बुधवार, 15 जुलाई 2020

स्वास्थ्य नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बुधवार को 4000 का जुर्माना वसूला


बाड़मेर, 15 जुलाई। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बुधवार को जिले में 18 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 4000 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में बुधवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र बाडमेर में 8 लोगों से 2000, चौहटन में 3 लोगों से 600, सेड़वा में 1 व्यक्ति से 200, गुडामालानी मेे 3 लोगोें से 600 एवं धोरीमना में 3 लोगों से 600 को मिलाकर कुल 18 लोगों से 4000 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 2151 लोगों से कुल 4,62,700 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

तेल, ऊर्जा एवं निजी क्षेत्रों में कार्यरत कम्पनी प्रतिनिधियों के साथ बैठक

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु विशेष एहतियात बरतने के निर्देश

बाडमेर, 15 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी बाडमेर प्रशान्त शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार प्रातः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में ंबैठक आहूत की गई जिसमें तेल, उर्जा एवं अन्य निजी क्षेत्रों में कार्यरत कम्पनीयों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी शर्मा ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना के साथ एहतियातन विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि हाल ही में कोरोना पोजिटिव मरीजों के ईलाज के दौरान यह ध्यान में आया कि ऑयल फिल्ड में कार्यरत कम्पनी के कर्मचारी एक ही स्थान पर 08-10 लोग निवासरत पाये गये और वे जांच के दौरान कोरोना पोजिटिव निकलें। उन्होने इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपस्थित सदस्यों को इस सम्बन्ध में विशेष एहतियात बरतते हुए पूर्ण सावधानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होने कम्पनी के सदस्यों को हिदायत दी गई कि वे अपने श्रमिकों, कार्मिकों के निवास स्थान पर विशेष रूप से भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करे कि कार्यरत श्रमिक, कार्मिक निवास स्थान पर सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए आवासित रहे। एक ही स्थान पर अधिक श्रमिक, कार्मिक निवासरत रहने से सामाजिक दूरी की पालना संभव नही हो पाती तथा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के फैलाव की स्थिति बनी रहती है, जो किसी भी रूप में उचित नही है। उन्होने मुख्य कम्पनी यथा केयर्न वेदान्ता एनर्जी इण्डिया लिमिटेड, जेएसडब्लू एवं साउथ वेस्ट माईनिंग लिमिटेड कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि वे उनके अधिनस्थ कार्यरत कम्पनियों के अधिकारियों को इस सम्बन्ध में विशेष हिदायत देते हुए सामाजिक दूरी बनाये रखने की पालना हर हाल में सुनिश्चित करें।
-0-

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वर्चुअल लैब परियोजना प्रारम्भ


बाडमेर, 15 जुलाई। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल लैब्स परियोजना प्रारम्भ की गई है। इस परियोजना के तहत अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाडमेर के 6 ब्रान्चों के विद्यार्थियों को लैब्स के सभी प्रयोग आईआईटी दिल्ली द्वारा करवाये जाएंगे।
अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण विश्नोई ने बताया कि वर्चुअल लैब्स परियोजना के रजिस्टेªशन का कार्य पूर्ण हो चुका है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा पर राष्ट्रीय मिशन के तत्वावधान में एक पहल की गई है। यह परियोजना आईआईटी दिल्ली के समन्वय से संचालित की जा रही है जिसमें 12 संस्थानों की एक संघ गतिविधि है। यह आईसीटी आधारित शिक्षा में एक बदलाव है। सुदूर प्रयोग में पहली बार इस तरह की पहल की गई है। वर्चुअल लैब्स प्रोजेक्ट के तहत लगभग 700 वेब सक्षम प्रयोगों से युक्त 100 से अधिक वर्चुअल लैब्स को रिमोट ऑपरेशन और प्रयोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इस परियोजना से विज्ञान और इंजिनियरिंग कॉलेजों के सभी छात्र और संकाय सदस्य को अच्छी लैब की सुविधाएं और साधन उपलब्ध हो सकेंगे। सिमुलेशन आधारित प्रयोगों को इंटरनेट के माध्यम से दूरस्थ रूप से एक्सेस किया जा सकता है। अभियांत्रिकी महाविद्यालय में वर्चुअल लैब्स से संबंधित कार्यो को सम्पादित करने के लिए दिमांशु दवे को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
-0-

सड़क हादसों में मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 15 जुलाई। सड़क दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने तथा उनके परिवार जनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में समदडी तहसील क्षेत्र में जुनीवास निवासी स्व. कैलाश पुत्र उदाराम मेघवाल, सिवाना तहसील क्षेत्र में राजपुतों का वास काठाडी निवासी स्व. अन्नाराम पुत्र भोमाराम, भील, बाडमेर तहसील क्षेत्र में रामसर का कुंआ निवासी स्व. चौखाराम पुत्र उदाराम सुथार, आदर्श चवा निवासी पुखराज पुत्र राणाराम ढाढी, पचपदरा तहसील क्षेत्र में सराणा निवासी स्व. प्रवीण कुमार पुत्र गोबरराम गुरूडा एवं धोरीमना तहसील क्षेत्र में पाबुबेरा भीमथल निवासी स्व. मगाराम पुत्र हेमाराम मेगवाल की सड़क हादसे में मृत्यु हो जाने के कारण उनके परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
-0-

प्रेस मालिकों को मुद्रित होने वाली प्रत्येक पुस्तक व पत्रिका की प्रति भिजवाने के निर्देश


बाड़मेर, 15 जुलाई। जिले में स्थित समस्त प्रिटिंग प्रेस मालिकों को उनके यहां मुद्रित होने वाली प्रत्येक पुस्तक एवं पत्रिका की एक प्रति आवश्यक रूप से निःशुल्क संसदीय लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली के पुस्कालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
जिला मजिस्टेªट विश्राम मीणा ने बताया कि प्रेस व बुक रजिस्टेªशन एक्ट 1967 के तहत मुद्रित होने वाली प्रत्येक पुस्तक एवं पत्रिकाओं की एक प्रति संसदीय पुस्तकालय को भिजवाया जाना आवश्यक है। उन्होने जिले में स्थित समस्त प्रिटिंग प्रेस मालिकों को उनके यहां मुद्रित होने वाली प्रत्येक हिन्दी, अंग्रेजी एवं क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तक एवं पत्रिका की एक प्रति आवश्यक रूप से निःशुल्क संसदीय लोकसभा सचिवालय नई दिल्ली के पुस्कालय को भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
-0-

नए हैण्डपम्प एवं ट्यूबवैल का कार्य समयबद्ध तरीके से करें विधायकों द्वारा अनुमोदित कार्य जल्द पूर्ण करें


आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा

बाड़मेर, 15 जुलाई। जिले में विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत नए हैंडपंप तथा ट्यूबवेल का कार्य समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को इनका लाभ मिल सके एवं पेयजल की किल्लत दूर हो सके। यह निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जिले में आवश्यक सेवाओं की सतत आपूर्ति के लिए तत्परता के साथ कार्य करने की हिदायत दी है।
    कलेक्ट्रेट में बुधवार को जिले में पानी, बिजली तथा चिकित्सा सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान उन्होंने यह निर्देश दिए। इस दौरान जिले जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई।
टैंकरों से पेयजल परिवहन
जिला कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में जरूरतमंद लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग आवश्यकता अनुसार समस्याग्रस्त क्षेत्रों एवं  दूरदराज के इलाकों में टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन कर राहत पहुंचाए। उन्होंने बताया कि जहां बारिश हो चुकी है एवं पीने का पानी पर्याप्त आया है वहां पेयजल के लिए टेंकरो की जरूरत नही हैं। विशेषतः बायतु एवं चोहटन ब्लॉकों में इसकी समीक्षा कर ली जाए।
मरम्मत अभियान
उन्होंने मरम्मत अभियान के दौरान जिले में खराब सभी हैंडपंप को दुरुस्त करने को कहा, भले ही वह किसी भी योजना या एजेंसी द्वारा लगाया गया हो। अभियान में अभी तक 1274 हेण्डपम्पों की मरम्मत की गई है। उन्होंने नए हैण्डपम्प एवं ट्यूबवैल की खुदाई का कार्य समय पर पूर्ण करने को कहा तथा खोदे गये को कमिशण्ड करने को कहा।
अबाध बिजली आपूर्ति हो
जिला कलेक्टर ने जिले में बिजली आपूर्ति को सुचारू रखने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में बिजली की कटौती नहीं की जाए। उन्होंने पेयजल स्रोतों पर नियमित बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए ताकि पानी की आपूर्ति बिजली के अभाव में बाधित नहीं हो। उन्होंने पेयजल स्रोतों पर मांग के अनुसार तुरंत बिजली कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए।
सैम्पलिंग बढ़ाने पर जोर
जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मध्य नजर जिला कलेक्टर ने सैम्पलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। वहीं राजकीय मेडिकल कॉलेज से सलंग्न जिला चिकित्सालय को संक्रमण से पूरी तरह मुक्त किया जाए। उन्होंने यहां सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
शुद्ध के लिए युद्ध
जिला कलेक्टर ने जिले में विशेष शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने के अन्तर्गत खादय पदार्थो के नमूनों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान को जिला मुख्यालय बाड़मेर एवं बालोतरा के अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालय एवं बड़े कस्बों में भी संचालन कर अधिकतम मात्रा में खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने की हिदायत दी
राजस्थान संपर्क
जिला कलेक्टर ने राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जन सेवाओं से जुड़े विभागों से संबंधित कार्यो की पोर्टल पर शिकायतों की अधिकता इनकी कार्य पद्धति को प्रदर्शित करती है। हर हाल में 30 दिन से पूर्व किसी भी शिकायत का निस्तारण हो जाना चाहिए। उन्होंने सभी विभागों के 30 से 45, 45 से 60 दिनों के बीच बकाया प्रकरणों को गंभीरता से लिया एवं 180 दिन से अधिक बकाया मामलों में जिम्मेदारी तय कर संबंधित को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
            इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कोरोना सक्रमण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू ने फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने कोरोना संक्रमण रोकथाम, सहायक निदेशक लोक सेवाएं के. के. गोयल ने राजस्थान संपर्क के बकाया प्रकरण, अधीक्षण अभियंता ज.ेपी. शर्मा ने जलापूर्ति एवं मांगीलाल जाट ने विद्युत आपूर्ति की जानकारी दी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...