सोमवार, 4 दिसंबर 2017

विश्व मृदा दिवस का आयोजन 5 दिसम्बर को

                बाडमेर, 04 दिसम्बर। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निर्देशानुसार विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम का आयोजन 5 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से कृषि विज्ञान केन्द्र श्योर दांता में किया जाएगा।

                कृषि विज्ञान केन्द्र दांता के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष प्रदीप पगारिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते होंगे। उक्त कार्यक्रम में लगभग 350 किसानों के भाग लेने की संभावना है।

निःशुल्क चल चिकित्सा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

                बाड़मेर, 04 दिसंबर। जिले की चौहटन तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के अनुसूचित जाति, जन जाति, आदिवासी, आर्थिक दृष्टि से पिछले व्यक्तियों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की दृष्टि से निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

                राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर के उप निदेशक (प्रशासन) ने बताया कि चौहटन तहसील क्षेत्र में 5 दिसम्बर को आलमसर, 6 को मीठे का तला, 7 को गुमाने का तला, 8 को केलनोर तथा 9 दिसम्बर को बावरी कलां में निःशुल्क आयुर्वेद चल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

महिलाआंे से भामाशाह योजना मंे नाम जुड़वाने की अपील

                बाड़मेर, 04 दिसंबर। नवविवाहिताएं अपने ससुराल मंे भामाशाह योजना मंे अपना नाम जुड़वाएं, ताकि उनको राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ मिल सके।

                मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि विवाह के उपरांत नवविवाहिताएं अपने ससुराल मंे अपने पति के साथ आवश्यक रूप से भामाशाह योजना मंे अपना नाम जुड़वाएं। ताकि उनको जननी सुरक्षा योजना एवं राजश्री योजना समेत अन्य जन कल्याणकारी योजनाआंे का लाभ मिल सके।

सीवरेज के चौथे चरण के सर्वे का टीम से सत्यापन करवाने के निर्देश

बैठकांे मंे अनुपस्थित रहने वाले चिकित्साधिकारियांे के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
                बाड़मेर, 04 दिसंबर। बाड़मेर नगर परिषद मंे सीवरेज के चौथे चरण के कार्यों का विभागीय अधिकारियांे की टीम से सत्यापन करवाया जाए। आपसी समन्वय के साथ सही सीवरेज की कार्य योजना तैयार करें, ताकि भविष्य मंे किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बिजली,पानी संबंधित संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान सीवरेज कार्य करवाने वाले फर्म के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए यह बात कही।

                साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित फर्म के प्रतिनिधि आर.सी.पुरोहित ने सीवरेज संबंधित सर्वे पूर्ण होने के बारे मंे अवगत कराया। इस दौरान जलदाय, रूडिप एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे ने सर्वे के बारे मंे उनको सूचना नहीं देने की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने इसको गंभीरता से लेते हुए रूडिप, जलदाय एवं सार्वजनिक विभाग के अधिकारियांे को संयुक्त रूप से सर्वे का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सीवरेज की कार्य योजना तैयार करते समय पेरीफेरी बैल्ट वाले इलाकांे को शामिल करने के निर्देश दिए। उन्हांेने ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाली बैठकांे मंे अनुपस्थित रहने वाले चिकित्साधिकारियांे के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी तरह शहीद सर्किल पर 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले विजय दिवस समारोह से पूर्व सफाई एवं सड़क व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे जलदाय विभाग के अधिकारियांे को पानी के लीकेज सहीं करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर ने जैसलमेर रोड़ पर सड़क हादसांे की रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए कहा। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को प्रतिदिन मुख्यमंत्री हैल्प लाइन पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे का नियमित रूप से अवलोकन करके प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने मेडिकल कालेज के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने डिस्काम के अधिकारियांे को शिव, सेड़वा एवं गडरारोड़ इलाके मंे पर्याप्त विद्युतापूर्ति सुनिश्चित करने तथा बूस्टर लगाने वालांे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा। समीक्षा बैठक के दौरान बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, यूआईटी सचिव चेनाराम चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, आयुक्त प्रकाश डूडी, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल, अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी, लिच्छूराम, भेराराम जाट, बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...