गुरुवार, 1 अगस्त 2019

अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित

बाड़मेर,01 अगस्त। जिला मुख्यालय पर अगस्त माह मंे आयोजित होने वाली बैठकांे का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। इन बैठकांे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 7 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे जिला स्वास्थ्य समिति, जिला सलाहकार समिति पीसीपीएनडीटी समिति, जिला स्तरीय क्वालिटी एश्योरेंस समिति की बैठक एवं जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र मंे 8 अगस्त को प्रातः 11 बजे से जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित होगी। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि 19 अगस्त को दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय मध्यांह भोजन समीक्षा एवं संचालन समिति, जिला स्तरीय निष्पादन समिति, स्कूल सलाहकार समिति, निजी विद्यालयांे मंे फीस निर्धारण के लिए जिला स्तरीय समिति एवं सांय 5 बजे जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला परिषद की ओर से संचालित समस्त विकास योजनाआंे संपूर्ण स्वच्छता, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शन, क्रियान्वयन एवं पर्यवेक्षण की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। इसी दिन सांय 4 बजे 15 सूत्री आर्थिक एवं सामाजिक कार्यक्रम समिति की बैठक होगी। उनके मुताबिक 26 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं सांय 4 बजे अनुसूचित जाति,जन जाति अत्याचार निवारण समिति एवं जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे एकीकृत सुरक्षा रेस्पोन्स समिति, दोपहर 12 बजे आतंरिक सुरक्षा समिति एवं दोपहर 3 बजे जिला औद्योगिक सलाहकार समिति तथा जिला स्तरीय सर्वाधिकार समिति तथा सांय 5 बजे यातायात सलाहकार समिति की बैठक आयोजित होगी।

1.39 लाख किसानांे ने कराया 20.12 करोड़ का खरीफ फसल बीमा

बाड़मेर, 01 अगस्त। दी बाड़मेर संेट्रल कापरेटिव बैंक की विभिन्न शाखाआंे मंे खरीफ की फसल के लिए 1.39 लाख किसानांे ने 20.12 करोड़ का बीमा कराया है।
प्रशासक एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि दी बाड़मेर सेंट्रल कापरेटिव बैंक की 20 शाखाआंे मंे 1 लाख 39 हजार 261 किसानांे ने 20 करोड़ 12 लाख 58 हजार 366 रूपए का खरीफ फसल बीमा करवाया है। उनके मुताबिक बायतू शाखा मंे 7210 किसानांे ने 1.18 करोड़, बालोतरा द्वितीय मंे 10435 किसानांे ने 1.39 करोड़, बाटाडू मंे 6077 ने 1.06 करोड़, चौहटन मंे 9652 ने 1.33 करोड़, धोरीमन्ना मंे 11667 ने 1.55 करोड़, गडरारोड़ मंे 5354 ने 79 लाख, गिड़ा मंे 5889 ने 92 लाख, गुड़ामालानी मंे 5793 ने 71 लाख, कल्याणपुर मंे 4393 ने 71 लाख, बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित कृषि मंडी शाखा से 7638 किसानांे ने 1.15 करोड़ का फसल बीमा कराया। जिला कलक्टर गुप्ता ने बताया कि नोखड़ा शाखा से 5194 किसानांे ने 65 लाख, पादरू मंे 4387 ने 39 लाख, पाटोदी मंे 5772 किसानांे ने 75 लाख, रामसर मंे 6215 ने 1.09 करोड़, समदड़ी मंे 4116 ने 47 लाख, सवाउ पदमसिंह मंे 6586 ने 1.19 करोड़, सेड़वा मंे 5083 ने 70 लाख, शिव मंे 11164 ने 1.65 करोड़ एवं सिवाना शाखा मंे 2908 किसानांे ने 27 लाख का फसल बीमा करवाया। प्रबंध निदेशक हरीराम पूनिया ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे फसल बीमा के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड अधिसूचित करने के साथ इसकी अधिसूचना 17 जुलाई को जारी की गई। उनके मुताबिक खरीफ फसल बीमा के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ बैंक की समस्त शाखाआंे मंे पुख्ता इंतजाम किए गए। उन्हांेने बताया कि मूंग एवं तिल मंे 5 अगस्त, ज्वार, मोंठ, ग्वार मंे 15 अगस्त तक बोई गई फसल भी बीमा मंे कवर हो सकेगी।

जल का दुरूपयोग रोके,आने वाली पीढ़ी के लिए बचाएः दैय्या

विद्यार्थियांे को जल संरक्षण के साथ शिक्षा के महत्व से रूबरू कराया

बाड़मेर, 01 अगस्त। आने वाली पीढ़ी के लिए पानी बचाने के साथ इसका दुरूपयोग रोकने के लिए सबको मिलकर प्रयास करना होगा। विद्यार्थियांे के साथ अभिभावक इसमंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदरा मंे केयर्न इंडिया वेदांता तथा युवा अनस्टोपेबल की ओर से आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य पब्बाराम दैय्या ने यह बात कही।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पब्बाराम दैय्या ने विद्यार्थियांे एवं अभिभावकांे को जल संरक्षण के साथ स्वयं तथा आस पड़ौस मंे रहने वाले बच्चांे को शिक्षा से जोड़ने का संकल्प दिलाया। इस दौरान युवा अनस्टोपेबल की मुख्य प्रशिक्षक जास्मीन पोपट ने वीडियो के माध्यम से विद्यार्थियांे एवं अभिभावकांे से चर्चा करते हुए कहा कि अभिभावक नियमित रूप से प्रतिदिन कुछ समय अपने बच्चांे को दें। साथ ही अध्यापकांे से संपर्क मंे रहते हुए बच्चांे की प्रगति के बारे मंे जानकारी लेते रहे। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष चेलाराम समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी तरह राउप्रावि सर का पार, कवास मंे आयोजित एसएमसी बैठक के दौरान अभिभावकांे को प्रवेशोत्सव के बारे मंे जानकारी दी गई। इस दौरान जास्मीन पोपट ने कहा कि अभिभावक बच्चांे का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहे। उनको कराए गए शिक्षण कार्य की जानकारी लेने के साथ बच्चांे को सही राह दिखाएं। ताकि वे मजबूत एवं स्वच्छ राष्ट्र के निर्माण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। प्रधानाध्यापक प्रेमाराम चौधरी ने आभार जताते हुए स्वच्छता एवं जल संरक्षण के अभियान मंे अपेक्षित सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान युवा अनस्टोपेबल के जिला समन्वयक अभिषेक चौधरी ने वर्तमान परिपेक्ष्य मंे शिक्षा के महत्व तथा जल संरक्षण के बारे मंे विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान एसएमसी सदस्य ओमप्रकाश भील, तिलाराम माली, हुकमाराम माली, कमलादेवी, किस्तुराराम, पुष्पादेवी समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...