बुधवार, 7 जुलाई 2021

दिव्यांगो के लम्बित आवेदनों के प्रमाणीकरण हेतु आयोजित होंगे विशेष शिविर

 बाड़मेर, 07 जुलाई । दिव्यांगजन प्रमाण पत्र के लम्बित आवेदनों के प्रमाणीकरण हेतु जिले में विभिन्न स्थानों पर विशेष जांच शिविर आयोजित किये जायेंगे ।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 9 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेड़वा, सिवाना, 13 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी, 16 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिव, 20 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपदरा, सिणधरी, 23 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बायतु, 27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसर, 30 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौहटन, राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में यह विशेष जांच शिविर आयोजित होंगे । इन शिविरों में लम्बित आवेदनों को निस्तारित करवाने हेतु अस्थि, नैत्र, ईएनटी, मानसिक रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकीय जांच करेंगे । पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर चुके आवेदक अपने निकटवर्ती जांच शिविर में उपस्थित होकर अपनी चिकित्सकीय जांच करवा सकते है । पूर्व में आवेदन कर चुके व्यक्ति जिनके पास आवेदन पत्र की प्रति नहीं है वे शिविर में अपने आधार कार्ड अथवा भामाशाह कार्ड की सहायता से आवेदन पत्र प्रिंट करवाकर लम्बित आवेदन को निस्तारित करवा सकते है ।

-0-

जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की निरंतर समीक्षा करें - लोक बंधु

 आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

 
बाड़मेर, 07 जुलाई। विभागीय अधिकारी अपने विभाग से संबंधित आवश्यक सेवाओं एवं राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रमो की निरंतर समीक्षा करते हुए लम्बित प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही करें ताकि आमजन को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिले में पानी, बिजली, सड़क तथा चिकित्सा आदि अत्यावश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने यह बात कही।
जिला कलक्टर ने जिले में नियमित इम्युनाईजेशन प्रोगाम तथा कोविड टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होनें टीकाकरण साईटों पर प्राप्त वैक्सीन का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें टीकाकरण के लिए आमजन में जागरूकता लाने तथा टीकाकरण के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होनें कहा कि टीकाकरण के लिए पंचायत स्तर तक माइक्रो प्लानिंग कर शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें। उन्होने स्वास्थ्य केन्द्रों के भूमि आवंटन के संबंध में उपखण्ड अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए भूमि चिन्हिकरण एवं आवंटन की कार्यवाही तत्परता से करने को कहा। इस दौरान उन्होनें डिस्कॉम के अधिकारियों को अक्षय ऊर्जा एवं कृषि कनेक्शन की बजट घोषणा अनुसार प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होनें बाखासर में जीएसएस निर्माण के लिए भूमि आवंटन संबंधित प्रकरण में उपखण्ड अधिकारी से समन्वय कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होनें बरसात के मौसम के मद्देनजर विद्युत उपकरणों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होनें पेयजल योजनाओं का प्राथमिकता से विद्युतीकरण सुनिश्चित करने को कहा।
सीमावर्ती क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग को पुख्ता प्रबंध करने को कहा। उन्होनें कहा कि गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले में अंतिम छोर तक पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होनें कहा कि टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति का सत्यापन सही तरीके से किया जाए। जिला कलक्टर ने डोर-टू-डोर सर्वे में कोरोना से हुए अनाथ बच्चों को पालनहार योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होनें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वंचित पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर नें राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जिले में सम्पर्क पोर्टल पर निस्तारित प्रकरणों का औसत कम होने पर खेद जताते हुए अधिकारियों को सक्रियता के साथ कार्य कर निर्धारित समयावधि में प्रकरणों का निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपवन सरंक्षक संजय भादू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नाई, उपखंड अधिकारी रोहित चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल.विश्नोई, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मंसूरिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
-0-





सड़क एवं विद्युत दुर्घटना के पीड़ितों को एक-एक लाख की सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष


बाड़मेर, 07 जुलाई। सड़क एवं विद्युत करंट दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो व्यक्तियों को कुल दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि बाड़मेर तहसील क्षेत्र में हरिजन मौहल्ला वार्ड न. 22 निवासी स्व. राजेश्वर पुत्र नंदलाल वाल्मिकी की विद्युत करंट से तथा नवाजी का पाना मातासर निवासी स्व. जगराम पुत्र गोकुलराम जाट की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिवारजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
-0-

58 कोविड पीड़ितो को 58 लाख की अनुग्रह सहायत स्वीकृति, विधवाओं को प्रतिमाह 1500 रूपये मिलेंगी पेंशन

 मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना


बाड़मेर, 07 जुलाई। जिले में एक मार्च, 2020 के बाद कोरोना (कोविड-19) बीमारी से व्यक्तियों की मृत्यु होने की वजह से विधवा हुई महिलाओं को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजनान्तर्गत एक-एक लाख रूपये एक मुश्त देय अनुग्रह राशि तथा 1500-1500 रूपये मासिक पेंशन राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिला कलक्टर लोकबन्धु द्वारा जारी आदेशानुसार बाड़मेर तहसील क्षेत्र में गांधी नगर बाड़मेर निवासी श्रीमती धर्मकंवर पत्नि स्व. नरेन्द्रसिंह, रेलवे कुंआ नं0 3 निवासी जैतून बानो पत्नि स्व. सतार खान, फकीरों का कुंआ निवासी श्रीमती कमला पत्नि स्व. प्रकाश, शास्त्री नगर सुनारों का वास निवासी श्रीमी ममता सोनी पत्नि स्व. राजेन्द्र कुमार सोनी, जटियों का वास निवासी सोमी कुमारी पत्नि स्व. राहुल बोहरा, देवाणियों की ढाणी शिवकर निवासी श्रीमती कोहली पत्नि स्व. सुखाराम, बेरीवाला तला रावतसर निवासी श्रीमती उमी देवी पत्नि स्व. उदाराम, बलदेव नगर बाड़मेर निवासी श्रीमती पूरों देवी पत्नि स्व. अचलाराम, मुरटालागाला निवासी श्रीमती गुड्डी पत्नि स्व. सवाईराम, मेगवालों की ढाणी निवासी श्रीमती सुसिया पत्नि स्व. पेमाराम, महावीर नगर बाड़मेर निवासी रीतु देवी पत्नि स्व. अशोक कुमार, इन्दिरा कालोनी निवासी केकु देवी पत्नि स्व. धर्मसिंह, सेवकों का वास शकुन्तला देवी पत्नि स्व. हनुमानचन्द बोहरा, खत्रीयों का उपरला वास निवासी इन्द्रा देवी पत्नि स्व. जगदीशचन्द्र, गायत्री चौक निवासी सुरेखा देवी पत्नि स्व. चतुर्भुज, तेलीयों का वास निवासी मोहनी देवी पत्नि स्व. मांगीलाल, मीठडी जसाई निवासी बिलायत पत्नि स्व. एलियास, बिशाला निवासी गजी देवी पत्नि स्व. केवलचन्द, महाबार निवासी मांगली पत्नि स्व. धनाराम, रेन बसेरा के पीछे बाड़मेर निवासी ललिता देवी पत्नि स्व. लुणपुरी, जूना केराडू निवासी ललिता देवी पत्नि स्व. भूरचन्द, शास्त्री नगर निवासी देवी कंवर पत्नि स्व. गजेसिंह, जाखड़ों की ढाणी निवासी झीमों देवी पत्नि स्व. जेहाराम, गुमनी देवी पत्नि स्व. मानाराम, पचपदरा तहसील क्षेत्र में पचपदरा निवासी इन्द्रा देवी पत्नि स्व. बाबूलाल, प्रमेश्वरी पत्नि स्व. दलाराम, सीता देवी पत्नि स्व. रामेश्वर लाल, बुढीवाड़ा निवासी रतनी देवी पत्नि स्व. दुदाराम, गुदावाडी निवासी खम्मा देवी पत्नि स्व. रावताराम, नागाणा निवासी मीरो कंवर पत्नि स्व. तुलछसिंह, गोदावास निवासी सायर देवी पत्नि स्व. कन्हैयालाल, वार्ड सं0 19 पचपदरा निवासी बिसमिला पत्नि स्व. अलादीन, बालोतरा निवासी शुकन्तला पत्नि स्व. फरसाराम, वार्ड सं0 8 निवासी मांगी देवी पत्नि स्व. घेवरचन्द, वार्ड सं0 1 निवासी सुगणो देवी पत्नि स्व. हरीराम, वार्ड सं0 26 निवासी शांति देवी पत्नि स्व. विजयसिंह, वार्ड सं0 33 मीनाक्षी पत्नि स्व. भीमसेन, कानाना निवासी अन्नु देवी पत्नि स्व. उमाराम, प्रीति कॉलोनी निवासी रचनादेवी पत्नि स्व. कमलकिशोर गर्ग, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में भेडाणा निवासी वदनो देवी पत्नि स्व. नरसीराम, रतनपुरा निवासी छगन देवी पत्नि स्व. नरसीराम, नया नगर निवासी हकीमा पत्नि स्व. खमीशा, सियोलों की बेरी बाण्ड निवासी केसीदेवी पत्नि स्व. रामलाल, डाबड़ निवासी जोर कंवर पत्नि स्व. चालकदान, नया नगर निवासी राधा देवी पत्नि स्व. चिमनसिंह, मांगी देवी पत्नि स्व. धनाराम, सती देवी पत्नि स्व. आम्बाराम, रामसर तहसील क्षेत्र में देरासर निवासी जिमियत पत्नि स्व. दाहर खां, मेघा पत्नि स्व. दीन मोहम्मद, सुराली निवासी जमनादेवी पत्नि स्व. हरचन्द राम, पाबुसरिया निवासी भानी पत्नि स्व. गफूर, लदे का पार निवासी भागा पत्नि स्व. अकबर खां, विरध का पार निवासी अनकी पत्नि स्व. अकबर खां, बुठीया निवासी तीजों देवी पत्नि स्व. गुमनाराम, इतिया पत्नि स्व. अकबर, सज्जन का पार निवासी अजीमत पत्नि स्व. अहदी खां, हाथमा निवासी पवन कंवर पत्नि स्व. वागसिंह को एक-एक लाख रूपये एक मुश्त देय अनुग्रह राशि तथा 1500-1500 रूपये मासिक पेंशन राशि भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
-0-

अवैध शराब बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार

 बाड़मेर, 07 जुलाई। अवैध शराब के परिवहन, संग्रहण एवं उत्पादन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरोधक दल चौहटन द्वारा बोली, लूणवा जागीर एवं खारिया फांटा में अवैध शराब बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी देवेन्द्र दशोरा ने बताया कि आबकारी निरोधक दल चौहटन के प्रहराधिकारी शेरसिंह भायल एवं ईपीएफ थाना चौहटन जाब्ता द्वारा बोली में लिच्छुराम के कब्जेशुदा दुकान से 36 देशी पव्वे एवं 6 राजस्थान निर्मित मदिरा पव्वे बरामद किए तथा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार लूणवा जागीर में शंकरलाल के कब्जेशुदा प्लास्टिक कट्टे में 39 पव्वे देशी मदिरा बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया तथा खारिया फांटा स्थित किराणा दुकान से 24 बोतल बीयर बरामद कर अभियुक्त मोहनसिंह को गिरफ्तार कर अभियोग दर्ज किया गया।
-0-

तीसरी लहर की आशंका के बावजूद कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं गाइडलाईन का उल्लंघन करने पर 61 लोगों पर जुर्माना

 बाड़मेर, 07 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए मंगलवार 6 जुलाई को जिले में 61 व्यक्तियों से कुल 6,100 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।

जिला मजिस्ट्रेट लोक बन्धु ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्हांेने बताया कि जिले में मंगलवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर पुलिस विभाग द्वारा 48 व्यक्तियों से 4800 रुपये तथा बालोतरा में 13 व्यक्तियों से 1300 रूपयेे को मिलाकर कुल 61 व्यक्तियों से 6,100 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में मंगलवार तक 84,312 व्यक्तियों से 1,41,48,176 रूपये की वसूली की जा चुकी है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...