मंगलवार, 7 जून 2022

अभावग्रस्त क्षेत्रों में चारा डिपों स्वीकृत

बाड़मेर, 07 जून। अभाव संवत 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों को अनुदानित दर पर चारा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सात स्थानों पर चारा डिपों खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बंधु ने बताया कि जिले के सिणधरी तहसील क्षेत्र में डण्डाली, गिडा में चीबी, पूनियों का तलाराजबेरी मलवा एवं जाजवा, बायतु में बायतु भोपजी तथा बाड़मेर तहसील क्षेत्र में कपूरडी ग्राम में चारा डिपों खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

मिशन सुरक्षा चक्र के तहत महाअभियान गुरुवार को

माइक्रो एवं सुपविजन प्लानिंग करेगी सफलता सुनिश्चित

बाड़मेर, 07 जून। जिले में चलाये जा रहे नवाचार ‘‘मिशन सुरक्षा चक्र‘‘ के तहत गुरूवार को एनीमिया की जांच के लिए विशेष महाअभियान चलाया जायेगा। उक्त अभियान में 6 माह से 19 वर्ष तक के बालक बालिकाओं एवं 19 वर्ष से उपर सभी महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा एनीमिया की जांच की जाएगी ताकि उन्हें इससे मुक्ति दिला सके।
  जिला कलेक्टर लोक बंधु ने इस महाअभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो प्लानिंग करने एवं विस्तृत सुपविजन प्लानिंग के लिए जिला स्तर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं उपखंड स्तर पर सम्बंधित उपखंड अधिकारी को जिम्मेदारी दी है।
जिला कलक्टर ने बताया कि इस अभियान के तहत सोमवार को जिला एवं खण्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई एवं मंगलवार को समस्त खण्ड, पंचायत समितियों, ग्राम पंचायतों एवं ग्राम स्तर तक उक्त अभियान की जानकारी दी गई। अब बुधवार को निरीक्षण दल अपने अधीनस्थ संस्थानों एवं एससीएचएन सत्र में काम आने वाली लोजिस्टिक्स एवं रिपोर्टिंग प्रपत्र की उपलब्धता की जांच सुनिश्चित करेंगे। वहीं गुरुवार को जिले में महा अभियान का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर बंधु ने बताया कि उक्त अभियान में नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों में सामन्जस्य कर इसे सफल बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करवाने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बाड़मेर को निर्देश प्रदान किए। वही समस्त उपखण्ड अधिकारियों को खण्ड स्तर पर नोडल नियुक्त करते हुए अभियान की समस्त तैयारियों हेतु निर्देशित करने व उक्त दिवस का माईक्रोप्लान एवं सुपरविजन प्लान तैयार कर भिजवाना सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त जिला कलक्टर, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
  इसी प्रकार समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारियों को इस अभियान के लिए प्रशिक्षण देने, जिले में उपलब्ध आर.बी.एस.के. टीम, एम.एम.यू. एवं अन्य मोबाईल टीमों को उक्त अभियान में ड्यूटी लगाना तथा अभियान के लिए आवश्यक हीमोग्लोबिनोमीटर एवं अन्य लोजिस्टिक्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने व सभी आशाओं को उक्त अभियान के दिन मोबिलाईजेशन हेतु निर्देश प्रदान करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।
उन्होंने बताया कि 6 माह से 6 वर्ष तक के बालक एवं बालिकाओं जिनकी एनीमिया की जांच करवायी जानी है, उनको उक्त अभियान में मोबिलाईज करने तथा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को अभियान के दिन मोबिलाईजेशन हेतु निर्देश प्रदान करने हेतु उप निदेशक, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। वही सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों में अभियान से संबंधित आवश्यक सूचना का प्रचार-प्रसार करने हेतु उप निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, बाड़मेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है
-0-

सड़क दुखांतिकाओ पर मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

बाड़मेर, 7 जून। जिले में सोमवार रात्रि में गुड़ामालानी के पास मेगा हाइवे पर भीषण सड़क हादसे के शिकार परिवार के प्रति मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गहरी संवेदना प्रकट की है।

    माननीय मुख्यमंत्री ने बाड़मेर के गुड़ामालानी क्षेत्र में मेगा हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में 8 लोगों एवं शिव क्षेत्र में गांव आगोरिया सरहद के पास एनएच 68 पर हुई दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद प्रकट किया है तथा शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें यह आघात सहने की शक्ति एवं दिवंगतों की आत्मा को शान्ति के लिए प्रार्थना की हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
  इसी प्रकार गुड़ामालानी के पास मेगा हाइवे पर भीषण सड़क हादसे के शिकार परिवार के प्रति वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी भी ने गहरी संवेदना प्रकट की है।
-0-

39 स्थानों पर खुलेंगे पशु शिविर, 7271 पशुओं का हो सकेगा संरक्षण

बाड़मेर, 07 जून। जिले में रामसर, गडरारोड़, गिड़ा एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में अभावग्रस्त गांवों में पशुधन के संरक्षण के लिए 39 स्थानों पर पशुशिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर (सहायता) लोक बन्धु ने बताया कि संवत् 2078 में अभावग्रस्त घोषित क्षेत्रों में लघु एवं सीमान्त कृषकों द्वारा अभाव अवधि के दौरान छोडे गये पशुओं के संरक्षण के लिए रामसर, गडरारोड़, गिड़ा एवं कल्याणपुर तहसील क्षेत्रों में कुल 39 स्थानों पर पशु शिविर खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पशु शिविरों में 5393 बड़े एवं 1878 छोटे पशुओं सहित कुल 7271 पशुओं का संरक्षण हो सकेगा। उन्होने बताया कि रामसर तहसील क्षेत्र में ग्राम रामसर, गुरूओं का गोलिया, हाजी खान का तला, जादम का पार, तामलियार, कंटल का पार, भीलों का पार, नई सियाई, सगराणी, सियाई, भीण्डे का पार, खारिया किता, अभे का पार, नीलसर, पुडपुडिया, सोढाई एवं सोढ़ों की बस्ती, गडरारोड तहसील क्षेत्र में बालाकर, भूणी, मीनाणी, पादरिया, बाड़मेर का पार, रामदेव नगर, रोहिडाला एवं मलाना, गिडा तहसील क्षेत्र में मलवा चारणान, खारापार, डेलुओं की ढाणी एवं मेगवालों की ढाणी तथा कल्याणपुर तहसील क्षेत्र में छाछरलाई कला एवं रनिया देसीपुरा ग्राम में पशु शिविर खोले जाने की स्वीकृति जारी की गई है।
-0-

एनीमिया की जॉच के लिए विशेष अभियान 9 जून को

माइक्रो एवं सुपरविजन प्लान तैयार करने हेतु खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त

बाड़मेर, 07 जून। जिले में चलाये जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के तहत एनीमिया की जॉच के लिए 9 जून को चलाये जाने वाले विशेष अभियान के दौरान माइक्रोप्लान एवं सुपरविजन प्लान तैयार करने हेतु समस्त उपखण्ड अधिकारियों को खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिह रतनू ने बताया कि जिले में चलाये जा रहे नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र के तहत 9 जून को एनीमिया की जॉच के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान की समस्त तैयारियों एवं उक्त दिवस को माईक्रोप्लान एवं सुपरविजन प्लान तैयार करने के संबंध में समस्त उपखण्ड अधिकारियों को खण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। संबंधित उपखण्ड अधिकारी उक्त दिवस हेतु माइक्रोप्लान एवं सुपरविजन प्लान तैयार कर तत्काल जिला कलक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
-0-

जिला कलक्टर द्वारा जून माह में किये जाने वाले निरीक्षण का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 07 जून। जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा जून माह में किये जाने वाले विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा 9 जून को उपखण्ड कार्यालय शिव एवं पंचायत समिति कार्यालय शिव का निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही जिला कलक्टर 9 जून को बाड़मेर एवं शिव में आयोजित होने वाली उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई में भी शिरकत करेंगे। उन्होने बताया कि निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर 21 जून को उपखण्ड कार्यालय गुडामालानी एवं पंचायत समिति गुडामालानी, 27 जून को तहसील कार्यालय कल्याणपुर एवं पंचायत समिति कल्याणपुर तथा 30 जून को उपखण्ड कार्यालय चौहटन एवं पुलिस थाना चौहटन का निरीक्षण करेंगे। उन्होने उपरोक्त निरीक्षण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा को निरीक्षण से पूर्व टीम भेजकर निरीक्षण प्रतिवेदन तैयार करवाने के निर्देश दिए है।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...