मंगलवार, 14 सितंबर 2021

जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित

 बाड़मेर, 14 सितम्बर। जिला कलक्टर लोक बंधु की अध्यक्षता में मंगलवार सायं जिला स्तरीय समन्वय एवं मॉनिटरिंग समिति (इन्दिरा रसोई योजना) की बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने बारिश के मौसम में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए उत्तम भोजन मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद आयुक्त को समय समय पर भोजन की जांच कर गुणवता परखने को कहा। जिला कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय के अलावा बालोतरा में तीन-तीन स्थानों पर राज्य सरकार द्वारा इंदिरा रसोई योजना के तहत गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होने कहा कि इस योजना के शुभारम्भ से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोई जरूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं सोयेगा।
    इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए आईटी आधारित मॉनिटरिंग की जा रही हैं। उन्होने बताया कि जिले में बाड़मेर तथा बालोतरा नगर परिषद मुख्यालय पर तीन-तीन स्थानों पर इंदिरा रसोई योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर में विरधीचंद जैन बस स्टैंड, तिलक बस स्टैंड तथा अंबेडकर सर्किल चौहटन चौराहा पर इंदिरा रसाई प्रारम्भ की गई है। इसी तरह बालोतरा में क्षत्रियों का मोर्चा बस स्टैंड, नाहटा चिकित्सालय के सामने तथा नया बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई शुरू की गई है।
    इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप कुमार पूनिया ने योजना की प्रगति से अवगत करवाया। उन्होने बताया कि नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा क्षेत्र में संचालित इन्दिरा रसोईयों में अब तक कुल 595984 लोगों द्वारा भोजन किया गया है। बैठक में कोषाधिकारी दिनेश बारहठ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-

बैंकर्स ऋण आवेदनों पर संवेदनशील दृष्टिकोण रखें - लोक बंधु

 जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित

बाड़मेर, 14 सितम्बर। कोरोना की विषम परिस्थितियों के बाद आमजन की आर्थिक परिस्थितियों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के प्रति बैंकर्स सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए ऋण आवेदन पत्रो पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करे। यह बात जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार सांय आयोजित डीसीसी एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की तिमाही बैठक के दौरान कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कोविड महामारी से उत्पन्न परिस्थतियों से लोगों पर पड़े विपरित आर्थिक प्रभावों को कम करने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होनें बैंकर्स से उक्त उद्देश्य के अनुरूप योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों पर सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की बात कही। उन्होनें कहा कि प्राप्त आवेदनों में कमियां होने पर आवेदकांे का सहयोग कर कमियों को दुरस्त करने में मदद करें। उन्होनें कहा कि आवेदनों पर समय पर उचित कार्यवाही नहीं करने एवं टालने की प्रवृति पाई जाने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर स्टेट लेवल एडवाईजरी कमेटी को भिजवाई जाएगी।
इस दौरान उन्होनें लीड बैक मैनेजर को निर्देशित किया कि वे सभी बैंकर्स का एक वाट्सएप गु्रप बनाकर नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें तथा बेहतर समन्वय रखते हुए अधिकाधिक जरूरतमंदों को योजनाओं से लाभान्वित करवाएं। उन्होनें आवंटित किए गए ऋण के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने बैकर्स से अद्यतन सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए ताकि योजनाओं पर प्रभावी समीक्षा की जा सकें। उन्होने लम्बित ऋण प्रकरणों के संबंध मे कारण सहित सूचनाएं उपलब्ध कराने को कहा।
इस अवसर पर आरबीआई के अधिकारी एच.एस.राठौड़ ने कहा कि बैंकर्स लोन प्रोसेस पर निर्धारित समयावधि में उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होनें आवेदनों को रिजेक्ट करने से पूर्व आवेदक की परिस्थितयों का अध्ययन करने को कहा, ताकि हर जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिल सके।
इसके उपरांत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत समीक्षा समिति की बैठक भी आयोजित की गई। जिला कलक्टर लोक बंधु ने योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने को कहा। उन्होनें बैंकर्स को पीएमईजीपी के प्राप्त आवेदनों की समय पर जांच कर स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, लीड बैक मैनेजर गिरधारी लाल, उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी, कृषि विस्तार विभाग के उप निदेशक वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, नगर परिषद आयुक्त बाड़मेर दलिप पूनिया समेत विभिन्न बैंकर्स अधिकारी उपस्थित रहे।
-0-





विभिन्न दुर्घटनाओं के पीड़ितो को कुल 7लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता

 मुख्यमंत्री सहायता कोष

बाड़मेर, 14 सितम्बर। विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु अािवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 8 व्यक्तियों को कुल सात लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा लोक बंधु ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसील क्षेत्रों के विभिन्न दुर्घटनाओं में 7 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा सड़क र्दुटना में घायल एक व्यक्ति को बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।
-0-

बीमा पॉलिसी जारी करवाने हेतु दस्तावेज भिजवाने के निर्देश

 बाड़मेर, 14 सितम्बर। जिन कार्मिकों की राज्य बीमा की प्रथम कटौती मार्च, 2021 में की गई है, उनकी बीमा पॉलिसी जारी करवाने के संबंध में आहरण एवं वितरण अधिकारियों को दस्तावेज भिजवाने को कहा गया है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक श्याम ने बताया कि विभिन्न विभागों के कार्मिकों के मार्च, 2021 के 1646 प्रथम घोषणा पत्र बाकी है। उन्होने बताया कि राज्य बीमा पालिसी जारी करवाने एवं अधिक जोखिम वहन करने के लिए घोषणा पत्रों की आवश्यकता रहती है। उन्होने बताया कि अधिकारी/कर्मचारी के एसएसओ लॉगिन से किये गये ऑनलाईन प्रथम घोषणा पत्र को डीडीओ अपने डीडीओ लॉगिन से फॉरवर्ड किया जाना सुनिश्चित करे ताकि अधिकारी/कार्मिक की पॉलिसी जारी की जा सके। उन्होने बताया कि डीडीओ लॉगिन से फारवर्ड करने के पश्चात् एसआईपीएफ पोर्टल पर ऑनलाईन किया हुआ प्रथम घोषणा पत्र, कार्मिक के स्थायीकरण के आदेश की प्रति, मार्च, 2021 के बीमा कटौती की जीए 55, जीए 79 शिड्यूल बी एवं बीमा का कॉमन शिड्यूल की हार्ड कॉपी 30 सितम्बर तक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय को भिजवाया जाना सुनिश्चित करे अन्यथा भविष्य में किसी भी आकस्मिकता संबंधी जिम्मेदारी संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी की होगी।
-0-

मेगा टीकाकरण अभियान में अव्वल रहा बाड़मेर

 मंगलवार को 1.10 लाख से अधिक लोगों को लगे सुरक्षा टीके

बाड़मेर, 14 सितम्बर। कोविड टीकाकरण के मेगा अभियान के तहत मंगलवार को राज्य भर में सर्वाधिक टीकाकरण बाड़मेर में किया गया। जिले में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का रिकार्ड स्थापित करते हुए 1,10,956 लोगों को कोविड के प्रति सुरक्षा का टीका लगाया गया।
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मंगलवार को मेगा टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्व तैयारियों के अनुरूप प्रशासन, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के बेहतरीन समन्वय रखते हुए एक लाख दस हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। उन्होनें कहा कि जिले में आमजन ने टीकाकरण अभियान में सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए आयोजित टीका स्थलों पर पहुंचकर टीकाकरण करवाया।
उन्होनें कहा कि मेगा अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में कुल 1038 स्थानों पर कोविडरोधी टीकों की खुराक लगाई गई है। उन्होनें बताया कि इस दौरान कुल 1,10,956 लोगों को कोविड टीके लगाए गए। उन्होनें बताया कि 65,774 लागों को कोविड की प्रथम डोज तथा 45,182 लोगों को द्वितीय डोज लागाई गई है। उन्होनें बताया कि मेगा अभियान के तहत बाड़मेर शहर में 22, बालोतरा शहर में 10, चिकित्सा ब्लॉक बाड़मेर में 159, चिकित्सा ब्लॉक बायतु में 127, चिकित्सा ब्लॉक बालोतरा में 105, चिकित्सा ब्लॉक सिवाना में 93, चिकित्सा ब्लॉक सिणधरी में 154, चिकित्सा ब्लॉक धोरीमन्ना में 99, चिकित्सा ब्लॉक चौहटन में 154 एवं चिकित्सा ब्लॉक शिव में 115 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। वहीं मोबाईल वैन के माध्यम से भी टीकाकरण किया गया। उन्होनें कहा कि आमजन ने भी उत्साह दिखाते हुए टीकाकरण महा अभियान को सफल बनाया। उन्होनें बताया कि टीकाकरण मेगा अभियान में सभी के सांझा प्रयासों से राज्य भर में बाड़मेर जिले में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ।
-0-





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...