गुरुवार, 28 दिसंबर 2017

नसबंदी शिविरांे के कार्यक्रम मंे संशोधन

                बाड़मेर, 28 दिसंबर। चिकित्सकांे के हड़ताल पर चले जाने के कारण नसबंदी शिविरांे के कार्यक्रम मंे आंशिक संशोधन किया गया है।

                अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसोल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिवाना मंे 30 दिसंबर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पचपदरा मंे नसबंदी शिविरांे का आयोजन होगा।

ग्रामीण क्षेत्रों मे कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजन के लिए संपरिवर्तन संबंधी बैठक 3 जनवरी को

                बाडमेर, 28 दिसंबर। राजस्थान भू राजस्व अधिनियम 2007 ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि का अकृषि प्रयोजन के लिए संपरिवर्तन के संबंध में बैठक का आयोजन 3 जनवरी को सायं 4.30 बजे किया जाएगा। बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। ताकि नियमों के अन्तर्गत आवासीय कालोनी, प्रोजेक्ट व औद्योगिक क्षेत्र, औद्योगिक प्रयोजन के लिए आवेदित भूमि का प्राप्त आवेदनों के संलग्न ले आउट प्लान का अनुमोदन किया जा सकें।

रिक्त एवं नव सृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

                बाडमेर, 28 दिसंबर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जिले में रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ आदेश 1976 के तहत प्राधिकार पत्र जारी किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

                जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा ने बताया कि इसके लिए जिला रसद अधिकारी कार्यालय बाडमेर से सशुल्क आवेदन पत्र 29 दिसम्बर से प्राप्त किये जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 19 जनवरी, 2018 सायं 6 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में जमा करवाये जा सकते है। उन्होंने बताया कि जिले में बाडमेर तहसील क्षेत्र में सुरा, महाबार अतिरिक्त, बाडमेर मगरा न्यू कवास, धोनरीनाडी, शिवकर एवं डउकियों की ढाणी, रामसर तहसील क्षेत्र में मापुरी, हाथमा एवं बसरा, बायतु तहसील क्षेत्र में सिंगोडिया एवं मायलों की ढाणी, गिडा तहसील क्षेत्र में कुम्पलिया प्रथम, शिव तहसील क्षेत्र में मौखाब कला एवं काशमीर, गडरारोड तहसील क्षेत्र में बंधडा, साधों की बस्ती, रोहिडी, मुनाबाव, खबडाला, कलसिंह की ढाणी एवं माईयाणी, चौहटन तहसील क्षेत्र में चौहटन 22, 23, बावडी कला, कोनरा, कोनरा, सुरपुरा, सणाउ, रडली, सांवा, इटादा, फगलू का तला एवं बाण्डाबेरा, सेडवा तहसील क्षेत्र में पीरू का तला, जानपालिया, नवापुरा, अति. हाथला, तरला, सांता, पाण्डरवाली, गंगासरा, ओगाला एवं पांचरला, धोरीमना तहसील क्षेत्र में भलीसर एवं भीमथल, गुडामालानी तहसील क्षेत्र में गुडामालानी, गुडामालानी, नगर, पादरडी एवं भैडाना, सिणधरी तहसील क्षेत्र में सिणधरी, पचपदरा तहसील क्षेत्र में खनौडा, पाटोदी 2 एवं बडनावा जागीर, सिवाना तहसील क्षेत्र में रेलों की ढाणी, मिठौडा एवं मोकलसर तथा समदडी तहसील क्षेत्र में अजीत, कम्बों का वाडा एवं समदडी उचित मूल्य दुकानों के लिए प्राधिकार पत्र जारी करने हेतु आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र की आवश्यक जांच के बाद आवेदन को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आवंटन सलाहकर समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा एवं चयन कमेटी की अभिशंषा पर जिला कलक्टर द्वारा उचिम मूल्य दुकान के आवंटन पर निर्णय लिया जाएगा। साक्षात्कार के समय आवेदक अनुपस्थित रहता है तो ऐसे आवेदक का प्रार्थना पत्र स्वतः ही निरस्त समझा जाएगा।

1 जनवरी से ऑनलाईन डिजीटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र ही मान्य

                बाड़मेर, 28 दिसंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2018 से जिले में जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाईन डिजिटली हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।

                आर्थिक एवं सांख्यिक विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में कार्यरत समस्त रजिस्ट्रार व उप रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र 1 जनवरी, 2018 से केवल ऑनलाईन डिजिटली हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। उन्होने बताया कि 31 दिसम्बर, 2017 के पश्चात् मैन्युअल हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे तथा डिजिटली हस्ताक्षरयुक्त प्रमाण पत्र जारी किए जाने में आने वाली समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आर्थिक एवं सांख्यिक कार्यालय में सुविधा उपलब्ध रहेगी।

जल ग्रहण परियोजना मरू भूमि के लिए वरदान : प्रधान

                बाड़मेर, 28 दिसंबर। जलग्रहण परियोजना बाड़मेर जैसे मरूस्थली जिले के लिए वरदान साबित हो रही है। इसके जरिए होने वाले कार्याें के जरिए किसानांे को भविष्य मंे स्थाई आजीविका मिलेगी। नाबार्ड एवं केयर्न की ओर से वित्त पोषित जलग्रहण परियोजना भाड़खा, बोथिया के तत्वावधान मंे वित्तीय समावेश संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान रिजर्व बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक पी.के.प्रधान ने बात कही।

                इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रधान ने कहा कि जलग्रहण परियोजना से इस क्षेत्र मंे कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र मंे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्हांेने बायफ की ओर से कराए गए कार्याें की सराहना की। इस दौरान नाबार्ड के जिला प्रबंधक दिनेश कुमार प्रजापति ने नाबार्ड की ओर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान एल.बी.ओ. अशोक गिगल ने बैंकिंग कार्य प्रणाली एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। राजस्थान ग्रामीण मरूधरा बैंक के शाखा प्रबन्धक  विनित खंडेलवाल ने वितिय लेनदेन एवं सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। केयर्न इंडिया के भानु प्रताप सिंह ने जल ग्रहण परियोजना की प्रगति एवं भविष्य में होने वाले लाभ के बारे में उपस्थित महिलाओं एवं पुरूषों को समझाया। इस दौरान बायफ द्वारा महिला कार्यबोझ कम गतिविधी के अन्तर्गत महिलाओं को सौलर लाईट एवं सौलर चुल्हे वितरित किए गए। इस दौरान राजस्थान ग्रामीण मरूधरा बैंक एन.के.खत्री, बायफ के डा.राघवेन्द्र दूबे, एच.डी.शर्मा, आर.के.पठान, दिलीपसिंह, गोपाल व्यास, मेहराब खान समेत विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले रिजर्व बैंक आफ इंडिया के महाप्रबंधक पी.के.प्रधान एवं अन्य अतिथियांे ने बायफ की ओर संचालित जल ग्रहण परियोजना क्षेत्र में किए गए कार्य खडीन निर्माण, वानिकी कार्यक्रम, वाडी का निरीक्षण किया। इस दौरान संस्था की ओर से संचालित विविध गतिविधियों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। बायफ की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाडखा एवं बोथिया जल ग्रहण समिति के पदाधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं सैकड़ांे ग्रामीण उपस्थित रहे।





परिवहन विभाग ने शुरू किया रोड एडवाइजरी कार्यक्रम शुभ यात्रा

शुभ यात्रा कार्यक्रम का प्रसारण कल से आकाशवाणी के 19 केन्द्रों से
                बाड़मेर, 28 दिसंबर। परिवहन विभाग प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं मेें कमी लाने और सड़क पर चलने वाला हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन आदत के रूप में करे, इसके लिए एक विशेष रेडियों कार्यक्रम श्रंखला शुभ यात्रा का प्रसारण 30 दिसंबर से शुरू कर रहा है।

                इस दौरान परिवहन मंत्री युनूस खान प्रत्येक कार्यक्रम में प्रदेश की जनता से यातायात के नियमों का पालन करने,हैलमेट पहनने,सीट बैल्ट पहनने,गति सीमा में वाहन चलाने,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, ड्रिंक और ड्राइव को अलग रखने, नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं चलाने देने आदि विषयों पर अपील करेंगे। परिवहन विभाग की उपायुक्त निधि सिंह ने बताया कि परिवहन विभाग और आकाशवाणी के मध्य हुए एम ओ यू के अनुसार आकाशवाणी प्राइम टाइम में प्रतिदिन 5 मिनिट के 3 कार्यक्रमों का प्रसारण करेगा। उन्होंने बताया कि 90 प्रतिशत दुर्घटनाएं वाहन चालको की लापरवाही अथवा मानवीय भूल से होती है। इन दुर्घटनाओं से अमूल्य मानवीय जीवनए वाहन एवं संपदा की क्षति होती हैै। हर नागरिक का जीवन देश की अमानत है। उसके सुरक्षित व सकुशल रहकर यात्रा पूरी कर सके यह इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। हादसो रहित राष्ट्र के निर्माण के लिए परिवहन विभाग संकल्पबद्ध है। विविध भारती आकाशवाणी जयपुर के केन्द्र प्रमुख राकेश जैन ने बताया कि शुभ यात्रा कार्यक्रम का प्रसारण विविध भारती एफ एम केन्द्रो पर प्रतिदिन सुबह 9.15 बजे, सायं 6 बजे और रात्रि 8.15 बजे किया जाएगा। इसके अलावा 16 प्राइमरी और स्थानीय केन्द्रो के मीडियम वेव एफ एम और शार्टवेव केन्द्रो पर पर सुबह 9.05, दोपहर एक बजे और सायं प्रादेशिक समाचारों के बाद 06.40 बजे किया जाएगा। जैन ने बताया कि प्रदेश के श्रोता इस कार्यक्रम में अपने अनुभव, मधुर स्मृतियॉ, कटु स्मृतियॉ, प्रेरक प्रंसग के माध्यम से इस कार्यक्रम में सहभागी बन सकते है। शुभ शुभ यात्रा एट जीमेल डॉट कॉम अथवा व्हाटसअप नंबर 9829061805 पर अपनी बात रिकार्ड कर भिजवा सकते है।


गणतन्त्र दिवस समारोह 2018 कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए बैठक 2 जनवरी को

                बाडमेर, 28 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर गणतन्त्र दिवस समारोह 26 जनवरी, 2018 के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन 2 जनवरी को प्रातः 11.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित कार्यक्रमों के प्रस्ताव सहित आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सिंधी एक जनवरी को बाड़मेर आएगें

                बाड़मेर, 28 दिसंबर। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सुनिल सिंधी अपनी एक दिवसीय यात्रा पर एक जनवरी को बाडमेर आएंगे।

                निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सिंधी एक जनवरी को जैसलमेर से प्रस्थान कर बाडमेर आएंगे। इस दौरान जिला परिषद सभागार मंे दोपहर दो बजे जन सुनवाई के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। इसके पश्चात् वे बाडमेर से नाकोड़ा जाएंगे । जहां रात्रि विश्राम के बाद 2 जनवरी को नाकोड़ा से जालोर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

पांच दिवसीय अमृता हाट का शुभारंभ

आमजन को मिल सकेंगे हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पाद
                बाड़मेर, 28 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर पांच दिवसीय अमृता हाट का शुभारंभ गुरूवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे हुआ। अमृता हाट मंे प्रदेश के 11 जिलांे के महिला स्वयं सहायता समूहों के हस्तनिर्मित उत्पादांे की स्टालें लगाई गई है।
                महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित अमृता हाट का विधिवत उदघाटन अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, महिला अधिकारिता निदेशालय के लेखाधिकारी चौथमल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी एवं नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता दीपक गुप्ता ने किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अमृता हाट आयोजन की पहल से महिला के उत्पादों के विपणन को बढ़ावा मिलता है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनती है। यह एक बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है जिससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने कहा कि यह राज्य सरकार का महिलाओं के लिए इनिसिएटिव प्रोग्राम है। उन्हांेने कहा कि इसके जरिए उच्च गुणवत्ता के उत्पाद मिल सकेंगे। उन्हांेने कहा कि ऐसे आयोजनांे से स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के विक्रय के लिए महिलाओं को एक मंच मिलता है। राजस्थान के किसी जिले की विशेष प्रसिद्ध वस्तु अन्य जिलों के व्यक्तियों को ऐसे आयोजनों से आसानी से प्राप्त हो जाती है। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने कहा कि महिलाएं अपने उत्पाद ऑनलाईन विक्रय करने के लिए नमूनों को ऑनलाईन करें। ताकि उत्पादों की बिक्री को बढ़ाया जा सके। इससे पहले अतिथियांे ने सरस्वती मां की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया। महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने मंचासीन अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया। इस दौरान राजपुरोहित ने कहा कि समूह अपने उत्पाद की उच्च गुणवत्ता एवं वाजिब दाम पर उत्पादों का विक्रय करें। समारोह के अंत मंे महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक जीतेन्द्रसिंह नरूका ने आगंतुकांे का आभार जताते हुए कहा कि बाड़मेर के धनाऊ एवं चौहटन क्षेत्र में हस्तनिर्मित उच्च गुणवत्ता कशीदाकारी का सामान वाजिब दामांे पर उपलब्ध है। जबकि यही सामान बड़े बाजारों में लागत से पांच गुणा अधिक मूल्य पर मिलता है। उन्हांेने कहा कि इस तरह के  मेलों से ऐसे सामान की बिक्री बढ़ने से आमजन को लाभ मिलता है। कार्यक्रम का संचालन राजकीय एमबीसी महिला महाविद्यालय के प्रवक्ता मुकेश पचौरी ने किया। इस दौरान अतिथियांे ने अमृता हाट मंे लगी विभिन्न उत्पादांे की 61 स्टालांे का अवलोकन किया।

विभिन्न उत्पादांे की सजी स्टालें : अमृता हाट मंे जोधपुर संभाग एवं अन्य जिलों से आए महिला स्वयं सहायता समूहों के महिला सदस्यों की हस्त निर्मित विभिन्न उत्पाद जैसे मिट्टी के बर्तन, गर्मपट्टू , मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साड़िया, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, जूट का सामान, कठपूतलिया, कशीदे का सामान, केर, सांगरी, कुमठिया, व खाने-पीने के विभिन्न उत्पादांे की स्टाल लगाई गई है।





लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...