बुधवार, 29 जुलाई 2020

सशर्त खुलेगी पुरानी सब्जी मंडी सुबह 7 से सांय 4 बजे तक का समय निर्धारित

बाड़मेर, 29 जुलाई। कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण के फैलाव के मद्देनजर शहर स्थित पुरानी सब्जी मंडी को पूर्ण तरह प्रतिबंधित किया गया था। बाड़मेर उपखंड मजिस्ट्रेट प्रशांत शर्मा ने उक्त मंडी को सशर्त खोलने के आदेश जारी किए हैं।
बाड़मेर उपखंड मजिस्ट्रेट प्रशांत शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार अब सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पुरानी सब्जी मंडी खोली जा सकेगी। जारी आदेश अनुसार पुरानी सब्जी मंडी में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः निषेध रहेगा। साथ ही व्यापारियों को सामाजिक दूरी एवं एहतियाती उपाय प्रदर्शित करने वाले नोटिस बोर्ड लगाने आवश्यक होंगे। उपखंड मजिस्ट्रेट ने सामाजिक दूरी, मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए सब्जी वितरण एवं बेचान करने के निर्देश दिए हैं।
आदेशानुसार नगरपरिषद द्वारा दिन में दो बार मंडी परिसर को सेनीटाइज किया जाएगा। वहीं अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश एवं सामाजिक पूरी के उल्लंघन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने व्यापारियों को मंडी में नियत स्थान पर बैठकर ही बेचान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही व्यापारियों को पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं कपड़े की थैली ही उपयोग में लेने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशानुसार मंडी परिसर स्थित मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा तथा वाटरकूलर एवं प्याऊ भी बंद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...