बुधवार, 11 जनवरी 2023

राजस्थानी नाट्य समारोह के अंतर्गत "दुल्हन एक पहाड़ की" नाटक का मंचन

 बाड़मेर, 11 जनवरी। जिला मुख्यालय के टाउन हॉल में बुधवार साय तीन दिवसीय राजस्थानी नाट्य समारोह के अंतर्गत "दुल्हन एक पहाड़ की" नाटक का मंचन किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविद बंशीधर तातेड द्वारा निर्देशक रेखा सिसोदिया को मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
इस नाटिका के माध्यम से अंधेरे से शिक्षा रूपी प्रकाश का परिचय कराना था। नाटक के पात्र चरखे रूपी समय के प्रतीक द्वारा बताया कि समय कभी स्थिर नहीं रहता वह नियमित रूप से गति करता है।
नाटक के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार एक नई दुल्हन अपने परिजनों को छोड़ एक नए परिवेश में खुद को ढालती है और एक किताब और अपने संकल्प के साथ ज्ञान रूपी रोशनी प्राप्त करती है। नाटिका के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद् आयुक्त योगेश आचार्य, वकील पुरूषोतम सोलंकी, बशीधर तातेड़, गोपीकिशन शमा॔, मुकेश जोशी, ओम जोशी इन्द्रप्रकाश पुरोहित, कमल सिंहल, प्रेमसिंह निमो॔ही, श्रीमती अल्का शमा॔, मनोहर कॕवर परिहार, सुन्दर दान देथा सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-








आमजन यातायात नियमों का पालन करें - प्रजापत

बाड़मेर, 11 जनवरी। राज्य सरकार व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्ेश्य से 32वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 11 जनवरी को प्रातः 11 बजे सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर विधायक मदन प्रजापत, प्रधान भगवतसिंह जसोल, जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने नगर परिषद भवन से रवाना किया।

इस अवसर पर विधायक मदन प्रजापत ने यातायात नियमों के पालन हेतु आमजन से अपील की तथा बताया कि वर्तमान में वाहनों की बढ़ती हुई संख्या के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है, अतः यातायात नियमों का सख्ती से पालन कर दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने कहा की माननीय मुख्यमंत्री ने भी सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए आमजन के हितार्थ कई जन कल्याणकारी योजनायें लागू की है तथा सड़क सुरक्षा को लेकर वर्तमान सरकार बहुत संजीदा है।
इस अवसर पर प्रधान भगवतसिंह ने दुपहिया वाहन चालकों के लिए नियमित हैलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट उपयोग के साथ सड़क सुरक्षा को लेकर अपनी बात रखी। नगर परिषद भवन के सामने से निकली वाहन रेली नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः अपने गंतव्य स्थल पर पहुंची। रेली में हेलमेटधारी दुपहिया वाहन चालक जिनके वाहनों पर सड़क सुरक्षा संबंधित तख्तियां तथा पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, मोटर ड्राईविंग स्कूल वाहन, पी.यू.सी. वाहन तथा अन्य टेम्पों व टेक्सीया शामिल हुए। इन वाहनों पर सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन, हेलमेट, सीट बेल्ट, नशें में वाहन नही चलाना, मोबाईल पर बात करते वाहन नहीं चलाना तथा अन्य आमजन व वाहन चालकों के हितार्थ सड़क सुरक्षा संबंधित बैनर व पोस्टर लगे हुए थे।
      जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने बताया कि 32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी 2023 तक आयोजित किया जायेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा बैनर, होर्डिंग, इलेक्ट्रोनिक, प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया इत्यादि के माध्यम से सड़क सुरक्षा, गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार प्रसार तथा प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण हेतु कार्यशालाओं के आयोजन में सड़क सुरक्षा उन्मुखीकरण, मोटर व्हीकल ड्राइविंग रेगुलेशन, 2017 ट्रेफिक कन्ट्रोल डिवाइसेज, सुरक्षात्मक वाहन चालन तथा यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क उपयोगकर्ताओं का प्रवर्तन कार्मिकों द्वारा फूल आदि देकर सम्मान करना तथा हेलमेट, सीटबेल्ट, गतिसीमा, वाहन संचालन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग, नषे में वाहन चलाना, रेड लाईट जम्पिंग इत्यादि के उल्लंघन कर्ताओं के विरूद्ध सघन प्रवर्तन अभियान चलाया जायेगा। साथ ही पीयूसी, बीमा, अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाइस, स्पीड गर्वनर, रिफलेक्टर टेप आदि की सघन जांच के साथ ओवर लोड व ओवर क्राउडिंग वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु समझाइस एवं वाहन चालको के आँखों की जाँच एवं प्रवर्तन कार्य किया जायेगा।
     जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत ने समस्त राजकीय विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, हितधारक विभागों व आमजन को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह में अपनी सहभागिता निभाकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के मूल मंत्र का प्रचार प्रसार करने हेतु निवेदन किया है।
-0-




राष्ट्रीय युवा सप्ताह में कौशल दक्षता प्रदर्शनी 12 जनवरी से

बाड़मेर, 11 जनवरी। जिला स्तरीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बाड़मेर परिसर में 12 से 18 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह एंव व्यवसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

आई.टी.आई. संस्थान के प्राचार्य गौरव फुलवारिया ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी में अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किये गये मॉडल, चार्ट, मशीनरी का अवलोकन किया जा सकेगा। जिससे तकनीकी शिक्षा का ज्ञान प्राप्त होगा। 12 एवं 13 जनवरी को राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी देखने का सुनहरा अवसर प्रदान होगा साथ ही 16 एंव 17 जनवरी को संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों के बीच क्रिकेट एंव बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा।
-0-

बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार को

बाड़मेर, 11 जनवरी। बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की बैठक प्रधान जेठीदेवी की अध्यक्षता मंे शुक्रवार 13 जनवरी को दोपहर 2ः30 बजे पंचायत समिति बाड़मेर के सभागार में आयोजित होगी।

विकास अधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे गत बैठक की कार्यवाही का पठन एवं अनुमोदन होगा व पानी एवं बिजली की समस्या, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत अन्य विभागीय योजनाआंे, महात्मा गांधी नरेगा योजनानतर्गत वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023-24 पर चर्चा एवं अनुमोदन किया जाएगा।
-0-

जिला परिषद की बैठक 20 जनवरी को

मनरेगा की वार्षिक योजना का होगा अनुमोदन

बाड़मेर, 11 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभा कक्ष मंे आयोजित होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे विगत बैठक की कार्यवाही विवरण पर चर्चा के उपरांत महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2023-24 के अनुमोदन एवं प्रगति पर चर्चा की जाएगी। उन्हांेने बताया कि इसके उपरांत सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, माध्यमिक, प्राथमिक एवं सर्व शिक्षा, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला परिषद की ओर से संचालित ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जीपीडीपी प्लान का अनुमोदन करवाया जाएगा। उन्हांेने संबंधित विभागीय अधिकारियांे को बैठक मंे निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार, 12 जनवरी को

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने दिए व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश

  बाड़मेर, 11 जनवरी। जिले में आमजन की परिवेदनाओं का स्थानीय स्तर पर निराकरण के लिए राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत जनवरी माह के द्वितीय गुरुवार, 12 जनवरी को सभी उपखंड मुख्यालयो पर उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।
    जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि गुरुवार को प्रातः 11 बजे से जिले के सभी उपखंड मुख्यालयो पर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जनसुनवाई का कार्यक्रम होगा। उन्होंने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो का भागीदारी सुनिश्चित करें और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करे। जनसुनवाई का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि इस जनसुनवाई में अधिक से अधिक लोग पहुंचे एवं अपनी समस्याओं को रख कर उनका निस्तारण करवा सके। इसके साथ ही वे जनसुनवाई में प्राप्त सभी प्रकरणों को तीन दिवस के भीतर आवश्यक रूप से सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज करें।
    उन्होंने बताया कि उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अवश्य रूप से उपस्थित होकर लोगों की परिवेदनाओ का सुसंगत हल निकाले।
-0-

सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज, यातायात नियमों का होगा व्यापक प्रचार प्रसार

बाड़मेर, 11 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा बुधवार को 32वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलाया जाएगा जिसके तहत नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ जागरुकता का संदेश दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालना की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है तथा इनकी पालना कर हम अपने और अपने परिवार को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली हानि से सुरक्षित कर सकते है।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने वाहन चलाते समय उपयुक्त दस्तावेज साथ रखने, वाहन को अधिक क्षमता से भार नही ढोने, यात्री गाड़ी को सीट क्षमता के अनुसार संचालित करने, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, नशे में वाहन नहीं चलाने तथा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की बात कही।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के तहत सड़क दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वाले व्यक्ति को 5000 रू की प्रोत्साहन राशि के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा तथा व्यक्ति विशेष की जानकारी गोपनीय रखा जायेगा। प्रत्येक नागरिक को सड़क दुर्घटना के समय दुर्घटना ग्रसित व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाकर अपने कर्तव्य को निभाने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्रसिंह पुरोहित, उपखंड अधिकारी बाड़मेर समंदरसिंह भाटी, जिला परिवहन अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
-0-





अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने की जनसुनवाई

सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की चर्चा

बाड़मेर, 11 जनवरी। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बुधवार को सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों के लिए जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक की।
  इस दौरान बैरवा ने जिले के दूर दराज से आए विभिन्न परिवादियों की जनसुनवाई कर संबधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण-निवारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कई परिवाद पेश हुए। वही अनुसूचित जाति जनजाति एकता संघ के लक्ष्मण वडेरा, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल ने जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की समस्याओं से अवगत कराया।
      इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अश्विनि पंवार, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी, एडिपीएस देवीलाल यादव, उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, पुखराज सारण समेत जिलाधिकारीमौजूद रहे।
-0-


पीड़ित और दलित पक्षों को न्याय दिलाने को प्रभावी हो पैरवी - बैरवा

 राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक

बाड़मेर, 11 जनवरी। राज्य  अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अनुसूचित जाति वर्ग पर  अत्याचार के प्रकरणो की विस्तृत समीक्षा की।
    इस मौके पर बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि समाज के कमजोर और पीड़ित पक्षों को त्वरित न्याय मिले विशेषकर दलित तथा शोषित वर्ग के लोगों का उत्थान करना सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों पर अत्याचार के दर्ज मामलों में पुलिस को प्रभावी पैरवी कर न्यायालय द्वारा आरोपियों को सजा दिलाने को कहा। उन्होंने दलित वर्ग पर अत्याचार के प्रकरणों में एफआर दर्ज होने पर चिंता जताते हुए कहा कि अब  समझौता चालान का प्रावधान किया जा रहा है। ऐसे मामलों में समझौता होने पर भी चालान पेश किया जाए ताकि मुकदमा झूठा साबित नहीं हो।
    बैरवा ने विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों से कहा कि वे अनुसूचित जाति के कल्याण तथा अजा वर्ग के लोगों की समस्याओं के निस्तारण के प्रति पूर्ण संवेदनशील होकर कार्य करें तथा उन्हें विकास की मुख्य धारा से लाभान्वित करने में मददगार बनें। उन्होंने बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के आमजन द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे और कार्यवाही, अनुसूचित जाति के आमजन की खातेदारी भूमि पर अवैध कब्जे, अनुसूचित जाति के व्यक्तियों और संस्थाओं को आवंटित जमीन के मौके और रिकॉर्ड की स्थिति, सरकारी सेवा में अनुसूचित जाति का आरक्षण और लंबित प्रकरणों की रिपोर्ट सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों की समीक्ष की।
    बैरवा ने समाज कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, राजीविका मिशन, नगरी निकाय, पशुपालन, कृषि, रसद, उद्योग, श्रम और बैंकिंग सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कार्यों की समीक्षा की।
  इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बताया कि राज्य सरकार की मंशानुरूप अनुसूचित जाति को लाभांवित किए जाने वाली योजनाओं का जिले में बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। वही पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जिले में अनुसूचित जाति पर अत्याचार के प्रकरणों में पुलिस ततपरता एवं पूरी संवेदनशीलता से कड़ी कार्यवाही करती हैं एवं न्यायालय में सजा दिलाने तक पुलिस सतत पैरवी करती हैं।
    बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेंद्र सिंह पुरोहित, अश्विनि पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह भाटी, नितेश आर्य, उपखंड अधिकारी समंदरसिंह भाटी समेत विभागीय जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-











लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...