मंगलवार, 3 जनवरी 2023

जनवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर, 03 जनवरी। जिला मुख्यालय पर जनवरी माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे नवजीवन योजना समिति, पालनहार योजना समिति, जिला बाल संरक्षण समिति, निःशक्त जन कल्याण शहरी एवं ग्रामीण समिति तथा सांय 4 बजे जिला स्तरीय उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निर्वाण तंत्र समिति एवं जिला स्तरीय सीएसआर कमेटी की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक 12 जनवरी को उपखंड स्तरीय जन सुनवाई, 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे बागवानी विकास समिति आत्मा एवं कृषि विकास समिति की बैठक एवं सांय 4 बजे जिला स्तरीय मध्याह भोजन एमडीएम समीक्षा एवं संचालन समिति तथा जिला स्तरीय निष्पादन समिति एवं स्कूल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि जनवरी माह के तीसरे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक होगी। इसी तरह 23 जनवरी दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिलाआंे पर अत्याचार, पुलिस अभियोजन, जिला पैरोल सलाहकार समिति, जिला स्तरीय सतर्कता समिति तथा सांय 4 बजे जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित होगी।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि 24 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति तथा 30 जनवरी को सांय 4 बजे जिला पर्यावरण समिति, परिसंकटमय अपशिष्टांे के व्ययन स्थल के चयन के लिए गठित समिति, राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार एवं संरक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति, 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति एवं दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति, जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित होगी। उनके मुताबिक इन बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-0-

पेयजल उपभोक्ताओं को बकाया एकमुश्त राशि 31 मार्च तक जमा करने की छुट

बाड़मेर, 03 जनवरी। जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग ने शहरी व ग्रामीण समस्त पेयजल उपभोक्ताओं को अपनी बकाया राशि एकमुक्त जमा करवाने हेतु 31 मार्च, 2023 तक के बकाया पर ब्याज व शास्ति में शत प्रतिशत छुट प्रदान की गई है।

सहायक अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग नगर उपखण्ड रा.व.वि. नरेश बैरवा ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग ने शहरी व ग्रामीण समस्त पेयजल उपभोक्ताओं को अपनी बकाया राशि एकमुक्त जमा करवाने हेतु 31 मार्च, 2023 तक के बकाया पर ब्याज व शास्ति में शत प्रतिशत छुट प्रदान की गई है। यह लाभ सिर्फ 31 मार्च तक ही मान्य है। उपभोक्ताओं कों शास्ति से बचने के लिए सहायक अभियन्ता कार्यालय एवं विभिन्न ई-मित्र प्लेटफार्म पर अपनी बकाया राशि अतिशीघ्र जमा करवाई जा सकती है।
उन्होंने बताया की बकाया राशि होने पर अभियान चलाकर जल संबंध विच्छेद के उपरांत डीसी, आरसी चार्ज जमा करवाने के उपरांत ही पुनः जल संबंध किया जाना संभव होगा। सभी उपभोक्ताओं अपना समस्त बकाया 31 मार्च 2023 से पहले भरवा कर इस योजना का लाभ उठावे।
-0-

वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी आज रहेगे जिले के दौरे पर

बाड़मेर, 03 जनवरी। वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी बुधवार 4 जनवरी को बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री चौधरी बुधवार 4 जनवरी को प्रातः 9 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर 12ः30 बजे बाड़मेर पहुंचेगे। वे 4 जनवरी से 6 जनवरी तक विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होगें तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेगें।
-0-

जिला कलेक्टर ने बालोतरा उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का किया निरीक्षण

बाड़मेर, 03 जनवरी। जिला कलेक्टर लोक बंधु द्वारा मंगलवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नवीन अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय, बालोतरा का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये तथा कोर्ट से संबंधित पत्रावलियों की जानकारी ली।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु द्वारा बालोतरा का सघन निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार को नियमित कोर्ट संचालन करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बालोतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय मंें विभिन्न व्यवस्थाओं, कोर्ट, वाद के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त दस साल से पुरानी पत्रावलियां और धारा 145 के सीआरपी प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उपखण्ड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही बिना भूमि रूपान्तरण के कृषि भूमि के व्यवसायिक उपयोग पर विधि सम्मत कार्यवाही करने को कहा।
उन्होंने उपखण्ड कार्यालय के निरीक्षण के बाद उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करके फ्लैगशिप योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा राज्य की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ब्लॉक एवं ग्राम स्तर तक दायित्व निर्धारण एवं तेजी लाने के निर्देश दिये। जिससे की आगामी तीन माह में अपेक्षित लक्ष्य अर्जित किया जा सके। इसके लिए उन्होंने विकास अधिकारियों, तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी तक लक्ष्य निर्धारित करके प्रत्येक ग्राम पंचायत में अधिकतम लक्ष्य अर्जित के निर्देश दिये तथा न्यूनतम प्रत्येक ब्लॉक में दो ग्राम पंचायतों को चिरंजीवी पंचायत बनाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार, उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास तथा ब्लॉक स्तर अधिकारियों की मिटिंग में तीनों पंचायत समिति पाटोदी, बालोतरा एवं कल्याणपुर के विकास अधिकारी और सीडीपीओ समेत समस्त पदाधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान नगर परिषद बालोतरा से संबंधित समस्त फ्लैगशिप योजनाओं मंें तेजी लाने के निर्देश दिये और इन्दिरा रसोई योजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना में लक्ष्य अनुरूप कार्यवाही के निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने जी राजस्थान की ओर से आयोजित वाइब्रेंट राजस्थान कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, क्षैत्रीय विधायक पचपदरा मदन प्रजापत एवं सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल मौजूद रहे। उन्होंने मिडिया को सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं फीड बैक के लिए एक अच्छा साधन बताया तथा बाड़मेर के विकसित होते विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...