शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान आज करेंगी कोरोना इंतजामों की समीक्षा

बाड़मेर, 31 जुलाई। जिले की प्रभारी सचिव डॉ. वीणा प्रधान द्वारा शनिवार 1 अगस्त को दोपहर 12ः30 बजे जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों तथा कोरोना प्रभावित लोगों हेतु की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षात्मक बैठक की जाएगी।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में जिले की प्रभारी सचिव डॉ. प्रधान जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए किए जा रहे उपायों, कोरोना प्रभावित लोगों हेतु चिकित्सा व्यवस्थाओं के साथ प्रभारी सचिव द्वारा नियमित रूप से ली जाने वाली बैठक के एजेण्डे पर चर्चा की जाएगी। उन्होनें समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पूर्व में प्रभारी सचिव के मीटिंग एजेण्डा अनुसार सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...