सोमवार, 14 अक्तूबर 2019

बारासण मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल मंगलवार को

बाड़मेर,14 अक्टूबर। बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को जिला कलक्टर अंशदीप रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की परिवेदनाएं सुनेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर उपखंड एवं पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण करेंगे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि गुड़ामालानी पंचायत समिति की बारासण ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को रात्रि चौपाल आयोजित होगी। ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे को मौके पर निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग,पशु पालन, कृषि, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार,नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार होगी विभागीय समीक्षा

बाड़मेर,14 अक्टूबर। जिला कलक्टर अंशदीप की ओर से की जाने वाली विभागीय समीक्षा के कार्यक्रम मंे बदलाव किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को प्रातः 9.30 से 10 बजे के मध्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के साथ एनएचएआई एवं एनएचडब्ल्यू की भी विभागीय समीक्षा की जाएगी। उनके मुताबिक प्रत्येक बुधवार को सांय 5 से 6 बजे के मध्य रसद कार्यालय के साथ सहायता, लेखा एवं डीआरए सेक्शन की विभागीय समीक्षा की जाएगी। इसी तरह प्रत्येक शुक्रवार को सांय 4 से 4.30 बजे तक कृषि, उद्यानिकी, डेयरी एवं पशुपालन विभाग की गतिविधियांे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा की जाएगी। जबकि अन्य पूर्व मंे निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेंगे।

महिला सहायता समिति की बैठक 16 अक्टूबर को

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिले में महिलाओं को अविलम्ब राहत एवं आवश्यक सहायता देने के लिए गठित जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित होगी।
महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने संबंधित अधिकारियों से निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। 

प्रधानमंत्री छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। हवलदार रेंक तक के पूर्व सैनिकों के छात्र-छात्राओं से केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से देय प्रधानमंत्री छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र 15 नवंबर तक आमंत्रित किए गए है।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल पी.एस. गंगवार ने बताया कि सत्र 2019-20 के लिए व्यवसायिक पाठयक्रमों के लिए छात्रवृति योजना के तहत इंजिनियरिंग, मेडिकल, डेन्टल, वेन्टनरी, एमबीए, एमसीए, बीएड में प्रथम वर्ष चयन एवं बारहवीं कक्षा में 60 प्रतिशत प्राप्त करने पर छात्रवृति देय है। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट  www.ksb.gov.in अथवा नजदीकी ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

प्रभारी मंत्री कल्ला मंगलवार को करेंगे विभागीय योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। बाड़मेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला 15 अक्टूबर को दोपहर 12.15 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होने वाली बैठक के दौरान विभागीय गतिविधियांे, कार्यक्रमांे एवं योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि समीक्षा बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को विभागीय प्रगति एवं आवश्यक सूचना के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। इस बैठक मंे जन प्रतिनिधियांे को भी आमंत्रित किया गया है।  

धोरीमना में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 15 अक्टूबर को

बाड़मेर, 14 अक्टूबर। जिले में औद्योगिक विकास एवं अभिप्रेरणा के लिए उद्योग विभाग, राज. वित्त निगम एवं बैंकर्स के सहयोग से पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में 15 अक्टूबर तथा पंचायत समिति कार्यालय समदडी में 22 अक्टूबर को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एस.आर. देवासी ने बताया कि उक्त शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, उद्यम आधार मेमोरेण्डम के ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा विभिन्न विभागों की ओर से विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।

नगर परिषद चुनाव संबंधित जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंः अंशदीप

जिला कलक्टर ने नगर परिषद की चुनाव की तैयारियांे के संबंध मंे दिए आवश्यक निर्देश

               बाड़मेर,14 अक्टूबर। आगामी माह मंे होने वाले नगर परिषद चुनाव के लिए विभिन्न प्रकोष्ठांे का गठन करने के साथ उनके उतरदायित्व निर्धारित किए गए है। संबंधित प्रकोष्ठ से जुड़े कार्मिक चुनाव संबंधित जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंशदीप ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे नगर परिषद चुनाव संबंधित समीक्षात्मक बैठक के दौरान यह बात कही।
               जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने कहा कि चुनाव संबंधित कार्य को गंभीरता से संपादित करने के साथ आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। उन्हांेने कहा कि चुनाव के दौरान अधिकाधिक मतदाता मतदान करें, इसके लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जाए। उन्हांेने प्रकोष्ठवार निर्धारित कार्याें की तैयारियांे की समीक्षा करते हुए आगामी दिनांे मंे आचार संहिता लगने पर पोस्टर हटाने की तैयारी करने, विभिन्न प्रकोष्ठांे मंे कार्मिकांे की प्रतिनियुक्ति तथा चुनाव के दौरान आवश्यक सामग्री संबंधित मांग भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अधिकांश कार्मिकांे को पूर्व मंे चुनाव करवाने का अनुभव है। ऐसे कार्मिक अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए आम चुनाव को सुचारू रूप से संपादित करवाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्हांेने समस्त प्रकोष्ठ प्रभारियांे एवं सहायक प्रभारियांे को चुनाव संबंधित कार्याें को संपादित करने के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने निर्वाचन शाखा, न्याय कानून, शिकायत निवारण एवं आदर्श आचार सहिंता, मतदान दल एवं मतगणना दल गठन, यातायात, सामान्य व्यवस्था, चुनाव पर्यवेक्षक व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, ईवीएम तैयारी, लेखा, रूट चार्ट, प्रशिक्षण, मतपत्र, भुगतान दल, निर्वाचन लेखा, डाकमत पत्र, चुनाव भंडार, सांख्यिकी, चिकित्सा, वेलफेयर, मीडिया, सूचना प्रौद्योगिकी, वीडियोग्राफी, स्ट्रांगरूम समेत विभिन्न प्रकोष्ठांे की ओर से संपादित किए जाने वाले कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर नगर परिषद मंे 55 एवं बालोतरा नगर परिषद मंे 45 वार्डाें मंे चुनाव होगा। 
                   इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने मतदान दल गठन, स्वीप गतिविधियांे, अतिरिक्त पुलिस अधीधक खींवसिंह भाटी ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे मंे जानकारी दी। बैठक के दौरान यूआईटी सचिव अंजुम ताहिर सम्मा, राजस्व अपील अधिकारी नाथूसिंह राठौड़, बाड़मेर उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन, कोषाधिकारी दिनेश बारहठ, तहसीलदार हीरसिंह, आयुक्त रामकिशोर, पवन मीणा, अधीक्षण अभियंता हरिकृष्ण, अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी, सहायक निदेशक जसंवत गौड, प्रर्वतन अधिकारी कंवराराम, खाद्य निरीक्षक भूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय

मेयर, सभापति एवं चेयरमैन के चुनाव अब अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे

जयपुर, 14 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। कैबिनेट ने यह निर्णय किया कि प्रदेश में नगरीय निकायोें में नगर निगम मेयर, नगर परिषद् सभापति एवं नगर पालिका चेयरमैन के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से ना होकर अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। मंत्रिमंडल ने समाज में सहिष्णुता, समरसता, प्रेम और भाईचारा बनाए रखने, जनप्रतिनिधियों की लगातार मांग एवं व्यापक जनहित में यह निर्णय लिया है। 

मीसा, डीआईआर तथा सीआरपीसी बंदियों की पेंशन एवं परिलाभ बंद 
कैबिनेट ने अहम निर्णय करते हुए मीसा, डीआईआर तथा सीआरपीसी बंदियों को पिछली सरकार के समय शुरू की गई पेंशन, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य परिलाभ बंद करने को मंजूरी दी है। मंत्रिमण्डल ने इसके लिए राजस्थान लोकतंत्र सेनानी सम्मान निधि नियम, 2008 को निरस्त कर दिया है। इससे राजकोष पर पडने वाला करीब 40 करोड़ रूपये सालाना वित्तीय भार कम होगा। 

टीएसपी क्षेत्र में शादी होने पर नॉन टीएसपी की महिला को भी आरक्षण का लाभ
मंत्रिमण्डल ने एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में कार्मिक विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के लिए 4 जुलाई, 2016 को जारी अधिसूचना के अतिक्रमण में नई अधिसूचना जारी करने का निर्णय किया है। इससे अनुसूचित क्षेत्र के निवासी से विवाह करने वाली गैर अनुसूचित क्षेत्र की महिला को भी अनुसूचित क्षेत्र में देय आरक्षण का लाभ मिल सकेगा। 

विधवा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए कम्यूटर योग्यता में छूट
कैबिनेट ने राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम-1999, राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा नियम-1970, एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग (लिपिकवर्गीय और अधीनस्थ सेवाएं) नियम और विनियम, 1999 में संशोधन को मंजूरी दी है। मंत्रिमण्डल के इस निर्णय से अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त विधवा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को लिपिक ग्रेड द्वितीय/कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति के लिए वांछित कम्प्यूटर योग्यता में शिथिलता मिलेगी और इन महिला कार्मिकों की निर्धारित समयावधि में पदोन्नति हो सकेगी। 

कर्मचारी हित में विभिन्न सेवा नियमों में छूट
राज्य कैबिनेट ने कर्मचारियों के हित को देखते हुए विभिन्न सेवा नियमों में छूट देने संबंधी प्रस्तावों को भी मंजूरी दी। इसमें नागरिक उड्डयन विभाग में सृजित अद्र्ध कुशल मैकेनिक तथा अकुशल मैकेनिक के पदों की प्रविष्टी राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम-2017 में सम्मिलित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे इन पदों को सातवें वेतनमान का लाभ मिल सकेगा। इसके साथ ही मंत्रिमण्डल ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में साइकोलॉजिकल काउंसलर के पद को राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधीनस्थ सेवा नियम-1965 से विलोपित करते हुए इस पद को राज्य सेवा में सम्मिलित किए जाने के कारण राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम-2017 में संशोधन को स्वीकृति दी है। इस संशोधन के बाद इस पद के अधिकारियों को पे मैट्रिक्स में लेवल-14 का वेतन मिलेगा।

कैबिनेट ने राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम-2008 में सहायक सांख्यिकी अधिकारी (कृषि) तथा सांख्यिकी सहायक कृषि विभाग की ग्रेड-पे में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इससे कृषि विभाग में नियुक्त सहायक सांख्यिकी अधिकारी तथा सांख्यिकी सहायक को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यिकी अधिकारी तथा सांख्यिकी सहायक के समान वेतनमान प्राप्त हो सकेगा। मंत्रिमण्डल ने इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा सचिवालय (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम-1992 में संशोधन करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है इससे राजस्थान विधानसभा सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी से अनुभाग अधिकारी की पदोन्नति के लिए कार्य अनुभव तीन वर्ष के स्थान पर दो वर्ष किया जा सकेगा।

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...