मंगलवार, 24 मई 2022

प्लेसमेंट ड्राइव में इंजीनियरिंग कॉलेज बाड़मेर के ग्यारह विद्यार्थियों का चयन

बाड़मेर, 24 मई। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर में लगातार चल रहे कैम्पस ड्राईव की श्रृंखला में मीरा कॉरपोरेशन द्वारा कैम्पस आयोजित किया गया। इस कैम्पस ड्राइव में महाविद्यालय में अध्ययनरत चतुर्थ वर्ष के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के.बिश्नोई ने बताया कि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में विद्यार्थियों के हित को देखते हुए केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन करवाया गया है। मीरा कॉरपोरेशन के एच. आर मैनेजर एवं एडमिनिस्ट्रेटर अभिषेक कुमार शुक्ला, ऑपरेशन एण्ड मेंटेनेन्स हेड आशुतोष माथुर एवं टीम द्वारा असेसमेंट टेस्ट, ग्रुप डिस्क्शन में सफल विद्यार्थियो का इंटरव्यू राउण्ड आयोजित किया गया। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग के धमेन्द्र प्रजापत, हरी सिंह, नारायण, सांवल भदरू, अदिति खण्डेलवाल, सतीश पंवार का चयन किया गया। इसी प्रकार इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के मनीष कुमार पंवार, प्रियांश शर्मा, राहूल तातेड़, सौरभ व्यास एवं वैभव खत्री का चयन किया गया। मीरा कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में चतुर्थ वर्ष के कुल 11 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
-0-

अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व आकस्मिक चैकिंग

मंगलवार को 10 वाहन जब्त, अब तक 18,12,800 रूपये की वसूली

बाड़मेर, 24 मई। पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा मंगलवार को तहसील पचपदरा, सिणधरी व कल्याणपुर क्षैत्र में आकस्मिक चौंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर कुल 10 वाहनों को जब्त किया गया।
खनि अभियन्ता भगवानसिंह ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग सुबोध अग्रवाल,  जिला कलक्टर लोक बन्धु, जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव एवं अधीक्षण खनि अभियंता जोधपुर धर्मेद्र लोहार के निर्देशानुसार पुलिस विभाग के जिला विशेष दल (डी.एस.टी.) एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा मंगलवार को तहसील पचपदरा, सिणधरी व कल्याणपुर क्षैत्र में आकस्मिक चौंकिग के दौरान खनिज बजरी के अवैध निर्गमन में लिप्त पाये जाने पर 3 डम्पर जब्त कर पुलिस थाना कल्याणपुर, 1 डम्पर जब्त कर पुलिस थाना सिणधरी, 1 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना समदडी, 2 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस थाना पचपदरा व 3 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त कर पुलिस चौकी जसोल की सुपुर्दगी में दिया गया (कुल 10 वाहन जब्त किए गए)। उन्होने बताया कि राज्य स्तरीय अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व विशेष अभियान की पालना में जिला कलक्टर बाडमेर द्वारा गठित खान, राजस्व, परिवहन, वन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा आदिनांक तक अवैध खनन/ निर्गमन/ भण्डारण के कुल 34 प्रकरण बनाकर कुल 35 वाहन जब्त किए गए है, जिनमें से 13 वाहनों में पैनल्टी राशि, कम्पाउण्ड फीस व एनजीटी फीस की कुल राशि रूपये 18,12,800 वसूल किये गये तथा शेष 22 वाहन अब तक सम्बधित पुलिस थाना/चौकी में जब्त खडे़ है। साथ ही दो प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवायी गयी है। अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।  
-0-




अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार के मामलों में कार्यवाही हो त्वरित

बाड़मेर, 24 मई। जिले में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर अत्याचार के मामलों पर त्वरित कार्यवाही होगी ताकि पीड़ित लोगों को शीघ्र न्याय मिल सके। जिला कलक्टर लोक बंधु ने मंगलवार को अनुसूचित जाति, जन जाति एवं महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी त्रैमासिक बैठक में लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान यह सुनिश्चित करने को कहा।

जिला कलक्टर ने समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों से कहा कि छः माह से अधिक अवधि के बकाया प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही की जाए। जिला कलक्टर ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं महिलाओं पर अत्याचार के मामलों मे अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की निर्देश दिए।
  जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक अभियोजन को विभिन्न न्यायालयों में बकाया प्रकरणों की वस्तुस्थिति से अवगत करा कर कार्यवाही को कहा। साथ ही बकाया प्रकरणों का न्यायालय वार विवरण अंकित करने को कहा। बैठक में अभियोजन एवं पुलिस विभाग के पास महिला अत्याचार से संबंधित लम्बित प्रकरणों तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के पास प्राप्त प्रकरणो की विस्तार के साथ समीक्षा की गई। इसी प्रकार पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा की गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने लम्बित मामलों पर त्वरित गिरफ्तारी एवं न्यायालय में चालान पेश करने की जानकारी दी।
  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक पुखराज सारण ने एजेंडावार विस्तृत जानकारी दी।
-0-





अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बैरवा 25 मई को बाड़मेर आएंगे

जनसुनवाई एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे
बाड़मेर, 24 मई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा अपनी एक दिवसीय यात्रा पर बुधवार 25 मई को बाड़मेर आएंगे। इस दौरान वे जन सुनवाई तथा अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदसिंह रतनू ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बैरवा 25 मई को जैसलमेर से प्रातः 11.30 बजे प्रस्थान कर वाया शिव दोपहर 3 बजे बाड़मेर पहुंचेगे तथा 3.30 बजे से 4 बजे तक सर्किट हाउस बाडमेर में अनुसूचित जाति के उत्थान एवं अधिकारों हेतु जिले में कार्यरत सामाजिक संगठनों के सदस्यों के साथ बैठक लेंगे। वे इसी दिन सांय 4.30 से 6 बजे तक कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेने के बाद 26 मई को प्रातः 8 बजे बाड़मेर से जालोर के लिये प्रस्थान करेंगे।
-0-

शिव में नो पार्किंग जोन घोषित किए जाने के संबंध में प्रारूप प्रकाशन

बाड़मेर, 24 मई। बाड़मेर जिले के शिव उपखण्ड क्षेत्र में आमजन की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक में लिये गये निर्णयानुसार कोटडा रोड़ चौराहा से गडरारोड चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किए जाने से पूर्व प्रारूप प्रकाशन किया गया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट लोक बंधु ने बताया कि आमजन की सुविधा एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने हेतु कोटड़ा रोड चौराहा से गडरारोड चौराहा के मध्य के हाईवे क्षेत्र को नो पार्किग जोन घोषित किया जाना है। उन्होने बताया कि उपरोक्त प्रस्तावित नो पार्किग जोन के बारे में यदि सर्व साघारण को कोई आपत्ति हो तो नोटिस के प्रकाशन के सात दिवस के भीतर अपना अभ्यावेदन कारण सहित जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट के समक्ष कार्यालय समय में व्यक्तिशः प्रस्तुत कर सुनवाई हेतु उपस्थित हो सकते है। उन्होने बताया कि निर्धारित अवधि समाप्ति पर उपरोक्त स्थलों को राजस्थान मोटरयान नियम 1990 के नियम 8.1 के अन्तर्गत नो पार्किग जॉन के रूप में अन्तिम रूप से घोषित कर अधिसूचित कर दिया जाएगा।
-0-

 थार महोत्सव के विजेताओं का हुआ सम्मान

बाड़मेर, 24 मई। थार महोत्सव एवं राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित किये गये खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई द्वारा मंगलवार को सम्मानित किया गया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई ने बताया कि थार महोत्सव के अवसर पर थार श्री, थार सुन्दरी, दम्पति दौड, पनिहारी दौड़, दादा पोता दौड़, साफा बांघ, ढोल वादन, ऊॅट श्रृंगार, राजस्थानी वेशभूषा, रस्सा कस्सी पुरूष व महिला वर्ग, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मेहन्दी, रंगोली, मांडणा, चित्रकला, जायको राजस्थान रो, क्रिकेट, खो-खो, सतोलिया, कब्बडी, बेडमिन्टन, रूमाल झपटा, धुड दौड समेत खेलकूद समेत विभिन्न आयोजित प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान पर रहे विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
-0-















लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...