शुक्रवार, 29 जून 2018

जिला कलक्टर ने किया राजस्व शिविर का निरीक्षण


राजस्व शिविर मंे हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण, आमजन को मिली राहत

                बाड़मेर, 29 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत जसाई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित राजस्व शिविर का निरीक्षण किया। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को आमजन की समस्याएं प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से राजस्व प्रकरणांे का स्थानीय स्तर पर निस्तारण करने के लिए राजस्व शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। इसमंे राजस्व प्रकरणांे के साथ ग्रामीणांे की समस्याआंे का समाधान करने का प्रयास किया गया है। उन्हांेने कहा कि आमजन जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाआंे का फायदा उठाए। उन्हांेने राजस्व शिविर मंे विभिन्न विभागांे के स्टाल पर पहुंचकर निष्पादित किए जा रहे कार्याें के बारे मंे जानकारी ली। उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र ने बताया कि जसाई मंे राजस्व शिविर के दौरान राजस्व वाद के 2, नामांतरणकरण के 86, बंटवारा 4, खाता शुद्वि 16, पटटा वितरण 22, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास 50, गैस कनेक्शन 12, पेंशन के 10 तथा पालनहार योजना के 4 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया। इस दौरान तहसीलदार नानगाराम, नायब तहसीलदार मोतीराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




देश के विकास मंे सांख्यिकी का महत्वपूर्ण योगदान


सांख्यिकी दिवस पर कार्यशाला एवं मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना संबंधित प्रशिक्षण आयोजित

                बाड़मेर, 29 जून। सांख्यिकीयविद प्रो.पी.सी.महालनोबिस के 125 वें जन्म दिवस पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बारहवां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। इस दौरान समारोह की मुख्य अतिथि के रूप मंे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अध्यक्ष जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा उपस्थित रहे।
                इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने कहा कि महान वैज्ञानिक डॉ. महालनोविस ने देश को आंकड़ा संग्रहण की जानकारी दी। पंचवर्षीय योजनाओं के निर्माण में इनका अहम योगदान रहा है। उन्हांेने कहा कि मौजूदा तकनीकी युग मंे सांख्यिकी के क्षेत्र मंे काफी बदलाव आया है। उन्हांेने युवाआंे के साथ पंचायत समिति स्तर पर भी सांख्यिकी से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने की जरूरत जताई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि देश के विकास मंे सांख्यिकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके आधार पर विकास योजनाएं तैयार होती है। उन्हांेने कहा कि इससे आईटी के क्षेत्र मंे क्रांति आई है। उन्हांेने सांख्यिकी के आंकड़ांे का एनालिसिस करके इसके जरिए अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वह यह ध्यान रखें कि जब भी सर्वे का कार्य हो तो वह प्रामाणिकता के साथ करें, जिससे प्राप्त आंकड़ों का उपयोग सही ढंग से हो सके। उन्होंने मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के संबंध मंे प्रशिक्षणार्थियांे को आवश्यक निर्देश दिए। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने प्रशासनिक कार्यों की सांख्यिकी की भूमिका बताते हुए कहा कि सभी विकास योजनाएं आनलाइन पोर्टल पर हैं, उनका अधिकाधिक उपयोग करें। नेहरा ने सांख्यिकी के महत्व एवं मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके एवं पी.सी.महालनोबिस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान उल्लेखनीय सेवा के लिए चौहटन के सांख्यिकी निरीक्षक अशोक कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला के दौरान प्रो. बंशीधर तातेड़ ने सांख्यिकी दिवस की अवधारणा को आगे बढाने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि महालनोबिस ने आंकड़ांे की उपादेयता बताने के साथ भारतीय सांख्यिकी संस्थान का गठन कर सांख्यिकी को नई दिशा दी। उन्हांेने कहा कि जनगणना के आधार पर योजनाएं बनती है। उन्हांेने महालनोबिस के रास्ते पर चलकर देश के विकास को नई दिशा देने की बात कही। इस दौरान आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत कुमार गौड़ ने कहा कि देश के विकास मंे महालनोबिस का महत्वपूर्ण योगदान है। क्रॉप कटिंग, सोशियो इकॉनोमिक, सेंसस आदि उन्हीं की देन है। सांख्यिकी के क्षेत्र में उनका अहम योगदान को देखते हुए सालाना सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है। नीलमकंवर ने महालनोबिस की जीवनी, डाटा संग्रहण, प्रदर्शन, वर्गीकरण तथा निष्कर्ष के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सहायक सांख्यिकी अधिकारी नखताराम ईशराम, हीरालाल मालू, मूलाराम जांगिड़ समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यशाला मंे मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के क्रियान्वयन के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।





शनिवार को तीन स्थानांे पर आयोजित होगी राजस्व लोक अदालत


                बाड़मेर, 29 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शनिवार को तीन स्थानांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शनिवार को शिव उपखंड की समस्त ग्राम पंचायतों के प्रकरणों की सुनवाई के लिए अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति शिव में मेगा कैम्प, बायतू मंे खोखसर पूर्व ग्राम पंचायत के लिए रा.मा.वि. सियागों का तला खोखसर पूर्व, सिवाना में अटल सेवा केन्द्र सिवाना मंे राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा।

गुरुवार, 28 जून 2018

शिक्षक पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 28 जून। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेगा। इसके लिए इच्छुक शिक्षक ऑनलाइन पोर्टल www.mhrd.gov.in  पर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकांे को आनलाइन आवेदन मंे अपने किए गए कार्यों की पूरी डिटेल और मांगी गई जानकारी भरनी होगी। इस संबंध मंे माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक नथमल डिडेल ने दिशा-निर्देश जारी किए है। इसके तहत इस पुरस्कार के लिए शुरूआत मंे जिला कलेक्टर के निर्देशन में गठित जिला स्तरीय चयन समिति को जिले से तीन शिक्षकों का चयन 15 जुलाई तक करना होगा। जिले से आए शिक्षकों के नामों को चयन करके राज्य स्तरीय चयन समिति 31 जुलाई तक राष्ट्रीय चयन समिति को भेजेगी। पुरस्कार के लिए 100 नम्बर में से अंक दिए जाएंगे। इसमें 20 नंबर का ऑब्जेक्टिव और 80 नंबर का क्राइटेरिया बेस्ड ऑन परफोर्मेंस के नंबर दिए जाएंगे।

पेंशन रिविजन का काम क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ कोष कार्यालय भी करेंगे


                बाड़मेर, 28 जून। एक जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत, मृत पेंशनर तथा पारिवारिक पेंशनरों की नए पे-मेट्रिक्स के अनुसार पेंशन रिवाइज करने का काम पेंशन विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ-साथ राज्य के 34 कोष कार्यालयों की ओर से किया जाएगा।
                वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि लगभग 3 लाख 51 हजार पेंशनर्स की उनकी सेवानिवृति अथवा मृत्यु के समय की पे स्केल, रनिंग पे बैण्ड तथा ग्रेड पे के वेतन को नए पे मेट्रिक्स के संबंधित लेवल में नोशनल वेतन नियतन करते हुए पेंशन रिविजन का कार्य किया जाना है। उन्होंने बताया कि पेंशन रिविजन का कार्य जल्दी से जल्दी निपटाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ कोष कार्यालयों में भी यह कार्य किया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि एक जनवरी 1991 से पहले के पेंशनरों की पेंशन रिविजन का कार्य पेंशन विभाग के 7 क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से किया जाएगा। साथ ही एक जनवरी 1991 तथा उसके पश्चात् वाले पेंशनरों की पेंशन रिविजन का काम संबंधित कोष कार्यालय करेंगे। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई 2018 से संबंधित कोष कार्यालयों मंे पेंशनर्स के पेंशन रिविजन के लिए प्रार्थना पत्र स्वीकार किए जाएंगे तथा जिन पेंशनर्स ने पहले ही विभाग को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिए हैं, उन्हें दुबारा प्रार्थना पत्र देने की आवश्यकता नहीं होगी।

सरहदी इलाकांे मंे बीएडीपी से साकार हुआ विकास का सपना


सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम मंे वर्ष 2018-19 मंे 4128.71 लाख का प्रावधान

                बाड़मेर, 28 जून। सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम से सरहदी इलाकांे मंे विकास का सपना साकार होने लगा है। बड़े पैमाने पर हुए विकास कार्याें की बदौलत ग्रामीणांे के जीवन मंे आमूलचूल परिवर्तन आया है। बाड़मेर जिले के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 मंे बीएडीपी मंे 4128.71 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है।
                सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत बाड़मेर जिले के सरहदी गांवांे के विद्यालयांे मंे कक्षा कक्ष, स्वास्थ्य केन्द्रांे, विद्युत सब स्टेशन, जलापूर्ति एवं सड़क सुविधा के कार्य कराए गए है। इस वित्तीय वर्ष मंे बाड़मेर जिले से प्रथम वरीयता मंे 5705.62 लाख की लागत के 351 कार्य एवं द्वितीय वरीयता मंे 2762 लाख के 63 कार्याें के प्रस्ताव राज्य स्तर पर भिजवाए गए है। इससे पहले जिला स्तर पर वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा के मुताबिक वर्ष 2018-19 मंे अब तक 223.32 लाख रूपए व्यय हुए है। मौजूदा समय मंे 282 कार्य प्रगतिरत है।
सीमा चौकियांे तक सड़कांे का निर्माणः सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमा सुरक्षा बल की सीमा चौकियांे तक सड़कांे का निर्माण कराया गया है। इससे जहां सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है, वहीं सरहदी इलाकांे मंे आवागमन सुविधा सुगम हुई है। सीमा सुरक्षा बल के जवानांे के साथ ग्रामीणांे को इससे खासी राहत मिली है।
आधारभूत सुविधाआंे का विकासः सरहदी इलाकांे मंे वृहद स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत एवं सड़क सुविधा से जुड़े कार्य होने से आधारभूत सुविधाआंे का विकास हुआ है। इससे आमजन को राहत मिली है।
सीमा दर्शन के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदानः सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत अनूठी पहल करते हुए डूंगरपुर,बांसवाड़ा समेत 10 जिलांे के 200 बच्चांे को सीमा दर्शन के साथ सांस्कृतिक विरासत को आदान-प्रदान करने का मौका मिला। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चांे ने सीमा चौकियांे, अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के साथ बीएसएफ के जवानांे से सुरक्षा संबंधित जानकारी ली। उन्हांेने ग्रामीण इलाकांे मंे रहकर स्थानीय कला एवं संस्कृति के बारे मंे विस्तार से जाना।
                गंाव मंे पहुंचने लगे वाहन, विद्यार्थियांे को मिली सुविधाः सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय दीपला मंे 10 लाख की लागत से अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण होने से अध्ययनरत 450 विद्यार्थियांे के लिए बैठने की सहुलियत हो गई है। इससे पहले एक ही कमरे मंे दो कक्षाआंे के विद्यार्थियों को बिठाना पड़ रहा था। इसी तरह 97 लाख की लागत से गौहड़ का तला से भूरोमल की ढाणी तक डामर सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों को सड़क की सुविधा उपलब्ध हो गई है। सरहदी इलाके मंे डामर सड़क बनने से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है।





बकाया पेंशन प्रकरणांे पर हुआ विचार-विमर्श


                बाड़मेर, 28 जून। पेंशन प्रकरणांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक के दौरान बकाया पेंशन प्रकरणांे पर विचार-विमर्श किया गया। कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक मंे अतिरिक्त निदेशक पेंशनर श्रीमती कीर्ति कच्छवाह भी उपस्थित रही।
                इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने प्रत्येक विभाग से संबंधित बकाया पेंशन प्रकरणांे की विस्तार से जानकारी दी। पेंशनर एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती कीर्ति कच्छवाह ने लंबे समय से बकाया पेंशन प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। पेंशनर समाज के अध्यक्ष जयकिशन जोशी ने पेंशन प्रकरणांे के ट्रांजिट मंे रहने के कारण होने वाले विलंब की समस्या के समाधान का अनुरोध किया। बैठक के अंत मंे अतिरिक्त कोषाधिकारी चूनाराम पूनड़ ने आगामी बैठक के दोरान विभागीय सूचनाएं निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य 29 जून को बालोतरा आएंगे


                बाड़मेर, 28 जून। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी एक दिवसीय दौरे पर 29 जून को बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी शुक्रवार को दोपहर 2.20 बजे जोधपुर आएंगे। इसके उपरांत सड़क मार्ग से नाकोड़ा पहुंचेंगे। जहां नाकोड़ा में दर्शन करने के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बैठक मंे शामिल होंगे।

बारहवां सांख्यिकी दिवस 29 जून को


                बाड़मेर, 28 जून। प्रो.पी.सी.महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकीय विकास क्षेत्र में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में उनके 125 वें जन्म दिवस पर 29 जून को बारहवां सांख्यिकी दिवस समारोह प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल मंे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
 आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बाड़मेर के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़ ने बताया कि समारोह मंे सांख्यिकी विभाग के वर्तमान तथा सेवानिवृत कर्मचारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के आर्थिक एवं सांख्यिकी से संबंधित वर्तमान एवं पूर्व शिक्षाविद भाग लेंगे।

शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 28 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शुक्रवार को 9 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को बाड़मेर उपखंड की ग्राम पंचायत जसाई के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड की हड़वा ग्राम पंचायत के लिए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हड़वा, बायतू मंे भीमड़ा, रामसर मंे सेतराउ के अटल सेवा केन्द्र, गुड़ामालानी मंे उपखंड मुख्यालय गुड़ामालानी, आलपुरा ग्राम पंचायत मंे अटल सेवा केन्द्र, सिवाना की पादरू ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, सेड़वा उपखंड मंे बामणोर एवं अमी मोहम्मद शाह की बस्ती के लिए अटल सेवा केन्द्र केन्द्र बामणोर मंे राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा।

बुधवार, 27 जून 2018

राजस्व राज्य मंत्री चौधरी गुरूवार से बाड़मेर के दौरे पर


                बाड़मेर, 27 जून। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार से बाड़मेर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राज्य मंत्री चौधरी विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।
                निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को प्रातः 10 बजे बालोतरा से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचेंगे। जहां पर दोपहर 12 बजे जांगिड़ भवन मंे स्थानीय जन सुनवाई एवं स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 बजे प्रस्थान कर बालोतरा मंे रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 29 जून से 1 जुलाई तक बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ जन सुनवाई करेंगे। इसके उपरांत दो जुलाई को बालोतरा मंे प्रातः 10 बजे स्थानीय नियमन कमेटी की बैठक मंे शामिल होंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे बालोतरा से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

अन्नपूर्णा दूध योजना के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंः नकाते


                बाड़मेर, 27 जून। आगामी दो जुलाई से प्रारंभ हो रही अन्नपूर्णा दुध योजना के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इसके लिए जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी योजना की प्रभावी मोनेटरिंग करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे अन्नपूर्णा दूध योजना संबंधित तैयारी बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित करते हुए यह बात कही।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि अन्नपूर्णा दूध योजना के शुभारंभ के लिए दो जुलाई को वृहद स्तर पर समारोह आयोजित किए जाए। इस दौरान जन प्रतिनिधियांे के साथ बच्चांे के अभिभावकांे को आमंत्रित किया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने अन्नपूर्णा दूध योजना के क्रियान्वयन एवं नए शिक्षा सत्र के दौरान सभी सरकारी स्कूलों में योजना के शुभारंभ की तैयारियों के संबंध मंे विस्तार से दिशा-निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणानुसार 2 जुलाई से राजकीय उच्च माध्यमिक ,माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक एवं मदरसों में अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ होगा। इसके तहत कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियांे को 150 मिली एवं कक्षा 6 से 8 तक 200 मिली दूध पिलाया जाएगा। उन्हांेने बताया कि सभी विद्यालयों में अन्नपूर्णा दूध योजना का संचालन शाला प्रबंधन समिति करेगी एवं समिति की ओर से ही पंजीकृत महिला दूध उत्पादक सहकारी समितियों से उच्च गुणवत्तायुक्त दूध विद्यार्थियों के लिए क्रय किया जाना है। प्रत्येक विद्यालय में तीन दिवस तक गर्म और ताजा दूध उपलब्ध करवाया जाना है। इसमंे शहरी क्षेत्र की स्कूलों में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार एवं ग्रामीण स्कूलों में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार या गुरूवार, शनिवार को प्रार्थना के तुरंत बाद वितरण किया जाना है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने अन्नपूर्णा दूध योजना का तत्परता से क्रियान्वयन करने एवं विद्यालयों में आवश्यक संसाधनों एवं भौतिक विकास के लिए अपेक्षित सहयोग के संबंध मंे आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत बर्तन खरीदने के लिए राशि संबंधित विद्यालय की एसएमसी के बैंक खाते में जमा की गई है। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने पेंशन प्रकरणांे के बकाया सत्यापन, स्वीकृति के संबंध मंे विस्तार से जानकारी दी। बैठक मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, उपखंड एवं विकास अधिकारियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।



बाजरे की उन्नत खेती के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया


                बाड़मेर, 27 जून। बायफ, कृषि विश्व विद्यालय बीकानेर एवं केयर्न इंडिया की ओर बाजरा उत्पादन की उन्नत कृषि तकनीक से किसानांे को रूबरू कराने के लिए बुधवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण सीईसी सेंटर मंे आयोजित किया गया।
                इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र गुड़ामालानी के डा.प्रदीप पगारिया एवं डा. पी.एस.शेखावत, डा.आर.एस.राठौड़ ने बाजरे की उन्नत खेती के विविध पहलूआंे से रूबरू कराया। उन्हांेने कहा कि किसान जैविक खेती के जरिए लागत मंे कमी करके अधिक उत्पादन प्राप्त करने के साथ अपनी आय मंे बढ़ोतरी कर सकते है। उन्हांेने बाजरे का उत्पादन बढ़ाने के तरीके बताए। इस दौरान अनार के बगीचे तैयार करने की विधि बताने के साथ किसानांे को उन्नत कस्सी का वितरण किया गया। केयर्न इंडिया के भानूप्रतापसिंह ने किसानांे को उन्नत तकनीकी से खेती करके अपनी आमदनी बढ़ाने के बारे मंे विस्तार से बताया। प्रशिक्षण मंे भाड़खा, बोथिया, काउखेड़ा, कोसरिया, छीतर का पार, बांडा तालर, आटी एवं उंडखा ग्राम पंचायत के 74 किसानांे ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन बायफ डा.राघवेन्द्र दूबे ने किया। इससे पहले डा.पी.एस.शेखावत, डा.आर.एस.राठौड़, भानुप्रतापसिंह ने विधिवत प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।





बारहवां सांख्यिकी दिवस 29 जून को


                बाड़मेर, 27 जून। प्रो. पी.सी.महालनोबिस के आर्थिक नियोजन एवं सांख्यिकीय विकास क्षेत्र में दिए गए योगदान के उपलक्ष्य में उनके 125वें जन्म दिवस पर 29 जून को बारहवां सांख्यिकी दिवस समारोह प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में आयोजित होगा।
 आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, बाड़मेर के सहायक निदेशक जसवन्त कुमार गौड़ ने बताया कि सांख्यिकी विभाग की ओर से उक्त कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इसमें जिले के सांख्यिकी विभाग के वर्तमान तथा सेवानिवृत कर्मचारी एवं विभिन्न महाविद्यालयों के आर्थिक एवं सांख्यिकी से संबंधित वर्तमान एवं पूर्व शिक्षाविद भाग लेंगे।

राजकीय महाविद्यालय सिवाना का नाम अब होगा वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय सिवाना


                बाड़मेर, 27 जून। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजकीय महाविद्यालय सिवाना का नामकरण  अब वीर नारायण परमार राजकीय महाविद्यालय सिवाना कर दिया।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक गुरूवार को


                बाड़मेर, 27 जून। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे रखी गई है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक् मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला औद्योगिक सलाहकर समिति की बैठक गुरूवार को


                बाडमेर, 27 जून। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 28 अप्रेल को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

गौरव सेनानियांे के लिए धोरीमन्ना मंे समस्या समाधान शिविर गुरूवार को


                बाड़मेर, 27 जून। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए धोरीमन्ना पंचायत समिति भवन मंे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
                जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

गुरूवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 27 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि गुरूवार को बाड़मेर उपखंड की ग्राम पंचायत विशाला आगोर के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड मंे बलाई ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलाई, बायतू मंे सेवनियाला, सिणधरी मंे सिणधरी चौसीरा के अटल सेवा केन्द्र एवं सिणधरी चारणान के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय, धोरीमन्ना मंे पंचायत समिति के मीटिंग हाल, सेड़वा मंे बामड़ला एवं शेरपुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बामड़ला, बालोतरा उपखंड मंे कालेवा एवं साजियाली रूपजी राजाबेरी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा।

मंगलवार, 26 जून 2018

जिला औद्योगिक सलाहकर समिति की बैठक 28 अप्रेल को


                बाडमेर, 26 जून। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 28 अप्रेल को सायं 5.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
                जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक के कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया जाएगा।

गौरव सेनानियांे के लिए धोरीमन्ना मंे समस्या समाधान शिविर गुरूवार को


                बाड़मेर, 26 जून। गौरव सेनानियांे एवं वीरांगनाआंे की समस्याआंे के समाधान के लिए धोरीमन्ना पंचायत समिति भवन मंे गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर मंे गौरव सेनानियांे की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशांे की जानकारी देने, गौरव सेनानियांे के बच्चांे के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ मंे पत्नी के नामांकन, बच्चांे को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियांे एवं आश्रितांे को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा।

परिवार कल्याण के तहत दंपति मोबिलाजेशन पखवाड़ा 27 जून से


                बाड़मेर, 26 जून। परिवार कल्याण के तहत योग्य दम्पतियों में सीमित परिवार एवं बच्चों में अन्तराल रखने के प्रति जन जागरूकता पैदा करने के लिए 27 जून से 10 जुलाई तक मोबिलाईजेशन पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि इसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके योग्य दम्पतियों में सीमित परिवार एवं बच्चों में अन्तराल रखने के लिए ‘‘एक सार्थक कल की शुरूआत, परिवार नियोजन के साथ’’ का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबिलाइजेशन पखवाड़े के दौरान योग्य दंपति सम्पर्क अभियान संचालित किया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनियां ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, विवाह के पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहला बच्चा एवं पहले एवं दूसरे बच्चे में तीन साल का अन्तर, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाओं, अंतरा गर्भ निरोधक इंजेक्शन, पुरूषों में परिवार नियोजन की सहभागिता एवं गर्भपात के बाद परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में जनजागृति पैदा करेगी। उन्हांेने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर परिवार विकास मेलों का आयोजन किया जाएगा। परिवार विकास मेलों के माध्यम से परिवार नियोजन का संदेश आमजन तक पहुंचाया जाएगा। 

मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 29 को


                बाड़मेर, 26 जून। मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 29 जून को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगा। इस दौरान सांख्यिकी दिवस के उपलक्ष्य मंे भी कार्यक्रम आयोजित होगा।
                आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जसवंत गौड़ ने बताया कि इस दौरान मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना के प्रपत्र ईजी-1 प्रति वर्ष एवं ईजी-2 प्रतिमाह को भरने तथा उनको ई-ग्राम परियोजना के वेब पोर्टल पर आनलाइन डाटा फिडिंग करने के संबंध मंे प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 28 को


                बाड़मेर, 26 जून। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे गुरूवार को दोपहर 3 बजे रखी गई है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक् मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

विभागीय लक्ष्यांे की प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश


                बाड़मेर, 26 जून। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत जिन विभागांे को लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है वे विगत वर्ष की अपेक्षा दस फीसदी अधिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसकी प्राप्ति सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक के दौरान अब तक की विभागीय प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
                जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि जिन विभागांे को इस वित्तीय वर्ष के लक्ष्य आवंटित कर दिए गए है वे इसकी सूचना आयोजना विभाग को भिजवाएं। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के लक्ष्यांे की प्राप्ति के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने जयपुर मंे प्रस्तावित प्रधानमंत्री के दौरे के समय महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग एवं जोधपुर डिस्काम की जन कल्याणकारी योजनाआंे के लाभार्थियांे को भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी, अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, छगनलाल खत्री, कार्यवाहक मुख्य आयोजना अधिकारी नखताराम ईशराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कार्मिकांे से आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 26 जून। बालोतरा न्याय क्षेत्र के न्यायालयांे मंे 95 सेवानिवृत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियांे की सेवाएं लेने के लिए 2 जुलाई तक आमंत्रित किए गए है।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा ने बताया कि समेकित पारिश्रमिक पर पुर्ननियुक्ति के आधार पर 31 मार्च 2019 तक अथवा रिक्त पदांे के नियमानुसार भरने या कर्मचारी के 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक जो भी पहले हो, की कालावधि के लिए सेवाएं ली जानी है। आवेदक सेवानिवृति आदेश की प्रति, अंतिम भुगतान प्रमाण पत्र एलपीसी की प्रति, पीपीओ की प्रति एवं विभागाध्यक्ष की ओर से जारी प्रमाण पत्र के साथ जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय मंे आवेदन जमा करा सकता है।

बुधवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 26 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र में ग्राम पंचायत भादरेश, शिव में बालासर, बायतू मंे केसूम्बला भाटियान, रामसर में गरडिया, गुड़ामालानी में गांधव कला, सिवाना मंे मोकलसर ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र एवं जेठन्तरी के ग्राम पंचायत भवन, सेड़वा उपखड़ मंे सालारिया एवं पूंजासर ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सालारिया, बालोतरा मंे आसोतरा एवं सराणा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मंे राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा। 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों का चिन्हिकरण करने के निर्देश


                बाड़मेर, 26 जून। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के चिन्हीकरण की कार्यवाही के लिए संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर्स एवं जिला रसद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। 
                खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की शासन सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा की ओर से जारी किए गए निर्देशांे के अनुसार जिले का प्रभारी जिला रसद अधिकारी एवं संबंधित प्रबंधक, नागारिक आपूर्ति सहायक प्रभारी होंगे। चयनित प्रतिभागियों को चिन्हीकरण करने, आमुखीकरण की कार्यवाही आवश्यक रूप से पूरी करते हुए चिन्हित लाभार्थियों की सूची खाद्य विभाग को आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के अनुसार लाभार्थियों से संपर्क करके व्यवस्थित रूप से उन्हें मुख्यालय पर लाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं योजनाबद्ध तरीके से की जाए। चयनित प्रतिभागियों को देय अन्य सुविधाएं गेहूं, चीनी, केरोसिन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ चयनित लाभार्थियों के विडियो क्लीप तैयार कर खाद्य विभाग को भिजवाने के लिए कहा गया है। निर्देशांे के मुताबिक लाभार्थियों का चयन करते समय अभियान में लाभान्वित परिवारों को उपयुक्त प्राथमिकता दी जाए तथा संभाग के सहभागियों के चयन में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों तथा समस्त वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व दी जाए। श्रीमती सिन्हा ने जिला रसद अधिकारियों को निर्देशित किया है कि लाभार्थियों के चयन के दौरान यह भी ध्यान रखें कि लाभार्थी न केवल कनेक्शनधारी हों बल्कि कनेक्शन का सक्रिय उपयोग कर रहा हो। लाभार्थियों की ओर से कनेक्शन तिथि से अब तक रिफिल करवाए गए सिलेण्डर्स की संख्या का भी ध्यान रखा जाए। शासन सचिव के मुताबिक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन्स ग्राम स्वराज अभियान प्रथम एवं द्वितीय में प्राथमिकता से रिलीज किए गए हैं तथा न्याय आपके द्वार अभियान में भी कनेक्शन्स दिए गए हैं। सहभागियों के चयन के दौरान जिले में तेल कम्पनियों के जिला नोडल अधिकारी का सहयोग भी लिया जाए, ताकि वास्तविक उपयोगकर्ता लाभार्थियों के चयन में सुविधा हो।

बीएसएफ के जवानांे ने साइकिल रैली से दिया नशा मुक्ति का संदेश


                बाड़मेर, 26 जून। सीमा सुरक्षा बल की 115 वाहिनी की ओर से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नशा एवं मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर आमजन को जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। इसके अलावा वाहिनी परिसर मंे आयोजित कार्यक्रमांे के जरिए नशा मुक्ति का संदेश दिया गया।
                सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी मुख्यालय नेहरू नगर की ओर से मंगलवार प्रातः 6 बजे से द्वितीय कमान अधिकारी वीरेन्द्र कुमार के नेतृत्व मंे साइकिल रैली निकाली गई। इसमंे द्वितीय कमान अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, उप समादेष्टा आर.के.शर्मा, पुष्पेन्द्र गंगवार समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विठठल कवड़े ने जवानांे को नशे से दूर रहने की बात कही। उन्हांेने नशा मुक्ति तथा इसके फायदांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।





सोमवार, 25 जून 2018

सुरक्षा एवं समन्वय समिति की बैठक 28 को


                बाड़मेर, 25 जून। बाड़मेर जिले मंे महत्वपूर्ण क्षेत्रांे मंे इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनेजिम स्थापित करने एवं सुरक्षा तथा समन्वय बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक 28 जून को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे रखी गई है।
                अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय समिति की बैठक मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

मंगलवार को 10 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 25 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत मंगलवार को 10 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि मंगलवार को बाड़मेर उपखंड मंे बाड़मेर मगरा ग्राम पंचायत के लिए राप्रावि जवानसिंह की ढाणी मंे, शिव उपखंड मंे ग्राम पंचायत मूंगेरिया, बायतू मंे अकदड़ा ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र, धोरीमन्ना मंे डबोई ग्राम पंचायत के लिए राउमावि डबोई, सिवाना मंे ग्राम पंचायत धीरा एवं सैला के अटल सेवा केन्द्र, चौहटन मंे बिसारणिया ग्राम पंचायत, सेड़वा मंे हाथमा एवं एकल ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हाथमा, बालोतरा मंे रिछोली एवं गोपड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा।

विभिन्न श्रेणियों में ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित


                बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की ओर से स्वरोजगार एवं उच्च शिक्षा के लिए दिए जानेे वाले लघु एवं मध्यम श्रेणी के ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है।
                राजस्थान अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक हंसराज सोनी ने बताया कि स्वरोजगार एवं उच्च शिक्षा तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत केश कलाकार, कुम्हार, मोची, बढ़ाई, रिक्शावाला और प्लम्बर्स के कौशल उन्नयन एव क्षमतावर्धन के लिए 2 लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विशेष पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए 50 हजार रूपए तक के 4 प्रतिशत ब्याज दर पर बिना रहन के स्वरोजगार ऋण के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। उनके मुताबिक इन श्रेणियों में ऋण के लिए आवेदन पत्र राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड, बाड़मेर के कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय से 10 रुपए का शुल्क जमा कर प्राप्त किये जा सकते हैै। इन आवेदनांे को 1 से 31 जुलाई तक इसी कार्यालय में जमा कराया जा सकता है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे छोटे कामगारांे को 2 लाख रूपए तक का ब्याज मुक्त ऋण अन्य पिछड़ा वर्ग के 283, अनुसूचित जाति 164, जनजाति के 65, श्री भेरोसिंह शेखावत योजनान्तर्गत अन्त्योदय योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति के 411, जन जाति के 162 एवं पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग के 1000 तथा श्री सुंदरसिंह भंडारी ईबीसी स्वरोजगार योजनान्तर्गत आर्थिक रूप से पिछले सामान्य वर्ग के 1000 लोगों को 50 हजार रूपए तक ऋण चार प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाएगा।

आरएएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए समन्यक एवं सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त


                बाड़मेर, 25 जून। राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 5 अगस्त को जिला मुख्यालय पर एक सत्र मंे प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए समन्वयक अधिकारी एवं सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किए गए है।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई को समन्वयक अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ओमप्रकाश शर्मा को सहायक समन्वयक अधिकारी नियुक्त किया है। इनको राज्य सरकार एवं राजस्थान लोक सेवा आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशांे के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं एवं कार्यवाही निर्धारित समयावधि मंे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

कूंपलिया मंे 599 किसानांे का 130.43 लाख का ऋण माफ


                बाड़मेर, 25 जून। बाड़मेर जिले की कूंपलिया ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर आयोजित शिविर के दौरान 599 किसानांे को 130.43 लाख रूपए के ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
                इस दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार किसानांे की समस्याआंे को लेकर बेहद संवेदनशील है। ऋण माफी के जरिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। इसका किसान वर्ग को फायदा मिलेगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने ऋण माफी योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान बायतू विधायक कैलाश चौधरी, प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल एवं उप रजिस्ट्रार भंवरदान ने किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए। शिविर मंे सहकारी समिति अध्यक्ष नगराज, ऋण पर्यवेक्षक पूराराम, जयदेव आशियां, ठाकरसिंह समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।




मौसमी बीमारियांे की रोकथाम को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश


                बाड़मेर, 25 जून। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए आगामी समय मंे बारिश के दौरान मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
                इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राजकीय चिकित्सालयांे मंे दवाइयांे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने चिकित्सालयांे मंे विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार गतिविधियां चलाने के निर्देश दिए। उन्हांेने आमजन को काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.आर.जीनगर को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बने गौरव पथ को तीव्र गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने अधीक्षण अभियंता को मौका मुआयना कर पानी की निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी तरह नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को सीवर कनेक्शन के कार्य मंे तेजी लाने के लिए कहा गया। उन्हांेने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत प्रगतिरत कार्याें की समीक्षा करते हुए 30 जून तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की जानकारी दी। बैठक के दौरान पुलिस उप अधीक्षक सुभाषचन्द्र, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्साधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, अधीक्षण अभियंता एम.एल.जाट, परियोजना अधिकारी मेवाराम बालन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने नाकारा सामान निस्तारण संबंधित बैठक के दौरान समस्त विभागीय अधिकारियांे को प्राथमिकता से नाकारा सामान की नीलामी करवाने के निर्देश दिए।




शुक्रवार, 22 जून 2018

औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर सोमवार को


                बाड़मेर, 22 जून। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से सोमवार को प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक जिला  उद्योग केन्द्र परिसर, रीको औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर में उद्यमियों को ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
   जोधपुर द्वितीय शाखा के प्रबंधक एच.आर.नवल ने बताया कि यह शिविर होटल,गेस्ट हाउस,अस्पताल, रीको इंडस्ट्रियल एरिया की इकाइयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। उनके मुताबिक इस शिविर मंे बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना एवं गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी के अलावा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमें ऋण पत्रावलियां तैयार कर स्वीकार की जाएगी। इस शिविर मंे जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

शनिवार को 4 ग्राम पंचायतांे मंे होगा राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन


                बाड़मेर, 22 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत शनिवार को 4 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन किया जाएगा।
                जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शनिवार को शिव उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रतरेड़ी कला, सिणधरी उपखंड में कादानाडी, सेड़वा उपखंड मंे बावरवाला नवापुरा ग्राम पंचायत के लिए बावरवाला अटल सेवा केन्द्र तथा बायतू उपखंड मंे ग्राम पंचायत भवन खोथों की ढाणी में राजस्व शिविरांे का आयोजन होगा। 

गुरुवार, 21 जून 2018

कुड़ला मंे 299 किसानांे का 42.27 लाख का ऋण माफ


                बाड़मेर, 21 जून। बाड़मेर जिले की कूड़ला ग्राम सेवा सहकारी समिति के 299 किसानांे का 42.27 लाख रूपए का ऋण माफ कर प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
                इस दौरान यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी ने कहा कि ऋण माफी राज्य सरकार का ऐतिहासिक कदम है। इससे किसानांे को राहत मिलेगी। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार ने किसानांे के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है। कुड़ला ग्राम सेवा सहकारी समिति मुख्यालय पर गुरूवार को आयोजित शिविर के दौरान यूआईटी चैयरमैन डा.प्रियंका चौधरी, दी बाड़मेर सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने किसानांे को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण किए। प्रबंध निदेशक शुद्वोदन उज्जवल ने ऋण माफी योजना के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान समिति अध्यक्ष हरीराम, ऋण पर्यवेक्षक दीपाराम, समिति प्रबंधक डालूराम उपस्थित रहे।





दीर्घकालीन कृषि ऋण चुकाने पर 50 प्रतिशत ब्याज माफ


एक मुश्त समझौता योजना मंे 30 जून तक मिलेगी छूट

                बाड़मेर, 21 जून। प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों से दीर्घकालीन कृषि ऋण लेने वाले किसानों को राहत देते हुए अवधिपार ऋण चुकाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत तक की माफी की गई है। किसान 30 जून तक समय रहते अपने कृषि ऋणों का चुकारा करे, ताकि इस योजना से लाभान्वित हो सके।
                प्रमुख शासन सचिव सहकारिता अभय कुमार ने बताया कि किसानों की ओर से ऋण चुकारा करने में आ रही समस्याओं के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उनके मुताबिक उन सभी किसानों को फायदा दिया गया है, जिन्होंने 36 प्राथमिक भूमि विकास बैंकों एवं उनकी 133 शाखाओं से दीर्घकालीन कृषि एवं अकृषि ऋण लिया था। उन्होंने बताया कि जिन किसानों का 1 जुलाई 2017 को ऋण अवधिपार हो चुका है ऐसे किसानों की ओर से 30 जून तक ऋण चुकाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत की माफी दी गई। ऐसे ऋणी किसानों को एक और राहत देते हुए उनके दण्डनीय ब्याज एवं वसूली खर्च की राशि को भी शत प्रतिशत माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे अवधिपार ऋणी किसानों की मृत्यु हो गई हैं, तो मृत्यु की दिनांक से संपूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज व वसूली खर्च को पूरा माफ किया गया है। उन्होंने बताया कि किसान समय पर ऋण चुकाए एवं छूट का लाभ लें।

मनरेगा कार्याें मंे अनियमितता, गडरारोड़ पुलिस स्टेशन मंे मामला दर्ज

                बाड़मेर, 21 जून। ग्राम पंचायत बालेवा मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्याें मंे अनियमितता सामने आने के बाद गडरारोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। इस संबंध मंे जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने गडरारोड़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को पुलिस थाने मंे मामला दर्ज करवाने के निर्देश दिए थे।
                जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, गडरारोड़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने बालेवा ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी की मौजूदगी मंे ग्रेवल सड़क फोगिया से डूंगर सयाणी खड़ीन तक एवं खेल मैदान राउमावि बालेवा का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रेवल सड़क फोगिया से डूंगर सयाणी खड़ीन के कार्य पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं मिला। जबकि इस कार्य के लिए 98 श्रमिकांे को नियोजित करने के लिए मस्टरोल जारी किए थे। कार्यस्थल पर मस्टरोल उपलब्ध नहीं होने के साथ मौके पर कार्य मशीनांे के करवाए जाने के निशान मिले। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालेवा के खेल मैदान निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान केवल तीन श्रमिक मौके पर मिले। इसमंे से एक श्रमिक नाबालिग था। इस कार्य के लिए 43 श्रमिकांे को नियोजित करने के मस्टरोल जारी किए गए थे। इन दोनांे कार्याें के मस्टरोल ग्राम विकास अधिकारी के पास पाए गए। इस संबंध मंे अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी ने सरपंच ग्राम पंचायत बालेवा, ग्राम विकास अधिकारी एवं संबंधित मेट के खिलाफ विकास अधिकारी को मामला दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस संबंध मंे गडरारोड़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इधर, संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को एपीओ कर मुख्यालय जिला परिषद किया गया है

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...