शनिवार, 15 अक्तूबर 2022

विश्व शरीर रचना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

आमजन मे देहदान के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान

 बाड़मेर, 15 अक्टूबर। विश्व शरीर रचना दिवस शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया।

  कॉलेज के एनाँटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी ने बताया कि महाविद्यालय में शरीर रचना विभाग में शनिवार को एनाटॉमी दिवस के उपलक्ष में एमबीबीएस 2021 के बैच के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इसमें सभी छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया।

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के सलंग्न अस्पताल के अधीक्षक डॉ बी एल मसूरिया थे। इस मौके पर डॉ मसूरिया ने सभी छात्रों को एनाटॉमी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज द्वारा यह प्रथम आयोजन आगे भी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक साबित होगा। 

  इस मौके विभागाध्यक्ष डॉ अभिजीत जोशी ने कहा कि शरीर रचना का इतिहास एवं महत्व सर्वकालीक हैं। उन्होंने वर्तमान में देहदान के महत्व को भी समझाया। उन्होंने कॉलेज के समस्त छात्र छात्राओं को आमजन में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज बाडमेर में यह ऐसा पहला कार्यक्रम है जिसमें दिया है। छात्र छात्राओं ने अपनी विलक्षण प्रतिभा का परिचय दिया है। स्पर्धाओ में विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। नाथावत मेडीकल बुक डिपो की तरफ से पुरुस्कारों की व्यवस्था की गई। 

   कार्यक्रम में शैक्षिक प्रभारी डॉ. दीपक तंवर, डॉ. दिनेश परमार, डॉ. कुशाल, डॉ. अरुण, डॉ. किशोरी लाल, डॉ. महावीर, डॉ. सोहेल, डॉ. मुकेश एवं डॉ. निधी उपस्थित रहे। 

-0-





जिला मुख्यालय पर राजस्व दिवस समारोह आयोजित

उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीस कार्मिकों को किया कलक्टर ने सम्मानित

बाड़मेर, 15 अक्टूबर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व दिवस को समारोहपूर्वक मनाया गया। उल्लेखनीय है कि 15 अक्टूबर को राजस्थान में राजस्थान काष्तकारी अधिनियम 1955 लागू हुआ था, इसलिए इस दिन को राजस्व दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

  इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उल्लेखनीय सेवाएं देने वाले तीस राजस्व कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया। समारोह के प्रारंभ में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से माननीय राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने सभी जिला कलक्टर व राजस्व अधिकारियों और कार्मिकों को राजस्व दिवस पर शुभकामनाएं दी एवं राजस्व विभाग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं व राजस्व नियमों पर चर्चा की।

  इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने जिले में राजस्व क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाएं देने के लिए 30 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। उन्होने सभी राजस्व कर्मियों कोे पूर्ण निष्ठा से राजकीय दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार समेत राजस्व कार्मिक मौजूद रहे

इनका हुआ सम्मान

सिणधरी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिणधरी की तहसीलदार श्रीमति ममता लहुआ, पटवारी फौजुराम मीणा व प्रकाश धतरवाल, शिव उपखण्ड अन्तर्गत तहसील शिव के पटवारी देवीलाल, वरिष्ठ सहायक मीरे खान, रामसर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील रामसर के पटवारी कमलेश कुमार, सेड़वा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सेड़वा के हीराराम चौधरी, बालोतरा उपखण्ड अन्तर्गत तहसील पचपदरा के तहसीलदार इमरान खान, राजस्व लेखाकार दिनेश कुमार, भू.अ.निरी. विरेन्द्रसिंह, सहायक प्रशासनिक अधिकारी भगाराम, तहसील कल्याणपुर के अतिरिक्त ऑफिस कानूनगों ईन्द्रसिंह, गडरारोड़ उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गडरारोड़ के पटवारी विक्रमसिंह, कनिष्ठ सहायक पवन कुमार, बाड़मेर उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बाड़मेर के कनिष्ठ वीरसिंह, पटवारी रामाराम, तहसील बाड़मेर ग्रामीण के पटवारी हरीश रामपुरिया, वरिष्ठ पटवारी श्रीमति राजेश्वरी कुमारी, सिवाना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील सिवाना सहायक प्रशासनिक अधिकारी गोविन्दसिंह, पटवारी अभयसिंह, तहसील समदड़ी के पटवारी विशनाराम, बायतु उपखण्ड अन्तर्गत तहसील बायतु के कनिष्ठ सहायक महेन्द्र कुमार चौधरी, पटवारी तेजाराम सुथार, तहसील गिड़ा के भू.अ.निरी. नखताराम, धोरीमना उपखण्ड अन्तर्गत तहसील धोरीमना के पटवारी कुम्भसिंह, चौहटन उपखण्ड अन्तर्गत तहसील चौहटन के कनिष्ठ सहायक नरपतसिंह, भू.अ.निरी. भूराराम चौधरी, गुड़ामालानी उपखण्ड अन्तर्गत तहसील गुड़ामालानी के भू.अ.निरी. मेघाराम, वरिष्ठ पटवारी हिरकनराम तथा जिला कार्यालय की राजस्व शाखा के सहायक प्रशासनिक अधिकारी जयप्रकाश गौड़ शामिल है।

-0-







जिला कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालयो का निरीक्षण

बकाया राजस्व मामलो के शीघ्र निस्तारण के निर्देश

 बाड़मेर, 15 अक्टूबर। राजस्व दिवस पर शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित बाड़मेर तथा बाड़मेर ग्रामीण तहसील कार्यालयो का जिला कलेक्टर लोक बंधु ने निरीक्षण किया एवं उन्होंने तहसील कार्यालयों के कामकाज की गहनता से पड़ताल की।

  जिला कलेक्ट्रेट परिसर के भीतर स्थित बाड़मेर तथा बाड़मेर ग्रामीण तहसील के अलग अलग आँफिसो की कार्यपद्धति देखने तथा बकाया कामों की जांच करने को जिला कलेक्टर लोक बंधु शनिवार दोपहर पश्चात बिना किसी पूर्व सूचना के इन ऑफिसों में गए। शनिवार को राजस्व दिवस के मौके पर राजस्व की प्राचीन इकाई तहसील का जिला कलेक्टर ने विस्तार से निरीक्षण किया।

 इस दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालय में बकाया राजस्व मामलों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए ताकि पक्षकारों को राहत मिल सके। उन्होंने सीमा ज्ञान तथा पत्थरबंदी के बकाया प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

   जिला कलेक्टर ने दीवाली की सीजन के मद्देनजर शहर में समस्त तैयारियां चाक चौबंद रखने को कहा एवं कंट्रोल रूम को हर समय सजग और सतर्क रखने को कहा ताकि किसी भी सिथति में क्षेत्र मे त्वरित राहत पहुंचाई जा सके। 

    इस दौरान तहसीलदार चंदन परमार, पृथ्वी परिहार तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी अंबाराम बोसिया औऱ टीलसिह महेचा भी साथ रहे।

-0-






बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति का गठन

विश्नोई अध्यक्ष, फतेह खान उपाध्यक्ष नियुक्त

 बाड़मेर, 15 अक्टूबर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं समन्वय समिति का गठन किया है। समिति में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलावा 22 सदस्यो को नियुक्ति दी गई है।

    आयोजना विभाग के आदेश के अनुसार समिति के अध्यक्ष राज्यमंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री सुखराम बिश्नोई एवं उपाध्यक्ष फतेह खान होगे। समिति में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, श्रीमती जेठी देवी, शमा बानो, सिमरथाराम चौधरी, बच्चू खान, ओमाराम मेघवाल, खुमाणाराम भील, रशीदा बानो, सुरतान सिंह, बगदाराम, ओमप्रकाश भाटिया, बीरम सिंह थोब, मुकनसिंह, त्रिलोक चौधरी, लाखदान चारण, दिनेश कुलदीप, लक्ष्मण गोदारा, गोपाराम मेघवाल, निर्मलदास महाराज, मूलाराम मेघवाल, पंकज प्रताप सिंह औऱ हरीशचंद्र माली को सदस्य बनाया गया है।

   जिला कलेक्टर इस समिति के सदस्य सचिव एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संयोजक होंगे। समिति प्रति माह अपनी बैठक में 20 सूत्री कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्य, उपलब्धि एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन पर विचार विमर्श करेगी।

-0-


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...