मंगलवार, 9 नवंबर 2021

सिंह को विदाई, सराहनीय सेवाओं को यादगार बताया

 बाड़मेर, 09 नवम्बर। सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बाड़मेर में कार्यरत रहे कनिष्ठ सहायक किशोर सिंह का शिक्षक पद पर चयन होने पर सूचना केंद्र में मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उप निदेशक श्रवण चौधरी एवं मीडिया कर्मियों ने उनको विदाई दी।

इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क कार्यालय के उपनिदेशक श्रवण चौधरी ने कनिष्ठ सहायक किशोर सिंह की सेवाओं को सराहनीय बताते हुए कहा कि उन्होंने पूर्ण निष्ठा के साथ सेवाएं दी। ऑफिस कार्य के साथ समाचार संकलन एवं संपादन में भी उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही। चौधरी ने आगे उत्तरोत्तर प्रगति के लिए उच्च शिक्षा अर्जन करने एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी भीमराज सोलंकी, पत्रकार प्रवीण बोथरा, दुर्गसिंह राजपुरोहित, प्रेम परिहार, मदन बारूपाल समेत विभिन्न मीडिया कर्मियों ने सिंह की सेवाओं को सराहनीय बताया। इस अवसर पर ओम माली, जसवंत सिंह चौहान, ठाकराराम मेघवाल, बाबू भाई शेख, लव जांगिड़, नरपत रामावत, भेराराम, राजू माली, जसराज जांगिड़, पीर सिंह समेत विभिन्न मीडिया कर्मियों एवं लक्ष्मणसिंह, खेमराज ने कनिष्ठ सहायक सिंह का माल्यार्पण कर विदाई दी। इससे पहले उनको साफा पहनाने के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
-0-







कमठाई में 23 रास्तों के प्रकरण निस्तारण से हजारों किसानों को राहत

 बाड़मेर, 9 नवम्बर। पंचायत समिति सिणधरी की ग्राम पंचायत कमठाई में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित किया गया।

  शिविर के दौरान किसानों से समझाइश करने पर मौके पर चल रहे 14 कदीमी रास्तों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज किया गया, कैंप में खेतों में जाने हेतु जिनके रास्ते नहीं थे उन सहखातेदारों को समझाइश करने पर आपसी सहमति से भूमि समर्पण करवाकर 9 रास्ते दर्ज किए गए इस प्रकार कैंप में कुल 23 रास्तों का निस्तारण हुआ जिससे खेतों तक जाने में हजारों किसानों को सहूलियत रहेगी व महानरेगा के तहत ग्रेवल सड़क का निर्माण हो सकेगा। खेतों तक आने-आने हेतु रास्तों की सुविधा होने से काश्तकार अपनी फसल को खेतों से बाजार तक आसानी से ले जा सकेंगे, अपने घर के लिए आवश्यक सामग्री को भी वाहनों के मार्फत घर पर ला सकेंगे। समस्त  ग्रामीणों ने प्रशासन एवं राज्य सरकार द्वारा कैंप आयोजन करवाने तथा वर्षों से रास्तों की समस्याओं का निस्तारण करवाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
-0-

इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के प्रति बैंक सकारात्मक रहें

 बाड़मेर, 09 नवम्बर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत शहरी क्षेत्र के स्ट्रीट वेंडर्स व सर्विस सेक्टर के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार एवं रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ‘‘इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021‘‘ को स्वायत शासन विभाग के अधीन प्रारम्भ की गई हैं, इसके प्रति बैंको को जिला कलेक्टर लोक बंधु ने सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने को कहा है।

    कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार सायं जिला कलेक्टर बंधु ने योजना की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने बैंकवार योजना के लंबित आवेदनों की समीक्षा की तथा इन्हें एक सप्ताह में निस्तारण करने को कहा। इस मौके पर जिला कलक्टर लोक बन्धु ने बताया कि इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उदद्ेश्य कोरोना काल से प्रभावित स्ट्रीट वेण्डर्स, अनौपचारिक क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने वाले लोग जैसे हेयर डेªसर, रिक्शा वाला, कुम्हार, खाती, मोची, दर्जी, धोबी, रंग पेन्ट करने वाले, नल-बिजली मरम्मत करने वाले इत्यादि एवं बेरोजगार युवाओं को आर्थिक रूप से सम्बल बनाने एवं पुनः स्थापित करने के लिए 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने विशेष रूप से बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना के सम्बन्ध में आवेदन अधिक समय तक लंबित नही रखे।
    जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति बैंको का उपेक्षापूर्ण रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा उन्हें हर हाल में अपने सर्विस एरिया में सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के लिए सकारात्मक रह कर कार्य करना होगा।
इस दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना 31 मार्च 2022 तक ही लागू रहेगी एवं इसमें लाभार्थी को 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इस ऋण के मोरेटोरियम की अवधि 3 माह होगी तथा ऋण पुनः भुगतान की अवधि 12 माह की होगी। इस योजना में बैंकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।
  इससे पूर्व नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया ने इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें 50 हजार रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा लाभार्थी को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बैंकवार आवेदनों की जानकारी दी।
वहीं महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने इंदिरा शक्ति निधि योजना के लंबित आवेदनो के बारे में बताया।
-0-





13 से 15 नवम्बर तक जलापूर्ति बाधित रहेगी

 बाड़मेर, 09 नवम्बर। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना की मुख्य पाईन लाईन पर (मोहनगढ़ गांव के पास) स्थापित स्कोर वाल्व में लीकेज को दुरूस्त किये जाने हेतु 12 नवम्बर सायं 6 बजे से 15 नवम्बर सायं 6 बजे तक 72 घंटे का शट डाउन लिया जाना प्रस्तावित किया गया है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वृत बाडमेर के अधीक्षण अभियन्ता भरतसिंह ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना से जुड़े हुए बाड़मेर शहर एवं सभी गांवों मे दिनांक 13 से 15 नवम्बर तक जलापूर्ति बन्द रहेगी।
-0-

रामसर शिविर में 80 वर्षीय महिला को मिला आवासीय भूखण्ड का पट्टा

 प्रशासन गांवों के संग अभियान

बाड़मेर, 09 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मंगलवार को रामसर में आयोजित शिविर के दौरान विधायक अमीन खां ने हाथों से 80 वर्षीय महिला को आवासीय भूखण्ड का पट्टा वितरण किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत रामसर में आयोजित शिविर में आमजन की विभिन्न समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। इस दौरान विधायक अमीन खां ने आवासीय पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का लाभार्थियों को वितरण किया।
-0-




15 खातेदारों की 3 खसरों की जमीन का आपसी सहमति से बंटवारा

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 09 नवम्बर। धोरीमना पंचायत समिति की डबोई ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में राजस्व गांव पनल की बेरी के 15 सह खातेदारों की तीन खसरों की कुल 165-07 बीघा जमीन का आपसी सहमति से खातेदारों के मध्य बंटवारा किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी लाखाराम ने बताया कि डबोई में आयोजित शिविर में 18 विभागों के अधिकारियों ने आम लोगों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी कराई। इस दौरान राजस्व गांव पनल की बेरी के 15 सहखातेदारों की तीन खसरों की जमीन का आपसी सहमति से मौके पर ही बंटवारा किया गया। इसके साथ ही हरचन्द्र एवं रायमल ने अपने पिता का राजस्व रेकर्ड में नाम शुद्धिकरण करने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिस पर शिविर प्रभारी ने हाथो हाथ नाम शुद्धिकरण कर जमाबंदी की नकल प्रदान की।
-0-



नारायण को मिला सरकार का सहारा, नौ हजार की छात्रवृति से मिला सम्बल

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 09 नवम्बर। रामसर पंचायत समिति की सियाई ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के दौरान निर्माण श्रमिक के पुत्र छात्र नारायण चौधरी को 9000/- रूपये की छात्रवृति योजना से हाथो-हाथ लाभान्वित किया गया।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत सियाई में एक निर्माण श्रमिक जोगाराम चौधरी ने श्रम विभाग के निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना में शिविर प्रभारी के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर श्रम विभाग द्वारा आवेदन पत्र को अमल में लाकर शिविर प्रभारी एवं विभाग के सांझा प्रयासों से हाथो हााि निर्माण श्रमिक के पुत्र छात्र नारायण चौधरी को 9000/- रूपये की छात्रवृति योजना से लाभान्वित किया गया एवं तुरन्त प्रभाव से राशि लाभार्थी के खाते में जमा हो गई। इस पर ग्रामीणों ने शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी रामसर मीनू वर्मा, तहसीलदार रामसर छोटेलाल मीना, विकास अधिकारी रामसर पुनमाराम विश्नोई, नायब तहसीलदार उपखण्ड कार्यालय हमीराराम बालाच एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
-0-



चतरूदेवी के लिए वरदान बना अभियान

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 09 नवम्बर। सोमवार को बायतु पंचायत समिति की सेवनियाला ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान सेवनियाला निवासी चतरू देवी के लिए वरदान साबित हुआ। शिविर के दौरान चतरू देवी को श्रम विभाग की मृत्यु सहायता योजना के तहत हाथो हाथ 2 लाख रूपये सहायता राशि स्वीकृत करवाई गई।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बायतु जगदीशसिंह आशिया ने बताया कि चतरू देवी के पति की तीन वर्ष पूर्व असामयिक मृत्यु होने से चतरू देवी पर दुःखों का पहाड़ टूट पडा, साथ ही चतरू देवी पर बच्चों के पालन पोषण करने की विकट समस्या आ गई। उन्होने बताया कि सोमवार को सेवनियाला में आयोजित शिविर में चतरू देवी ने उपस्थित होकर बताया कि उसके द्वारा पूर्व में श्रम विभाग की मृत्यु सहायता योजना हेतु आवेदन किया गया था परन्तु भौतिक सत्यापन के अभाव में अभी तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इस पर शिविर प्रभारी जगदीश आषिया ने श्रम निरीक्षक मूलाराम जाखड़ को भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया तथा श्रम निरीक्षक द्वारा तुरन्त भौतिक सत्यापन कर शिविर में मृत्यु सहायता योजना की राशि दो लाख रूपये स्वीकृत करवाई गई। इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा शिविर में ही गंगादेवी पुत्री लालाराम को 8000/- रूपये, अनोपाराम पुत्र धोकलाराम को 8000/- रूपये, पदमाराम पुत्र कुंभाराम को 9000/- रूपये एवं मेहराराम पुत्र पुनमाराम को 9000/- रूपये की छात्रवृति राशि स्वीकृत की गई।
शिविर में चतरू देवी को तुरन्त सहायता मिलने से वह बहुत खुश हुई तथा उसने राज्य सरकार, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान चतरू देवी के लिए वरदान साबित हुआ।
-0-




खिल उठे गोरखाराम के पोतो-पडपोतों के चेहरे, बोले सगळो रगड़ों हाथोहाथ मेट दियो

 सफलता की कहानी

बाड़मेर, 09 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को पंचायत समिति आडेल की ग्राम पंचायत छोटू में आयोजित शिविर के दौरान सेटलमेन्ट के बाद चार पीढ़ियों में गोरखाराम विश्नोई के पोतेे और पड़पोतों में बंटवाडा होने से उनके चेहरे खिल उठे।
शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटू में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गोरखाराम विश्नोई के पोते और पडपोतों में सेटलमेन्ट के बाद चार पीढ़ियों तक बंटवारा नहीं हुआ था जिससे वे सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का लाभ नहीं उदठा पाते थे। शिविर में इन सभी ने मिलकर अपनी सहमति से अपने दादा गोरखारामकी 133 बीघा जमीन का बंटवारा करवाया। उनके पोते चुतराराम ने बताया कि जमीन का बंटवाडा होने से सभी का अपना अपना हिस्सा तरमीन के द्वारा तय हो गया और हमे उनकी नकले भी प्राप्त हो गई है। अब हम भविष्य में अपने हिस्से की जमीन का विकास कर सकेंगे और सरकारी योजनाओं और अन्य प्रकार के लाभों का फायदा उठा पाएंगे।
शिविर में आडेल प्रधान श्रीमती लहरों देवी, सरपंच श्रीमती केलम देवी, विकास अधिकारी सुमेरसिंह, तहसीलदार बनाराम चौधरी, नायब तहसीलदार प्रेमाराम राजपुरोहित समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहें।
हिरकरन बना हरिकिशन
शिविर प्रभारी प्रमोद कुमार चौधरी ने बताया कि 82 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक हरिकिशन अपना नाम शुद्धिकरण करवाने शिविर में आए और बताया कि उनका पहले नाम राजस्व दस्तावेजों में हिरकनराम पुत्र माधाराम था जबकि अन्य दस्तावेजों में नाम हरिकिशन था, नाम विविधता के कारण कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में परेशानी होती है। इस पर शिविर के दौरान ही नाम शुद्धिकरण करवाकर हाथो हाथ राहत दी गई। इसी प्रकार शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटू की बालिकाएं भी लाभ उठाने में पीछे नहीं रही। उन्होने अवसर को भुनाते हुए अपने जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र बनवाएं। छात्रा हवा कुमार कहती है कि शिविर में समस्त दस्तावेज हाथो हाथ बनाएं गए अन्यथा उपखण्ड कार्यालय और तहसील कार्यालय में इन दस्तावेजों को बनाने के लिए जाना पड़ता।
-0-






प्रभारी मंत्री विश्नोई बुधवार को शिविरों का निरीक्षण करेंगे

 बाड़मेर, 09 नवम्बर। वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बुधवार 10 नवम्बर को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा करेंगे।

प्रभारी मंत्री विश्नोई अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान बुधवार प्रातः 10.30 बजे कल्याणपुर पंचायत समिति की देवरिया ग्राम पंचायत, दोपहर 1.30 बजे बायतु पंचायत समिति की सिंगोडिया ग्राम पंचायत एवं दोपहर 3.30 बजे शिव ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर कार्यो की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
-0-  

प्रशासन गांवों के संग मेें हाथो-हाथ हो रहे काम

 जिला कलक्टर ने किया शिविरों का गहन निरीक्षण

अभियान में अधिकतम लाभ उठाने को लोग करें भागीदारी-जैन
बाड़मेर, 09 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आमजन के 22 विभिन्न विभागों से जुड़े प्रकरणों का हाथो-हाथ निस्तारण किया जा रहा है।
वहीं जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को उण्डखा एवं बाछडाऊ में आयोजित शिविरों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होने मौके पर ही सभी 22 विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर अभियान में किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी ली।
दूसरी तरफ प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार 10 नवम्बर को 13 एवं गुरूवार 11 नवम्बर को 12 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित होंगे। तो प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 से 12 नवम्बर तक वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए शिविर का आयोजन आदर्श स्टेडियम में किया जाएगा।
मंगलवार को बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं जिला कलक्टर लोक बंधु ने बाड़मेर पंचायत समिति की उण्डखा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में सभी विभागों के काउण्टरों का निरीक्षण कर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान विधायक जैन ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक अभियान का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकाधिक लोगों के कार्य शिविर में ही निपटाकर उन्हें राहत पहुंचाने तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु ने विभागीय योजनाओं की अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्रदान कर पात्र लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का मौके पर ही लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को शिविरों का व्यापक रूप से प्रचार - प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी आमजन को मिल सकें।
इस मौके पर विधायक जैन एवं जिला कलक्टर बंधु ने लाभार्थियों को पट्टों समेत विभिन्न स्वीकृतियों का हाथो हाथ वितरण किया तो बालिकाओं को साइकिलों का वितरण कर उनकी विद्यालय की राह आसान कर दी। शिविर में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्नोई, तहसीलदार प्रेमसिंह चौधरी समेत जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर लोक बंधु ने चौहटन पंचायत समिति की बाछडाउ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंच कर निष्पादित किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली। उन्होने शिविरों से अधिकाधिक पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर लोक बंधु, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू द्वारा लाभार्थियों को पट्टो समेत विभिन्न स्वीकृतियों का वितरण किया। इस दौरान जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
बुधवार के शिविर
जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि बुधवार 10 नवम्बर को बाड़मेर पंचायत समिति में नांद, पाटोदी मंे बडनावा जागीर, कल्याणपुर में देवरिया, बायतु में सिंगोडिया, धोरीमना में नेडीनाडी, गुडामालानी में मौखावा खुर्द, रामसर में सुराली, सेड़वा में आकल, शिव में शिव, पायलाकला में लूणाकला, सिवाना में मीठोडा एवं चौहटन में अरबी की गफन एवं सोडियार ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
गुरूवार के शिविर
उन्होने बताया कि गुरूवार 11 नवम्बर को बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति में खारिया तला, बालोतरा में नेवाई, पाटोदी में सांभरा, गिड़ा में खारापा, धोरीमना में मेहलू, गडरारोड़ में खारची, गुडामालानी में खडाली, सेडवा में कारटिया, शिव में आकली, सिणधरी में सणपा मानजी, समदडी में खण्डप एवं धनाऊ में सरूपे का तला ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान
उन्होने बताया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 10 से 12 नवम्बर तक नगर परिषद बाडमेर के वार्ड संख्या 37 व 38 के लिए आदर्श स्टेडियम में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
-0-







लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...