बुधवार, 20 मई 2020

टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रयासरत राजस्व मंत्री ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री से किया आग्रह

बाड़मेर 20, मई। गत वर्ष की अपेक्षा इस बार बड़े टिड्डी हमले के मद्देनजर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किसानों के हितार्थ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अर्ध शासकीय  पत्र  द्वारा विभागीय स्तर पर ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया है।
राजस्व मंत्री चौधरी ने बताया कि राजस्थान में कोरोना महामारी के साथ ही टिड्डी का भयंकर प्रकोप फैल रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष निशुल्क कीटनाशक उपलब्ध करवाकर टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया एवं इसमें किसानों ने स्वयं के स्तर पर ट्रैक्टर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर एवं अन्य संसाधनों की व्यवस्था कर आसपास के 200 से 300 किलोमीटर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया था, परंतु इस बार स्थिति काफी भिन्न है। इस बार टिड्डी दल के और अधिक संख्या में आने एवं काफी समय तक जारी रहने की आशंका के मद्देनजर समुचित तैयारियों के साथ कार्य करना चाहिए। 
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार टिड्डी नियंत्रण के लिए गंभीर है एवं मुख्यमंत्री द्वारा 600 ट्रैक्टर किराए पर लेने के लिए विभागीय स्वीकृति दी गई है लेकिन टिड्डीयो पर छिड़काव के लिए विभाग के पास एवं बाड़मेर व जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में निजी तौर पर स्प्रेयर मशीनों का अभाव है, इसलिए टिड्डी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए स्प्रेयर मशीनों की व्यवस्था किए जाने की आवश्यक है।
उन्होंने अर्ध शासकीय पत्र द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध किया है कि टिड्डी प्रभावित जिलों में विभागीय स्तर पर ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर  उपलब्ध कराने के निर्देश प्रदान करावे। साथ ही उन्होंने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर एवं  टिड्डी नियंत्रण के अन्य संसाधन क्रय करने के प्रावधान करने की स्वीकृति प्रदान करने हेतु निवेदन किया है ताकि जल्द से जल्द टिड्डीयो पर नियंत्रण किया जा सके।

नोखड़ा एवं अणखिया में कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित


बाड़मेर, 20 मई। गुडामालानी तहसील क्षेत्र राजस्व गांव नोखड़ा एवं अणखिया में 7 मई को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगाया गया था। जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने आदेश जारी कर उक्त कर्फ्यू को आंशिक रूप से हटाया है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार जिले में गुडामालानी तहसील क्षेत्र की नोखड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव नोखडा एवं अणखिया ग्राम पंचायत के राजस्व गांव अणखिया से कोरोना वायरस का संक्रमण के चलते दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर कर्फ्यू लगाया गया था। आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 20 मई, 2020 की मध्यरात्री के पश्चात उक्त कर्फ्यू आंशिक रूप से प्रत्याहरित (विड्रो) किया गया है। उन्होने बताया कि जिले में दिनांक 18 मई के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के जारी आदेश लागू रहेंगे।
-0-

कोरोना रोकथाम को नियुक्त प्रभारी डॉ ओमप्रकाश पहुंचे बाड़मेर

बाड़मेर, 20 मई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवासियों के आगमन के कारण बाड़मेर समेत 11 जिलों में संक्रमण का दायरा बढ़ने पर इन जिलों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रभारी अधिकारी लगाए हैं।
  जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले में कोरोना सक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रवासियों के आगमन एवं संक्रमण की स्थिति, चिकित्सा सुविधाओं एवं क्वारेंटाइन की व्यवस्थाओं के पर्यवेक्षण के लिए कृषि विभाग राजस्थान के आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होने बताया कि प्रभारी अधिकारी महोदय को आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान, जिले में भ्रमण के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने एवं अन्य आवश्यक समस्त व्यवस्थाओं के लिए कृषि विभाग बाड़मेर के उपनिदेशक जे.आर.भाखर को  लाईजन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बाड़मेर के लिए नियुक्त कोविड प्रभारी एव कृषि आयुक्त डॉ ओम प्रकाश बुधवार सायं बाड़मेर पहुंचे एव सक्रमण रोकथाम की रणनीति की जानकारी ली।
-0-

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने दिया 10 लाख का योगदान


बाड़मेर, 20 मई। जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड बाड़मेर की ओर से कोविड-19 महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के सहयोग के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा को 10 लाख का योगदान दिया है।
संयंत्र प्रमुख वीरेश देवरामनी ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड प्रशासन के साथ जुडा हुआ है। उन्होने बताया कि बुधवार को कोविड-19 से लड़ने में सहयोग के लिए जिला कलक्टर विश्राम मीणा को 10 लाख का चैक उपलब्ध कराया गया है। साथ ही जेसएडब्ल्यू द्वारा मास्क, बॉडीसूट एवं अन्य राहत सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने इस सहयोग की सराहना की।
-0-

बुधवार को 1236 प्रवासियों का हुआ आगमन गुजरात से 545 एवं महाराष्ट्र से 192 प्रवासियों का आगमन


बाड़मेर, 20 मई। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को प्राथमिकता के साथ अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसी क्रम में बुधवार को जिले में कुल 1263 श्रमिकों एवं प्रवासियों का आगमन हुआ, वहीं 376 अन्य राज्यों के प्रवासियों को अपने गन्तव्य स्थानों के लिए प्रस्थान करवाया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में बुधवार को गुजरात से 545, महाराष्ट्र से 192, उतरप्रदेश से 20, मध्यप्रदेश से 12, आन्ध्रप्रदेश से 188, दिल्ली से 3, कर्नाटक से 199, हरियाणा से 15, बिहार से 4, तमिलनाडु से 36, तेलंगाना से 21, छतीसगढ से 4, केरल से 4, दमन द्वीप से 6, गोवा से 10 एवं उड़ीसा से 4 को मिलाकर कुल 1263 प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 49003 प्रवासियों का आगमन हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले से अन्य राज्यों के प्रवासियों को सरकारी एवं निजी वाहनों के द्वारा भेजा भी जा रहा है। जिले से बुधवार को मध्यप्रदेश के लिए 8, उत्तर प्रदेश के लिए 42, महाराष्ट्र के लिए 7, झारखण्ड के लिए 32, पश्चिम बंगाल के लिए 124, हरियाणा के लिए 4, गुजरात के लिए 52, दिल्ली के लिए 7, उतराखण्ड के लिए 30, पंजाब के लिए 5, तेंलगाना के लिए 2, तमिलनाडू के लिए 2 एवं केरल के लिए 61 को मिलाकर कुल 376 प्रवासियों को जिले की सीमा से प्रस्थान करवाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले से 7302 लोगों को अपने मूल राज्यों के लिए प्रस्थान हेतु अनुमति दी गई है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्हांेने चैक पोस्ट पर निजी वाहनों में आने वाले सभी यात्रियों के मोबाईल नम्बर अंकित करने को कहा, ताकि क्वारेंटाईन के दौरान ट्रेसिंग सुनिश्चित हो सके। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाहर से आने प्रवासियों को 14 दिन का क्वारेंटाइन पीरीयड का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य है।  
-0-

कॉलेजो में आयोजित होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताए नेहरू एवं राजीव पूण्य तिथि पर होगा आयोजन


बाड़मेर, 20 मई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह के अन्तर्गत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि 27 मई एवं स्व. श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि 21 मई के अवसर पर राज्य के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय महाविद्यालयों के विद्याथियों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।
कॉलेज शिक्षा आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड ने बताया कि 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि के दिन ‘‘बापू के सपनों का भारत‘‘ विषय पर ऑनलाईन चित्रकला प्रतियोगिता एवं 27 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्य तिथि पर अहिंसा एवं युवा विषय पर ऑनलाईन निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा ।
     उन्होेंने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं अपनी पेंटिंग 21 मई को सायं 4 बजे तक महाविद्यालय की ई-मेल पर डाल सकेंगे। छात्रों को इसके लिए पृथक से एक व्हाट्सएप नम्बर उपलब्ध करवाया जाएगा।
-0-

कोरोना पर ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आज सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग होगी राज्य स्तर पर सम्मानित


बाड़मेर, 20  मई। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गॉंधी की पुण्यतिथि पर 21 मई, गुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ‘कोरोना महामारी’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ चयनित पेंटिंग को सम्मानित भी किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थी ‘कोरोना महामारी’ विषय पर पेंटिंग तैयार कर उसके नीचे अपना नाम, कक्षा एवं विद्यालय का नाम अंकित कर उसे ऑनलाईन ई-मेल, वाट्सअप के जरिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने ब्लॉक के विद्यार्थियों को पेंटिंग प्रतियोगिता हेतु आवश्यक निर्देश तथा प्रविष्टि हेतु वाट्सअप गु्रप के माध्यम से उपलब्ध कराएंगे।
श्री डोटासरा ने बताया कि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 21 मई सांय 6 बजे तक प्राप्त 10 श्रेष्ठ प्रविष्टियों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। जिला स्तर पर समस्त ब्लॉक से प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा तथा जिले की श्रेष्ठ चयनित 10 प्रविष्टियों को राज्य स्तर हेतु निदेशालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, राजस्थान, बीकानेर को ई-मेल आईडी  secondarydd35@gmail.com  पर अथवा इस हेतु नोडल अधिकारी श्री अरूण कुमार शर्मा, सहायक निदेशक को वाट्सअप द्वारा भिजवाएंगे। राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को सम्मानित किया जाएगा।
श्री डोटासरा ने शिक्षा अधिकारियों का आह्वान किया है कि इस प्रतियोगिता में अधिकाधिक भागीदारी के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाए।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...