गुरुवार, 2 अगस्त 2018

सदैव याद रहेगा बाड़मेर का कार्यकाल : सोनी


                बाड़मेर, 02 अगस्त। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंजन सोनी का स्थानांतरण होने पर गुरूवार को जिला परिषद सभागार मंे आयोजित समारोह के दौरान विदाई दी गई।
                इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने कहा कि बाड़मेर का कार्यकाल सदैव याद रहेगा। उन्हांेने कहा कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के अलावा नगर परिषद के आयुक्त तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेषक के रूप मंे सेवाएं देने का मौका मिला। इस दौरान बाड़मेर शहर की सफाई व्यवस्था मंे सुधार लाने के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रांे को नियमित रूप से खुले रखवाने तथा बाल विकास सेवाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन की दिषा मंे प्रयास किया गया। उन्हांेने बाड़मेर कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए जन प्रतिनिधियांे एवं कार्मिकांे का आभार जताया। इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेष कुमार दाधीच, परियोजना अधिकारी लेखा मेवाराम बालन, वरिष्ठ लेखाधिकारी ताराचंद चौहान, अधीक्षण अभियंता बलवीरसिंह, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईषराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे एवं कर्मचारियांे ने पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं माल्यार्पण कर डा.सोनी को विदाई दी।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं से आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 02 अगस्त। उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं से वर्ष 2017 एवं 2018 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र के लिए आगामी 15 सितंबर तक आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राज्य के उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को राज्य स्तर पर नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना संचालित की जा रही हैं। इसके तहत राज्य स्तरीय प्रथम पुस्कार के लिए 15 हजार, द्वितीय पुरस्कार के लिए 10 हजार, तृतीय पुरस्कार के लिए 5 हजार रूपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाने का प्रावधान हैं। विभाग की ओर से वर्ष 2017 एवं 2018 के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र के लिए आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नकद पुरस्कार योजना के तहत 20 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के युवक और युवतियां ही पुरस्कार के लिए पात्र हैं। प्रशस्ति पत्र के लिए कोई आयु सीमा नहीं हैं। आवेदन करने वाले व्यक्तियों की ओर से वर्ष 2017 एवं 2018 में उपभोक्ता संरक्षण के संबंध मंे एक या अधिक क्षेत्र में किए गऐ कार्यो को आधार माना जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए इच्छुक आवेदक अपनी गतिविधियों की रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप में दो प्रतियां में 15 सितंबर तक जिला कलक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदनों में गतिविधियों एवं उपलब्धियांे के सत्यापन के पश्चात् अनुशंषा राज्य सरकार को प्रेषित की जाएगी। राज्य सरकार की ओर से चयनित युवाओं-युवतियों को 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के संबंध मंे बैठक 3 अगस्त को


                बाड़मेर, 02 अगस्त। राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2018 जिला मुख्यालय पर 5 अगस्त को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा से संबंधित कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 3 अगस्त को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बैठक आयोजित होगी। इस बैठक मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

आमजन तक पहुंचाएं स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी : नेहरा


स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन योजना का शुभारंभ

                बाड़मेर, 02 अगस्त। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। स्वच्छता के प्रति लोगांे मंे जन जागरूकता के लिए अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन योजना संबंधित जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान यह बात कही।
                मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए निर्धारित ग्रामीण क्षेत्रों में ओडीएफ निरंतरता एवं माहवारी प्रबंधन के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता लाई जाए। उन्होंने कहा कि अभियान से जुड़े सभी लोग संदेशवाहक रूप में कार्य करें, ताकि लोगों में स्वच्छता की आदतों को लगातार जारी रखा जा सके। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी टीम के रूप में काम करते हुए लोगों में स्वच्छता की समझ विकसित करें, बाड़मेर जिले को अच्छी रैकिंग हासिल हो। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के तहत सिटीजन फीडबैक के 35 प्रतिशत, प्रत्यक्ष अवलोकन के 30 प्रतिशत तथा सम्पन्न कार्यों की प्रगति के 35 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि टीम की ओर से सर्वेक्षण के लिए जिले में रैंडमली 10 गांव चिन्हित किए जाएंगे, इसको देखते हुए सभी गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। उन्हांेने कहा कि सर्वेक्षण के लिए स्वच्छता मोबाइल एप्प को डाउनलोड करवाकर अधिकाधिक आमजन के सुझावों को दर्ज करवाया जाए। उन्हांेने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने 15 अगस्त को आयोजित होने वाली ग्राम सभा के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित संदेश आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
                इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण के बारे मंे पावर पाइंट प्रजेटेंशन के जरिए प्रस्तुति देते हुए पंचायत प्रसार अधिकारी ओंकारदान ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हाट बाजार, धार्मिक स्थल, ग्राम पंचायत आदि का सर्वेक्षण, स्वच्छता के विषय पर समुदाय की समझ एवं स्वच्छता की स्थिति बेहतर बनाने के संबंध में समुदाय की सिफारिशों तथा स्वच्छ भारत मिशन के ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम पर दर्ज आंकडों आदि की वस्तु स्थितियों के आधार पर रैकिंग की जाएगी। सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों को 2 अक्टूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यशाला मंे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से 31 अगस्त तक जिले में करवाए जाने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर व्यापक विचार विमर्श के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन ने स्वच्छ भारत मिशन मंे आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ माहवारी प्रबंधन के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि कई बार अज्ञानता के कारण होने वाला संक्रमण बड़ी बीमारी का कारण बन जाता है। महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने कहा कि स्वच्छता एवं विशेषकर महिलाआंे से जुड़े मामलांे पर संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। कार्यशाला मंे पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, अधीक्षण अभियंता शंकरलाल, जिला समन्वयक पुष्पेन्द्रसिंह सोढ़ा, फिनिश-आरडीओ के राजेश गुप्ता समेत विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
अभियान के तहत आयोजित होंगे कई कार्यक्रम : इस अभियान के तहत 8 अगस्त को प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छता आंदोलन के रूप में समुदाय की सहभागिता से सफाई अभियान आयोजित किया जाएगा। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर स्वच्छता रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 14 अगस्त तक ब्लॉक स्तरीय ओडीएफ ओलम्पिक तथा 16 से 30 अगस्त तक जिला स्तरीय ओडीएफ ओलम्पिक का आयोजन किया जाएगा।




लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...