शुक्रवार, 6 मई 2022

मुख्यमंत्री सहायता कोष दुघर्टना पीड़ितों को 9.20 लाख की आर्थिक सहायता

बाड़मेर, 06 मई। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने अथवा घायल हो जाने तथा उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 व्यक्तियों को कुल नव लाख बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि जिले की सिणधरी, पचपदरा, बायतु, कल्याणपुर, चौहटन, बाड़मेर, गुडामालानी एवं नोखड़ा तहसील क्षेत्र में सड़क सहित अन्य दुर्घटनाओं में 9 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने से उनके परिजनों को एक-एक लाख रूपये तथा एक व्यक्ति के सड़क दुघर्टना में घायल हो जाने से उन्हें बीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत कीे गई है।
-0-

मिशन सुरक्षा चक्र को गति प्रदान करने के लिए कोर कमेटी का गठन

बाड़मेर, 06 मई। जिले में कुपोषण एवं एनीमिया की दर को कम करने के लिए चलाये जा रहे मिशन सुरक्षा चक्र को गति प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर लोक बंधु ने बताया कि मिशन सुरक्षा चक्र के तहत विभिन्न गतिविधियों के प्रभावी आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह जनसभा आयोजित करके मिशन संबंधित जानकारी को आमजन तक पहुंचाने हेतु जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स मीटिंग को साप्ताहित आयोजित करने, कुपोषित बच्चों के पोषण की साप्ताहिक प्रगति की सूचना संकलित करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक, स्कूलों में आई.एफ.ए. टैबलेट की उपलब्धता, हाई रिस्क प्रेगनेन्सी की पहचान एवं प्रतिमाह शहरी क्षेत्रों में महिला आरोग्य समिति की बैठक एवं गांव में वीएचएनएससी की बैठक के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा मीडिया में मिशन संबंधित गतिविधि का प्रचार प्रसार, फेसबुक एवं ट्विटर पर मिशन संबंधित गतिविधियों को अपडेट करने हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उप निदेशक तथा जिला आशा समन्वयक एनएचएम बाडमेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होने बताया कि सभी नोडल अधिकारी प्रत्येक शुक्रवार को आवंटित कार्य की सूचना एकत्रित कर अपने स्तर पर समीक्षा करेंगे तथा जिला टास्क फोर्स बैठक में प्रस्तुत करेंगे।
-0-

फ्लैगशिप योजना की कार्यशाला आयोजित

बाड़मेर, 06 मई। राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना 2019 के तहत शुक्रवार को गौण मंडी सिणधरी में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान कृषि व्यवसाय एव कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति के तहत अनुदान संबधी विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर कृषि उपज मण्डी सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि कृषि प्रसंस्करण उद्योग लगाने पर कृषक एवं कृषक उत्पाद संगठनों को 50 प्रतिशत अनुदान अधिकतम एक करोड़ रूपये तक का अनुदान देय हैं। व्यापारी व उद्योगपति द्वारा उद्योग लगाने पर 25 प्रतिशत अनुदान अधिकतम 50 लाख रूपये का अनुदान उक्त योजना में देय हैं। उन्होने बताया कि इसके लिए परियोजना तैयार कर बैंक से ऋण लेकर योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते है। योजना के अंतर्गत 5 प्रतिशत ब्याज की एवं एक रूपये प्रति ईकाई विद्युत व्यय का अनुदान भी देय हैं। इस दौरान सचिव द्वारा ई नाम परियोजना, प्रधानमंत्री सुक्ष्म लघु उद्योग उन्नयन योजना एवं विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यशाला में प्रभारी गौण मण्डी लालाराम भील एवं पुखराज गोदारा प्रभारी योजना एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष भेराराम पुनिया तथा व्यापारी और किसान आदि उपस्थित रहें।
-0-

पाक विस्थापित ज्ञानचन्द को मिली भारतीय नागरिकता

बाड़मेर, 06 मई। राज्य सरकार की ओर से बाड़मेर जिले मंे रहने वाले पाक विस्थापित ज्ञानचन्द को भारतीय नागरिकता प्रदान की गई, उन्हें शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण किया।

जिला कलक्टर कार्यालय में शुक्रवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने पाक विस्थापित ज्ञानचन्द पुत्र श्री मोलो जी निवासी इन्दिरा नगर बाड़मेर को भारतीय नागरिकता के मूल नागरिकता प्रमाण पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले ज्ञानचन्द को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय नागरिकता मिलने के बाद उन्हें भारत के नागरिक के सभी अधिकार मिलेंगे।
-0-




ई मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण

ऑवर चार्ज एवं रेट लिस्ट नहीं पाए जाने पर 62 पर लगाई पैनेल्टी

बाड़मेर, 06 मई। मई माह में जिले में स्थित ई मित्र क्यिोस्क का जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ऑवर चार्ज, रेट लिस्ट नहीं पाए जाने एवं अन्य अनियमितताओं के चलते 62 कियोस्क धारकों पर पैनेल्टी लगाई गई।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग संयुक्त निदेशक अजय कुमार डोयल ने बताया कि मई माह में जिले में स्थित 335 ई मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 273 ई मित्र कियोस्क पर व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई तथा 62 ई मित्र कियोस्क पर ऑवर चार्ज, रेट लिस्ट नहीं पाए जाने एवं अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर पैनेल्टी लगाई गई। साथ ही उन्हें रेट लिस्ट चस्पा करने तथा निर्धारित शुल्क ही प्राप्त करने की हिदायत दी गई। उन्होने बताया कि इस प्रकार के निरीक्षण निरन्तर किए जाएंगे तथा अनियमितताएं पाए जाने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
-0-

लोकसभा आम चुनाव को लेकर 24 से 26 अप्रैल तक सूखा दिवस घोषित

बाड़मेर, 26 मार्च। आबकारी विभाग के संयुक्त शासन सचिव के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2024 के परिपेक्ष्य में सम्पूर्ण बाड़मेर व बालोतरा जिले म...