शुक्रवार, 4 अगस्त 2017

आपदा प्रभावित इलाकांे मंे राहत सामग्री वितरित

बाड़मेर, 04 अगस्त। सामाजिक सरोकार तथा नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल, महिला मंडल बाड़मेर आगोर तथा दिल्ली की गंूज संस्था की ओर से करीब 400 परिवारांे को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई।
सामूहिक राहत अभियान के तहत सर्वाधिक प्रभावित अरणियाली, आलेटी, सिधासवा, गोदारांे की ढाणी, माणकी, मेघवालांे का तला गांवांे के करीब 400 परिवारांे को एक मुश्त सामान जिसमंे दरी, तिरपाल, पोलीथिन के 400 किट महिला मंडल बाड़मेर आगोर के आदिल भाई के नेतृत्व मंे गु्रप फोर पीपल के राजेन्द्र लहुआ, रमेशसिंह इंदा, गूंज संस्था के धीरज कुमार एवं अन्य प्रतिनिधियांे ने इन समस्त गांवांे के परिवारांे को संकट की घड़ी मंे सामग्री वितरण कर राहत प्रदान की। इस अवसर पर धीरज कुमार ने कहा कि संकट की इस घड़ी में वे उनके साथ है। उन्हांेने हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्हांेने बताया कि जल्दी खाद्य सामग्री भी वितरण की जाएगी। गु्रप फोर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि गु्रप सहयोगी साथियांे के साथ बाड़मेर की जनता की सेवा मंे खड़े है।



आपदा प्रभावित इलाकांे मंे नकद मिलेगी राहत सहायता

बाड़मेर, 04 अगस्त। आपदा प्रभावित इलाकांे मंे अब एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत दी जाने वाली राहत सहायता का नकद भुगतान किया जाएगा। इस संबंध मंे आपदा प्रबध्ंान, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के शासन उप सचिव ने बाड़मेर समेत पांच जिलांे के जिला कलक्टरांे को विभागीय निर्देशांे मंे शिथिलन दिए जाने संबंधित निर्देश जारी किए है।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि जिले मंे कुछ स्थानांे पर बाढ़ के कारण विद्युत आपूर्ति एवं इंटरनेट सेवाएं बंद होने से बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो रही है। इसकी वजह से प्रभावित इलाकांे मंे एसडीआरएफ नोर्म्स के तहत दी जाने वाली राहत सहायता का बैंकांे के माध्यम से भुगतान किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर, सिरोही, जालोर एवं पाली जिले मंे बाढ़ की स्थितियांे को ध्यान मंे रखते हुए सक्षम स्तर से उक्तानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रांे मंे बैंकिंग सेवा शुरू होने तक अनुग्रह सहायता राशि नकद देने के लिए विभागीय निर्देशांे मंे शिथिलता प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है। अब बैंकिंग सेवा प्रभावित वाले इलाकांे मंे नकद सहायता दी जा सकेगी।

कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 04 अगस्त। जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा एक आदेश जारी कर   7 अगस्त को रक्षाबन्धन, 14 अगस्त को थदडी, 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस व जन्माष्टमी, 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 26 अगस्त को संवत्सरी, 31 अगस्त को रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी, 2 सितम्बर को ईदुलजुहा, 5 को अनन्त चतुर्दशी, 21 को नवरात्रा स्थापना, 28 को दुर्गाष्टमी, 29 को महानवमी तथा 30 सितम्बर को विजयदशमी के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये गये है।
जिला मजिस्टेªट द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना, उपखण्ड मजिस्टेªट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सेडवा, समदडी, गिडा एवं गडरारोड के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक 8 को

बाड़मेर, 04 अगस्त। दक्षिणी पश्चिमी मानसून, अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति में किये जा रहे राहत एवं बचाव कार्य तथा मानसून अवधि में आपदा प्रबन्धन की तैयारियों की समीक्षा हेतु आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 8 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को बाढ/अतिवृष्टि बचाव हेतु किये जा रहे कार्यो से संबंधित रिपोर्ट के साथ स्वयं को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...