मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

ऋण माफी शिविरों का आयोजन 7 से 9 फरवरी तक

शिविरों में प्रभारी मंत्री भी उपस्थित रहेंगे

बाड़मेर, 05 फरवरी। बाड़मेर जिले में 7 से 9 फरवरी तक राजस्थान सहकारी फसली ऋण माफी योजना,2019 के तहत ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले में प्रथम चरण में 7 फरवरी को बायतु पनजी, 8 को राणीगांव एवं रामसीन तथा 9 फरवरी को तारातरा एवं पादरडी में ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री बी डी कल्ला ऋण माफी शिविरो में उपस्थित रहेंगे।

मृतकों के परिजनो को 2.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत


                बाडमेर, 5 फरवरी। जिले में विभिन्न तहसील क्षेत्रों में घटित दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को कुल दो लाख पचास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है।
                जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं नागरिक सुरक्षा) हिमांशु गुप्ता ने बताया बाडमेर तहसील क्षेत्र में कल्याणपुरा मार्ग 5 निवासी धनराज पुत्र प्रकाशचन्द जैन, मलोणियों की ढाणी निवासी देवाराम पुत्र जेठाराम जाट एवं अम्बेडकर कॉलानी निवासी सहदेव पुत्र आसुलाल मेघवाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर उनके परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार सिणधरी तहसील क्षेत्र में बाण्डानाड़ा निवासी दीपाराम पुत्र रामदान जाट की सड़क दुर्घटना में एवं बायतु तहसील क्षेत्र में देरोमोणि पोटलियों की ढ़ाणी निवासी खेमाराम पुत्र खरथाराम जाट की कुंए पर कार्य करते हुए कुंए में गिरने से मृत्यु होने पर उनके परिजनों को पचास-पचास हजार रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में  स्वीकृत की गई है।

प्रधानमंत्री आवास प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश


जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण

                बाड़मेर,05 फरवरी।जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को शिव उपखंड मुख्यालय पर मानसरोवर तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृत कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करवाने एवं मनरेगा मंे अधिकाधिक श्रमिकांे को नियोजित करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मानसरोवर तालाब खुदाई कार्य का आकस्मिक निरीक्षण करने के साथ उपस्थित श्रमिकांे से मजदूरी एवं भुगतान की पक्रिया के बारे मंे पूछा। इस दौरान नाडी खुदाई कार्य पर 95 श्रमिक नियोजित पाए गए। उन्हांेने श्रमिकांे से तालाब खुदाई की उपयोगिता के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। श्रमिकांे ने बताया कि अच्छी बारिश होने पर कई माह तक इस तालाब मंे पानी एकत्रित रहता है। यह पानी मवेशियांे के पेयजल के रूप में काम आता है। जिला कलक्टर ने तालाब परिसर मंे स्थित बेरी का निरीक्षण कर उसमंे पानी एकत्रित होने के बारे मंे पूछा। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने शिव मंे विभागीय अधिकारियांे को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने विकास अधिकारी चिदम्बरा परमार से प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर गुप्ता ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीणांे को उनकी मांग के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान शिव तहसीलदार शैतानसिंह राजपुरोहित समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

60 वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण,यातायात नियमांे की जानकारी दी


                बाड़मेर ,05 फरवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन डाक बंगला परिसर मंे वाहन चालकांे का नेत्र परीक्षण करने के साथ यातायात नियमांे की जानकारी दी गई।
                इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने कहा कि हर व्यक्ति को यातायात नियमों की जानकारी होना जरूरी है। वाहन चालक यातायात नियमांे की पालना करें तो काफी हद तक सड़क हादसांे पर अंकुश लग सकता है। महज थोड़ी सी लापरवाही के कारण कई बार बड़े हादसे हो जाते है। उन्हांेने कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। जिन वाहन चालकों को दृष्टि दोष है उन्हें नियमित अपनी आंखों की जांच करानी चाहिए। उन्हांेने वाहन चालकांे को यातायात नियमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान चिकित्सा विभाग के सहयोग से 60 वाहन चालकांे की आंखांे की जांच की गई। परिवहन निरीक्षक सोहनलाल, परिवहन उप निरीक्षक दलपत खिंची ने यातायात नियमांे के विविध पहलूआंे के बारे मंे अवगत कराया। इसी तरह विभिन्न विद्यालयांे मंे परिवहन विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालयांे को सड़क सुरक्षा नियमांे की जानकारी दी गई।
चित्रकला प्रतियोगिता आजः राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार को राजकीय महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी।

सड़क सुरक्षा का रखें ख्याल-जीवन को बनाएं खुशहाल पोस्टर का विमोचन


जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने किया सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टर्स का विमोचन

                बाड़मेर, 05 फरवरी। सड़क सुरक्षा नियमांे के बारे मंे आमजन तक जागरूकता संदेश पहुंचाने के लिए जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंगलवार को सड़क सुरक्षा का रखें ख्याल, जीवन को बनाएं खुशहाल पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन किया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम समेत महिला मंडल बाड़मेर आगोर के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे।
                इस अवसर पर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सड़क सुरक्षा अभियान मंे भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के पोस्टर्स एवं पेम्पलेट से आमजन मंे यातायात नियमांे के प्रति जागरूकता आएगी। उन्हांेने कहा कि जागरूकता अभियान के जरिए जिले के दूर दराज इलाकांे तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया जाए। उन्हांेने महिला मंडल बाड़मेर आगोर के प्रबंध निदेशक आदिल भाई से मतदाता जागरूकता अभियान मंे भी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए कहा। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियांे के बारे मंे बताया। इस दौरान आदिल भाई ने बताया कि यह संस्था पिछले नौ सालों से सड़क सुरक्षा पर आमजन में जागरूकता का कार्य कर रही है। प्रत्येक ग्राम स्तर पर 15-15 सदस्यों को जोड़कर दस हजार सड़क मित्र बनाए गये है। संस्था की ओर से लोगों को रोड़ सेफ्टी, प्राथमिक उपचार जानकारी, नुक्कड नाटक, प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म प्रदर्शन, विद्यालयों में प्रतियोगिताओं एवं ट्रक-बस ड्राईवरों के स्वास्थ्य प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रमों द्वारा आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। संस्था सचिव सराना अख्तर ने बताया कि दिव्यांगों एवं महिलाओं के साथ कौशल विकास तथा उनके पूर्नवास सहित महिला सशक्तीकरण, मतदाता जागरूकता अभीयान पर विशेष कार्य कर रही है। इस अवसर पर थार मुस्लिम एज्यूकेशन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक अबरार मोहम्मद, आशाराम, रोड़ सेफ्टी ट्रेनर चन्दा फुलवारिया, अनुराधा पाटीदार, पवन कुमार पाटीदार, शौकत अली सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आज

बाड़मेर 05 फरवरी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के दौरान अभाव संवत 2075 के दौरान जिले मंे संचालित की जाने वाले राहत गतिविधियांे मंे पशु संरक्षण के लिए गौशालाआंे को पशु शिविर घोषित करनेए असहाय एवं आवारा पशुआंे के लिए पशु शिविर खोले जानेए पशुपालकांे को अनुदानित दरांे पर चारा उपलब्ध करवाने करवाने के लिए चारा डिपो खोलनेए समस्त जिले मंे पेयजल के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से प्रेषित किए गए प्रस्तावांे के अनुमोदन एवं अभाव संवत 2074 मंे करवाए गए पेयजल परिवहन के विरूद्व होने वाले व्यय का अनुमोदन किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस बैठक मंे राजस्व मंत्रीए सांसदए जिला प्रमुखए विधायकगण को आमंत्रित किया गया है।




लोकसभा चुनाव के लिए 35 प्रकोष्ठांे का गठन, प्रभारी अधिकारी नियुक्त


आपसी समन्वय से चुनाव संबंधित कार्याें को संपादित करने के निर्देश

                बाड़मेर ,05 फरवरी। लोकसभा आम चुनाव की प्रारंभिक तैयारियांे एवं चुनाव कार्याें को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने पैंतीस प्रकोष्ठांे का गठन कर प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिकांे की नियुक्ति की हैं। इनको आपसी समन्वय से चुनाव कार्याें को सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढ़ग से संपादित करने के निर्देश दिए गए है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी पुलिस अधीक्षक एवं सहयोगी के रूप मंे उनके कार्यालय के स्टाफ, संपूर्ण निर्वाचन कार्य के समन्वयन, नियंत्रण, पर्यवेक्षण एवं मोनेटरिंग के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार एवं राजस्व अपील प्राधिकारी रामदेव गोयल को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इस प्रकोष्ठ से जुड़े कार्य संपादित करवाने के लिए सहायक प्रशासनिक अधिकारी बाबूलाल संखलेचा, पुरूषोतम पंवार एवं निर्वाचन शाखा के स्टाफ, कानून व्यवस्था के लिए सहायक निदेशक अभियोजन, वरिष्ठ विधि अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी किरण रूप राय माथूर, वरिष्ठ सहायक मोतीसिंह को सहयोगी कार्मिक नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि नाम निर्देशन एवं रिटर्निंग अधिकारी से संबंधित कार्य संपादित करने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक निदेशक अभियोजन, वरिष्ठ विधि अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आंबाराम बोसिया, सहायक प्रशासनिक अधिकारी टीलसिंह को सहयोगी कार्मिक नियुक्त किया गया है। इसी तरह विभिन्न प्रकोष्ठांे मंे कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति संबंधित कार्य के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी हस्तीमल राठौड़, महेन्द्र कुमार शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक रवि कुमार को सहयोगी कार्मिक के रूप मंे नियुक्त किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकांे को सूचनाएं उपलब्ध करवाने तथा परिवेदनाआंे के निस्तारण के लिए उप वन संरक्षक विक्रम प्रधान केसरी को प्रभारी अधिकारी एवं वाणिज्य कर अधिकारी, निजी सहायक सुमेरसिंह एवं शारीरिक शिक्षक संजय जोशी को सहयोगी कार्मिक के रूप मंे नियुक्त किया गया है। इसी तरह फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं फोटोयुक्त परिचय पत्र तैयार करने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मोहनकुमारसिंह चौधरी को प्रभारी अधिकारी एवं आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ को नियुक्त किया गया है। मतदान एवं मतगणना दलांे के गठन एवं नियुक्ति संबंधित कार्यवाही तथा मतदान दलांे की व्यवस्थित रवानगी के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी मदनसिंह, प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर व्यास तथा मूलसिंह को सहयोगी कार्मिक नियुक्त किया गया है। उनके मुताबिक पेड न्यूज की मोनेटरिंग, आचार संहिता के उल्लंघन एवं एमसीएससी से संबंधित कार्य संपादित करवाने के लिए राजस्व अपील प्राधिकारी रामदेव गोयल, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीमराज सोलंकी एवं एपीआरओ मदन बारूपाल को नियुक्त किया गया है। इसी तरह चुनाव मार्गदर्शिका के प्रकाशन एवं मीडिया प्रकोष्ठ, प्रेस कांफ्रेस एंव बैठकांे का आयोजन करवाने के लिए सहायक निदेशक नानकचंद चन्द्रोदय, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीमराज सोलंकी एवं एपीआरओ मदन बारूपाल को नियुक्त किया गया है।
                गुप्ता ने बताया कि हल्के एवं भारी वाहनांे के अधिग्रहण, आवंटन, पीओएल की व्यवस्था के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम, प्रवर्तन अधिकारी जीयाराम को प्रभारी अधिकारी, वरिष्ठ सहायक सांगसिंह, उप निरीक्षक मेघराज, परिवहन उप निरीक्षक दलपत खींची को नियुक्त किया गया है। मतदान, मतगणना दलांे, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, सहायक आब्जर्वर एवं पुलिस अधिकारियांे की प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी देवदत्त छंगानी, स्वीप प्रकोष्ठ के लिए उप वन संरक्षक को समन्वयक, नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं एपीआरओ मदन बारूपाल तथा संबंधित कार्यालय स्टाफ को नियुक्त किया गया है। उन्हांेने बताया कि रूट चार्ट, चैक पोस्ट एवं जोन निर्धारण एवं नक्शे तैयार करने  के लिए प्रभारी अधिकारी भू अभिलेख शाखा को प्रभारी अधिकारी एवं तहसीलदार भूमि अभिलेख, भूमि अभिलेख निरीक्षक प्रेमसिंह माचरा एवं स्टाफ, हैल्प लाइन, सी विजिल, ईटीपीबीएस एवं निर्वाचन विभाग की ओर संधारित समस्त प्रकार के ऐप के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक एवं सहायक प्रोगामर पन्नाराम, समस्त सामान्य व्यवस्थाआंे के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, बाड़मेर तहसीलदार, नगर परिषद आयुक्त, बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी,सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को प्रभारी अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता मनरेगा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायत समिति तथा नगर परिषद के स्टाफ को नियुक्त किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मतदान सामग्री संग्रहण प्रकोष्ठ मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, बाड़मेर तहसीलदार, नगर परिषद आयुक्त को प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित विभागीय कार्मिक, डाक वितरण शाखा मंे अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी किशनलाल सोनी प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी जगदीश चन्द जैन एवं वरिष्ठ सहायक रामेश्वर भूत, मतगणना स्थल पर मतगणना से संबंधित समस्त व्यवस्थाआंे के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभारी अधिकारी एवं बाड़मेर उपखंड अधिकारी, मतदान सामग्री स्टोर वितरण एवं प्राप्ति की व्यवस्था के लिए सहायक निदेशक लोक सेवाएं एवं तहसीलदार बाड़मेर प्रभारी अधिकारी, डाक मतपत्र, ईडीसी एवं ईटीपीबीएस संबंधित कार्य के लिए धोरीमन्ना उपखंड अधिकारी, लेखाधिकारी जगदीश चन्द्र खिंची, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक प्रभारी अधिकारी एवं लेखाधिकारी शैलेन्द्र चारण, जिला राजस्व लेखाधिकारी झूमरलाल सोनी, पंचायत प्रसार अधिकारी भीमाराम तथा सील्ड अनसील्ड रिकार्ड प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़, अतिरिक्त कोषाधिकारी गिरधारीराम गोदारा को प्रभारी अधिकारी एवं उप कोषाधिकारी शंकरलाल सोनी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आंबाराम तथा कोष कार्यालय के स्टाफ को नियुक्त किया गया है। यह प्रकोष्ठ मतपत्र मुद्रण एवं इससे संबंधित लेखा संधारित करेगा। उन्हांेने बताया कि मतदान दलांे, मतगणना दलांे, एरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो पर्यवेक्षक को यात्रा भत्ता एवं अन्य भुगतान के लिए कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, वरिष्ठ लेखाधिकारी मेवाराम बालन को प्रभारी अधिकारी, सहायक लेखाधिकारी गोरधन सोनी एवं ललित कुमार जोशी को नियुक्त किया गया है। इसी तरह निर्वाचन अनुभाग मंे लेखा संबंधित कार्य के लिए अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़, लेखाधिकारी शैलेन्द्र चारण, लेखाधिकारी ग्रेेड प्रथम यश जोरम को, अभ्यर्थियांे के निर्वाचन व्यय लेखांे की जांच के लिए राजस्व अपील प्राधिकारी, कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं सहायक लेखाधिकारी महिपालसिंह चारण, अल्पाहार, रसद एवं पीओएल संबंधित व्यवस्थाआंे के लिए जिला रसद अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त को प्रभारी अधिकारी एवं प्रवर्तन अधिकारी खेमाराम, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी महेश बोहरा मय रसद कार्यालय स्टाफ, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष, काल सेंटर की स्थापना करना, सूचना प्राप्त कर प्रेषित करने के लिए राजस्व अपील प्राधिकारी, कोषाधिकारी, ब्लाक शिक्षा अधिकारी कृष्णसिंह को प्रभारी अधिकारी एवं सामाजिक संप्रेषण एवं किशोर गृह के अधीक्षक तुलसाराम चौधरी, पंचायत प्रसार अधिकारी भेराराम को, सांख्यिकी सूचनाआंे के संधारण, मतदान एवं मतगणना की सूचना के संकलन एवं संप्रेषण कार्य के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी को प्रभारी अधिकारी एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक, माइक्रो पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ मंे नगर सुधार न्यास के सचिव, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी को प्रभारी अधिकारी एवं आयुक्त नगर परिषद, चुनाव संबंधित समाचारांे के प्रकाशन, विज्ञापनांे के संकलन संबंधित कार्य के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भीमराज सोलंकी, एपीआरओ मदन बारूपाल को नियुक्त किया गया है।
                जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केन्द्रांे पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित कार्यालय के स्टाफ, संपति विरूपण की रोकथाम के लिए समस्त उपखंड अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा तथा समस्त विकास अधिकारीगण प्रभारी अधिकारी एवं संबंधित कार्यालय के कार्मिक, संचार व्यवस्था के लिए
जिला दूरसंचार प्रबंधक प्रभारी अधिकारी, लेखाधिकारी शैलेन्द्र चारण एवं सहायक लेखाधिकारी यश जोरम, पीपीटी एवं नवाचार प्रकोष्ठ एवं वाटसअप गु्रप बनाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रभारी अधिकारी, भू अभिलेख निरीक्षक भारत आचार्य, सूचना सहायक भीमराज, दिव्यांगांे को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को प्रभारी अधिकारी एवं उनके कार्यालय स्टाफ तथा ईवीएम अनुभाग के लिए भूमि अवाप्ति अधिकारी सीआईसीएल, राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्रिंसिपल, बाड़मेर तहसीलदार, समूह अनुदेशक पिताम्बर दास डलोरा, समूह अनुदेशक हरीश कुमार दवे को प्रभारी अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्रसिंह राठौड़, कनिष्ठ अनुदेशक मगाराम सुथार, तकनीशियन दलपतसिंह, कार्यालय परिचायक बाबूलाल एवं सुरेश कुमार को नियुक्त किया गया है। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के उपरांत समस्त प्रकोष्ठ प्रभारीगण को चुनाव संबंधित रिकार्ड निर्वाचन शाखा मंे जमा करवाने के निर्देश दिए गए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...