शुक्रवार, 11 मार्च 2022

तम्बाकू मुक्त राजस्थान के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना लागू करने को बैठक 12 मार्च को

बाड़मेर, 11 मार्च। राज्य सरकार की जन घोषणा क्रियान्विति एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान के लिए 100 दिवसीय कार्ययोजना को लागू करने हेतु जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में 12 मार्च को दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

वन मंत्री चौधरी शनिवार 12 मार्च से दो दिवसीय दौर पर

बाड़मेर, 11 मार्च। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री हेमाराम चौधरी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वे गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी शनिवार 12 मार्च को विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी का दौरा करेंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगे। वे रविवार 13 मार्च को दोपहर 2 बजे बाड़मेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
-0-

पेंशनर्स एवं पारिवारिक पेंशनर्स की सुविधा के लिए वेबसाइट प्रारम्भ

बाड़मेर, 11 मार्च। राज्य सरकार द्वारा दिसम्बर 2021 से राज्य पेंशनर्स/पारिवारिक पेंशनर्स को पेंशन का भुगतान ई-कुबेर पे मैनेजर के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है। उक्त व्यवस्था में पेंशनर्स की सुविधा हेतु पेंशन निदेशालय जयपुर द्वारा वेबसाइट http://pension.raj.nic.in शुरू की गई है।

कोषाधिकारी जसराज चौहान ने बताया कि उक्त वेबसाइट में पेंशनर्स सविर्सेज में द्वितीय ऑफसन पर जाकर पेंशन लॉग-इन कर सकते है, जिसमें पेंशन द्वारा प्रथम बॉक्स में अपना पीपीओ नम्बर तथा द्वितीय बॉक्स में अपने बैंक खाता संख्या के अन्तिम चार अंक डालने के बाद केप्ट्चा फीड कर लॉग-इन किया जा सकता है तथा इसके पश्चात् पेंशनर अपनी चालू माह की पेंशन स्लिप डाउनलोड कर सकते है। साथ ही कम्पलिट फाइनेंसियल ईयर स्टेट्स में वित्तीय वर्ष 2021-22 का सम्पूर्ण पेंशन विवरण देख सकने के साथ उसको डाउनलोड भी कर सकते है। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स अपडेट बैसिक डिटेल पर अपने आधार नम्बर, पेन नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी अपडेट भी कर सकते है।
-0-

‘दांडी मार्च पर शनिवार को निकलेगी जनकल्याण यात्रा

बाड़मेर, 11 मार्च। देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत होने वाले आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत शनिवार को दांडी मार्च पर जनकल्याण यात्रा निकाली जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर 12 मार्च को दांडी मार्च दिवस पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ अभियान के तहत जनकल्याण यात्रा शनिवार को प्रातः 7ः30 बजे गांधी चौक से प्रारंभ होकर भगवान महावीर टाउन हॉल तक आयोजित होगा, जहां दांडी मार्च स्टेच्यू पर माल्यार्पण किया जाएगा।
-0-

संभागीय आयुक्त ने की वर्चुअल समीक्षा

जिला कलेक्टर ने बताया फ्लैगशिप योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन

बाड़मेर, 11 मार्च। सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने शुक्रवार को जिले में फ्लैगशिप योजनाओं की वर्चुअल समीक्षा की। इस दौरान जिला कलेक्टर लोक बंधु ने योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
  जिला कलक्टर लोक बंधु ने राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति के दौरान बताया कि जिले में अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का वास्तविक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया जा रहा है तथा जिला किसी भी योजना में पिछड़ा हुआ नहीं है। जिला कलक्टर बंधु ने राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रत्येक फ्लैगशिप योजना की पीपीटी के जरिए विस्तृत जानकारी दी।
    उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, निरोगी राजस्थान, शुद्ध के लिए के लिए युद्ध अभियान, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय, जन आधार कार्ड योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी योजना, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना आदि फ्लैगशिप योजना के लक्ष्य के अनुरूप बेहतर परिणाम देने के बारे में अवगत कराया।
  इस मौके पर जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में रजिस्टेªशन की प्रगति, निःशुल्क दवा एवं जॉच योजना की प्रगति, डोर टू डोर सर्वे की प्रगति, जन आधार रजिस्टेªशन की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई समेत सम्बंधित विभागों के जिलाधिकारी मौजूद रहे।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...