चिरंजीवी में निःशुल्क इलाज के साथ स्कूटी का मिला लाभ
बुधवार, 3 मई 2023
बाड़मेर-सफलता की कहानी - विशेष योग्यजन तेजाराम जाखड़ का सहारा बनी सरकार
महंगाई राहत शिविर - बाड़मेर जिले में बुधवार को 76021 गारंटी कार्ड वितरित
बाडमेर, 03 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए बुधवार को आयोजित किए गये महंगाई राहत कैंपों को लेकर में समाज के हर वर्ग में भारी उत्साह देखने को मिला।
बाड़मेर-सफलता की कहानी - पेमी काकी खुशी से बोली-’’म्हारों तो कल्याण हो गयो‘‘
बाड़मेर, 03 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। पंचायत समिति सिणधरी में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प होडु पंचायत निवासी पेमी काकी ने अपना पंजीकरण कराया।
बाड़मेर-सफलता की कहानी - मोटाराम को मिलेगी प्रतिमाह 100 यूनिट निःशुल्क बिजली के साथ बढ़ी हुई पेंशन
बाड़मेर, 03 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। पंचायत समिति बालोतरा में आयोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प दुधवा में पंचायत खट्टू के निवासी मोटाराम जो एक हाथ से विकलांग है, ने अपना पंजीकरण कराया।
बाड़मेर-सफलता की कहानी - दिलबर काको हुओ राजी, आंखें नही पर देखी खुशियों की दुनिया
बाड़मेर, 03 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। पंचायत समिति शिव में आजोजित हो रहे मंहगाई राहत कैम्प में पंचायत नेगरङा निवासी दिलबर खां ने भी अपना पंजीकरण कराया।
बाड़मेर-सफलता की कहानी - विधवा गंगा देवी मिला आर्थिक संबल
बाड़मेर, 03 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। महंगाई राहत कैम्प शिव में सुवाला बालासर निवासी गंगा देवी ने भी अपना पंजीकरण कराया।
बाड़मेर-सफलता की कहानी - वृद्ध माता-पिता के लिए श्रवण बना हनुमान
बाड़मेर, 03 मई। राजस्थान सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में महंगाई राहत शिविर आयोजित हो रहे हैं। शिविरों में आमजन उत्साह से भाग लेकर योजना के लाभ के लिए अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। सनावड़ा पंचायत मुख्यालय पर आयोजित महंगाई राहत कैम्प में सियागपुरा, सनावड़ा निवासी हनुमानराम गोदारा पुत्र मोडराम ने भी अपना पंजीकरण कराया।
महंगाई राहत शिविर - रोहीली, बलाउ जाटी, बूठसरा और खारडा भारतसिंह में आज आयोजित होगे शिविर
बाड़मेर, 03 मई। जिले में आमजन को महंगाई से राहत देने के राज्य सरकार के अभियान के अंतर्गत प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित
बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...
-
बाड़मेर, 01 अगस्त। बाड़मेर तहसील के भूतपूर्व सैनिकों, उनके परिजनों एंव वीरांगनाओं के लिए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बाड़मेर (सैनिक विश्राम गृह) मे...
-
बाड़मेर , 22 मई। हज के सफर पर जाने के लिए चयनित आवेदकों को हज की तीसरी किस्त जमा कराने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए ह...
-
बाड़मेर, 21 जून। जिले के राजकीय अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय, बुरहान का तला पंचायत समिति धनाउ में कक्षा 6 से 9 बालिकाओं (माध्यमिक स्तर)...