुपये 500 से बढ़ाकर रुपये 1000 एवं 75 वर्ष से अधिक आयु वाली महिला पेंशनरों को पेंशन राशि रुपये 750 से बढ़ाकर रुपये 1500 की गई है। इसी तरह मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना के तहत 0 से 75 वर्ष तक की आयु वर्ग के पेंशनरों की आयु सीमा समाप्त कर सभी पेंशनरों को 750 रुपये की पेंशन दी जाएगी। पूर्व में 0 से 8 वर्ष तक आयु वर्ग के विशेष योग्यजनों को 250 रूपए एवं 8 से 75 वर्ष तक के विशेष योग्यजनों को 500 रूपए की पेंशन दी जा रही थी।

तेज बारिश के मददेनजर समस्त अधिकारियांे को सतर्क रहने के निर्देश

            बाड़मेर, 30 जून। जिले मंे चल रही तेज बारिश के मददेनजर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त अधिकारियांे को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। अधिकारियांे को मुख्यालय पर रहने के साथ जरूरत पड़ने पर ग्रामीणांे को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए है।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे तेज बारिश के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए समस्त अधिकारियांे को विशेष सावचेती बरतने के लिए कहा गया है। जल भराव की आशंका वाले स्थानांे, सड़कांे एवं पुलियो की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए गए है। आपात स्थिति मंे प्रभावित लोगांे को तत्काल राहत पहुंचाने के साथ जिला मुख्यालय पर भी सूचित करने के लिए कहा गया है। उन्हांेने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थायी नियंत्रण कक्ष 02982-222226 चौबीस घंटे क्रियाशील रहेगा। जिला कलक्टर ने वर्षाकाल में नदियों, नालों आदि का निरंतर निरीक्षण कर संकट के विषय में ग्रामीणांे को अग्रिम चेतावनी देने के निर्देश दिए है। गोताखोरों एवं तैराकांे की सूची तथा अन्य आपदा प्रबंधन संबंधित तैयारियांे भी सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए है ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति मंे इनकी मदद ली जा सके।

बाड़मेर जिला कलक्टर की पहल, हाइटेक होंगे अधिकारी

निर्देशांे एवं आदेशांे की त्वरित गति से होगी पालना, आमजन को मिलेगा फायदा
                बाड़मेर, 30 जून। जन कल्याणकारी योजनाआंे की प्रभावी मोनेटरिंग एवं आमजन तक इसका फायदा सुनिश्चित करने के लिए बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नवीन पहल करते हुए विभागीय अधिकारियांे को रोजमर्रा की कार्य शैली को छोड़कर हाइटेक होने के निर्देश दिए है। ताकि समय पर विभागीय सूचनाआंे के आदान-प्रदान के साथ आमजन को वृहद स्तर पर जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित किया जा सके।

                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने विभागीय अधिकारियांे को अपने मोबाइल मंे ई-मेल अनिवार्य रूप से उपयोग मंे लेने के निर्देश दिए है। इससे संबंधित अधिकारी वो चाहे किसी भी स्थान पर हो, तत्काल चाही गई सूचना, प्रत्युतर भिजवाने के साथ विभागीय आदेश से रूबरू हो सकेगा। जिला कलक्टर नकाते ने विभागीय अधिकारियांे को अपना ई-मेल एवं पासवर्ड याद रखने के साथ इसका मोबाइल एवं कंप्यूटर मंे इस्तेमाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने अधिकारियांे को यह भी निर्देश दिए है कि कभी भी उनका ई-मेल एड्रेस एवं मोबाइल मंे पढ़े गए संदेशांे की वास्तविक स्थिति के बारे मंे पूछा जा सकता है। उनके मुताबिक कभी भी किसी अधिकारी को ई-मेल के जरिए संदेश पढ़ने अथवा संदेश भेजने का कार्य भी करवाया जा सकता है। इसके पीछे यह मंशा है कि अधिकारी ई-मेल वगैरह भेजने के लिए अपने अधीनस्थ कार्मिकांे पर निर्भर रहने के बजाय आपातकालीन स्थिति मंे स्वयं यह कार्य कर सके। इसके अलावा राज्य सरकार एवं जिला स्तर से भेजे जाने वाले निर्देशांे एवं आदेशांे की जानकारी उसके पास रहेगी। इसके जरिए वह निर्देशांे एवं आदेशांे की पालना सुनिश्चित करवाकर आमजन को आसानी से राहत दिला पाएंगे। जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियांे को सोशियल मीडिया के जरिए भी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए है।

नए किसान सदस्यों को ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण 1 जुलाई (शनिवार) से

                बाड़मेर, 30 जून। अन्तरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के उपलक्ष्य मंे शनिवार से नए किसान सदस्यों को ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण की शुरूआत होगी। यह अभियान 31 मार्च, 2018 तक चलेगा।

                जिला कलक्टर एवं सहकारिता बैंक के निदेशक शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस अभियान के दौरान ऐसे नए सदस्यांे को फसली ऋण दिया जाएगा, जिनको सदस्य बनने के बाद एक बार भी ऋण नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि शनिवार को विशेष शिविर के माध्यम से नए सदस्य किसानों को ऋण वितरण किया जाएगा। ऋण वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश मंे इस वर्ष 25 लाख से अधिक किसानों को 15 हजार करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण होगा।

मतदाता सूची मंे वृहद् पंजीकरण अभियान 1 जुलाई (शनिवार) से

                बाड़मेर, 30 जून। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची में पंजीकरण से शेष रहे पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए शनिवार से वृहद पंजीकरण अभियान प्रारंभ होगा। 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान के तहत 18-19 आयु वर्ग के युवाओं एवं विशेष योग्यजन का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाएगा।

                जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि इस अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 16 से 31 जुलाई के मध्य बीएलओ घर-घर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं को चिन्हित करेंगे। उन्हांेने बताया कि इस अभियान के दौरान 09 एवं 23 जुलाई विशेष शिविर आयोजित होंगे। इस दिन बीएलओ प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संदर्भ तिथि 1 जनवरी 2017 के क्रम में मतदाता सूचियों में पंजीकरण के लिए पात्र वंचित 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के साथ विशेष योग्यजन का भी शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करना है। मतदाता सूची में सॉफ्टवेयर के माध्यम से चिन्हित की गई त्रुटियों, मृत, स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं को चिन्हित कर इनके नामों को नियमानुसार हटाया जाना है। उन्हांेने बताया कि विशेष योग्यजन का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग से उनके यहां पंजीकृत विशेष योग्यजन की सूची प्राप्त की गई है तथा इनकी मतदाता सूची के साथ मैपिंग की जा रही है। यदि किसी विशेष योग्यजन का मतदाता सूची में अभी तक पंजीकरण नहीं हुआ है तो उनसे आवेदन पत्र भरकर प्राप्त किए जाएंगे। यदि विशेष योग्यजन का किसी कारणवश बीएलओ से सम्पर्क नहीं हो सका है तो बीएलओ 16 जुलाई से 31 जुलाई, 2017 के मध्य घर-घर जाकर उनसे आवेदन पत्र भरकर प्राप्त करेंगे। जिला कलक्टर नकाते ने जिले के समस्त नागरिकांे एवं राजनीतिक दलांे से आह्वान किया है कि इस अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लें। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपना मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़ाएं, ताकि आगामी आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...