बुधवार, 31 मई 2017

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किया न्याय आपके द्वार शिविर का निरीक्षण

अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण  कर आम जन को राहत पहुंचाए- बिश्नोई
बाड़मेर, 31 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बुधवार को चौहटन तहसील के ढोक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर में पहुंच निष्पादित कार्यो का जायजा लिया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने प्रत्येक काउन्टर पर पहुंच निस्तारित प्रकरणों कीे जानकारी ली। उन्होने कार्मिकों से शिविर में अधिक सक्रियता से कार्य कर अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि निर्धारित शिविर से पूर्व संबंघित ग्राम पंचायत के राजस्व मामलों को चिन्हित कर सभी संबंधित पक्षकारों तथा उनके पैरोकारों को सूचित कर दिया जाए। साथ ही शिविर से पूर्व एडवान्स टीमे भेजकर पूर्ण तैयारी कर ली जाए ताकि शिविर में अधिकाधिक प्रकरणों का निस्तारण हो सकें। उन्होने आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमे भेजने तथा शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों में जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शिविर में जमाबंदियों का खाता वाइज पठन किया जाए ताकि लोगों को राजस्व रेकर्ड की प्रविष्टियों की जानकारी हो सकें। शिविर में उपखण्ड अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, तहसीलदार कुम्पाराम लोहार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने तहसील कार्यालय रामसर का निरीक्षण किया। उन्होने तहसील कार्यालय में संधारित रेकर्ड का निरीक्षण किया तथा सीमा ज्ञान, नामान्तरकण, शुद्धिकरण के लम्बित मामलों का 30 जून तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री सहायता कोष सहित राहत प्रकरणों का तीन दिवस में निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने पेयजल परिवहन सहित अन्य राहत गतिविधियों का स्वयं तथा पटवारियों के माध्यम से भौतिक सत्यापन कर 3 दिन में रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे न्याय आपके द्वार राजस्व शिविरों में खातेदारी विभाजन, गैर खातेदारों को खातेदारी देना सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों का अधिकाधिक निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाने जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बुधवार को ही सीमावर्ती पुलिस थाना रामसर का निरीक्षण किया। उन्होने थाने में लम्बित मुकदमों का यथा शीध्र अनुसंधान पूर्ण करने तथा मालखाना के लम्बित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने क्षेत्र में नियमित गश्त कर अवांछनीय गतिविधियों पर निगरानी रखने तथा अवैध एवं ओवर लोडिंग वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। 
-0-

नौ स्थानांे पर लोक अदालत शिविरांे का आयोजन गुरूवार को

न्याय आपके द्वार अभियान
                बाड़मेर, 31 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत गुरूवार को नौ ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित मामलों का समाधान किया जाएगा।

      कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत बांदरा, शिव उपखंड मंे राजबेरा, बायतू मंे बाटाडू एवं लूनाड़ा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत बाटाडू, गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र मंे अटल सेवा केन्द्र मौखाबा खुर्द,धोरीमन्ना मंे ग्राम पंचायत भलीसर, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत ईटादा, रबासर, गौहड़ का तला के लिए अटल सेवा केन्द्र इटादा, सिवाना मंे ग्राम पंचायत मेली, बालोतरा उपखंड मंे ग्राम पंचायत मेवानगर मंे राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत आयोजित शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण समेत विभिन्न कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। इस दौरान विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी निष्पादित हांेगे। उन्हांेने आमजन से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

नाम शुद्विकरण के साथ दो ग्रामीणांे को मिली वास्तविक पहचान

                बाड़मेर, 31 मई। जालीपा मंे न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित शिविर चंदन कुमार एवं पृथ्वीराज जैसे सैकड़ांे लोगांे के लिए वरदान साबित हुआ। उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियांे की मौजूदगी मंे ग्रामीणांे की कई समस्याआंे का समाधान किया गया।

जालीपा मंे न्याय आपके द्वार अभियान तहत आयोजित लोक अदालत शिविर मंे चंदनकुमार ने चंदना एवं पृथ्वीराज ने उसका पृथ्वीपाल नाम से शुद्विकरण वास्तविक नाम इन्द्राज करने संबंधित परिवेदना प्रस्तुत की। इस पर चंदना एवं चंदन कुमार एवं पृथ्वीपाल से पृथ्वीराज नाम शुद्विकरण करते हुए रिकार्ड दुरस्त किया गया। उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिविर के दौरान शुद्विकरण के 62, नामांतरण के 81, सीमांकन एवं रास्ते खुलवाने के दो-दो प्रकरण, राजस्व वाद के 8 एवं अन्य 54 आवेदनांे का निस्तारण किया गया। इस दौरान 78 मामलांे मंे राजस्व रिकार्ड की प्रतिलिपियां जारी की गई। शिविर के दौरान तहसीलदार गोपालसिंह, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, सरपंच, आरआई, पटवारी, ग्रामसेवक एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।


मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत

                बाड़मेर, 31 मई। टीन शेड एवं ईंटांे की दीवार गिरने से महिला की मौत होने पर उनके परिजनांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

                कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि सुआदेवी के आश्रितांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

अभावग्रस्त क्षेत्रांे मंे 22 पशु शिविर संचालित करने की स्वीकृति जारी

            बाड़मेर, 31 मई। जिले मंे उपखंड स्तरीय समिति की अभिशंषा के आधार पर जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर 22 स्थानांे पर पशु शिविर संचालित करने की स्वीकृति जारी की है।

कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल.नेहरा ने बताया कि रामसर तहसील के राजस्व गांव रामसर, गागरिया, सेतराउ, सज्जन का पार, गडरारोड़ तहसील के गिराब, गडरारोड़, हरसाणी, जैसिंधर स्टेशन, शिव तहसील के बलाई, बिस्सू कला, आकली, धारवीकला, ओमनगर, बायतू तहसील मंे नींबाणियांे की ढाणी, नोसर, गिड़ा तहसील मंे जाजवा,खोसर, सेड़वा तहसील मंे फागलिया, रबासर, चौहटन तहसील मंे बीजराड़, केलनोर एवं बूठ राठौड़ान मंे पशु शिविर संचालित करने की स्वीकृति जारी की गई है। नेहरा ने बताया कि इन शिविरांे का संचालन संबंधित ग्राम पंचायत की ओर से किया जाएगा। साथ ही प्रत्येक शिविर मंे 200 आवारा एवं असहाय पशु रखे जा सकेंगे। उन्हांेने बताया कि सहायता दर एसडीआरएफ नार्म्स के अनुसार पशु शिविरांे मंे रखे जाने वाले बड़े पशु को 70 रूपए एवं छोटे पशु को 35 रूपए प्रतिदिन की दर से चारा, पशु आहार देने के लिए सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर 2 जून को

                बाड़मेर, 31 मई। पूर्व सैनिकांे एवं उनके आश्रितांे के लिए पंचायत समिति कल्याणपुर मंे 2 जून को प्रातः 11 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन होगा।

                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेश प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे को सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है। उन्हांेने समस्त गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे से अनुरोध किया है कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाआंे का लाभ उठाने के लिए अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं बैंक विवरण 3 जून तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के दूरभाष अथवा व्यक्तिगत उपस्थित होकर दर्ज करवाएं।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...