रविवार, 21 जून 2020

राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 रविवार को 1200 का वसूला जूर्माना


बाड़मेर, 21 जून। राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के दिशा-निर्देश के उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करते हुए रविवार को जिले में 6 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 1200 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करते हुए राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत जुर्माना राशि वसूल की जा रही है। उन्होने बताया कि जिले में रविवार को उक्त अधिनियम के उल्लंघन पर उपखण्ड क्षेत्र चौहटन में 1 व्यक्ति से 200 एवं गुडामालानी में 5 व्यक्तियों से 1000 को मिलाकर कुल 6 लोगों से 1200 रूपये की जुर्माना राशि वसूली गई।
उन्होने बताया कि जिले में अब तक 1237 लोगों से कुल 2,63,200 रूपये की वसूली की जा चुकी है। उन्होने आमजन को कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जारी नियमों एवं आदेशों की पालना करने की हिदायत दी है।
-0-

रविवार को कर्नाटक से 57 एवं तेलंगाना से 63 प्रवासियों का हुआ आगमन


बाड़मेर, 21 जून। रविवार को कर्नाटक से 57 एवं तेलंगाना से 63 सहित विभिन्न राज्यों से कुल 249 प्रवासियों एवं श्रमिकों का जिले में आगमन हुआ है। अब तक कुल 62578 प्रवासियों ने जिले में प्रवेश किया है।  
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में रविवार को गुजरात से 162, महाराष्ट्र से 14, आन्ध्रप्रदेश से 3, दिल्ली से 7, कर्नाटक से 57, तेलंगाना से 63 एवं दादर नगर से 1 को मिलाकर कुल 249 प्रवासियों ने सरकारी एवं निजी वाहन से जिले में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कुल 62578 प्रवासियों का आगमन हुआ है। वहीं अब तक जिले से कुल 10800 लोगों ने अन्य राज्यों के लिए प्रस्थान भी किया है।
जिला कलक्टर मीणा ने जिले में प्रवेश करने वालों की सघन चिकित्सकीय जांच एवं स्क्रिीनिंग की जा रही है। साथ ही किसी व्यक्ति के संदिग्ध संक्रमित पाए जाने पर उसे तुरंत क्वारेंटाईन कर उसके सेंपल लेने हेतु निर्देशित किया गया है।
-0-

22 जून से जिले में 7 रोडवेज बसें और चलेंगी


जोधपुर, जैसलमेर, फालना, पाली एवं सिणधरी के लिए होंगी संचालित

बाड़मेर, 21 जून। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार सोमवार 22 जून से जिले में बाड़मेर आगार की 4 बसों सहित कुल 7 बस सेवाएं शुरू की जा रही है। उक्त बसें जोधपुर, सिणधरी, जैसलमेर, फालना, एवं पाली रूट पर संचालित की जाएगी।
बाड़मेर आगार मुख्य प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि जिले में सोमवार से जिले में 7 बस सेवाएं प्रतिदिन के लिए संचालित की जाएगी। 
जोधपुर रूट के लिए एक नॉन स्टॉप सेवा सहित कुल 3 बसें होंगी शुरू -
प्रबंधक उमेश नागर ने बताया कि बाड़मेर से जोधपुर के लिए एक नॉन स्टॉप बस सेवा संचालित की जाएगी जो बाड़मेर से सांय 4ः30 बजे रवानो होगी जो एक मात्र स्टॉपेज पचपदरा होते हुए सांय 7ः30 तक जोधपुर पहुंचेगी जो अगले दिन प्रातः 7 बजे जोधपुर से रवाना होकर 10ः15 तक पुनः बाड़मेर पहंुचेगी। इसी प्रकार दो और बसे बाड़मेर से प्रातः 9 एवं प्रातः 11 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगी जो बायतु, बालोतरा, पचपदरा होते हुए क्रमशः दोपहर 1 एवं दोपहर 3 बजे जोधपुर पहंचेगी। उक्त बसे पुनः जोधपुर से क्रमशः सांय 4ः30 एवं सांय 7 बजे रवाना होकर सांय 8ः30 एवं सांय 9 बजे बाड़मेर पहंचगी।
बाड़मेर-सिणधरी
उन्होेने बताया कि बाड़मेर से सांय 4ः30 बजे सिणधरी के लिए एक बस सेवा संचालित होगी जो चवा, रावतसर एवं सरनू होते हुए सांय 7ः30 बजे रिणधरी पहुंचगी। यहीं बस अगले दिन प्रातः 7ः30 बजे सिणधरी ने प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे बाड़मेर लौटेगी।
जैसलमेर-बाड़मेर
उन्होने बताया कि जैसलमेर आगार की एक बस जैसलमेर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर फतेहगढ एवं शिव होते हुए सांय 5 बजे बाड़मेर पहुंचेगी, जो अगले दिन प्रातः 9ः30 बजे बाड़मेर से प्रस्थान कर दोपहर 12ः30 तक जैसलमेर पहुंचगी।
फालना-बाड़मेर-जैसलमेर
फालना आगार की बस फालना से प्रातः 6 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1ः30 बाड़मेर होते हुए सांय 4ः30 तक जैसलमेर पहुंचेगी, जो कि अगले दिन जैसलमेर से प्रातः 7ः45 बजे रवाना होकर प्रातः 11ः30 बाड़मेर होते हुए सांय 6ः30 तक फालना पहुंचेगी।
पाली-बाड़मेर
पाली आगार की बस सेवा प्रातः 9ः15 पर पाली से प्रस्थान कर सिणधरी होते हुए सायं 15ः45 तक बाड़मेर पहुंचेगी तथा बाड़मेर से अगले दिन प्रातः 9ः45 पर प्रस्थान कर सांय 15ः45 तक पुनः पाली पहुंचेगी।
ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत की छूट
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग आरएसआरटीसी की वेबसाइट अथवा आरएसआरटीसी के रिजर्वेशन ऐप से की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग पर 5ः कैशबैक दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग नहीं होने पर बुकिंग काउंटर अथवा परिचालक से भी टिकट ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह बस प्रत्येक बस स्टैंड पर नहीं रोकी जाएगी क्योंकि बस पर चढ़ने से पूर्व थर्मल स्कैनिंग आवश्यक है इसलिए यात्री यात्रा से पूर्व परिचालक से स्टॉपेज की जानकारी प्राप्त कर लेवे।
-0-

अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की टंकन गति परिक्षा 25 से 27 तक

बाड़मेर, 21 जून। अनुकम्पात्मक नियुक्त कनिष्ठ सहायकों की कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 25 से 27 जून तक प्रातः 11 बजे से एम.बी.सी. राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि अनुकम्पात्मक नियुक्ति नियम 1996 के तहत नियुक्त कनिष्ठ सहायक जिनके द्वारा अभी तक टंकण गति परीक्षा उत्तीर्ण नहीं की गई है, जिनके आवेदन पत्र 31 मार्च तक जिला कलक्टर कार्यालय में प्राप्त हुए है उनकी कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 25 से 27 जून तक प्रातः 11 बजे से एम.बी.सी.राजकीय महिला महाविद्यालय बाड़मेर में आयोजित की जाएगी। उन्होनें बताया कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र www.barmer.rajasthan.gov.in से अपने नाम को सर्च कर डाउनलोड कर सकते है।
-0-

प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक अब 23 को


कोराना संक्रमण की रोकथाम हेतु विशेष जागरूकता अभियान संबंधित 
जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को

बाडमेर, 21 जून। ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला अब मंगलवार 23 जून को दोपहर 1 बजे जिले में कोविड-19 प्रकरणों के उपचार एवं क्वारेंटाइन सुविधाओं, मनरेगा, गरीब कल्याण रोजगार योजना, पेयजल एवं विद्युत, टिड्डी नियंत्रण, राज कौशल पोर्टल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं की समीक्षा बैठक लेंगे।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि पूर्व में जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में सोमवार 22 जून सायं 6 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में बैठक निर्धारित की गई थी, जो मंत्रीमंडलीय सचिवालय के निर्देशानुसार अब मंगलवार 23 जून को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को तदनुसार बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले में संचालित विशेष जागरूकता अभियान के शुभारम्भ कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। उन्होने बताया कि अब उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम ऊर्जा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला की अध्यक्षता में 23 जून को प्रातः 11 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होगा।  
-0-

आमजन को जाग्रत करने के लिए दिलाई शपथ,वृहद स्तर पर हुआ प्रचार सामग्री का वितरण


कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु विशेष जागरूकता अभियान

बाडमेर, 21 जून। कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए 21 से 30 जून तक चलाए जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले में विभिन्न स्थानों पर आमजन को जाग्रत करने के लिए शपथ दिलाई गई। साथ ही जिले में वृहद स्तर पर प्रचार सामग्री का वितरण कर आमजन को जागरूक किया गया।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में शपथ दिलाई जाकर आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के एहतियाति उपायों के प्रति सावचेत किया गया। उन्होने बताया कि लोग कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरते, इसी उदृेश्य से अभियान के तहत ग्राम स्तर तक आंगनवाडी सहायिका, एएनएम, आशा सहयोगिनी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों कर्मचारियों के सहयोग से माननीय मुख्यमंत्री महोदय की प्रदेशवासियों के नाम अपील के पैम्पलेट, बैनर, पोस्टर सहित प्रचार सामग्री का वितरण किया गया।
अभियान की डिजिटल लॉन्चिंग आज
कोरोना वायरस  के लिए 10 दिवसीय इस विशेष अभियान की सोमवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत डिजिटल लॉन्चिंग करेंगे। इस दौरान सभी जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए  जिले के प्रभारी मंत्री अपने अपने प्रभार वाले जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल लॉन्चिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे। वही सभी विधायकों को उनके संबंधित ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया गया है।
बाड़मेर में कार्यक्रम कल
    कोरोना जागरूकता के विशेष अभियान के अंतर्गत बाड़मेर में जिला स्तरीय समारोह मंगलवार को प्रातः 11ः00 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री डॉ बी डी कल्ला इस अभियान का विधिवत आगाज करेंगे। कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधि, कोरोना वारियर एव अधिकारी भाग लेंगे।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...